ग्रामीण हाट बाजार का विधायक, डीएम व सीडीओ ने किया उद्घाटन
गोण्डा। शुक्रवार को विकासखण्ड बभनजोत ग्राम पंचायत कस्बाखास में नाबार्ड विभाग द्वारा तैयार किये गये ग्रामीण हाट बाजार का उद्घाटन विधायक गौरा प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली ने किया। ग्रामीण हाट बाजार नाबार्ड विभाग द्वारा तैयार की गई है।
इस बाजार में सभी दुकानों का नंबर एलाट किया गया है, तथा दुकानदारों को नंबर वाइज दुकान का प्रमाण पत्र विधायक गौरा, जिलाधिकारी तथा मुख्य अधिकारी द्वारा दिया गया है। इस बाजार में सभी प्रकार की दुकान सीरियल से लगाई जायेंगी। उन्होंने बताया है कि कस्बा खास में इस हाट बाजार से यहां के आसपास के लोगों को सभी प्रकार के सामान की खरीदारी करने में आसानी होगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना, खंड विकास अधिकारी बभनजोत राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Nov 18 2023, 16:02