/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz नगरपालिका सेवा संवर्ग सुयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में त्रुटी मामले की न्यायिक जांच हो – नेता प्रतिपक्ष Ranchi
नगरपालिका सेवा संवर्ग सुयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में त्रुटी मामले की न्यायिक जांच हो – नेता प्रतिपक्ष


अभ्यर्थियों पर हुए एफआईआर को सरकार अविलंब वापस ले – अमर बावरी

झारखंड में नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी ने सरकार को घेरते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमे उन्होंने कहा है कि नगरपालिका सेवा संवर्ग सुयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में त्रुटियों के कारण पांच केन्द्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की गयी इस गलती और बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे इस तरह के खिलवाड़ को राज्य की जनता बरदास्त नही करेगी। सरकार द्वारा झारखण्ड की नौकरी को बेचने का जो असफल प्रयास किया जा रहा है वह स्वीकार्य नहीं है। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अविलंब इसकी जांच एक उच्चस्तरीय कमिटी से करवाये। वहीं उन्होंने मांग किया कि जिन अभ्यर्थियों पर आवाज उठाने के कारण केस दर्ज किया गया है सरकार उन पर से अविलंब केस को वापसे ले।  

वही नेता प्रतिपक्ष ने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सरकार से पूछा कि नगरपालिका सेवा संवर्ग सुयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में हुई त्रुटी मात्र पांच परीक्षा केन्द्र पर ही क्यो और कैसे हुई है। यह एक अति संवेदनशील मामला है। सरकार इस मामले की न्यायिक जांच करवाये एवं आरोपी अधिकारियों के खिपाफ सख्त कार्रवाई करे।  

ज्ञात हो कि नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 29 अक्तूबर को रांची, जमशेदपुर व धनबाद के विभिन्न केंद्रों पर ली गयी थी। पांच केंद्रों पर विभिन्न पालियों में ली गयी परीक्षा को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से रद्द करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें संत पॉल कॉलेज रांची, संत थॉमस स्कूल रांची, वैली व्यू स्कूल जमशेदपुर, विद्या भारती चिनम्य विद्यालय, जमशेदपूर एवं डीएवी पब्लिक स्कूल, अलकुसा, धनबाद के केन्द्र शामिल है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इन केन्द्रों पर पुनः परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। जेएसएससी ने परीक्षा के बारे में प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उक्त निर्णय लिया है।

भारतीय टीम जीत की आगे बढ़ते हुए झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार पांचवीं जीत, लीग स्टेज में रही नंबर-1


रांची : भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में गुरुवार को कोरिया को 5-0 से हरा दिया और अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली।  

मेजबान भारत के लिए सलीमा टेटे ने छठे और 36वें मिनट में जबकि नवनीत कौर ने भी 36वें मिनट में गोल किए। उनके अलावा वंदना कटारिया ने 49वें मिनट में टीम का चौथा गोल किया। वहीं, नेहा ने 60वें मिनट में पांचवां गोल दागा। भारत ने पांच मैचों में लगातार पांच जीत के साथ 15 अंक लेकर अंकतालिका में नंबर वन पर रहकर ग्रुप चरण में अपने अभियान को समाप्त किया। 

भारत के अलावा चीन, जापान और कोरिया की टीमें भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। सेमीफाइनल में अब भारत का सामना कोरिया से जबकि जापान के सामने चीन की चुनौती होगी।

जेसोवा के पांच दिवसीय दीपावली मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया

बेहतर और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए हर किसी को आगे आने की जरूरत: - सीएम हेमंत सोरेन

जेसोवा के पांच दिवसीय दीपावली मेले में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन। जेसोवा के द्वारा कई वर्षों से दीपावली मेले का आयोजन होता आ रहा है। दरअसल यह  सिर्फ एक मेला नहीं है। इस मेला के कई मायने और कई आयाम है। मेले में जो राशि एकत्रित होती है वह सामाजिक- आर्थिक रूप से गरीब और जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाता है। जेसोवा के इस सेवा भावना की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।

मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जेसोवा सिर्फ एक संस्था नहीं है। इस संस्था का हमेशा से ही सामाजिक सरोकार रहा है। अपने गठन के वक़्त से ही यह अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते आ रही है। आज हर किसी को इस संस्था से प्रेरणा लेकर अपनी सामाजिक सरोकार को निभाने के लिए आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोगों के पास वक्त की कमी है । वहीं, समाज का ताना बाना भी कुछ ऐसा हो चुका है कि आज आपके अगल- बगल में क्या हो रहा है इसकी आपको जानकारी तक भी नहीं होती है। दूसरों को नजर अंदाज करने की यह परिपाटी समाज के लिए अच्छा नहीं है। हमें अपने रुख को बदलना होगा, ताकि लोग आपस में जुड़े और जरूरत पड़ने पर एक- दूसरे की मदद के लिए आगे आएं।

