/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz कांग्रेस कमिटी थिंक-2024 में शामिल होने रांची आए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की Ranchi
कांग्रेस कमिटी थिंक-2024 में शामिल होने रांची आए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की


प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के ओर से आयोजित कार्यक्रम थिंक 2024 में शामिल होने रांची पहुंचे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे। कल देर शाम उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की।इस दौरान आदित्य ठाकरे ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मौजूदा देश के राजनीतिक हालात पर विचार-विमर्श किया।

रांची आए आदित्य ठाकरे से झारखंड और महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पूछे जाने पर कहा कि केंद्र सरकार अभी एक दूसरे को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रही है। जिस किसी राज्य में भाजपा से अलग सरकार बनती है, तो वहां की सरकार को परेशान किया जा रहा है। केंद्र की जांच एजेंसियां सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स ज्यादा ही सक्रिय हो गई हैं। 

 रांची में शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि युवाओं को न तो रोजगार मिल रहा है और न ही उनके लिए कोई काम किया जा रहा है। ऐसे में अब एक अलग सोच की जरूरत है, जो सभी को साथ में लेकर चले। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हम सत्यमेव जयते की लड़ाई लड़ रहे हैं और भाजपा सत्तामेव जयते की!

पांच दिवसीय काली पूजा महोत्सव का ढोल नगाड़ों के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया


 न्यू काली पूजा समिति काली मंदिर रोड डोरंडा के द्वारा भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाला गया। शोभायात्रा न्यू काली पूजा समिति के पूजा प्रांगण से निकलकर भवानीपुर, काली मंदिर, झंडा चौक ,डोरंडा बाजार, एजी मोड ,डोरंडा पोस्ट आफिस होते हुए बटन तलाव में मां काली की प्रतिमा को विसर्जित किया गया। 

शोभा यात्रा के साथ रामगढ़ से आए ताशा पार्टी एवं भक्तों के बीच पूरे रास्ते खीर प्रसाद का वितरण समिति के द्वारा किया गया और पटाखे की गूंज से हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्तगण भजनों के साथ माता को विदाई दी। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति के संरक्षक नवरत्न वाली, टापू घोष, संजय घोष अध्यक्ष शंभू गुप्ता, महामंत्री अजय घोष, सहित अन्य सदस्य अपना योगदान दिए।

आज से चार दिवसीय छठ महापर्व शुरुआत : सीएम हेमंत सोरेन ने छठ घाटों का किया निरीक्षण


राँची: चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ आज से शुरुआत हो गई है। इसे लेकर लोगो में उत्साह चरम पर है। इस महापर्व को मनाने की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। घर से लेकर छठ घाटों तक लोग तैयारी में जुटे हुए हैं। राजधानी रांची में इन्हीं सब तैयारीयो का जायजा लेने राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन खुद छठ घाटों पर पहुंचे। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान कांके डैम और राजभवन समीप बने हटनियां तालाब का जायजा लिया। और अधिकारियों को कई निर्देश दिए ताकि छठव्ररियो को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े मौके पर जिले के और निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री मौके पर कहा छठ पर्व एक महापर्व है और इसमें खासकर साफ सफाई की विशेष महत्व है। यही वजह है कि सभी घाटों को तैयार किया जा रहा है जहां साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि छठव्रतियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो पर्व को लेकर मुख्यमंत्री ने राज्य वासियो को शुभकामनाएं भी दी।

रांची के मांडर में शरारती तत्वों ने मंदिर की प्रतिमा को किया खंडित


रांची से कुछ दूरी पर स्थित मांडर के मुड़मा में चार मंदिरों की प्रतिमा को खंडित किया। बताया जा रहा है कि देर रात कुछ शरारती तत्वों ने चार मंदिर महाबीर मंदिर, छोटा बजरंग बली मंदिर, बुढ़ा महादेव, मड़ई देवी मंडप की प्रतिमा को खंडित किया है। 

इस घटना के स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। स्थानीय लोगो ने एन एच-75 रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया है। सड़क जाम कर ग्रामीण दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

सुबह जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली,लाठी-डंडों के साथ सड़क पर उतर गए। लोगों ने सुबह ही एनएच-75 को जाम कर दिया। सड़क जाम करने वालों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं।

न्यू काली पूजा समिति काली मंदिर डोरंडा, महाआरती में सैकड़ो महिलाओं ने मां काली की आरती की

राँची: न्यू काली पूजा समिति काली मंदिर डोरंडा के पांच दिवसीय कार्यक्रम में किया। जिसमें समिति के सदस्यों के साथ-साथ इस क्षेत्र में निवास करने वाले सैकड़ो महिला, पुरुष ,बच्चे ,युवा मिलकर सामूहिक रूप से मां काली की आरती की।

