/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz शातिर वाहन चोर को उरुआ थाने की पुलिस ने किया गिरफ़्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद Gorakhpur
शातिर वाहन चोर को उरुआ थाने की पुलिस ने किया गिरफ़्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद

गोरखपुर । जिले के उरुआ थाना क्षेत्र के उरुआ बाज़ार कस्बे के निवासी गणेश कुमार अग्रहरी पुत्र गुलजारीलाल अग्रहरि ने दिनांक एक नवंबर 2023 को उरुआ थाने में एक तहरीर दिया था।

जिसमें उन्होंने बताया था कि दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को उनके दुकान के दरवाजे के सामने खड़ी उनकी मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो जिसका नंबर UP 53 AV 7967 है और गाड़ी का चेचिस नंबर MBLHA10EWBGE1128 है तथा इन्जन नंबर HA10EDGE32195 है, जो 30 अक्टूबर 2023 की रात 9:30 बजे दुकान बंद करके सभी लोग दूसरी मंदिर पर चले गए थे तभी सुबह उठने के बाद पता चला कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी।

जिसको लेकर उरुआ थाना अध्यक्ष श्री जटाशंकर सिंह जी ने मुकदमा संख्या 229/ 2023 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था और जांच के लिए पुलिस टीम को लगा दिया था। जहां दिनांक 3 नवंबर 2023 को सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर थाना अध्यक्ष उरुआ श्री जटाशंकर सिंह जी द्वारा गठित टीम को मुखबीर खास से मिली सूचना पर अभियुक्त अरविंद सिंह उर्फ फल्लर पुत्र श्री रमाकांत निवासी कस्बा उरुवा बाजार थाना उरुवा बाजार को चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो के साथ गाड़ी का नंबर व इंजन नंबर चेचिस नंबर उपरोक्त के साथ सहदेवापार पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

जहां अभियुक्त अरविंद सिंह उर्फ फल्लर को उरुवा थाने की दो बार चोरी के सामान के साथ व आर्म्स एक्ट के मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेजा था ।वही गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रवि चौधरी कांस्टेबल नंदन सिंह कांस्टेबल अजीत मौर्य मौजूद रहे।

पत्रकारों ने एसडीएम से की सिकरीगंज पुलिस की शिकायत

खजनी गोरखपुर।तहसील के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सिकरीडीह बुजुर्ग में बने एक पत्रकार की पुश्तैनी दुकान को सिकरीगंज थाने की पुलिस द्वारा जबरन बंद कराने के मामले की लिखित शिकायत आज पूर्वांचल पत्रकार एसोशिएसन के पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने एसडीएम खजनी राजू कुमार से मिलकर की,पत्रकारों ने पीड़ित पत्रकार हिमांशु शुक्ला को न्याय दिलाने की मांग करते हुए पुलिस के अनावश्यक हस्तक्षेप करने पर आपत्ति जताई।

मामले में एसडीएम ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच करने और प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के झौवा खुर्द गांव के निवासी हिमांशु शुक्ला पुत्र सर्वदमन प्रसाद शुक्ला एक दैनिक समाचार पत्र में संवाददाता हैं। गुरुवार को तहसील पहुंचे पीपीए के पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी राजू कुमार से मिलकर पत्रकार के हो रहे उत्पीड़न को लेकर आपत्ति जताई और उन्हें शिकायती पत्र सौंपा।

पत्र में बताया गया है कि पत्रकार की पुश्तैनी दुकान सिकरीगंज कस्बे में रामजानकी मार्ग पर स्थित है। जिस पर उसका सम्पूर्ण हक और मालिकाना है और वह अपने हिस्से पर में काबिज हैं।इसमें अन्य किसी का कोई वास्ता सरोकार नहीं है। फिर भी विगत 6 माह से उनके पट्टीदार सिद्धार्थ शुक्ला पुत्र मोहन शुक्ला तथा आशुतोष शुक्ला पुत्र कमलाकर शुक्ला के द्वारा दबाव बना कर सिकरीगंज पुलिस के द्वारा पत्रकार हिमांशु शुक्ला की एक दुकान को बंद करने के लिए कहा जा रहा है। जबकि इस मामले में किसी सक्षम अधिकारी अथवा न्यायालय का कोई लिखित आदेश नहीं है।

पत्रकारों ने एसडीएम से मिलकर सिकरीगंज पुलिस के अनावश्यक हस्तक्षेप और कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम से कार्यवाही की मांग की है।