जेसोवा के इस मेले में सीएम ने जेसोवा द्वारा गोद लिए गए मॉडल सिमराबाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र, देवघर और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र शहरकोल, पाकुड़ का ऑनलाइन उद्घाटन किया। साथ ही पेस्टोलौजी चिल्ड्रेन्स सोसाइटी ट्रस्ट, रांची को सोलर लैंप प्रदान किया गया। खेल को भी प्रोत्साहन देने के लिए फुटबॉल के खिलाड़ियों को खेल सामग्री प्रदान की गई। कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला के संचालक बहादुर उरांव को सहायता के रूप में एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। ओल्ड एज होम संचालित करने वाले उर्सलाइन कान्वेंट, हेसाग को सहायता राशि दी गई। और 20 संस्थाओं को सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन उपलब्ध कराया गया।

जेसोवा के सचिव मनु झा ने कहा कि हमारे मेले का झारखंड वासी बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं। हमलोग यह मेला दशहरे और दिवाली के बीच इसलिए लगाते है कि यहां लोग दीपावली की खरीदारी खूब अच्छे से करे। इस मेले में सजावटी सामान के साथ साथ कपड़े बच्चो के लिए कई समान एक ही जगह मिल रहा है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नवनियुक्त 66 पशु चिकित्सकों को सौंपा नियुक्ति पत्र


कहा- आप अपनी दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं, सरकार आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी

 

नवनियुक्त 66 पशु चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकारी और निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नियुक्तियों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज आपको भी नियुक्ति पत्र देने का मौका मिल रहा है। यहां आपको सिर्फ नियुक्ति पत्र नहीं मिल रहा है, बल्कि सामाजिक सुरक्षा के रूप में पुरानी पेंशन योजना से भी आप जुड़ रहे हैं। 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा झारखंड मंत्रालय में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने नवनियुक्त 66 पशु चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और अपनी शुभकामनाएं दी। और कहा आप अपनी दायित्वों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएं, आपके साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी।

मुख्यमंत्री ने पशु चिकित्सकों से कहा कि आप आज से सरकार के अभिन्न अंग बन रहे हैं। विशेषकर आप जिस सेवा से जुड़ रहे हैं, वह इस राज्य का मूल आधार है। कृषि और पशुपालन का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्रामीणों की आय कैसे बढ़े, इस पर सरकार का विशेष फोकस है। 

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे गांव कैसे समृद्ध हों? किसान- पशुपालक कैसे सशक्त बनें ? लोग कैसे स्वस्थ रहें? इसी परिकल्पना के साथ सरकार काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि राज्य कुपोषण मुक्त हो। इसके लिए हमारी सरकार मुख्यमंत्री पशुधन योजना के माध्यम से पशुपालन को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कृषि और पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह ग्रामीण इलाकों में एक और दो एकड़ जमीन का पैक बनाएं । यह जमीन पशुपालकों को लीज़ पर दें। उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराएं उन्हें मार्गदर्शन भी दें, ताकि वे व्यवसायिक पशुपालन करने के लिए आगे आएं। इससे पशुपालकों कि आय भी बढ़ेगी और अंडा- मछली इत्यादि के उत्पादन में राज्य आत्मनिर्भर होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय नियुक्ति पत्र देना भी काफी चुनौतीपूर्ण है। नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के साथ उसे विवादों में लाने की कोशिश शुरू हो जाती है। कुछ समूह साजिश के तहत नियुक्ति प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, हमारी सरकार में जितनी भी नियुक्तियां हुई है, उसमें कोई विवाद नहीं हुआ है । आज गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले परिवार का नौजवान भी डीएसपी और डिप्टी कलेक्टर बनकर राज्य की सेवा कर रहा है।

वही नियुक्ति पत्र देते हुए सीएम ने कहा कि राज्य में किसी भी नियुक्ति में कोई धांधली और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 हमारी सरकार ने एक कानून बनाया है,जिसमें किसी भी नियुक्ति में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की धांधली और भ्रष्टाचार की बात सामने आएगी तो संबंधित संस्था और पदाधिकारी जेल में होंगे। उन्होंने मंच से ही पशु चिकित्सकों से पूछा कि क्या आपसे किसी ने नौकरी के लिए घूस लिया है । अगर लिया है तो उसका नाम बताएं, वह जेल में होगा । यह मुख्यमंत्री का वादा है।

