/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz श्री राम कथा पंडाल में उमड़ रही भक्तों की भीड़ Farrukhabad1
श्री राम कथा पंडाल में उमड़ रही भक्तों की भीड़

फर्रूखाबाद l शहर के श्री पांडेश्वर नाथ शिवालय (पडाबाग) में चल रही श्री राम कथा के छठवें दिन आचार्य अमरीश महाराज द्वारा श्री राम कथा का सुंदर ढंग से चित्रण किया गया, महाराज के द्वारा बताया गया विश्वामित्र ऋषि के यज्ञ सकुशल संपन्न हो जाने के बाद भगवान श्री राम ने विश्वामित्र से वापस अयोध्या जाने की आज्ञा मांगी तो विश्वामित्र ने कहा कि हे राघव मैं आपको एक यज्ञ संपन्न करने के लिए नहीं लाया था अभी जो सबसे महत्वपूर्ण यज्ञ है वह पूर्ण करना है ।

महाराजा जनक जो की मिथिला नगरी के राजा है अपनी पुत्री सीता के विवाह के लिए धनुष यज्ञ का आयोजन किया है और उसमे हम लोगों को चलना है, गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या का उद्धार करने के बाद प्रभु राम एवं विश्वामित्र जी गंगा जी के निकट अमराई में रुके और उन्होंने मां गंगा का स्नान किया ,और प्रभू विस्वामित्र जी के साथ मिथिला नगरी की ओर चल पड़ते हैं ।

, महराज जनक जी को पता चलता है की ऋषि विस्वामित्र राम जी और लक्ष्मण सहित आए हैं, तो पूरे आदर सत्कार के साथ जनक जी उनको रुकाते हैं, सुबह प्रभू रामचंद्र जी ऋषि विस्वामित्र जी से नगर भ्रमण की आज्ञा लेते हैं विश्वामित्र जी आगे देते हुए कहते हैं ‼️जाही देख आबो नगर ‼️ राम जी नगर भ्रमण पर निकलते हैं आगे प्रभु रामचंद्र जी पीछे-पीछे लक्ष्मण जी के साथ नगर भ्रमण को जा रहे हैं जैसे ही नगर में प्रभु श्री रामचंद्र जी के भ्रमण की सूचना मिलती है लोगों को लोग अपना सारा काम छोड़कर दर्शन करने के लिए भाग खड़े होते हैं घर की महिलाएं एवं युवतियां घर के काम को छोड़कर अट्टीलिकाओं में से प्रभु के दर्शन करती है।

एक बार राम जी देख ले इसके के लिए तरह-तरह से निवेदन एवं कोशिश करती है की प्रभु जी एक बार देख ले लक्ष्मण जी कहते हैं प्रभु जी से की भैया सब लोग आपको देखना चाहते हैं पर आप किसी की ओर देखे ही नहीं रहे आप कमजोर में एक बार नजर उठा कर तो देख लो रामचंद्र जी लक्ष्मण जी को भी कहते हैं चुपचाप नगर भ्रमण करो नगर दर्शन से आकर प्रभु रामचंद्र जी विश्वामित्र के पैर को दबाने लगते हैं ‼️बार बार मुनि आज्ञा दीनी तब रघुपति जाएं विस्राम किन्हीं ‼️ प्रातः काल प्रभू रामचंद्र जी ऋषि विस्वामित्र से पूजा के फूल लाने के लिए पुस्पावाटिका जानें के लिए आज्ञा मांगते हैं ।

ऋषि की आज्ञा पाकर राम जी और लक्ष्मण जी पुष्प वाटिका जाते हैं, उसी समय माता सीता जी भी मां गौरी का पुजन करने आती हैं, माता सीता की और राम जी की नजर मिलती है तो वंहा का दृश्य का वर्णन शब्दों से संभव नहीं है सीता माता गौरी का पूजन करने मंदिर जाती हैं और गौरा मां से प्रार्थना करती हैं ‼️मोर मनोरथ जानहूं नीके ‼️ मां गौरी का आशिर्वाद पाकर माता सीता की प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहता है।