इस मौके पर पीपीए के प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष गुलाम गौस,जिला मंत्री प्रिंस श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार शुक्ला,अमर सिंह, जिला मंत्री अंजली शुक्ला,शचींद्र मिश्रा,परशुराम यादव,कौशल सिंह, सर्वेश त्रिपाठी,राजकुमार शर्मा, संदीप कुमार सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

पत्रकारों ने बताया कि पीड़ित पत्रकार हिमांशु शुक्ला के पिता सर्वदमन प्रसाद शुक्ला पर पहले भी प्राणघातक हमला किया जा चुका है।

जिस में सिकरीगंज पुलिस ने गंगेश शुक्ला पुत्र यज्ञ नारायण शुक्ला और आशुतोष शुक्ला पुत्र कमलाकर शुक्ला पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई थी। उसके बावजूद आरोपी अपने रसूख से आए दिन पुलिस को भेजकर पत्रकार को प्रताड़ित कर रहे हैं।

मामले में सिकरीगंज थानाध्यक्ष मनीष यादव ने कहा पुलिस किसी दुकान को नहीं बंद करा रही है। यह मामला राजस्व विवाद का है। पुलिस पर लगाया जाने वाला आरोप पूरी तरह से निराधार है।

संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपना दम खम

गोरखपुर। गोलाब्लॉक के नीबी दुबे न्याय पंचायत संकुल के अंतर्गत आने वाले समस्त परिषदीय विद्यालयों के बीच खेल प्रतियोगिता गुरूवार को कम्पोजिट विद्यालय मदरिया में आयोजित हुई।जिसमें बच्चो ने बड़े ही उत्साह के साथ दौड़ कबड्डी कुश्ती योगासन आदि में अपना दम दिखाया।प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अस्मिता चन्द व मदरिया के उत्तराधिकारी श्रीश दास और गोला ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार एवं ग्राम प्रधान महेंद्र शर्मा की उपस्थिति में बच्चो से परिचय प्राप्त करके प्रारम्भ हुआ ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री अस्मिता चंद ने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए जरूरी है। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि परिषद के बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है।अध्यक्षता करते हुए श्रीश दास महाराज ने कहा शिक्षक बच्चों को शिक्षा के साथ उच्च संस्कार के लिए प्रयास जरूर करें। निर्णायक के रूप में अमित गुप्ता मुकेश राय विनोद सिंह मिथिलेश राय रमेश कुमार रहें।स्कोरर के रूप में शिक्षक प्रशांत दुबे व अनुज शर्मा रहे।

विजयी प्रतिभागी इस प्रकार 50 मीटर दौड़ प्राथमिक में बालक वर्ग में प्रथम सचिन ( रजौली) द्वितीय शेखर शर्मा मदरिया बालिका वर्ग में प्रथम रितु (मदरिया) द्वितीय संगीता ( मदरहा) 100 मीटर बालक वर्ग में शेखर(मदरिया) बालिका वर्ग प्राथमिक में अंशिका ( नकटा ) तनुष्का ( मदरिया )कब्बड्डी प्राथमिक में बालक वर्ग में प्रथम विजेता मदरिया उप विजेता मदरहा बालिका वर्ग में विजेता मदरिया उप विजेता नीबी कबड्डी उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग मे मदरिया उप विजेता नकटा बालिका वर्ग में विजेता मदरिया खो खो प्राथमिक वर्ग विजेता बालक वर्ग में मदरिया उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग मदरिया बालिका वर्ग में मदरिया तथा ऊंची कूद में मदरिया विद्यालय प्रथम रहा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवेंद्र चंद महेंद्र शर्मा शिक्षक हरे कृष्ण दुबे मिथिलेश राय रामनयन शुक्ल विपिन मिश्र अजय शुक्ल मालती देवी उपेंद्र दुबे कुमैल असरफ दिवाकर मौर्य पवन राय वाशु मौर्य रागिनी सिंह उपेंद्र यादव सुभाष सिंह हरीश चंद्र राम पुष्पा राय मनोज कुमार राजेंद्र कुमार सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।

अनुसूचित वर्ग सम्मेलन की तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

खजनी गोरखपुर।जिले पर होने वाले 'अनुसूचित वर्ग सम्मेलन' को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आज क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया, और सम्मेलन में बड़ी संख्या में अनुसूचित वर्ग के लोगों के उपस्थित रहने की योजना बनाई है। आयोजन को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की टीम जोर-शोर से जुटी हुई है।

जैसा कि सभी जानते हैं 2024 आम चुनाव की आहट जैसे जैसे तेज हो रही है राजनीतिक दल अपने समर्थक मतदाताओं को सहेजने में जुट गए हैं।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सूबे के मुखिया सीएम योगी।

