/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz खाद्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण, खाद्य विभाग द्वारा नहीं मारा जा रहा छापा Farrukhabad1
खाद्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण, खाद्य विभाग द्वारा नहीं मारा जा रहा छापा

फरुर्खाबाद । जनपद में कई मिष्ठान की दुकानों पर मिलावटी मिठाइयां बेची जा रही है । जिसके कारण कई प्रकार की बीमारियां फैल रहीं है। इसका खामियाजा जनता भुगत रही है। दुकानदारों द्वारा अधिक इनकम करने के लिए जमकर गोलमाल किया जा जा रहा है। दुकानदारों द्वारा अधिक इनकम करने के लिए मिठाइयों में जमकर मिलावट की जा रही है। दीपावली पर मिठाइयों की जमकर बिक्री होने वाली है।जिसको देखते हुए कई दुकानदारों द्वारा अभी से अधिक मात्रा में मिष्ठानों का निर्माण कर लिया गया है।

खाद्य विभाग की टीम द्वारा दुकानों पर छापामारी नहीं की जा रही है और न ही मिष्ठान की दुकानों का नमूना लिया जा रहा है खाद्य विभाग की टीम सक्रिय न होने के दुकानदार जमकर मिलावट कर रहे हैं। अवसर पर अधिकांश दुकानदारों द्वारा मिलावट की मिठाई जमकर बेची गई ।खाद्य विभाग द्वारा मिष्ठान की दुकानों का नमूना नहीं लिया जा रहा है। खाद्य विभाग द्वारा केवल कुछ चुनिंदा दुकानों के मिष्ठान का ही नमूना लिया जा रहा है।

खाद्य विभाग केवल दिखावा करने के लिए कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही छापामारी की जाती है तथा उनका नमूना लिया जाता है।जनपद के अमृतपुर , राजपुर , राजेपुर व अन्य जगहों पर कई दुकानदार मिलावटी मिठाइयां बेच रहे हैं। अभी तक खाद्य विभाग द्वारा छापा नहीं मारा गया है। इसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं । देखा गया है कि दीपावली के त्योहार से पहले तथा बाद में कई लोग क्षेत्र में बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। खाद्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है।

राम बरात में अद्भुत झांकी देखकर नागरिकों का मन मोह लिया

नवाबगंज फर्रुखाबाद l कस्बा में कई दिनों से रामलीला का आयोजन चल रहा है जिसमें फतेहपुर सीकरी से आए अच्छे-अच्छे कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है राम बारात का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी-बड़ी झांकियां निकाली गई झांकियां को देखकर कस्बा वासी मंत्र मुक्त हो गए इतना ही नहीं लोगों को कहते सुना गया इतनी सुंदर झांकी इतना बढ़िया रामलीला का मंचन पहली बार किया जा रहा है।

जबकि कस्बा में बहुत पुराने समय से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है यहां पर को बहुत दूर दराज से स्त्री पुरुष महिलाएं एवं बच्चे प्रतिदिन रामलीला देखने आते हैं एक से एक बढ़कर झांकियां दिखाई गई ढोल नगाड़ों के साथ राम बारात बड़े धूमधाम से निकल गई l थानाध्यक्ष जेपी शर्मा एवं पुलिस बल बारात के साथ चल रहा था l

आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार ना मिलने पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की शिकायत

अमृतपुर फर्रुखाबाद। विकासखंड राजेपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमैयापुर में तीन आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिसमें से अमैयापुर पश्चिमी की आंगनबाड़ी कार्यकत्री उषा राजपूत द्वारा टोकन लाभार्थी नेहारिका, पारसी पुत्री हिरदेश के नाम है। पिता हिरदेश जब कोटेदार के पास राशन लेने के लिए गया तब कोटेदार ने कहा कि मेरे पास जितना राशन आया था वह हमने सब वितरण कर दिया मेरे पास राशन नहीं है ।

