/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png StreetBuzz सीएम के बयान पर सियासत जारी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही यह बड़ी बात Patna
सीएम के बयान पर सियासत जारी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही यह बड़ी बात

पटना : बीते मंगलवार को शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के अंदर जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका पर बोलते हुए ऐसी बात बोल गए जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के साथ-साथ अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जाताया है।  

 

इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर आज भी सीएम पर तीखा प्रहार किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की तबियत ठीक नहीं है। सदन के अंदर जिस तरह सीएम नीतीश कुमार ने अपनी बात को रखा है यह ठीक नहीं है। राज्यपाल को संज्ञान लेकर उनकी मेडिकल जाँच कराने की ज़रूरत है।

वही उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी इस मामले मे लपेटते हुए कहा कि तेजस्वी यादव सेक्स एजुकेशन का समर्थन कर रहे है तो उनकी माता सीएम के बयान पर चिंता ज़ाहिर कर रही है। अब दोनो बेटा और माता जी तय कर ले कौन सही है कौन ग़लत है।

गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है। उन्होंने आज सदन की कार्यवाही शुरु होते ही कहा कि मैं अपनी बातों को वापस ले रहा हूं। मैं खुद पर शर्म कर रहा हूं। मैं माफी मांग रहा हूं। मैं अपनी निंदा खुद कर रहा हूं। 

पटना से मनीष प्रसाद

टी स्टॉल पर चाय बनाते और बेचते नजर आए पाटलीपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव, विडियो हो रहा वायरल

पटना – बीजेपी नेता व पाटलीपुत्र सांसद रामकृपाल यादव का एक चाय बेचते हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह विडियो उनके संसदीय क्षेत्र मनेर का है। 

रामकृपाल यादव अपने संसदीय क्षेत्र मनेर थाने के पास चंदन टी स्टॉल पर खड़ा होकर घंटों चाय बेचे और अपने कार्यकर्ताओं को चाय पिलाया। 

वहीं इस संबंध में जब सांसद रामकृपाल यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं दूध बेचने वाले का बेटा हूं। पहले मैं दूध बेचता था और जिस मनेर में टी स्टाल पर हम चाय बेचते नजर आ रहे है वह हमारे कार्यकर्ता का है।

कहा कि वहां पहुंचने के बाद हमने उसके टी स्टाल में खुद चाय बनाकर अपने कार्यकर्ताओं को पिलाया। इसमें कोई नई बात नहीं है। हमारे पूर्वज भी दूध बेचा करते थे।

पटना से मनीष प्रसाद

सदन में सीएम नीतीश कुमार ने स्त्री-पुरुष के संबंध दिया ऐसा अजीबोगरीब बयान, सदन में खासकर महिला सदस्य रह गई हक्का-बक्का

पटना - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शीतकालीन सत्र के अंदर सदन के अंदर अजीबो-गरीब बयान दिए। जिसे सुनकर सदन के अंदर मौजूद सदस्य हक्का-बक्का रह गए। 

दरअसल सीएम जनसंख्या नियत्रण को लेकर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने सेक्स से संबंधित बाते बोले गए। जिसके बाद सदन के अंदर मौजूद खासकर महिला सदस्य दंग रह गई। 

इधर इस मामले को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़ा किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम बीमार हो चुके है। उन्हें सीएम के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने राजधानी में किया जमकर प्रदर्शन

पटना - वेतनमान और स्थाईकरण सहित पांच सूत्र मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा आज राजधानी में जमकर प्रदर्शन किया गया। 

सुबह मे विधानसभा का घेराव करने के दौरान पुलिस के द्वारा वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया था और उसके बाद गर्दनीबाग सहित राजधानी के डाक बंगला चौराहे पर सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं जमी हुई है और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रही हैं। 

आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रदर्शन से डाक बंगला चौराहे पर यातायात पूरी तरह से बाधित है।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा का महागठबंधन सरकार पर बड़ा हमला,कहा-अपराधियों को संरक्षण दे रही सरकार

पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा ने प्रदेश के महागठबंधन सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज पटना के निकट विक्रम मे जिस प्रकार से थाने से निकलते हुए लड़के को गोली मार दिया गया। सैकड़ो राउंड गोलियां चली।

हर दिन बालू माफियाओं का खुलकर अपराध का तांडव हो रहा है। दारू माफिया के कारण लोगों की जान जा रही है।

दरभंगा के अंदर आज भी जहरीली शराब का धंधा कर रहे है। बालू माफिया शराब माफिया और जमीन माफिया को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। इन तमाम माफिया का मनोबल बढ़ा है। हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है लेकिन यह सरकार जवाब नहीं दे रही है।

नेता विरोधी दल ने सीएम से पूछा मुख्यमंत्री जी ना आप बचाते हो ना फसाते हो तो अब चुप क्यूँ हो गए है।

नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कि आज आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज हुआ। सदन मे मुख्यमंत्री नहीं आए। उपमुख्यमंत्री को जवाब देना था वह भी निकाल कर चले गए, हत्या लूट अपहरण बलात्कार की घटना से लोग दहशत में है।

पटना से मनीष प्रसाद

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर सभी राजनीतिक दलों की अलग-अलग राय, जानिए किसकी क्या है राय

पटना :- बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सरकार आज सदन में जातीय गणना रिपोर्ट सदन पटल पर रखेगी। साथ ही सरकार द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी रखने की बात कही जा रही है। जातीय जनगणना सर्वे रिपोर्ट को लेकर सभी राजनीतिक दलों की अलग-अलग राय हैं। 

भाकपा माले के विधायक अजीत कुशवाहा ने जातीय जनगणना की रिपोर्ट के बहाने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए स्वर्ण जाति को मिले 10% आरक्षण समाप्त करने की मांग की है। वही जातीय जनगणना के आधार पर बिहार में आरक्षण की दायरा बढ़ाने की मांग की है। 

सरकार में शामिल भाकपा माले के इस मांग का राजद ने भी समर्थन किया है। राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि आज बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन है आज से इतिहास करवट लेगा। राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि 10% वाले लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है 90% वाले लोग उन्हें सर पर बैठ कर रखेंगे। 

वहीं भाजपा ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वर्ण जातियों को 10% आरक्षण दिया है वह समाप्त नहीं होगा यदि बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ता है तो भाजपा उसका समर्थन करेगी। कांग्रेस ने भी सरकार का समर्थन करते हुए कहां की बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ता है तो हम सभी लोग उसका समर्थन करेंगे।

गौरतलब है कि जाति जनगणना के बाद सरकार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखने की तैयारी में है। हालांकि पिछले दो दशक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में बने हुए हैं बिहार का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की बात होती है तो सरकार दावा करती है कि बिहार का जीडीपी का ग्रोथ बेहतर है तो ऐसे में सवाल उठता है कि यदि आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कई जातियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी तो इसका जिम्मेदार कौन है। 

इन सवालों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी राय भी अलग-अलग दी। हालांकि भाजपा नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने माना कि यदि आर्थिक स्थिति लोगों की बिगड़ी होगी तो इसका जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद होंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

राजधानी पटना में 10 दिसंबर को होगा अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट

पटना : दिलो-दिमाग को तरोताजा कर देने वाली धुनों की एक यादगार शाम के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि म्यूजिक सेंसेशन अरिजीत सिंह अपने बेमिसाल प्रदर्शन से ऐतिहासिक शहर पटना की शोभा बढ़ाने वाले हैं। इंतज़ार की घड़ियाँ खत्म हुईं और अब 10 दिसंबर, 2023 को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में शाम 6:00 बजे अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन होने वाला है। 