क्योंकि जून के दिल में है वही माता ने आशीर्वाद दिया है दूसरे दिन राज्यसभा में स्वयंवर के लिए देश-विदेश के राजा आए कोई भी शिव धनुष को टस से मस नहीं कर पाया क्यूंकि माता सीता की वास्तविक मां पृथ्वी हैं, और मां जानती है की मेरी बेटी किसको अपना पति वर्ण कर चुकी है, इसलिए एक से एक चक्रवर्ती सम्राट और राजा धनुष को तिल भर भी टस से मस नहीं कर पाए यह देखकर महराजा जनक को बहुत दुख हुआ की एक से बढ़कर एक राजा जो की अपने को बहुत बलशाली समझते थे वो धनुष को हिला तक नहीं पाए , और यह कहकर बहुत दुःखी हुए तब ऋषि विस्वामित्र की आज्ञा पाकर धनुष तोड़ने के लिए चल दिए, पूरी राजसभा के मन में संसय है की एक से बढ़कर एक राजा धनुष को हिला तक नहीं पाए तो यह सुकुमार राम जी कैसे धनुष को तोड़ेंगे।

प्रभु रामचंद्र जी एक झटके में धनुष को उठा लेते हैं और प्रतंचा चढ़कर धनुष को तोड़ देते हैं धनुष को तोड़ते ही चारों ओर हर्ष का वातावरण हो जाता है स्वर्ग से देवतागड़ पुष्प वर्षा करने लगते हैं माता सीता जी बरमाला आगे बढकर प्रभू रामचंद्र जी के गले मे जयमाल डाल देती है। कथा के मुख्य यजमान प्रिंस शुक्ला एवम उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शिवा शुक्ला रही।

आज की श्री राम कथा में प्रमुख रूप से फर्रुखाबाद विकास मंच के अधयक्ष भईयन मिश्रा, नन्हे पंडित (सभासद) अनिल त्रिपाठी (पूर्व आरटीओ), रजनीश मिश्र (दद्दा), धीरू सारस्वत, मनोज दीक्षित, प्रमोद झा, अतुल गुप्ता, विवेक शुक्ला, मोहित खन्ना,संजय बाथम, राजीव वर्मा, आदि प्रमुख रूप से रहे। व्यवस्थापक कोमल पांडे एवं सतीश प्रकाश दीक्षित ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से व्यवस्थित कराया।

पैसे ना देने पर महबूबा ने अपने आशिक पर डाला तेजाब, उपचार के दौरान मौत

नवाबगंज फर्रुखाबाद l बीते दिनों आशिक द्वारा महबूबा को खर्चा ना दे पाने के कारण महबूबा ने डाला था तेजाब फेंकने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत से घर में कोहराम मच गया है l

थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर निवासी राकेश कुमार की बीते कई वर्षों से कई वर्षों से अपने ही गांव के निवासी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते मृतक युवक ने अपने घर की सारी संपत्ति बेच डाली थी तथा अपने बच्चों को भी छोड़ दिया था और मजे की बात तो यह रही की संपत्ति बेचकर एक बोलेरो भी खरीदी थी जिसमें इस महिला को बैठकर मृतक युवा घूमता रहता था, लगभग 8 10 वर्ष स चल रहे प्रेम प्रसंग के कारण पैसे से युवक खाली हो गया था तो जिसके चलते बीते 26 अक्टूबर की सुबह मृतक युवक की पत्नी राज बेटी ने बताया कि मृतक से महिला ने खर्च के लिए पैसे मांगे थे l

पैसे न दे पाने के कारण महिला ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी जिससे मृतक राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था l घायलावस्था में परिजनों ने राकेश कुमार को सी एच सी नवाबगंज मैं भर्ती कराया था जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर अवस्था में डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था जिसकी बीते रात उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई मौत की सूचना सुनते ही घर में कोहराम मच गया वहीं घटना वाले दिन नहीं मृतक राकेश कुमार की पत्नी राज बेटी ने आरोपी महिला ममता देवी व उसके पति रमेश के विरुद्ध थाने में तहरीर दी थी थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया और आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध कार्रवाई की थी।

लेकिन जब बीते रात युवक की मौत हो गई तो परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने घर लाकर युवक का अंतिम संस्कार किया गया जिसकी जानकारी करने पर थानाध्यक्ष ने बताया की आरोपियों के विरुद्ध जो भी मामला बनता है उसके तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी l

आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर आशा और आंगनबाड़ी को नोटिस