मां काली की महाआरती के बाद मां को भोग लगा कर महाभंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है जिसमे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। काली पूजा समिति के 44वे वार्षिक उत्सव के अवसर पर यहां के सदस्यों के द्वारा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति के संरक्षक नवरत्न वाली, टापू घोष, संजय घोष अध्यक्ष शंभू गुप्ता, महामंत्री अजय घोष, कोषाध्यक्ष मनोज मालाकार सहित अन्य सदस्यो का योगदान रहा।

झारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) की 26वीं बैठक मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में हुई

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड मंत्रालय में जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) की 26वीं बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में टीएसी द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में प्रो० स्टीफन मरांडी, सदस्य झारखंड विधान सभा-सह-सदस्य जनजातीय परामर्शदातृ परिषद की अध्यक्षता में गठित उप समिति के कार्यकाल को अगले 1 वर्ष के लिए अवधि विस्तार दिया गया।

बैठक में जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) द्वारा सीएनटी एक्ट के अंतर्गत 26 जनवरी 1950 के समय राज्य के भीतर जो जिले और थाने स्थापित थे, उन्हीं को जिला और थाना मानते हुए धारा-46 के तहत जमीन-खरीद बिक्री हेतु मान्यता प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में बोकारो जिला स्थित आदिवासी संतालियों के धार्मिक धरोहर लुगू पहाड़ पर दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित को किसी भी हाल में स्थापित नहीं होने दिए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस संबंध में मुख्यमंत्री-सह-अध्यक्ष जनजातीय परामर्शदातृ परिषद हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार हर हाल में आदिवासी समुदाय की आस्था और विश्वास का धार्मिक धरोहर लुगू पहाड़ को संरक्षित करने का काम करेगी। हमारी सरकार किसी भी समुदाय के भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होने देगी।

बैठक में वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 15 नवंबर से 29 दिसंबर 2023 तक राज्यव्यापी अभियान "आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधिगण एवं प्रभारी मंत्री को अपनी महती भूमिका निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। "आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार" के अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविरों में बिरसा आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति/आय/जन्म/मृत्यु/ दिव्यांगता प्रमाण पत्र सहित सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले बालिका समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना आदि का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों को सुनिश्चित कराया जा सके इस निमित्त गहन विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में वन अधिकार अंतर्गत "अबुआ बीर अबुआ दिशोम अभियान" के अंतर्गत राज्य के वैसे आश्रित जो वनों पर निर्भर हैं उनके बीच व्यक्तिगत एवं सामुदायिक पट्टे का वितरण तेज गति से किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में झारखंड में पेसा कानून लागू किए जाने संबंधी प्रस्ताव पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में जनजातीय परामर्शदातृ परिषद (टीएसी) के सदस्यों से राज्य में बेहतर पेसा कानून लागू किया जा सके इस निमित्त उनके लिखित सुझाव भी मांगे गए। बैठक में छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 पर चर्चा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विकासात्मक मुद्दों पर गहन विचार विमर्श-किया गया।

पीएम मोदी के झारखंड दौरा पर ,झमुमो का कटाक्ष, कहा-उनसे झारखंड की जनता को थी उम्मीद, लेकिन हुई निराशा

प्रधानमंत्री न मोदी रांची आए जरूर लेकिन HEC के बारे में नही की कोई बात वे चाहते है यह राज्य बने रहे गरीब

राँची: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री का रांची के साथ साथ बिरसा मुंडा की जन्म स्थली उलिहातु में आगमन एवं कार्यक्रम को लेकर झामुमो जम कर हमलावर हुई।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री के दौड़े को लेकर कहा कि झारखंड के लोग अपने मेहमान की आत्मनीय संबंध बनाता है। प्रधानमंत्री जी का भी हमने स्वागत किया।

प्रधानमंत्री के आगमन पर यहां के लोगो को उनसे उम्मीद बहुत थी कि झारखंड को विशेष उपहार देंगे। उनकी वापसी के बाद राज्य में कहीं न कहीं निराशा हुई है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की सरकार को किसी भी प्रकार से जनजातीय और आदिवासियों से सहानुभूति नहीं है सिर्फ और सिर्फ आगामी चुनाव की वोट बैंक की राजनीति किया जा रहा है प्रधानमंत्री के द्वारा जो संबोधन भाषण दिया गया उसमें किसी भी प्रकार से जनजाति और आदिवासियों के पारंपरिक त्यौहारों का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है आदिवासियों के केंद्रीय योजनाओं में मूलभूत सुविधाओं की बात नगण्य है वहीं राज्य सरकार के द्वारा जो भी राज्य वासियो के लिए योजनाएं लाई गई हैं वह मिल का पत्थर साबित होगा वही केंद्रीय प्रवक्ता ने केंद्र की सरकार के विषय में कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल में देशवासियों को गरीबी के कगार पर ला खड़ा कर दिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य के लोगों के हक और अधिकार के लिए लगातार संघर्षरत रहा है और आने वाले समय में भी संघर्ष हर कीमत पर करता रहेगा।

