/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz रांची: रिम्स के छात्रावास में एक शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी Ranchi
रांची: रिम्स के छात्रावास में एक शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी


राजधानी रांची से बड़ी खबर है जहां रिम्स स्थित हॉस्टल नंबर 5 से एक युवक का जला हुआ शव मिला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

वहीं मृतक की पहचान रिम्स में सेकेंड ईयर के छात्र मदन कुमार के रूप में की गई है। मदन रिम्स के फॉरेंसिंग एंड मेडिसिन डिपार्टमेंट का छात्र था। साथ ही वो तमिलनाडु का रहने वाला बताया जा रहा है।

मौके पर एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। सदर डीएसपी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। रिम्स के अधीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंचे। 

पुलिस की टीम ने हॉस्टल में रहने वाले दूसरे छात्रों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने के प्रयास में जुटी है। हालांकि हॉस्टल की छत पर जहां मोबिल के अंश पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार मामला हत्या या आत्महत्या दोनों का हो सकता है।

कल आं‍शिक बादल के साथ गर्जन वाले बादल आयेंगे नजर, 3 नवंबर को बारिश होने की संभावना

रांची : (डेस्क ) झारखंड में कल 2 नवंबर से मौसम बदलेगा। कई जिलों में 3 नवंबर को बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्‍क रहा। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र ने 1 नवंबर को दी।

तापमान में वृद्धि

राज्‍य में अगले 3 दिनों के दौरान न्‍यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। इसके बाद अगले 2 दिनों में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्‍सियस की गिरावट हो सकती है।

कल रहेगी ये स्थिति

कल यानी 2 नवंबर को आं‍शिक बादल के साथ गर्जन वाले बादल भी बन सकते हैं। राज्‍य में मौसम शुष्‍क रहेगा।

3 नवंबर को यहां बारिश*

राज्‍य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्‍य भागों में 2 नवंबर को गर्जन के साथ हल्‍की बारिश होने की संभावना है। इसका जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, लोहरदगा, रांची, गुमला, सिमडेगा खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम जिले में देखने को मिलेगा।

रांची पहुंचीं सीपीआईएम नेता बृंदा करात ने चुनाव को लेकर की चर्चा , महिला एशियन हॉकी खेल पर राज्य सरकार को दी बधाई

रांची : सीपीआईएम की बैठक में शामिल होने पहुंची पूर्व सांसद सह माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात रांची पहुंची। राजधानी रांची स्थित सीपीआई एम राज्य कार्यालय में दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक हुई इस बैठक में जिला कमेटी के प्रदेश स्तरीय नीति के साथ-साथ केंद्रीय कमेटी के वरीय नेतागन भी उपस्थित रहे बैठक में वर्तमान समय की झारखंड राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों एवं केंद्रीय स्तर की राजनीतिक परिपेक्ष के विषय में चर्चा की गई।

राज्यस्तरीय बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में हो रहे महिला एशियन हॉकी खेल के आयोजन पर झारखंड सरकार को बधाई दी। साथ ही कहा कि यूनाइटेड नेशन के रेजोल्यूशन का हमारी पार्टी के केंद्रीय कमेटी के द्वारा इसराइल एवं फिलिस्तीन के मामले में युद्ध विराम का समर्थन करती है।

वृंदा करात ने कहा किइस बैठक में राजमहल सीट पर भी चर्चा की गई। उन्होंने इस सीट को लेकर पार्टी के केंद्रीय स्तर पर बात होने के बाद ही अपने पार्टी के गठबंधन के समक्ष बात रखने को कहा।

दूसरी ओर उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से राज्य सरकार के द्वारा जो आवास योजना की घोषणा की गई है उसे धरातल पर अभिलंब उतारा जाए। साथ ही स्मार्ट मीटर का जो पहल इन दिनों चल रहा है उस पर वृंदा करात ने कहा कि यह जनहित के लिए नहीं बल्कि व्यवसायई वर्ग के हित के लिए है इसका पार्टी स्तर पर विरोध किया जाएगा।