आदित्यनाथ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिले के चंपा देवी पार्क में शुक्रवार 3 नवंबर को होने जा रहे 'अनुसूचित वर्ग सम्मेलन' में अनुसूचित वर्ग के (मतदाताओं) की उपस्थिति बढ़ाने की जिम्मेदारी क्षेत्र के भाजपा सभी पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों,बूथ प्रमुखों अनुसूचित वर्ग के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को सौंपी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग के लोगों को सभा स्थल तक ले जाने के लिए दर्जनों बसें और प्राइवेट वाहनों की व्यवस्था की गई है। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क करते हुए लोगों को सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रह कर उसे सफल बनाने का न्योता दिया है।

भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा अमृत सरोवर जैतपुर ,सीडीओ संजय मीणा ने बताया की जांच कर की जाएगी कार्रवाई

गोरखपुर । सहजनवा तहसील क्षेत्र के विकासखंड पिपरौली स्थित ग्राम पंचायत जैतपुर में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर पलीता लगाते दिखाई दिए ग्राम पंचायत के जिम्मेदार जहां एक तरफ सरकार के द्वारा हर ब्लॉक में लगभग सभी ग्राम पंचायत में अप्रैल, 2022 को स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर भारत की "आजादी का अमृत महोत्सव" समारोह के हिस्से के रूप में मिशन अमृत सरोवर लॉन्च किया गया था।

इस मिशन का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल संचय की समस्या को दूर करने के लिये भारत के प्रत्येक जिÞले में कम-से-कम 75 अमृत सरोवरों का निर्माण/पुनरुद्धार करना था। सरकार के द्वारा ऐसा ऐसा निर्णय लिया गया वही विकासखंड पिपरौली के ग्राम पंचायत जैतपुर में सरकार की मनसा पर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां की निर्वाह करने में पूर्ण रूप से असक्षम है वही ग्राम पंचायत में दो अमृत सरोवर का निर्माण हुआ है पहले अमृत सरोवर की कुल लागत लगभग 10 लाख रुपए दूसरे अमृत सरोवर की लागत लगभग 12 से 13 लख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई इतने पैसे खर्च होने के बावजूद भी अमृत सरोवर पूर्ण रूप से अधूरा है।

वहीग्रामीणों का कहना था हमें बोलने और बताने की जरूरत नहीं है मौखिक पोखरो पर जाकर के देख लीजिए कि क्या कार्य किया गया है कार्य के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति किया गया है। और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया है,

इस बाबत सीडीओ संजय मीणा से बातचीत की गई उन्होंने कहा जांच कर कर दोषी पाए जाने वाले जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सरकार के पैसों का जो दुरुपयोग किया गया है वह भी वसूला जाएगा।

दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी घर से फरार युवती का नहीं है पता,पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिकायत

सहजनवां,गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़गो से बीते 18 अक्टूबर को फरार हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार अरबुन निशा पत्नी जुमराती ग्राम बड़गो ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई हैं । पीड़िता ने शिकायत पत्र में बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री यासमीन निशा को 18 अक्टूबर को गांव का ही युवक विकास गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता ने बहला फुसलाकर कर कहीं लेकर चला गया है।

युवती के परिजनों ने स्थानीय थाना सहजनवां को इस बात की लिखित शिकायत दी। लेकिन दो दिन बाद इस मामले में 20 अक्टूबर को पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। लेकिन दो सप्ताह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी युवती का अभी तक कुछ पता नहीं लग सका।

जिसे लेकर युवती के परिजन परेशान हैं तथा उनका कहना हैं की युवती के साथ किसी अनहोनी की आशंका हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस आरोपियों पर मेहरबान है जिस कारण हमें न्याय नहीं मिल पा रहा है। वहीं पुलिस क्षेत्र अधिकारी कैंपियरगंज को दिए शिकायत पत्र में पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष के लोगों द्वारा जाति सूचक शब्द ( मुस्लिम) हो भाजपा सरकार में तुम्हारा कौन सुनेगा कहकर धमकाया जाता है।पीड़िता ने कहा इस पुरे प्रक्ररण में विवेचक की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है।

इस मामले के संदर्भ में थाना प्रभारी सहजनवा इत्यानंद पांडे से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।वहीं हलका इंचार्ज व इस मामले के विवेचक सब इंस्पेक्टर संतोष यादव ने बताया मुकदमा पंजीकृत है सीडीआर के लिए नंबर भेजा गया है अभी आया नहीं है आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

*4 नवंबर को गोरखपुर आएंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव, महारैली' को करेंगे संबोधित*

