यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई
गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल द्वारा लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत विसर्जन स्थल व रूट पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु समस्त पुलिस बल को भ्रमणशील विसर्जित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
![]()
जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है तथा क्षेत्र में विसर्जित होने वाले स्थानों व जूलूस के आगे पीछे पुलिस को दंगा नियन्त्रण उपकरण के साथ ड्यूटी लगायी गयी है।
जगह जगह वैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु आमजन मानस को बताया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
Nov 15 2023, 18:20