NCP विधायक कमलेश सिंह ने हेमंत सरकार से समर्थन लिया वापस, राज्यपाल को सौंपेंगे समर्थन वापसी का पत्र

रिपोर्टर जयंत कुमार

रांची: राज्य सरकार से हुसैनाबाद को जिला का दर्जा देने, बालू घाटों की बंदोबस्ती करने जैसे जनहित मुद्दों को लेकर कमलेश सिंह ने लगातार हेमंत सोरेन से की गई। परंतु अब तक सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिला।

आज 1 नवंबर को एनसीपी के विधायक कमलेश सिंह ने रांची में प्रेस वार्ता कर हेमंत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं के विपरीत काम कर रही है। मैने हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग 2021 से कर रहा हूं। मगर सरकार हमारी मांगें पर ध्यान नहीं दे रही हैं। जिससे आम जनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि हुसैनाबाद जिला बनने की सभी अहरताए पूरी करता है। साथ ही बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने की वजह से पीएम आवास के लाभुक मकान नहीं बन पा रहे हैं। इन्हीं कारणों की वजह से हमने हेमंत सरकार से समर्थन वापस ले लिया।

आपको बता दें, विधायक कमलेश सिंह ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि '79-हुसैनाबाद विधानसभा आम चुनाव 2019 में निर्वाचन के पश्चात हेमंत सोरेन की नेतृत्व में गठित सरकार को मैंने अपना समर्थन दिया था लेकिन यह सरकार झारखंड प्रदेश के 3.25 करोड़ की जनता की आकंक्षाओं पर खरा नहीं उतरी है इसलिए मैं हेमंत सोरेन की नेतृत्व में गठित सरकार से तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस लेता हूं।

एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन ने हुसैनाबाद को जिला नहीं बनाकर हुसैनाबाद की जनता का विश्वास खो दिया है। वहीं राज्य में बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से अपनी जेब गर्म करने का काम मुख्यमंत्री और मंत्री कर रहे हैं।

महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की लगातार चौथी जीत, वंदना कटारिया ने रचा इतिहास

रांची: 31 अक्टूबर मंगलवार को खेले गए मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा हॉकी स्टेडियम में जापान को 2-1 से हराकर भारतीय टीम ने अपनी लगातार चौथी जीत हासिल कर ली। 

इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही भारतीय खिलाड़ी वंदना कटारिया ने इतिहास रच दिया। वंदना 300 अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैच खेलने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। 

टूर्नामेंट में अब तक अजेय चल रही भारत और जापान के बीच मुकाबले के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इसी का नतीजा रहा कि दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा। वही दूसरे हाफ के शुरू होते ही भारत के नवनीत कौर द्वारा 31वें मिनट में किए गए गोल के सहारे अपना खाता खोल लिया। लेकिन भारतीय टीम ज्यादा देर तक अपनी बढ़त को कायम नहीं रख पाई। 

जापान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 37वें मिनट में काना उराता के द्वारा पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गए गोल की मदद से 1-1 की बराबरी कर ली। चौथे और अंतिम क्वार्टर में जाकर भारतीय टीम ने फिर हमला बोला और अपनी बढ़त को दोगुनी कर दी। भारत के लिए मैच का दूसरा गोल संगीता कुमारी के स्टिक से 47वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर आया। 

मेजबान टीम ने 2-1 की बढ़त को बरकरार रखते हुए अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली। भारतीय टीम चार मैचों में 12 अंकों के साथ छह टीमों की अंकतालिका में नंबर वन पर है। वही जापान के खेले चार मैचों में यह पहली हार है और वो दूसरे नंबर पर है।  

इससे पहले, एशियाई खेलों 2023 की स्वर्ण पदक विजेता चीन ने जियाकी झोंग की हैट्रिक की बदौलत मलेशिया को 4-0 से रौंद दिया। जिसके साथ ही चीन की चार मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि मलेशिया की चार मैचों में तीसरी हार है।

वहीं, दिन के पहले मैच में कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से हराकर चार मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। थाईलैंड की चार मैचों में यह लगातार चौथी हार है। कोरिया के लिए यूजिन ली ने 24वें, चेयोंग जुंग ने 30वें और सुएंगे पार्क ने 32वें मिनट में गोल किए।

