आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर आशा और आंगनबाड़ी को नोटिस
अमृतपुर-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनने थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर के एक सीएचओ नमन शर्मा नगला दुर्ग सहित 2 7 आशा कार्यकत्रियों रन्नो भुडिया, मालती अमृतपुर, रामवती करनपुर दत्त, मधु भुडिया भेड़ा, वंदना नौसरा, राजेश्वरी लभेड़ा, सत्यवती मुझाहा, किरन खजुरिया, सुमन दौलतियापुर, गुड्डी उधरनपुर, अनुपम लीलापुर, राजबेटी तिल्ला की मड़ैया, ममता रतनपुर, संगीता गगागंज, शिवा गुजारपुर, रामवती सुंदरपुर, रेशमा नगला दुर्ग, अर्चना महमदपुर, आदित्य कुमारी नगरिया गिरधर, राममूर्ति अलीगढ़, रेनू,उर्मिला, शीतला राजेपुर, संतोष कुमारी चंदोखा, नीलम नगला केवल, शकुंतला तुर्हाकाटा, वंदना राई को अधिकारियों के लिखित व मौखिक आदेश के बाबजूद एक भी आयुष्मान कार्ड न बनाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 आरिफ सिद्धिकी ने नोटिस जारी करते हुए कार्य मे लापरवाही के चलते कार्यवाही की चेतावनी दी है।
Nov 02 2023, 19:32