बहराइच: 75 बीज की दुकानों पर छापेमारी, तीन का लाइसेंस हुआ निलंबित, हड़कंप
बहराइच। जिले के विभिन्न तहसीलों में संचालित खाद और बीज के 75 दुकानों पर गुरुवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। जांच और छापेमारी के दौरान तीन दुकानों में भारी अनियमितता मिली, जिस पर उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। कमियां मिलने पर 10 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है।
शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम गठित कर छापेमारी के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर तहसील में उप कृषि निदेशक टीपी शाही, पयागपुर और कैसरगंज तहसील में जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, महसी में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय शंकर सिंह, नानपारा और मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र में अपर जिला कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव की टीम ने छापेमारी की।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद में 75 बीज के दुकानों पर छापेमारी की गई। बीज और खाद बिक्री में अनियमितता मिलने पर यादव खाद भंडार पयागपुर, वारसी बीज भंडार गंगवाल और किसान खाद बीज भंडार गंगवाल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न खाद और बीच की दुकानों से 45 नमूने जांच के लिए भेजा गया है। जबकि कमियां मिलने पर 10 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें मौर्य ट्रेडर्स नानपारा, उत्तम भंडार भोपतपुर, खान कृषि केंद्र रिसिया मोड, वर्मा ट्रेडिंग कंपनी नानपारा, मौर्य बीज भंडार बाबागंज, नासिर खान विशेश्वरगंज, मनोज कुमार पयागपुर, राखी गंगवल और न्यू गाजी खाद बीज भंडार शामिल हैं।
निरंतर चलेगा अभियान
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गेहूं, सरसो, आलू की बुवाई का कार्य चल रहा है। ऐसे में दुकानदार प्रमाणित बीज ही किसानों को उपलब्ध कारण उन्होंने बताया कि निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। जहां भी कमियां पाई जाएंगी, उस दुकान संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Nov 17 2023, 17:24