 राउंड रॉबिन लीग चरण के बाद अंकतालिका की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत को साल 2016 के बाद से अपनी पहली खिताब की तलाश है। भारतीय टीम 2013 और 2018 में रजत पदक जीत चुकी है।

गिरिडीह: विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कानूनी जागरूकता को लेकर शिविर का किया गया आयोजन

गिरिडीह: आज कार्मेल विद्यालय ;(अंग्रेजी) गिरीडीह में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई गिरिडीह एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बाल विवाह रोकथाम, नशा मुक्ति, बाल तस्करी, साइबर क्राईम, पॉक्सो एक्ट एवम बाल व्यापार अधिनियम से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अल्का हेंब्रम द्वारा बच्चों को उक्त विषयों को लेकर परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण गिरीडीह से संरक्षण पदाधिकारी (संस्थागत देखरेख) श्यामा प्रसाद के द्वारा अनाथ बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दी गई। जिसमें अनाथ बच्चों ( कोविड काल में जिनके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है) को 4000रु हर महीने उसके शिक्षा हेतु दिया जाता है। 

इसके अलावा परामर्शदाता नीलम कुमारी ने बच्चों को बाल तस्करी से कैसे बचाया जा सके के बारे में बच्चों को परामर्श दिया गया। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बच्चों को पॉक्सो कानून की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापक एवम शिक्षक गण उपस्थित थे।

राजभवन में मनाया गया जम्मू कश्मीर और लद्दाख का स्थापना दिवस, राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने कलाकारों को किया सम्मानित

राँची: राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन राजभवन के जनता दरबार में जम्मू कश्मीर और लद्दाख का स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रधान सचिव मदन कुलकर्णी के अलावा जम्मू कश्मीर और लदाख के सैनिक, लद्दाख के लोक कलाकार और योगदा संत्संग महाविद्यालय के छात्र भी शामिल हुए। 

स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोक कलाकार एव योगदा सत्संग महाविद्यालय के विद्यार्थी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुती किया। जिसमें वहा के लोक कलाकारों ने पारंपरिक वेश भूषा के साथ प्रसिद्ध लद्दाख लोकगीत एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुती कर सबका मनमोह लिया। वहीं योगदा कालेज की छात्रा ने भी कश्मीर के लोकगीत प्रस्तुत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने सबको झारखंड के पारंपरिक अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए। वहीं लद्दाख से आए कलाकारों ने सम्मान पा कर कहा कि यहां का खुशनुमा माहौल बहुत अच्छा लगा। यहां के लोगो के साथ साथ यहां की वातावरण भी बहुत अच्छा है। रांची में पहली बार आने से हमें बहुत खुशी मिली है।

हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के रेलवे 23 नंबर दलदलिया गांव के पास ट्रेन की चपेट में आए 9 लोग, दो की मौत


हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के रेलवे 23 नंबर दलदलिया गांव के पास ट्रेन के चपेट में आने एक महिला और एक पुरुष की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार आज, 31 अक्टूबर की सुबह लगभग 7.00 बजे चरही पंचायत के सरबाहा गांव के सात महिला और दो पुरुष ट्रेक्टर से सवार होकर अपने गांव दूधी मिट्टी लाने के लिए रेलवे पटरी पार कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आज से शुरू हुई टाटा स्टील की आर्ट इन इंडस्ट्री

जमशेदपुर : टाटा स्टील की आर्ट शिविर आर्ट इन इंडस्ट्री मंगलवार से शुरू हुई । ये. 4 नवंबर तक रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित हो रही है। हर दिन सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा। शिविर का उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने किया।

झारखंड में भूकंप के हलके झटके महसूस, मौसम केंद्र ने दी यह जानकारी


आज सुबह झारखंड में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र राज्य की उपराजधानी दुमका से 24 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व इलका रहा, यह जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था. रांची मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि भूकंप के झटके काफी हल्के थे, किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान होने की आशंका उन्होंने नहीं जताई है.