/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल एक की मौत दूसरा सैफई रेफर Farrukhabad1
वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल एक की मौत दूसरा सैफई रेफर

कायमगंज /फर्रुखाबाद l कोतवाली क्षेत्र के टेड़ी मोड़ चैराहे के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक की मौत हो गई। जबकि उसके साथी की हालत गंभीर बनी हुई है। बेटे की मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मंगलवार की रात क्षेत्र के गांव दमदमा निवासी रतनेश पुत्र हरिनंदन अपने गांव के ही साथी सरविंदर पुत्र पप्पू के साथ बाइक से जा रहा था। कायमगंज फर्रुखाबाद स्थित टेडी मोड़ चैराहे के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी, जिसमें बाइक सवार दोनो उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास के लोगो ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया था।

जहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में रतनेश की मौत हो गई। मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। मां निर्मला देवी, भाई नीरज, नीतेश का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला अस्पताल से सरविंदर को गंभीर हालत में सैफई के लिए रेफर कर दिया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई सुधीर की तहरीर पर लापरवाही से टक्कर मारने पर रतनेश की मौत हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है l

पुलिस अधीक्षक ने यातायात जागरूकता माह के तहत वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस लाइन में यातायात जागरूकता माह का शुभारंभ किया।पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में वाहनों को हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता माह के तहत रवाना किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यातायात जागरूकता माह का शुभारंभ किया जाता है। पुलिस ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यातायात कार्यक्रम का शुभारंभ किया और रैली निकाली गई। जिसमें पुलिसकर्मी, एनसीसी के बच्चे यातायात पुलिस की सभी गाड़ियां सम्मिलित हुई है।

 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया है कि लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए यह यातायात जागरूकता माह चलाया जाता है।जो दुर्घटनाएं हो रही है उनको कम करने के लिए यह अभियान चलाया जाता है। उन्होंने बताया है कि यह कार्यक्रम विभिन्न स्कूलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जाता है।

भैरव घाट पुलिस चौकी का एसपी ने किया लोकार्पण, आमजन को मिलेगा लाभ

फर्रूखाबाद । भैरवघाट पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने लोकर्पण किया| पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस चौकी के स्थापित हो जाने से आस पास के दर्जनों गांव के आम जन मानस को पुलिस सेवा का समय से लाभ मिल सकेगा l

थाना कादरी गेट के तहत गंगा किनारे भैरव घाट मन्दिर के निकट भैरवघाट चौकी का बुधवार को फीता काटकर एसपी विकास कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह नें लोकार्पण किया| एसपी नें बताया कि चौकी पर जल्द उपनिरीक्षक की तैंनाती की जायेगी |

भैरव मन्दिर कमेटी नें चौकी निर्माण में काफी सहयोग दिया |

लेखपाल पट्टदारों को भूमि नहीं जोतने दे रहे, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद ।जनपद के ग्राम समैचीपुर परगना कम्पिल तहसील कायमगंज शमशाबाद के भूमिहीन व गरीब व्यक्तियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। जिसमें उनका कहना है कि पीड़ितो की बाढ़ आने के कारण ग्राम समिति प्रचार सुलेमान पूर्व समैचीपुर तराई की जमीन गंगा नदी में कट गई है। जो की ग्राम वासियों ने प्रार्थना पत्र एसडीएम को दिया था। उनके बच्चों को देखते हुए।

दया दृष्टि करते हुए एसडीएम संजय सिंह ने कानूनगो व लेखपालों को आदेश दिया था कि जिन लोगों की भूमि कट गई है उन सभी को पट्टे दिए जाएं। पूर्व लेखपालों ने मौके पर जाकर पट्टेदार जाबिर पुत्र बख्तर, अनीश पुत्र अमीन खान, कपी पुत्र लुक्खा, जैला पुत्र शाहनवाज सहित लगभग 20 पट्टे नापकर मौके पर कब्जा दखल दिया था ।तब से पट्टे धारक बेहटा निहाल नदी के किनारे दिए थे। लेखपाल सुधीर पाठक ,देवेंद्र लेखपाल, विजयपाल सिंह कानूनगो ने सभी पट्टे धारकों को मौके पर पट्टे दिए थे। व कब्जा कराया था। कुछ पट्टे दिए थे। तब से पटटे धारक जोतते चले आ रहे हैं। अब विमल लेखपाल जो कि वर्तमान में गांव का लेखपाल है । सभी पटटेदारों को जो पहले भूमि दी गई थी ।उसको जोतने व वोने से रोक रहे हैं ।

