/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png StreetBuzz त्योहारों को लेकर रेलवे परिसर में चलाया गया सघन जांच अभियान, संदिग्ध वस्तुओं की ली गई तलाशी Kaimur
त्योहारों को लेकर रेलवे परिसर में चलाया गया सघन जांच अभियान, संदिग्ध वस्तुओं की ली गई तलाशी

रोहतास। आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए आरपीएफ एवं जीआरपी के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को रेलवे स्टेशन सासाराम परिसर में सघन जांच अभियान चलाया गया।

आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार एवं जीआरपी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में जवानों ने स्वान दस्ता की मदद से पूरे रेलवे परिसर की जांच की तथा सुरक्षा को लेकर यात्रियों को भी जागरूक किया गया। इस दौरान बुकिंग कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, फुट ओवर ब्रिज तथा गाड़ियों में भी चेकिंग की गई। जहां से कोई भी आपत्तिजनक समान बरामद नही हुआ।

हालांकि इसी क्रम में जवानों ने यात्रियों को अनजान लोगों से दिया हुआ खाद्य पदार्थ नहीं लेने, सुरक्षित यात्रा करने, यात्रा के दौरान सहायता हेतु अथवा गाड़ी व स्टेशन परिसर में कोई लावारिस वस्तु तथा कोई आपराधिक गतिविधि दिखने पर रेलवे हेल्पलाइन नं०-139 का उपयोग कर रेलवे को सूचित करनें हेतु जानकारी भी दी। जिससे रेल यात्रियों के सफर को सुखद एवं सुरक्षित बनाया जा सके।

गौरतलब हो कि दिवाली, धनतेरस, छठ सहित अन्य त्योहारों के मद्देनजर आरपीएफ व जीआरपी द्वारा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है तथा यात्रियों की सुरक्षा हीं उनकी प्राथमिकता में शामिल है। चेकिंग के दौरान सहायक अवर निरीक्षक पिंटू चौधरी, अवर निरीक्षक आर के राय, आरक्षी जीएन राय, आरक्षी आर के पाल सहित अन्य सुरक्षा बल उपस्थित रहे।

दीपावली को लेकर एसडीएम ने मिठाई दुकानों की जांच फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर भी रहे मौजूद

कैमूर जिला पदाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह के द्वारा आगामी दीपावली को लेकर मोहनिया नगर अंतर्गत मिठाई दुकानों की जांच की जा रही है इस दौरान फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे।

मंगलवार की दोपहर दीपावली को लेकर एसडीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृव में मिठाई दुकानों पर जांच शुरू हुई तो मिठाई दुकानदारों में हड़कंप मच गया दीपावली में नकली व खराब मिठाइयां बिकती है इसको लेकर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है इस दौरान फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे।

मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा की जिला पदाधिकारी के निर्देश पर हम लोग सभी दुकानों में जांच कर रहे हैं साफ-सफाई के साथ-साथ मिठाई पर बनने की तिथि और एक्सपायरी दोनो अंकित करना है।

बाइट - राकेश कुमार सिंह (एसडीएम मोहनिया)

ओवर हाइट बैरियर से टकरा एक व्यक्ति घायल,लोगों ने मोहनिया बक्सर मुख्य मार्ग को किया जाम

कैमूर : जिले के मोहनिया नगर अंतर्गत डड़वा आरओबी पर लगे ओवरहेड बैरियर में सर टकराने से एक युवक घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बांस बल्ली के सहारे मोहनिया बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई।

घटना के संबंध में बताया गया है कि आज मंगलवार की दोपहर कुढ़नी थाना क्षेत्र के कर्महरी गांव का रहने वाला 30 वर्षीय अनिल कुमार पिकअप के ऊपर बैठकर जा रहा था। तभी डड़वा आरओबी पर लगे आवर हाइट बैरियर में कर टकरा गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना के बाद डड़वा के स्थानीय लोगों ने नाराजगी दिखाते हुए मोहनिया बक्सर मुख्य मार्ग पर बांस बल्ली लगाकर सड़क को जाम कर दिया जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह थम गया।

डड़वा रेलवे ओवरब्रिज में दरार आने के बाद पुल की सुरक्षा को देखते हुए विभाग द्वारा बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए ओवरहेड बाजार लगाया गया था।

सड़क जाम के दौरान भाजपा युवा जिलाध्यक्ष जगदानंद कुशवाहा ने बताया कि 4 से 5 दिन एक स्थानीय व्यक्ति की सर टकराने से मौके पर मौत हो गई थी और पुनः आज मंगलवार को भी एक युवा घायल हो गया ऐसे में अगर जिला प्रशासन द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया जाता है तो हम लोग सड़क जाम रखेंगे।

थाईलैंड के फूलों से सजा कैमूर जिले का अति प्रचीन माता मुंडेश्वरी का दरबार

कैमूर जिला स्थित मुंडेश्वरी मंदिर को देश के प्राचीन मंदिरों में गिना जाता है. माता मुंडेश्वरी के मंदिर में नवरात्र चढ़ते ही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. नौ दिन माता के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रहती है.  

