सराहनीय: विवेचना का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में थानाध्यक्ष अमृतपुर प्रथम स्थान, सदर कोतवाली द्वितीय, राजेपुर तृतीय, यू पी 112 चौथे स्थान पर
फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी अमृतपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अमृतपुर श्रीमती मीनेश पचौरी द्वारा विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराते हुए थाना अमृतपुर का विवेचना निस्तारण में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने उत्साहवर्धन के लिए 2500/- रुपये नकद धनराशि एवं प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर अनिल कुमार चौबे द्वारा विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराते हुए कोतवाली सदर का विवेचना निस्तारण में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रभारी निरीक्षक एवं उनकी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने उत्साहवर्धन के लिए 1500/- रुपये नकद धनराशि एवं प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया ।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री डा0 संजय सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी अमृतपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना राजेपुर दिवाकर प्रसाद सरोज द्वारा विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराते हुए थाना राजेपुर का विवेचना निस्तारण में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
प्रभारी निरीक्षक एवं उनकी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिये अपर पुलिस अधीक्षक ने उत्साहवर्धन के लिए 1000/- रुपये नकद धनराशि एवं प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया। यूपी-112 की पीआरवी सं0- 3503 पर नियुक्त कर्मचारी आरक्षी विश्वेन्द्र सिंह, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी मो0 यूसुफ, 4. हो0गा0 आकाश वर्मा, हो0गा0 रमेश चन्द्र द्वारा उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम 3.13 मिनट बनाये रखने पर प्रदेश के टॉप-10 जनपद में चतुर्थ स्थान पर रहा।
टीम को इस सराहनीय कार्य के लिये श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ने उत्साहवर्धन के लिए 1500/- रुपये नकद धनराशि एवं प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया।
Nov 03 2023, 15:32