भाजपा ने बीडीसी सदस्यों को दी योजनाओं की जानकारी
संतोष कुमार मिश्रा
बहराइच। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रविवार को ब्लाक सभागार विशेश्वरगंज में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया।प्रशिक्षण वर्ग खंड विकास कार्यालय में तीन सत्र में आयोजित किया गया।पहले सत्र की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पाण्डेय भाजपा नेता राकेश सिंह महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के साथ पंडित दीनदयाल एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार के फायदे वाली योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास जनधन योजना किसान सम्मान निधि आयुष्मान योजना आदि कई योजनाओं के जरिए सरकार सभी वर्गों को फायदा पहुंचा रही है।
वहीं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पांडेय कहा की ब्लाक के हर ग्रामपंचायत में पहुंचने के लिए पक्की एवं खड़ंजा सड़के,सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन नाली प्रधानमंत्री आवास आदि सरकार ने बनवाकर बेहतर विकास करने का काम किया है,जो कि अन्य सरकार के विकास कार्यों की तुलना में कहीं ज्यादा है।
वहीं कार्यक्रम समापन भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा की प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन की सरकार का प्रयास सर्व समावेशी विकास का है,जो भी योजनाएं सरकार द्वारा लाई जाती है या लागू की जाती है उनसे सीधे गांव की जनता लाभान्वित होती है।वहीं जिलाध्यक्ष ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बीडीसी सदस्यों से कहा कि विकास संबंधी कोई भी समस्या अगर आप को आ रही हो तो निःशंकोच आप मुझसे कह सकते है,समाधान अवश्य होगा।
इस अवसर पर इंडेन गैस कंछर के प्रोपराइटर नीरज श्रीवास्तव , धनलाल पांडेय,विजय शंकर दूबे,सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।
Nov 20 2023, 15:19