नवरात्रि के दिनों में यहां उत्तर प्रदेश झारखंड मध्य प्रदेश और देश के अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में लोग आकर दर्शन करते हैं और मन्नत मांगते हैं और जिसकी मन्नत पूरी हो जाती है वह दोबारा आकर यहां रक्तहीन बकरे की बाली माता को चढ़ता है "चंद मुंड विनाशिनी" राक्षस मुंड के विनाश के लिए माता रानी ने धरती पर अवतार लिया था 

आपको बता दें कि पिछले साल के भांति इस साल भी माता के दरबार को देसी– विदेशी फूलों से सजाया गया है। जिसमें थाईलैंड , कोलकाता और बेंगलुरु से स्पेशल ऑर्डर पर जहाज के माध्यम से फूल मगाए गए। यह फूल पहले वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर आए उसके बाद एनएच 2 से होते हुए मुंडेश्वरी धाम पहुंचा। इसे सजाने के लिए भी कोलकाता और देश के अन्य राज्यों से कारीगरों को बुलाया गया है जो दिन-रात मेहनत कर माता के दरबार को सजाने में जुटे हुए हैं।

वही मुंडेश्वरी धार्मिक न्याय समिति केसदस्य गोपाल जी ने बताया कि जिन फूलों से माता रानी का सिंगार किया जा रहा है इसमें बेंगलुरु सिटी से मल्टी कलर रोज (बहुरंगी गुलाब) कोलकाता सिटी से अलग अलग रंगे का गेंदे का फूल, स्टार आदि से सजाया गया है।

अधिकारियो के मुंह पर थूको नही लगेगी दफा, कुर्सियों पर बैठने वाले लोग है नक्सली : सुधाकर सिंह

कैमूर : अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह आए दिन अपने विवादित बयानों से राजनीतिक गलियारों में खलबली मचाते रहते हैं। वही सुधाकर सिंह ने किसान सभा को सम्बोधित करते हुए एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है।  

बता दे कि भारतमाला परियोजना के तहत बनारस कोलकाता एक्सप्रेसवे बनाने को लेकर भारत सरकार द्वारा कैमूर के किसानों की जमीन ली जा रही है। जिसमें किसानों का आरोप है कि सरकार जमीन का उचित मूल्य नहीं दे रही है। जिसे लेकर आज दूसरी बार किसान यूनियन के नेता राकेश टिकट कैमूर पहुंचे हुए है। 

 

वही भगवा के लिच्छवी भवन पर किसान सभा को संबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने सरकार और अधिकारियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर आप लोग आंदोलन के दौरान अधिकारियों पर लाठी बरसते हैं और उसका सर फट जाएगा तो आप पर 302 और 307 लग जाएगा लेकिन 100 लोग मिलकर कलेक्टर के मुंह पर थूक देंगे तो कलेक्टर 100 लोगों पर क्या दफा लगाएगा। 

कहा कि फूलों की माला की जगह अधिकारियों को फटे हुए जूते और चप्पलों की माला पहनाइए अगर कोई अधिकारी बाजार में सब्जी देने आता है तो उसे अंगूठा दिखाइए इन सब चीजों से आप लोग के ऊपर किसी भी तरह का कोई धारा नहीं लगेगा।

वही आगे उन्होंने कहा कि गांव में गांव में नक्सली नहीं है जंगलों में भाग नहीं है नक्सली और बागी वह लोग हैं जो कुर्सियों पर बैठकर आम लोगों और किसने की बात नहीं सुनते हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद अखिलेश सिंह का बड़ा दावा : बिहार में एनडीए गठबंधन को नहीं मिलेगी एक भी सीट

रोहतास : परिवर्तन संकल्प रैली सह कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान गुरुवार को सासाराम पहुंचे बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद अखिलेश सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दों से त्रस्त होकर देश की जनता अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब एक पल के लिए भी देश का प्रधानमंत्री नहीं देखना चाहती। इस बार राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की हीं सरकार बनेगी तथा बिहार में एनडीए गठबंधन एक भी सीट नहीं जीत पाएगा। आगामी चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेताओं द्वारा अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया है। जिसके तहत कोई सीट बंटवारे का कार्य देख रहा है तो कोई रैली का कार्य देख रहा है।

वहीं राज्यसभा सांसद मनोज झा के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कुछ भी अनुचित नहीं कहा गया है। ठाकुर शब्द उन्होंने मोदी के अहंकार के लिए इस्तेमाल किया है। ठाकुर किसी एक बिरादरी के लिए नहीं बोला गया है। कई बिरादरी के लोग ठाकुर लिखते हैं। इसलिए जो लोग नहीं समझ पा रहे वही लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

बता दें कि परिवर्तन संकल्प रैली सह कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए अखिलेश प्रसाद सिंह का सासाराम पहुंचते हीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला से भव्य स्वागत किया। इस दौरान शहर की सड़कों पर एक भव्य रैली निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए तथा महागठबंधन के समर्थन में नारे लगाए गए।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जन संवाद कार्यक्रम मे बीडीओ द्वारा नही बुलाये जाने से जन प्रतिनिधियों में आक्रोश