जिस पर लाभार्थी के अभिभावक ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कारण और सीडीपीओ संजय सचान को भी जानकारी दी इसके बाद पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर अमित चौधरी और एसडीम रविंद्र सिंह को सीयूजी नंबर पर जानकारी प्राप्त कराई।

लाभार्थी के अभिभावक से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि मुझे इसमें यही समझ में नहीं आ रहा है की आंगनवाड़ी राशन डकार रही है य कोटेदार।

सूत्रों से पता चला है कि अभी क्षेत्र के कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र हैं जहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लाभर्थियो को टोकन नहीं दी गई है। और उप जिलाधिकारी अमृतपुर रविंद्र सिंह द्वारा की गई मीटिंग में सख्त निर्देश दिए गए थे।

कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री लाभार्थियों को 31 अक्टूबर तक टोकन प्राप्त करा थे जिससे कोटेदार राशन साधानी से वितरण कर सकें।

स्वच्छ भारत मिशन से निर्मित शौचालय फर्श में दरार

फर्रुखाबाद l स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकासखंड कमालगंज की ग्राम पंचायत बिहटा में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा निर्मित कराए गए सामुदायिक शौचालय का नागरिकों को लाभ नहीं मिल रहा है जबकि लाखों रुपए शौचालय निर्माण पर खर्च हो चुके हैं l फिर भी नागरिको को शौचालय का प्रयोग करने के लिए सिर्फ 4 घंटे का समय दिया जाता है l उसके बाद सामुदायिक शौचालय में ताला लगा दिया जाता है l

नागरिकों का कहना है कि निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का प्रयोग पूर्व प्रधान द्वारा किया गया था जिसके चलते शौचालय की फर्श में इंटरलॉकिंग ईंट का प्रयोग किया गया था l मिट्टी का भराव सही ढंग से न होने के कारण फर्श समतल ना होकर जगह-जगह इंटरलॉकिंग उखड़ गई है l जिससे शौचालय आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l

नागरिकों का कहना है कि बरसात के दिनों में सामुदायिक शौचालय तक आने-जाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी यही नहीं फर्श को ठीक कराए जाने की मांग भी कई बार कर चुके हैं लेकिन ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं l ग्राम पंचायत बेहटा की ग्राम प्रधान आशा देवी का कहना है कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण वर्ष 2020-21 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया गया था उन्होंने कहा कि शौचालय का निर्माण पूर्व में कराया गया था फिर भी शौचालय का देखरेख सही ढंग से की जा रही है l

उन्होंने कहा कि शौचालय सुबह 4:00 से 8:00 बजे तक के लिए खोला जाता है जिससे लोग इसका प्रयोग कर सकें l गंदगी ना फैले इसको ध्यान में रखकर दिन में ताला लगाया जाता है l उन्होंने कहा कि बरसात अधिक होने के कारण जल भराव हो गया था जिस कारण शौचालय की फर्श की इंटरलॉकिंग धशक गई है उसे ठीक कराने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और जल्द ही शौचालय की फर्श को ठीक करा दिया जाएगा l

दबंग भाई ने घर का ताला तोड़ मकान पर किया कब्जा,बहन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद l कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद भी दबंग भाई ने बहन के घर का ताला तोड़कर सामान की चोरी कर ली और सारा सामान अपनी ससुराल पहुंचा दिया l गुरुवार को पीड़ित बहन रजनी देवी पुत्री सियाराम निवासी नेकपुर ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को दबंग भाई और उसकी पत्नी व भाई के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा है कि न्यायालय सिविल जज के यहां बिचाराधिन होने के बाद भी मकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करने वाले भाई मनोज पुत्र सियाराम एवं मृदुल पत्नी मनोज और मृदुल का भाई रवि पुत्र कैलाश एवं चंदा देवी पत्नी कैलाश निवासी आवास विकास ने मनोज पुत्र सियाराम के यहां घर पर आए ।