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 4 नवंबर को सहजनवां के भीटी रावत स्थित शारदा प्रसाद रावत महाविद्यालय परिसर में होने वाली महारैली में शामिल होने आ रहे है सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दो घंटे तक गोरखपुर में रहेंगे। वह चार्टड प्लेन से 10:50 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

वहां से सड़क मार्ग से 11:30 बजे कार्यक्रम स्थल सहजनवां के भीटी रावत स्थित शारदा प्रसाद रावत महाविद्यालय पहुंचेंगे वहां नाई महासभा द्वारा आयोजित 'जननायक कपूर्री ठाकुर सामाजिक न्याय महारैली' को अखिलेश यादव जी संबोधित करेंगे। रैली को संबोधित करने के बाद 12:05 बजे भीटी रावत में ही पूर्व विधायक यशपाल रावत के आवास पर प्रेस वार्ता करेंगे तत्पश्चात 12:15 बजे एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे और फिर 1:00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न

गोरखपुर। गोला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा भर्रोह स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी गोला अरविंद कुमार के द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथ के रूप में एआर पी विपिन मिश्रा और रामनारायण शुक्ला रहे ।

कार्यक्रम के आयोजक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी रामकृष्ण शुक्ला व मनोज त्रिपाठी प्रमुख रूप से थे। इस कार्यक्रम में आयोजक मंडल में आनंद प्रकाश अनुज चौधरी अतुल गुप्ता उमेश राय उपस्थित रहे ।

इस बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 50 मीटर की दौड़ प्राथमिक वर्ग बालक मेबअंशु प्रथम कृष्ण यादव द्वितीय बालिका में मधु प्रथम अनुष्का द्वितीय, जूनियर वर्ग बालक 100 मीटर की दौड़ में मुनी प्रथम ऋषिकेश द्वितीय एवं बालिका में किंजल प्रथम हिमांशी द्वितीय रही।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल मिश्रा कुलदीप सिंह प्रदीप तिवारी शुभम गौड़ सुजीत मौर्य अनुराग नायक दयाशंकर यादव शमसुदुल्लाह अंसारी प्रवीण मिश्रा राकेश विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।

स्कूल, कॉलेज व मदरसों में लग रहा है टीका, सहमति देकर सहयोग करें अभिभावक

गोरखपुर। स्कूल, कॉलेज और मदरसों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जानलेवा बीमारी टिटनेस और गलघोटू (डिप्थीरिया) से बचाने के लिए स्कूल आधारित विशेष टीकाकरण अभियान जिले में शुरू हो गया है । सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे की उपस्थिति में शहर के शाहपुर क्षेत्र में स्थित रैम्पस स्कूल से गुरूवार को इसका शुभारंभ किया । स्कूल आधारित इस विशेष टीकाकरण अभियान में दस नवम्बर तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूल, कॉलेज व मदरसों में विद्यार्थियों का टीकाकरण होगा ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 3739 सत्रों के जरिये 24505 विद्यार्थियों को डीपीटी, 17379 को टीडी दस और 14220 को टीडी सोलह टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने अभिभावकों से सहमति देकर इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील की है । अभियान के तहत बुधवार और शनिवार के अतिरिक्त अन्य कार्यदिवसों पर भी टीकाकरण सत्र आयोजित किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कक्षा एक में पढ़ने वाले पांच वर्ष के बच्चों को डीपीटी टू बूस्टर डोज, कक्षा पांच में पढ़ने वाले दस वर्ष के विद्यार्थियों को टीडी दस और कक्षा दस में पढ़ने वाले सोलह वर्ष तक के किशोर किशोरियों को टीडी सोलह वैक्सीन लगाई जाएगी। अभियान के दौरान बुधवार और शनिवार के नियमित टीकाकरण दिवसों पर स्कूल न जाने वाले उन बच्चों व किशोर किशोरियों को भी यह टीके लगाए जाएंगे जो किसी कारणवश इनसे वंचित हैं।

सीएमओ ने बताया कि जो अभिभावक सहमति नहीं देंगे उन्हें भी प्रेरित कर उनके बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के बाद कुछ बच्चों में बुखार और इंजेक्शन वाली जगह पर लालिमा या सूजन की दिक्कत हो सकती है । यह सामान्य प्रतिक्रिया है और इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इससे बचाव के उपाय बताने के साथ साथ बुखार की दवा भी दी जाती है ।

इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय कुशवाहा, प्रधानाचार्य राजकुमार श्रीवास्तव, ड्रिस्ट्रिक्ट एआरओ अजीत सिंह, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ मनु, डॉ नासिर, यूनिसेफ के प्रतिनिधि डॉ हसन फहीम, यूएनडीपी संस्था के प्रतिनिधि राजीव रंजन, पवन कुमार सिंह, जेएसआई संस्था के प्रतिनिधि प्रशांत, सीएचओ रजनी, नर्स लोकेंद्र, स्वास्थ्यकर्मी नीलम मिश्रा, अजीत रमन और आशा कार्यकर्ता पूजा प्रमुख तौर पर मौजूद रहीं । शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक अमित राबर्ट्स ने किया ।

जानलेवा है गलघोटू और टिटनेस

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दूबे ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार डिप्थीरिया (गलघोटू) संक्रामक रोग है जो संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने के दो से पांच दिन में फैलता है। गले में खराश और बुखार के लक्षणों के साथ यह धीरे धीरे गंभीर रूप ले लेता है। इसके कारण सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है और ह्रदय की मांसपेशियों में सूजन और नुकसान, गुर्दे में समस्या और प्लेटलेट कम होने से खून निकलने लगता है। ह्रदय गति असामान्य हो सकती है और पक्षाघात की भी आशंका रहती है ।

मरीज के खांसने और छींकने के दौरान निकलने वाले श्वसन बूंदों से यह फैलता है। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मिलने वाली इसकी तीन खुराकों के साथ साथ बचपन और किशोरावस्था के दौरान तीन बूस्टर खुराक भी आवश्यक है। इसी प्रकार टिटनेस भी एक तीव्र संक्रामक रोग है, जो नवजात शिशुओं और गर्भवती के लिए ज्यादा गंभीर है । क्लोस्ट्रीडियम टेटानी नामक जीवाणु के बीजाणुओं के साथ इसका संक्रमण किसी कट या घाव के कारण होता है। इसके अधिकांश मामले संक्रमण के चौदह दिन के भीतर होते हैं। जो लोग टिटनेस से ठीक हो जाते हैं उनके दोबारा भी संक्रमित होने की आशंका रहती है और इसीलिए इसका टीकाकरण आवश्यक है। इसके संक्रमण के कारक बीजाणु पर्यावरण में हर जगह पाए जाते हैं और यह भी किसी आयु वर्ग में हो सकता है ।

घर भेजा गया था सहमति पत्र का फार्मेट

कक्षा पांचवी के दस वर्षीय छात्र राजदीप चौधरी को टीडी दस टीका लगा कर अभियान का शुभारंभ किया गया । राजदीप ने बताया कि स्कूल से सहमति के लिए एक फार्म दिया गया था जिस पर उनके पिता ने दस्तखत किये । यह फार्म स्कूल में दिखाने के बाद ही उन्हें टीका लगाया गया । उन्हें टीका लगने से पहले थोड़ा डर लग रहा था, लेकिन शिक्षक ने उन्हें प्रेरित किया कि कोई दिक्कत नहीं होगी। टीका लगने के बाद सभी ने उनके लिए ताली बजाई और उन्हें चॉकलेट भी दिया गया ।

पहले ही हो चुकी थी स्क्रीनिंग

स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीकाकरण के योग्य सभी विद्यार्थियों की पहले ही स्क्रीनिंग कर ली गयी थी और उन्हें फार्मेट देकर अभिभावकों की सहमति लाने के लिए कहा गया था । टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और पहले भी स्कूल के विद्यार्थियों को अभियान के दौरान मिजल्स-रूबेला से बचाव के टीके लगवाए जा चुके हैं।

करवां चौथ पर्व पर अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में करवां चौथ व्रत पर्व के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रूद्रपुर ग्रामसभा में श्रीराम चरित मानस परिवार खजनी के किशन तिवारी, मिथिलेश पांडेय,मनीष पांडेय, कुमार धर्मेन्द्र,गोलू कश्यप समेत क्षेत्रीय लोक गायकों के द्वारा संगीतमय अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया।

भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित संगीतमय अखंड रामचरितमानस पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रोता उपस्थित रहे। इस दौरान लोक कलाकारों ने सुमधुर मनमोहन धुनों पर मानस पाठ किया,जिसे सुनकर लोग भक्ति भाव में झूम उठे।

कठिन करवां चौथ व्रत पर्व के अवसर पर हुए धार्मिक भक्तिमय अखंड संगीतमय मानस पाठ के आयोजन में उपस्थित लोग पूरी रात मंत्रमुग्ध हो कर झूमते रहे।

इस दौरान विवेकानंद त्रिपाठी, ग्राम प्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी, आशीष उर्फ प्रिंस शुक्ला,पवन तिवारी, श्यामानंद, शिवाकांत, बृजेश उर्फ गिल्लू त्रिपाठी, रविन्द्र तिवारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।