आदिवासी और वनों पर निर्भर रहने वाले लोगों को व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामुदायिक वन संसाधन वनाधिकार पट्टा मुहैया कराया जाएगा


रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निदेश पर अबुआ बीर दिशोम अभियान का शुभारंभ 06 नवंबर 2023 से होगा। इसके तहत राज्य में पहली बार एक व्यापक अभियान के अन्तर्गत आदिवासी और वनों पर निर्भर रहने वाले लोगों को व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामुदायिक वन संसाधन वनाधिकार पट्टा मुहैया कराया जाएगा। ज्ञात हो कि माहात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर राज्य के 30 हजार से अधिक ग्राम सभाओं ने भाग लिया जल, जंगल और जमीन तथा इसके संसाधनों की रक्षा के लिए समर्पित और संगठित प्रयास करने हेतु शपथ लिया।

वन अधिकार अधिनियम, 2006 के द्वारा दिये गये अधिकार का उपयोग करते हुए 03 अक्टूबर 2023 से 18 अक्टूबर 2023 तक ग्राम, अनुमण्डल एवं जिला स्तर पर वनाधिकार समिति का गठन/पुनर्गठन किया गया है। यह समिति वन पर निर्भर लोगों और समुदायों को वनाधिकार पट्टा दिये जाने हेतु उनके दावा पर नियमानुसार अनुशंसा करेगी। साथ ही, अबुआ बीर दिशोम आभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मोबाईल एप्लीकेशन एवं वेबसाईट भी तैयार की गयी है जिसके आदिवासी और वनों पर निर्भर रहने वाले लोगों को व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामुदायिक वन संसाधन वनाधिकार पट्टा मुहैया कराया जा सके। वन अधिकार समिति द्वारा चिन्हित लोगों को सरकार द्वारा वन पट्टा मुहैया कराने हेतु अभियान प्रथम चरण में दिसंबर, 2023 तक संचालित किया जायेगा।

अबुआ बीर दिशोम अभियान की शुरुआत 06 नवम्बर को एक राज्यस्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला से होगी। इसके तहत झारखण्ड राज्यान्तर्गत सभी जिलों के उपायुक्तों और वन प्रमण्डल पदाधिकारियों प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही, ग्राम स्तर पर वन अधिकार समिति, अनुमंडल स्तरीय समिति एवं जिला स्तरीय वनाधिकार समिति के सदस्यों को अभियान के सफल निष्पादन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इस निमित विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार को गति प्रदान की जायेगी।

रांची: रिम्स के छात्रावास में एक शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

राजधानी रांची से बड़ी खबर है जहां रिम्स स्थित हॉस्टल नंबर 5 से एक युवक का जला हुआ शव मिला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

वहीं मृतक की पहचान रिम्स में सेकेंड ईयर के छात्र मदन कुमार के रूप में की गई है। मदन रिम्स के फॉरेंसिंग एंड मेडिसिन डिपार्टमेंट का छात्र था। साथ ही वो तमिलनाडु का रहने वाला बताया जा रहा है।

मौके पर एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। सदर डीएसपी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। रिम्स के अधीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंचे। 

पुलिस की टीम ने हॉस्टल में रहने वाले दूसरे छात्रों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने के प्रयास में जुटी है। हालांकि हॉस्टल की छत पर जहां मोबिल के अंश पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार मामला हत्या या आत्महत्या दोनों का हो सकता है।

रांची: रिम्स के छात्रावास में एक शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी


राजधानी रांची से बड़ी खबर है जहां रिम्स स्थित हॉस्टल नंबर 5 से एक युवक का जला हुआ शव मिला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

वहीं मृतक की पहचान रिम्स में सेकेंड ईयर के छात्र मदन कुमार के रूप में की गई है। मदन रिम्स के फॉरेंसिंग एंड मेडिसिन डिपार्टमेंट का छात्र था। साथ ही वो तमिलनाडु का रहने वाला बताया जा रहा है।

मौके पर एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। सदर डीएसपी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। रिम्स के अधीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंचे। 

पुलिस की टीम ने हॉस्टल में रहने वाले दूसरे छात्रों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने के प्रयास में जुटी है। हालांकि हॉस्टल की छत पर जहां मोबिल के अंश पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार मामला हत्या या आत्महत्या दोनों का हो सकता है।

कल आं‍शिक बादल के साथ गर्जन वाले बादल आयेंगे नजर, 3 नवंबर को बारिश होने की संभावना

रांची : (डेस्क ) झारखंड में कल 2 नवंबर से मौसम बदलेगा। कई जिलों में 3 नवंबर को बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्‍क रहा। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र ने 1 नवंबर को दी।

