युवक की मौत पर परिजनों ने काटा बबाल, आई सी यू में मौत के बाद भी अमित को रख रहे
फर्रुखाबाद l द केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बुखार से पीड़ित युवक की मौत हो गई l इसको लेकर परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, हॉस्पिटल स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं l मृतक के भाई का आरोप है कि 3500 रुपए की दर से हॉस्पिटल के ब्लड बैंक खरीदवाया गया छह यूनिट ब्लड की कोई रशीद नहीं मिली है l
जनपद हरदोई के कस्बा सांडी के मोहल्ला नबावगंज निवासी मोहित गिहार को परिजनों ने बुखार आने पर बीते दिन आवास विकास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था l परिजनों का आरोप एक दिन के अंदर हॉस्पिटल संचालक ने कर्मचारियों से करीब एक लाख से अधिक रुपए जमा करा लिए थे l
साथ ही मोहित को देखने के लिए किसी को इजाजत नहीं दी गई, बुधवार को दोपहर परिजन जब किसी तरह अंदर पहुंचा तो उसने हैरान करने बाला नजारा देखा l
आईसीयू में मौत होने के बाद भी मोहित को मशीनों पर लगाया गया था l शव देने के लिए हॉस्पिटल बालों ने परिजनों से 22000 रुपये और मांगे थे l परिजनों के अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन की चेतावनी के बाद पुलिस सक्रिय हुई l पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव जिला अस्पताल भेजा l
पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l मृतक युवक के पिता ने कार्यवाई करने के लिए थाने में तहरीर दी है l
Nov 02 2023, 19:03