कैमूर - जिले के दुर्गावती के सावठ गांव में विगत 27 तारीख को डीएम सावन कुमार के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही जन संवाद कार्यक्रम में प्रखंड बिडियो के द्वारा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया गया था। जिससे नाराज जनप्रतिनिधियों ने मीडिया के समक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया। 

बता दें कि डीएम के द्वारा दुर्गावती बीडीओ ऋचा मिश्रा को सभी जनप्रतिनिधियों को जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित करने को कहा गया था। लेकिन बीडीओ के द्वारा सावठ पंचायत के दो बीडीसी एवं दुर्गावती भाग 2 के जिला परिषद सदस्य दीपक यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया गया। 

इस संबंध में जिला पार्षद दीपक यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि प्रखंड में जन संवाद का कार्यक्रम किया गया था जिसमें प्रखंड बिडियो के द्वारा हम लोगों को जन संवाद कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था। 

प्रखंड बीडीयो रिचा मिश्रा के द्वारा हम लोगों के साथ घोर अपमान किया गया है। इस शिकायत को लेकर हम लोग जिलाधिकारी कैमूर व बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम को ज्ञापन सौंपेंगे। 

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सुशील गुप्ता, बीडीसी सदस्य कविता पासवान, वीरेंद्र यादव, राजेश यादव, विक्रांत कुमार गुड्डू, अनिल यादव, बसीर अहमद, श्याम प्रसाद, जयप्रकाश सुधांशु सहित सुनील यादव उपस्थित रहे।

पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बयान तेली समाज पानी में तेल मिलाने पर वैश्य समाज में आक्रोश, फूंका राबड़ी देवी पुतला

कैमूर - जिले के मोहनिया के चांदनी चौक पर नाराज वैश्य समाज द्वारा दर्जनों की संख्या में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का पुतला दहन किया गया।

गौरतलब हो की बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा बनिया समाज को लेकर दिए गए बयान तेल और पानी के मिलान पर वैश्य समाज द्वारा राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव के खिलाफ मुर्दाबाद के नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया।

वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन त्रिवेणी साह ने बताया की जिनका खुद दूध और पानी मिलाने का काम हो वो दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं जिसका नतीजा आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इनको सबक सिखाएंगे खुले मंच से माफी मांगे नहीं तो बुरा होगा।

पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बयान तेली समाज पानी में तेल मिलाने पर वैश्य समाज में आक्रोश, फूंका राबड़ी देवी पुतला

कैमूर - जिले के मोहनिया के चांदनी चौक पर नाराज वैश्य समाज द्वारा दर्जनों की संख्या में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का पुतला दहन किया गया।

गौरतलब हो की बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा बनिया समाज को लेकर दिए गए बयान तेल और पानी के मिलान पर वैश्य समाज द्वारा राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव के खिलाफ मुर्दाबाद के नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया।

वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रिटायर्ड कैप्टन त्रिवेणी साह ने बताया की जिनका खुद दूध और पानी मिलाने का काम हो वो दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं जिसका नतीजा आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इनको सबक सिखाएंगे खुले मंच से माफी मांगे नहीं तो बुरा होगा।

सरसो की खली के नीचे छुपाकर लाया जा रहा था 40 लाख का कप सिरप जप्त, पुलिस ने किया जप्त

कैमूर - बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है लेकिन तस्कर आए दिन नए-नए हथकंडे अपना कर शराब एवं कफ सिरप की तस्करी करते रहते हैं। वही ताजा मामला कैमूर में देखने को मिला है। सरसों के खली के नीचे छुपा कर 40 लख रुपए के कफ सिरप के साथ डीसीएम ट्रक को जप्त किया गया है। डीसीएम ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान दिलिप कुमार पिता श्री सुखदेव यादव गांव सरदारपुर पिंडारी थाना फतेहपुर जिला गया के रूप में हुई है। 

बता दे कि बनारस से डीसीएम ट्रक में सरसों के खरी के नीचे छुपा कर कफ सिरप फेन्सीडिल कैमूर के रास्ते होकर किशनगंज ले जाया जा रहा था। तभी कैमूर पुलिस और एंटी लिकर टास्क फोर्स को गुप्त सूचना मिली कि बनारस से कैमूर के रास्ते होते हुए किशनगंज में तस्कर भारी मात्रा में कफ सिरप ले जाने की तैयारी में लगे हुए है। इसके बाद कैमूर पुलिस और एंटीलिया का टास्क फोर्स के द्वारा मोहनिया चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर जांच अभियान चलाया गया। 

उसी दौरान यूपी की तरफ से आ रहे एक डीसीएम ट्रक को रुकवाया गया और जब उसकी तलाशी ली गई तो सरसों के खली के नीचे कफ सिरप की 199 पेटी बरामद की गई। जिसकी कीमत मार्केट में 40 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। 

 पुलिस द्वारा ट्रक एवं ट्रक चालक को थाने ले आया गया जहां गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है ।