रांची पुलिस वाले की हैवानियत : तस्वीर लेकर नाबालिग से दुष्कर्म करता रहा पुलिसकर्मी

रांची के सुखदेव नगर थाना में एक बच्ची एएसआई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। 12 साल की इस लड़की ने नग्न तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल और दुष्कर्म करने के मामले में सुखदेव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोपी पुलिसकर्मी का नाम नीरज खोसला है और उसकी तैनाती पीसीआर में है।

उस प्राथमिकी में लड़की ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे और उसके माता पिता को जान से मार देने की धमकी दे कर उसके साथ दुष्कर्म किया करता था। उसकी नग्न तस्वीर को भी वायरल करने की धमकी देता था।

सुखदेवनगर इलाके की रहने वाली यह लड़की पिछले कुछ महीनों से बिहार के नालंदा में अपनी बुआ के यहां रह रही थी। इस दौरान उसकी तबीयत बिगडी गई। तब उसने डरते हुए बुआ को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद उसकी बुआ उसे लेकर रांची पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई गई।

राँची में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक,उनके काफिले के कारकेड में घुसी एक महिला, इस लापरवाही के कारण एक एस आई और दो कांसटेबल निलंबित

झारखंड में दो दिवसीय दौरे पर राँची आये पीएम की सुरक्षा में चूक हुई इस मामले में तीन पुलिस कर्मी को निलंवित कर दिया गया।

पीएम मोदी बिरसा मुंडा की जयंती पर राँची आये थे । उनकी काफिला जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क जा रहा था । इसी बीच अचानक उनके काफिले के सामने एक महिला आ गयीं जिसके कारण अफरा - तफरी मच गया।

उस महिला को अचानक कारकेड में घुसने की वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। कुछ ही सेकेंड में मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी महिला को वहां से हटाकर किनारे ले गए। इसके बाद पीएम का काफिला आगे बढ़ा।

इस कारण प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए एक एएसआई और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में एएसआई अबू जफर, कांस्टेबल छोटेलाल टुडू और कांस्टेबल रंजन कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई महिला की पहचान संगीता झा के रूप में हुई है। वह कथित तौर पर अपने पति से परेशान थी और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहती थी।

ससुराल से तंग महिला अपने पति की शिकायत पीएम से करना चाहती थी

रांची पुलिस अधीक्षक के अनुसार पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसकी शादी 2012 में झारखंड के देवघर जिले के जमुनी गांव में एक व्यक्ति से हुई थी।

साल 2016 के बाद उनके बीच आए दिन झगड़ा होने लगा। सिन्हा ने बताया कि महिला चाहती थी कि पति का वेतन उसके खाते में आए। इस सिलसिले में वह इस साल अक्तूूबर में प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली भी गई थीं और वहां 10 दिन तक रहीं।

हालांकि, निराशा हाथ लगी। महिला ने राष्ट्रपति से मिलने की भी कोशिश की थी। जब सभी प्रयास बेकार हो गए, तो वह देवघर में अपने ससुराल लौट आईं।

निराश होकर लौट रही थी

अधिकारी ने बताया कि महिला को सूचना मिली की प्रधानमंत्री झारखंड की राजधानी आने वाले हैं, तो वह रांची आ गईं। महिला ने मंगलवार रात रोड शो के दौरान उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन असफल रही और बुधवार को राजभवन जाने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि वह राजभवन से निराश होकर लौट रही थीं, लेकिन रेडियम रोड पर अचानक उन्हें प्रधानमंत्री के काफिले का सायरन सुनाई दिया और वह अचानक काफिले के सामने आ गईं।

फ्लाइओवर निर्माण कार्य की वजह से मेन रोड ओवरब्रिज से यातायात रहेगा बाधित

रांची : सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक तक चल रहे फ्लाइओवर निर्माण कार्य की वजह से मेन रोड ओवरब्रिज से यातायात व्यवस्था 16 से 18 नवंबर तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक बाधित रहेगी. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के निर्देश पर ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने यह आदेश बुधवार को जारी कर दिया है.