हर पट्टधारक से 10-10 हजार रुपए मांगते और कहते हैं कि जब 10 हजार दोगे तब खेत वाली भूमि को जोतने देंगे। वर्तमान लेखपाल वहां पर आपस में पटटे धारकों में विवाद करवा देंगे। इस मामले की जांच एसडीम कायमगंज ,तहसीलदार कायमगंज, नायब तहसीलदार कायमगंज, कानूनगो, लेखपालों को मौके पर भेज कर जांच करवा कर और पटटेदारों को जो जमीन दी गई थी ।उसे जोतने बोने की परमिशन देने की मांग की है । पटटे धारकों को नक्शा व खतौनी की कोई जानकारी नहीं है।, वर्तमान लेखपाल अपनी मनमाने ढंग से अकेले मौके पर जाकर गरीब को इधर-उधर बढ़ा देते हैं जिससे पटटेदारों से विवाद करवा देते हैं । खेत के पट्ट दिए गए थे। मौके पर एसडीम कायमगंज तहसीलदार कायमगंज नायब तहसीलदार को भेज पर पटटों की जांच करवा कर वर्तमान पट्टेधारियों को मौके पर कब्जा दखल दिलाया जाए। इस मौके पर जाबिर पुत्र बख्तर, अनीश सहित समस्त समैचीपुर के ग्रामीण उपस्थित रहे।

श्रमिक की पत्नी से सत्यवीर मांग रहे 50 हजार की रिश्वत

फर्रुखाबाद ।जनपद के थाना जहानगंज क्षेत्र के महरुपुर बीजल की रहने वाली हैं। पीड़िता संपत्ति पत्नी स्वर्गीय पप्पू के पति निर्माण श्रमिक थे। जो लेवरी का कार्य करते थे ।जिनकी मृत्यु के बाद श्रम विभाग से मृत्यु योजना का लाभ दिया गया है। जांच के बाद अधिकारियों ने कहा था कि किसी को कोई रिश्वत नहीं देनी है। परंतु सत्यवीर पुत्र लज्जाराम निवासी मेदा श्यामपुर पहली किस्त के 25000 और दूसरी है।

किस्त के 25000 रुपए है ।तो लगातार धमकाया जा रहा है। मेरे व मेरे बच्चों को लगातार रुपए देने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है । पीड़िता ने कहा है कि सत्यवीर पुत्र लज्जाराम निवासी मेदा श्यामपुर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है ताकि बच्चों के साथ कोई अनहोनी ना हो और उसकी जिम्मेदारी प्रशासन को होगी।

आतिशबाजी की दुकाने लगवाए जाने के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद । जनपद के अस्थाई फुटकर आंतशवाजी की बिक्री हेतु स्थान नवदिया के रामचंद्र समाधि के सामने खाली जगह पर दुकान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अस्थाई फुटकर आंतशवाजी की दुकान लगाना चाहते हैं ।काफी मात्रा में खाली जगह पड़ी हुई है। जिसमें हम सभी फुटकर विक्रेता अग्नि समन के पुख्ता इंतजाम करते हैं। प्रशासन की आज्ञा का पालन भी करते हैं।

नवदिया में जहां पर आंतशवाजी की दुकान लगाई जाती हैं। वहां पर किसी व्यक्ति ने कोई आपत्ति जाहिर नहीं की है। आंतशवाजी की दुकानें नवादिया एवं रोडवेज वर्कशॉप में नहीं लगेगी। पटाखे की दुकानों एवं दैनिक स्थल बरगदिया घाट पर गंगा की रेती में दुकानें लगाने का आदेश किया गया है । कई वर्ष पूर्व वरगदियाघाट पर दुकानें लगी थी। वहां पर दुकानें जल गई थी। और लुट गई थी ।और वहां पर गाड़ियां भी चोरी हो जाती हैं। महिलाएं आतिशबाजी खरीदने नहीं पहुंच पाती हैं। और जंगली जानवरों का भी खतरा रहता है।

मगर गंगा के पास दुकान लगने के कारण वहां पर रात में ओस गिरती है। जिससे पटाखे भीग जाते हैं और फुटकर विक्रेताओं का नुकसान हो जाता है।तथा नवदिया में रामचंद्र समाधि के सामने खाली जगह है। वहां पूर्व में लगाई गई । अस्थाई आंतशवाजी की दुकान इस वर्ष भी रामचंद्र समाधि के सामने अस्थाई आंतशवाजी की दुकान लगाए जाने का आदेश पारित करें। इस मौके पर लड्डू गोपाल, अंकुर, छविराम, आदिल ,तपन , सोनू ,राजेश ,चंदन बाथम, अवधेश कुमार, चमन ,गोपाल गुप्ता, अरविंद सहित सभी आतशवाजी दुकानदार मौजूद रहे।

दबगई : फिल्मी स्टाइल में रायफल तानकर कोटेदार करता राशन का वितरण, कम तोलने पर कार्ड धारकों को देता है जान से मारने की धमकी

फर्रुखाबाद ।मोहल्ला जटवारा तहसील कायमगंज ब्लॉक शमशाबाद के निवासी कार्डधारको ने राशन कोटेदार अनीता यादवेन्द्र पत्नी आराम सिंह यादव के द्वारा वितरण किया जाता है। कोटेदार अपने राशन वितरण के कांटे से सभी राशन कार्ड धारकों को 2 किलो राशन कम बांटता है। जिसमें अंतोदय राशन कार्ड धारकों को 30 किलो के स्थान पर 28 किलो ही मिलता है।