अमृतपुर-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनने थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर के एक सीएचओ नमन शर्मा नगला दुर्ग सहित 2 7 आशा कार्यकत्रियों रन्नो भुडिया, मालती अमृतपुर, रामवती करनपुर दत्त, मधु भुडिया भेड़ा, वंदना नौसरा, राजेश्वरी लभेड़ा, सत्यवती मुझाहा, किरन खजुरिया, सुमन दौलतियापुर, गुड्डी उधरनपुर, अनुपम लीलापुर, राजबेटी तिल्ला की मड़ैया, ममता रतनपुर, संगीता गगागंज, शिवा गुजारपुर, रामवती सुंदरपुर, रेशमा नगला दुर्ग, अर्चना महमदपुर, आदित्य कुमारी नगरिया गिरधर, राममूर्ति अलीगढ़, रेनू,उर्मिला, शीतला राजेपुर, संतोष कुमारी चंदोखा, नीलम नगला केवल, शकुंतला तुर्हाकाटा, वंदना राई को अधिकारियों के लिखित व मौखिक आदेश के बाबजूद एक भी आयुष्मान कार्ड न बनाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 आरिफ सिद्धिकी ने नोटिस जारी करते हुए कार्य मे लापरवाही के चलते कार्यवाही की चेतावनी दी है।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संसद को दिया ज्ञापन

अमृतपुर फर्रुखाबाद अमृतपुर फर्रुखाबाद संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के दर्जनों पदाधिकारी ने गुरुवार को प्राणी पेंशन बहाली अभियान के तहत सांसद मुकेश राजपूत को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोपा है जिसमें कहा है कि यदि जल्द पेंशन बहाली आदेश नहीं किया गया तो प्रदेश भर के कर्मचारी शिक्षक व अन्य विभागों के कर्मचारी आंदोलन करने के लिए को वध होंगे l

जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद, दो लोग गंभीर रुप से घायल

फर्रुखाबाद l दबंगों के हमले में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं l जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ lकरीब आधा दर्जन से अधिक दबंगों पर लाठी डंडों से हमला करने का आरोप लगाया है l

दबंगों के हमले में चाचा अनिल कुमार तिवारी पुत्र अशर्फी लाल उम्र 50 वर्ष व उनका भतीजा मोहित तिवारी पुत्र चुन्नू तिवारी उम्र 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए l घायल मोहित तिवारी ने दबंगों पर तमंचे से फायर कर लाठी डंडों से हमला करने का लगाया आरोप

गंभीर रूप से घायल अनिल कुमार तिवारी पुत्र अशर्फी लाल तिवारी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सैफई के लिए रेफर किया है l

युवक की मौत पर परिजनों ने काटा बबाल, आई सी यू में मौत के बाद भी अमित को रख रहे

फर्रुखाबाद l द केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बुखार से पीड़ित युवक की मौत हो गई l इसको लेकर परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, हॉस्पिटल स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं l मृतक के भाई का आरोप है कि 3500 रुपए की दर से हॉस्पिटल के ब्लड बैंक खरीदवाया गया छह यूनिट ब्लड की कोई रशीद नहीं मिली है l

जनपद हरदोई के कस्बा सांडी के मोहल्ला नबावगंज निवासी मोहित गिहार को परिजनों ने बुखार आने पर बीते दिन आवास विकास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था l परिजनों का आरोप एक दिन के अंदर हॉस्पिटल संचालक ने कर्मचारियों से करीब एक लाख से अधिक रुपए जमा करा लिए थे l

साथ ही मोहित को देखने के लिए किसी को इजाजत नहीं दी गई, बुधवार को दोपहर परिजन जब किसी तरह अंदर पहुंचा तो उसने हैरान करने बाला नजारा देखा l

आईसीयू में मौत होने के बाद भी मोहित को मशीनों पर लगाया गया था l शव देने के लिए हॉस्पिटल बालों ने परिजनों से 22000 रुपये और मांगे थे l परिजनों के अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन की चेतावनी के बाद पुलिस सक्रिय हुई l पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव जिला अस्पताल भेजा l

पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l मृतक युवक के पिता ने कार्यवाई करने के लिए थाने में तहरीर दी है l

पेयजल परियोजनाओं का डीएम ने किया निरीक्षण

फरुर्खाबाद । जनपद के ग्राम सकवाई एवं दानमण्डी में जीवन मिशन के तहत निमार्णाधीन पेयजल परियोजनाओं का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को जल्द से जल्द निर्माण कार्य/ कनेक्शन पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि एसी पेयजल परियोजना जिनकी समयावधि समाप्त होगई और निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है की सूची बनाकर उपलब्ध कराए। ताकि कार्यवाही की जा सके।

खाद्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण, खाद्य विभाग द्वारा नहीं मारा जा रहा छापा