हंसा सिन्हा और परिमल मधुप द्वारा संचालित इवेंट मैनेजमेंट, कंपनी क्रिएटिव इम्प्रिंट्स ने शहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें 10 दिसंबर को होने वाले भव्य आयोजन की घोषणा करने के साथ-साथ इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

आलीशान मंच, और साउंड एवं लाइटिंग की अत्यधिक व्यवस्था के साथ इस कार्यक्रम का माहौल मंत्रमुग्ध कर देने वाला होगा, जहाँ संगीत सही मायने में दर्शकों के दिल की गहराइयों में उतर जाएगा। आयोजन स्थल पर अलग-अलग तरह के स्टॉल की भी व्यवस्था होगी, जहाँ कॉन्सर्ट में आने वाले लोग खाने-पीने की बेहद स्वादिष्ट चीजों का भी आनंद ले सकते हैं। इनसाइडर डॉट इन से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। 

क्रिएटिव इम्प्रिंट्स की डायरेक्टर हंसा सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा, हम खुश हैं कि हम पटना में अरिजीत सिंह को लेकर आ रहे हैं। लाखों दिलों को छूने वाले बेहद भावपूर्ण गीतों से सजा यह कॉन्सर्ट वाकई यादगार होने वाला है। अरिजीत सिंह की आवाज़ संगीत प्रेमियों के लिए एक तोहफ़ा है, और हमारी कोशिश बस यही है कि यह कार्यक्रम लोगों के लिए यादगार बन जाए। 10 दिसंबर को हमारे साथ जुड़कर संगीत की इस यात्रा का आनंद लीजिए, जो यकीनन आपका मन मोह लेगी। 

हंसा सिन्हा ने कहा टिकट का मूल्य- 999/- रुपये से शुरू है। बेहतर अनुभव चाहने वालों के लिए बल्क बुकिंग और वीआईपी पैकेज भी उपलब्ध हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित क्रिएटिव इम्प्रिंट्स के डायरेक्टर परिमल मधुप ने कहा, यह एक ऐसा कार्यक्रम है जो संगीत के जरिये लोगों के दिलों को जोड़ता है और उनका उत्साह बढ़ाता है। अब हमें संगीत की इस मनमोहक शाम के आयोजन और इस बेमिसाल अनुभव को पटना के लोगों के साथ साझा करने के लम्हे का बेसब्री से इंतज़ार है।

पटना से मनीष प्रसाद

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 3 हजार स्क्वायर फीट एरिया में ऑल सीजन रिजॉर्ट की हुई ग्राण्ड लांचिंग

पटना : राजधानी पटना के लोगो और खासकर रामकृष्णा नगर के लोगो के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 30000 स्क्वायर फीट एरिया में ऑल सीजन रिजॉर्ट की ग्राण्ड लांचिंग की गयी।

जिसमे लोगो को बड़े कार्यक्रम करने मे सहूलियत होगी।यही नही पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गयी है जो आज के समय कि आम समस्या है।

इस रिसोर्ट में करीब 3000 लोगों के बैठने का इंतजाम होगा, साथ ही रिसोर्ट में 10 ऐसी कमरा भी बनाए गए हैं,इस रिसोर्ट का लॉन एरिया करीब 15000 स्क्वायर फीट का होगा।

पटना से मनीष प्रसाद

भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह का हुआआयोजन, गणमान्य शख्सियतों ने हजारों समर्थक के साथ ली पार्टी की सदस्यता

भाजपा जब - जब सत्ता में रही आरक्षण का समर्थन देने का काम किया : सम्राट चौधरी

पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित मिलन समारोह में सिवान के कई गणमान्य शख्सियतों ने अपने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने स्वागत किया।

इस समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने भाजपा में आए लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि लव कुश समाज ने ताकत देकर नीतीश कुमार को नेता बनाया और फिर भाजपा ने समर्थन देकर एक, दो बार नहीं पांच बार मुख्यमंत्री बनाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि आज भले ही भ्रम फैलाया जा रहा हो कि भाजपा आरक्षण का विरोध करती है, लेकिन हकीकत है कि भाजपा जब - जब सत्ता में रही तब आरक्षण का समर्थन देने का काम किया।

आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में पिंटू कुशवाहा, राहुल सिंह कुशवाहा, नीतीश कुमार, धनिल कुशवाहा, सुरेश कुमार कुशवाहा, रॉकी कुशवाहा, सत्येंद्र कुशवाहा, अमर कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, उमाशंकर कुशवाहा, भुवली भगत, कृष्णा भगत, मनोज कुशवाहा, रविंद्र कुशवाहा प्रमुख रहे।

श्री चौधरी ने पार्टी में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आने से भाजपा मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी को कभी अतिपिछड़ों की आवाज बनाकर जनसंघ ने सीएम बनाया। आज लालू प्रसाद बड़ी बड़ी बात करते हैं, लेकिन इन्हें भी भाजपा ने समर्थन देकर पहली बार सीएम बनाया।

उन्होंने कहा कि 2005 में जब बिहार की जनता ने एनडीए की नई सरकार बनाई तब पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया गया। 1952 में जब दलितों , आदिवासियों को आरक्षण दिया गया था तब भी संविधान सभा में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे।

श्री चौधरी ने जोर देकर कहा कि जब मंडल कमीशन की बात आई तब भी भाजपा ने बी पी सिंह सरकार को ताकत दी। उस समय कांग्रेस गाली दे रही थी। जब बिहार में कर्पूरी सरकार में पिछड़ों को आरक्षण दिया गया तब भी भाजपा साथ थी।

उन्होंने कहा कि कल प्रदेश जातीय सर्वे की रिपोर्ट जारी होनी है। हमलोगों ने इस पर सदन में चर्चा कराने के लिए सरकार को कहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह सर्वे भी तब कराने का निर्णय हुआ था, जब भाजपा सरकार में थी। हालांकि बाद में नीतीश कुमार ने तुष्टिकरण कर इसमें घोटाला किया और कई जातियों की आबादी को गणना में गलत करने का काम किया गया।

भाजपा नेता ने प्रदेश की सभी जातियों से खुद की जाति की गणना करने की अपील करते हुए कहा कि अपनी जाति की गणना करने का सबको हक है।

श्री चौधरी ने पार्टी में आए लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमलोग सम्राट अशोक के वंशज हैं, जिन्होंने अखंड भारत का सपना देखा था। यही सपना श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था। आज उन्हीं के सपने को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं।

उन्होंने पार्टी में आए लोगों को स्पष्ट कहा कि बिहार में 2024 में 40 की 40 सीटों पर तथा 2025 में पूरे बिहार में कमल खिले यही संकल्प लेकर आप अपने क्षेत्र लौटें।

इस मौके पर बिहार के पूर्व मंत्री मंगल पांडेय जी भी उपस्थित रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

बड़ी खबर: राजधानी पटना मे दिन-दहाड़े छात्र की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

पटना : राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों ने अपनी धमक दिखाते हुए एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है।

बेखौफ अपराधियो ने राजधानी पटना पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाते हुए एक युवक को सरेराह और दिनदहाड़े उसके सिर में गोली मार दी औऱ फिर बड़े ही आराम से पिस्टल लहराते हुए भाग निकले।

पूरा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलनी की है। जहां युवक को सिर में गोली मार दी गयी। जिसके बाद युवक की मौत मौके पर ही हो गयी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच डेड बॉडी को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया है।

इधर सूरज के परिजनों को भी ख़बर कर दी गयी। जिसके बाद परिजन भी पटना पहुँच गए है।

वही मामले में सिटी एसपी ने बताया कि युवक को जमीनी विवाद में गोली मारी गई है।अपराधियो की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

जिस युवक की हत्या की गई है वो नालंदा जिला का रहने वाला बताया जा रहा है। जो पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था।