वहां से एक साथ होकर गाड़ी में बैठ कर अलेपुर शमशाबाद पहुंचे और घर का ताला तोड़कर अंदर जाकर सभी कमरों के भी ताला तोड़कर सामान चोरी कर ससुराल गुरसहायगंज सामान भेज दिया । खेत मकान ही पापा सियाराम पर दबाव बनाकर मृदुला के नाम खेत व मकान लिखवा लिया ।खेत मकान लिखने वाले व्यक्ति सत्यपाल पुत्र भवानी यही व्यक्ति खेत मकान का गवाह है। सारे मकान की चाबी, मकान के कागज ,मां स्वर्गीय मुन्नी देवी रजनी के नाम पर कर गई थी।

मनोज व मृदुला का राजा के घर पर आना-जाना है। और अब किराए पर रह रही हैं ,किराए पर रहने को मजबूर होकर दर-दर भटक रही हूं। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल एक की मौत दूसरा सैफई रेफर

कायमगंज /फर्रुखाबाद l कोतवाली क्षेत्र के टेड़ी मोड़ चैराहे के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक की मौत हो गई। जबकि उसके साथी की हालत गंभीर बनी हुई है। बेटे की मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मंगलवार की रात क्षेत्र के गांव दमदमा निवासी रतनेश पुत्र हरिनंदन अपने गांव के ही साथी सरविंदर पुत्र पप्पू के साथ बाइक से जा रहा था। कायमगंज फर्रुखाबाद स्थित टेडी मोड़ चैराहे के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी, जिसमें बाइक सवार दोनो उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास के लोगो ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया था।

जहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में रतनेश की मौत हो गई। मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। मां निर्मला देवी, भाई नीरज, नीतेश का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला अस्पताल से सरविंदर को गंभीर हालत में सैफई के लिए रेफर कर दिया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई सुधीर की तहरीर पर लापरवाही से टक्कर मारने पर रतनेश की मौत हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है l

पुलिस अधीक्षक ने यातायात जागरूकता माह के तहत वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस लाइन में यातायात जागरूकता माह का शुभारंभ किया।पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में वाहनों को हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता माह के तहत रवाना किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यातायात जागरूकता माह का शुभारंभ किया जाता है। पुलिस ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यातायात कार्यक्रम का शुभारंभ किया और रैली निकाली गई। जिसमें पुलिसकर्मी, एनसीसी के बच्चे यातायात पुलिस की सभी गाड़ियां सम्मिलित हुई है।

 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया है कि लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए यह यातायात जागरूकता माह चलाया जाता है।जो दुर्घटनाएं हो रही है उनको कम करने के लिए यह अभियान चलाया जाता है। उन्होंने बताया है कि यह कार्यक्रम विभिन्न स्कूलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जाता है।

भैरव घाट पुलिस चौकी का एसपी ने किया लोकार्पण, आमजन को मिलेगा लाभ

फर्रूखाबाद । भैरवघाट पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने लोकर्पण किया| पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस चौकी के स्थापित हो जाने से आस पास के दर्जनों गांव के आम जन मानस को पुलिस सेवा का समय से लाभ मिल सकेगा l

थाना कादरी गेट के तहत गंगा किनारे भैरव घाट मन्दिर के निकट भैरवघाट चौकी का बुधवार को फीता काटकर एसपी विकास कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह नें लोकार्पण किया| एसपी नें बताया कि चौकी पर जल्द उपनिरीक्षक की तैंनाती की जायेगी |

भैरव मन्दिर कमेटी नें चौकी निर्माण में काफी सहयोग दिया |

लेखपाल पट्टदारों को भूमि नहीं जोतने दे रहे, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद ।जनपद के ग्राम समैचीपुर परगना कम्पिल तहसील कायमगंज शमशाबाद के भूमिहीन व गरीब व्यक्तियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। जिसमें उनका कहना है कि पीड़ितो की बाढ़ आने के कारण ग्राम समिति प्रचार सुलेमान पूर्व समैचीपुर तराई की जमीन गंगा नदी में कट गई है। जो की ग्राम वासियों ने प्रार्थना पत्र एसडीएम को दिया था। उनके बच्चों को देखते हुए।

