धनराशि मिलने पर पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान, गोण्डा पुलिस को ह्रदय से दिया धन्यवाद
गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में थानों पर स्थापित साइबर हेल्प-डेस्क द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर जन-जागरुकता अभियान चलाकर साइबर अपराधो से बचाव हेतु जनसामान्य को जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ साइबर अपराधों की सूचना मिलने पर तत्काल साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी के क्रम में साइबर अपराध से पीड़ित लालमणी एवं आशाराम वर्मा ने साइबर सेल गोण्डा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि साइबर फ्राँड गिरोह के सदस्यो द्वारा फर्जी काल करके पैसो का प्रलोभन देकर रुपए ट्रांसफर कर लिया गया है।
उक्त सूचना पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बंधित बैंक के सहयोग से तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गयी धनराशि क्रमश: लालमणी के रु0 3,000/- व आशाराम वर्मा के 9,000/- रुपए को होल्ड कराते हुए पीड़ित के रुपए खाते में पैसा वापस कराया गया।
Nov 15 2023, 15:43