तापमान में वृद्धि

राज्‍य में अगले 3 दिनों के दौरान न्‍यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। इसके बाद अगले 2 दिनों में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्‍सियस की गिरावट हो सकती है।

कल रहेगी ये स्थिति

कल यानी 2 नवंबर को आं‍शिक बादल के साथ गर्जन वाले बादल भी बन सकते हैं। राज्‍य में मौसम शुष्‍क रहेगा।

3 नवंबर को यहां बारिश*

राज्‍य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्‍य भागों में 2 नवंबर को गर्जन के साथ हल्‍की बारिश होने की संभावना है। इसका जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, लोहरदगा, रांची, गुमला, सिमडेगा खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम जिले में देखने को मिलेगा।

रांची पहुंचीं सीपीआईएम नेता बृंदा करात ने चुनाव को लेकर की चर्चा , महिला एशियन हॉकी खेल पर राज्य सरकार को दी बधाई

रांची : सीपीआईएम की बैठक में शामिल होने पहुंची पूर्व सांसद सह माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात रांची पहुंची। राजधानी रांची स्थित सीपीआई एम राज्य कार्यालय में दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक हुई इस बैठक में जिला कमेटी के प्रदेश स्तरीय नीति के साथ-साथ केंद्रीय कमेटी के वरीय नेतागन भी उपस्थित रहे बैठक में वर्तमान समय की झारखंड राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों एवं केंद्रीय स्तर की राजनीतिक परिपेक्ष के विषय में चर्चा की गई।

राज्यस्तरीय बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में हो रहे महिला एशियन हॉकी खेल के आयोजन पर झारखंड सरकार को बधाई दी। साथ ही कहा कि यूनाइटेड नेशन के रेजोल्यूशन का हमारी पार्टी के केंद्रीय कमेटी के द्वारा इसराइल एवं फिलिस्तीन के मामले में युद्ध विराम का समर्थन करती है।

वृंदा करात ने कहा किइस बैठक में राजमहल सीट पर भी चर्चा की गई। उन्होंने इस सीट को लेकर पार्टी के केंद्रीय स्तर पर बात होने के बाद ही अपने पार्टी के गठबंधन के समक्ष बात रखने को कहा।

दूसरी ओर उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से राज्य सरकार के द्वारा जो आवास योजना की घोषणा की गई है उसे धरातल पर अभिलंब उतारा जाए। साथ ही स्मार्ट मीटर का जो पहल इन दिनों चल रहा है उस पर वृंदा करात ने कहा कि यह जनहित के लिए नहीं बल्कि व्यवसायई वर्ग के हित के लिए है इसका पार्टी स्तर पर विरोध किया जाएगा।

NCP विधायक कमलेश सिंह ने हेमंत सरकार से समर्थन लिया वापस, राज्यपाल को सौंपेंगे समर्थन वापसी का पत्र

रिपोर्टर जयंत कुमार

रांची: राज्य सरकार से हुसैनाबाद को जिला का दर्जा देने, बालू घाटों की बंदोबस्ती करने जैसे जनहित मुद्दों को लेकर कमलेश सिंह ने लगातार हेमंत सोरेन से की गई। परंतु अब तक सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिला।

आज 1 नवंबर को एनसीपी के विधायक कमलेश सिंह ने रांची में प्रेस वार्ता कर हेमंत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं के विपरीत काम कर रही है। मैने हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग 2021 से कर रहा हूं। मगर सरकार हमारी मांगें पर ध्यान नहीं दे रही हैं। जिससे आम जनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि हुसैनाबाद जिला बनने की सभी अहरताए पूरी करता है। साथ ही बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने की वजह से पीएम आवास के लाभुक मकान नहीं बन पा रहे हैं। इन्हीं कारणों की वजह से हमने हेमंत सरकार से समर्थन वापस ले लिया।

आपको बता दें, विधायक कमलेश सिंह ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि '79-हुसैनाबाद विधानसभा आम चुनाव 2019 में निर्वाचन के पश्चात हेमंत सोरेन की नेतृत्व में गठित सरकार को मैंने अपना समर्थन दिया था लेकिन यह सरकार झारखंड प्रदेश के 3.25 करोड़ की जनता की आकंक्षाओं पर खरा नहीं उतरी है इसलिए मैं हेमंत सोरेन की नेतृत्व में गठित सरकार से तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस लेता हूं।

एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन ने हुसैनाबाद को जिला नहीं बनाकर हुसैनाबाद की जनता का विश्वास खो दिया है। वहीं राज्य में बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से अपनी जेब गर्म करने का काम मुख्यमंत्री और मंत्री कर रहे हैं।