दया दृष्टि करते हुए एसडीएम संजय सिंह ने कानूनगो व लेखपालों को आदेश दिया था कि जिन लोगों की भूमि कट गई है उन सभी को पट्टे दिए जाएं। पूर्व लेखपालों ने मौके पर जाकर पट्टेदार जाबिर पुत्र बख्तर, अनीश पुत्र अमीन खान, कपी पुत्र लुक्खा, जैला पुत्र शाहनवाज सहित लगभग 20 पट्टे नापकर मौके पर कब्जा दखल दिया था ।तब से पट्टे धारक बेहटा निहाल नदी के किनारे दिए थे। लेखपाल सुधीर पाठक ,देवेंद्र लेखपाल, विजयपाल सिंह कानूनगो ने सभी पट्टे धारकों को मौके पर पट्टे दिए थे। व कब्जा कराया था। कुछ पट्टे दिए थे। तब से पटटे धारक जोतते चले आ रहे हैं। अब विमल लेखपाल जो कि वर्तमान में गांव का लेखपाल है । सभी पटटेदारों को जो पहले भूमि दी गई थी ।उसको जोतने व वोने से रोक रहे हैं ।

हर पट्टधारक से 10-10 हजार रुपए मांगते और कहते हैं कि जब 10 हजार दोगे तब खेत वाली भूमि को जोतने देंगे। वर्तमान लेखपाल वहां पर आपस में पटटे धारकों में विवाद करवा देंगे। इस मामले की जांच एसडीम कायमगंज ,तहसीलदार कायमगंज, नायब तहसीलदार कायमगंज, कानूनगो, लेखपालों को मौके पर भेज कर जांच करवा कर और पटटेदारों को जो जमीन दी गई थी ।उसे जोतने बोने की परमिशन देने की मांग की है । पटटे धारकों को नक्शा व खतौनी की कोई जानकारी नहीं है।, वर्तमान लेखपाल अपनी मनमाने ढंग से अकेले मौके पर जाकर गरीब को इधर-उधर बढ़ा देते हैं जिससे पटटेदारों से विवाद करवा देते हैं । खेत के पट्ट दिए गए थे। मौके पर एसडीम कायमगंज तहसीलदार कायमगंज नायब तहसीलदार को भेज पर पटटों की जांच करवा कर वर्तमान पट्टेधारियों को मौके पर कब्जा दखल दिलाया जाए। इस मौके पर जाबिर पुत्र बख्तर, अनीश सहित समस्त समैचीपुर के ग्रामीण उपस्थित रहे।

श्रमिक की पत्नी से सत्यवीर मांग रहे 50 हजार की रिश्वत

फर्रुखाबाद ।जनपद के थाना जहानगंज क्षेत्र के महरुपुर बीजल की रहने वाली हैं। पीड़िता संपत्ति पत्नी स्वर्गीय पप्पू के पति निर्माण श्रमिक थे। जो लेवरी का कार्य करते थे ।जिनकी मृत्यु के बाद श्रम विभाग से मृत्यु योजना का लाभ दिया गया है। जांच के बाद अधिकारियों ने कहा था कि किसी को कोई रिश्वत नहीं देनी है। परंतु सत्यवीर पुत्र लज्जाराम निवासी मेदा श्यामपुर पहली किस्त के 25000 और दूसरी है।

किस्त के 25000 रुपए है ।तो लगातार धमकाया जा रहा है। मेरे व मेरे बच्चों को लगातार रुपए देने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है । पीड़िता ने कहा है कि सत्यवीर पुत्र लज्जाराम निवासी मेदा श्यामपुर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है ताकि बच्चों के साथ कोई अनहोनी ना हो और उसकी जिम्मेदारी प्रशासन को होगी।