बच्चों के मामूली विवाद में दो पक्ष आमने-सामने
मनकापुर(गोंडा) । बच्चों के मामूली विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गये । जिसमें जम कर मार-पीट हुई।एक पक्ष के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के ग्राम भरहू की रहने वाली मीरा सोनी ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि बच्चों के विवाद को लेकर बीते रविवार की शाम छः बजे गांव के ही अकबर अली गाली गुप्ता देते हुए वीयर की बोतल से मेरे पेट में मार कर घायल कर दिया जान से मारने की धमकी दिये। मेरे चिल्लाने पर आस पास के लोगो द्वारा बचाया गया ।
विपक्षी मेरे पैर में भी बीयर की बोतल से मार कर चोटे पहुंचाएं है।मामले में पुलिस ने मार-पीट समेत विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज किया है।वही प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने कहा कि पीडिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।और मामले की जांच की जा रही है ।
Nov 14 2023, 16:40