फरुर्खाबाद । जनपद में कई मिष्ठान की दुकानों पर मिलावटी मिठाइयां बेची जा रही है । जिसके कारण कई प्रकार की बीमारियां फैल रहीं है। इसका खामियाजा जनता भुगत रही है। दुकानदारों द्वारा अधिक इनकम करने के लिए जमकर गोलमाल किया जा जा रहा है। दुकानदारों द्वारा अधिक इनकम करने के लिए मिठाइयों में जमकर मिलावट की जा रही है। दीपावली पर मिठाइयों की जमकर बिक्री होने वाली है।जिसको देखते हुए कई दुकानदारों द्वारा अभी से अधिक मात्रा में मिष्ठानों का निर्माण कर लिया गया है।

खाद्य विभाग की टीम द्वारा दुकानों पर छापामारी नहीं की जा रही है और न ही मिष्ठान की दुकानों का नमूना लिया जा रहा है खाद्य विभाग की टीम सक्रिय न होने के दुकानदार जमकर मिलावट कर रहे हैं। अवसर पर अधिकांश दुकानदारों द्वारा मिलावट की मिठाई जमकर बेची गई ।खाद्य विभाग द्वारा मिष्ठान की दुकानों का नमूना नहीं लिया जा रहा है। खाद्य विभाग द्वारा केवल कुछ चुनिंदा दुकानों के मिष्ठान का ही नमूना लिया जा रहा है।

खाद्य विभाग केवल दिखावा करने के लिए कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही छापामारी की जाती है तथा उनका नमूना लिया जाता है।जनपद के अमृतपुर , राजपुर , राजेपुर व अन्य जगहों पर कई दुकानदार मिलावटी मिठाइयां बेच रहे हैं। अभी तक खाद्य विभाग द्वारा छापा नहीं मारा गया है। इसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं । देखा गया है कि दीपावली के त्योहार से पहले तथा बाद में कई लोग क्षेत्र में बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। खाद्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है।

राम बरात में अद्भुत झांकी देखकर नागरिकों का मन मोह लिया

नवाबगंज फर्रुखाबाद l कस्बा में कई दिनों से रामलीला का आयोजन चल रहा है जिसमें फतेहपुर सीकरी से आए अच्छे-अच्छे कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है राम बारात का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी-बड़ी झांकियां निकाली गई झांकियां को देखकर कस्बा वासी मंत्र मुक्त हो गए इतना ही नहीं लोगों को कहते सुना गया इतनी सुंदर झांकी इतना बढ़िया रामलीला का मंचन पहली बार किया जा रहा है।

जबकि कस्बा में बहुत पुराने समय से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है यहां पर को बहुत दूर दराज से स्त्री पुरुष महिलाएं एवं बच्चे प्रतिदिन रामलीला देखने आते हैं एक से एक बढ़कर झांकियां दिखाई गई ढोल नगाड़ों के साथ राम बारात बड़े धूमधाम से निकल गई l थानाध्यक्ष जेपी शर्मा एवं पुलिस बल बारात के साथ चल रहा था l

आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार ना मिलने पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की शिकायत

अमृतपुर फर्रुखाबाद। विकासखंड राजेपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमैयापुर में तीन आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिसमें से अमैयापुर पश्चिमी की आंगनबाड़ी कार्यकत्री उषा राजपूत द्वारा टोकन लाभार्थी नेहारिका, पारसी पुत्री हिरदेश के नाम है। पिता हिरदेश जब कोटेदार के पास राशन लेने के लिए गया तब कोटेदार ने कहा कि मेरे पास जितना राशन आया था वह हमने सब वितरण कर दिया मेरे पास राशन नहीं है ।

जिस पर लाभार्थी के अभिभावक ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कारण और सीडीपीओ संजय सचान को भी जानकारी दी इसके बाद पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर अमित चौधरी और एसडीम रविंद्र सिंह को सीयूजी नंबर पर जानकारी प्राप्त कराई।

लाभार्थी के अभिभावक से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि मुझे इसमें यही समझ में नहीं आ रहा है की आंगनवाड़ी राशन डकार रही है य कोटेदार।

सूत्रों से पता चला है कि अभी क्षेत्र के कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र हैं जहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लाभर्थियो को टोकन नहीं दी गई है। और उप जिलाधिकारी अमृतपुर रविंद्र सिंह द्वारा की गई मीटिंग में सख्त निर्देश दिए गए थे।

कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री लाभार्थियों को 31 अक्टूबर तक टोकन प्राप्त करा थे जिससे कोटेदार राशन साधानी से वितरण कर सकें।