दीवाली का त्योहार हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनकापुर क्षेत्र में मनाया गया
मनकापुर(गोंडा)। दीवाली का त्योहार हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनकापुर क्षेत्र में मनाया गया।लोगों ने घरों में रोशनी कर पटाखे फोडे और मंदिरो में जयकारा के गूंज के साथ अन्नकूट का प्रसाद वितरण व भंडारे की आयोजन किया गया।
मनकापुर इलाके में बीते रविवार-सोमवार को लोगो ने गणेश-लक्ष्मी की पूरे मनोयोग के साथ पूजा अर्चना कर घरो में दीपक जलाया कर और दीपकों को अपने आस-पास के मंदिर व शिवालयो में रखकर दीपात्योसव मनाया।छोटे-छोटे बच्चो में दीपावली को लेकर गजब का उत्साह दिखा।रविवार को क्षेत्र के करोहानाथ मंदिर परिसर में भाजपा सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिह अपने युवा पुत्र जय वर्धन सिह के जन्मोत्सव पर दीप उत्सव पर्व पर ग्यारह सौ दीपक जला कर और सोमवार के देर शाम कस्बें के मोहल्ला रफी नगर में स्थित राज परिवार के बाबा खाकीदास मंदिर में आयोजित अन्नकूट महा प्रसाद के आयोजन में पिता-पुत्र ने पहुंच कर कस्बा वासियो के कुशल-क्षेम पूछा तथा महा प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर आयोजक चेयर मैन दुर्गेश कुमार सोनी,सभासद वैभव सिह,विकास हांडा,अजय जाय सवाल,श्याम नरायन जायसवाल,पूर्व चेयर मैन प्रदीप कुमार गुप्ता,कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ बब्बू चाचा,रमेश चौधरी,बब्लू गुप्ता, सुरारी लाल गुप्ता,राजेश मौर्या आदि मौजूद रहे।
Nov 14 2023, 18:29