पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को गिनाया
मनकापुर (गोंडा)। गुरुवार को विधानसभा मनकापुर के झिलाही बाजार में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव जयसेन सिंह ने बैठक कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को बताया और वर्तमान भाजपा सरकार की कमियां गिनाते हुए कहा कि किसान के गन्ना का मूल्य नहीं बढ़ाया जा रहा है जिससे गन्ना किसान परेशान है, बड़ी संख्या में रोजगार न मिलने के कारण युवा मारे मारे फिर रहे हैं और बढ़ती हुई महंगाई से जनता परेशान है महंगाई पर भाजपा सरकार का कोई अंकुश नहीं है।
आपराधिक मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है जिससे जनता आहत है उन्होंने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में आप लोग समाजवादी पार्टी का समर्थन कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को विजई बनाएं और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें । इसी में जनता का और देश व प्रदेश का भला होगा। इस मौके पर विजय पासवान, शैलेन्द्र सिंह, पवन कुमार यादव, महेंद्र दुबे,मोहम्मद सलीम, भूपेश सिंह, मुकेश यादव, टिंकू सिंह, राजेश्वरी उपाध्याय, बद्री मिश्रा, आशीष निषाद, मुकेश वर्मा, रमेश भारती आदि लोग मौजूद रहे।
Nov 17 2023, 17:29