जब कोटेदार से कहा तो कोटेदार ने अपनी राइफल निकाल कर राशन धारकों को धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि राशन लेना है तो लो नहीं तो यहां से जाओ मेरे द्वारा राशन ऐसे ही वितरण किया जाता है जो करना है वह कर लो जहां चाहे वहां शिकायत करो कोटेदार की जांच कर राशन कोटा निरस्त कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर अशोक सिंह ,सर्वेश, सुभाष ,बृजलाल, शिवम पाल, नितेश कुमार, रनवीर सिंह, अन्य सभी ग्राम वासी मौजूद रहे।

आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख

फर्रुखाबाद l घर में अचानक आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया है l आग लगने के दौरान पति-पत्नी घर पर नहीं थे l पति-पत्नी को दवा दिलवाने गया था l

थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कासिमपुर तराई में

छोटा पुत्र सौरभ घर पर था जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष बड़ा पुत्र सचिन नहीं था l घर पर तीलिया लगाकर पिता पुत्र बड़ा पुत्र सचिन उम्र 15 वर्ष घर पर नहीं था l

श्री कृष्ण पुत्र आत्माराम निवासी सादो सराय ग्राम पंचायत कासिमपुर तराई थाना शमशाबाद तहसील कायमगंज का रहने वाला है जिसकी उम्र 45 वर्ष है पत्नी कुसमा देवी उम्र 40 वर्ष पुत्र सचिन उम्र 15 वर्ष सौरभ पुत्र श्री कृष्णा उम्र 13 वर्ष। करवा चौथ त्यौहार होने के कारण पति पत्नी को साथ दबा दिलाने के लिए ले गया था।

यह घटना शाम की है पास में कुछ दूरी पर लगे गन्ना पिराई पावर पर काम करने वाले भाई बंधुओ ने आग बुझाने में मदद की जिससे आग पर काबू पाया जा सका l

हजारों रुपए का सामान जलकर हुआ राख ।पति-पत्नी बच्चों सहित सदमे में गरीब परिवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मिला था l

आवास पिता पुत्र रेडी लगाकर गुजर बसर करते हैं l आग लगने का कोई कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है l रोटी बनाने के लिए लकड़ियां बाहर रखी हुईं थी उसमे आग लगने से घर में आग लग गई है l

जी एस टी टीम के अधिकारियों ने आतिशबाज विक्रेता के यहां मारा छापा, नहीं मिले आतिशबाज

फर्रुखाबाद l सपा नेता व आतिशबाजी विक्रेता सरदार तोषित प्रीत के यहां जीएसटी टीम ने की छापेमारी l टीम दो को पड़कर हिरासत में ले गई है l

सदर कोतवाली क्षेत्र के लाल गेट पर मंगलवार को देर शाम कई गाड़ियों के साथ जीएसटी टीम ने लालगेट स्थित आवास पर पहुंच कर छापा मारा l इस दौरान सपा नेता सरदार तोषित प्रीत के न मिलने पर स्टाफ से टीम के अधिकारियों ने पूछताछ की l

जिले के बड़े आतिशबाजी विक्रेता हैं सरदार तोषित प्रीत, करोड़ो का कारोबार होता है l जीएसटी टीम ने छापेमारी के दौरान प्रतिष्ठान के बाहर सब्जी बेच रहे दो दुकानदारों को भी हिरासत में ले लिया है l हिरासत में लिए गए दुकानदारो के साथी ने बताया कि वह सरदार तोषित प्रीत के यहां काम नहीं करते हैं फिर भी हमारे दो साथियों को पकड़ लिया गया l कोई जानकारी भी नहीं दी जा रही है l

सरदार पटेल ने 562 रियासतों को भारत में जोड़ने का कार्य किया

फरुर्खाबाद ।भारतीय जनता पार्टी ने जिला एवं मंडल स्तर पर देश के पहले गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वी जयंती को मनाया जिला स्तर पर प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का आयोजन हुआ एवं मंडल स्तर पर मंडलों में स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। सदर विधानसभा क्षेत्र के पश्चिमी नगर मंडल में मंडल अध्यक्ष विकास पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ता पटेल पार्क पहुंचे जहां पर स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता,जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता समेत भाजपा कार्यकतार्ओं ने पुष्प अर्पित किए।

भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ।दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा देश के प्रथम गृहमंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधने का कार्य किया था। सरदार पटेल अगर देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो आज देश की तस्वीर बदल गई होती प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के विचारों को लेकर चल रहे हैं उन्होंने सरदार पटेल को जीवंत रखने के लिए सरदार पटेल की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति स्टैचू आॅफ यूनिटी बनाने का कार्य किया जो देश के लिए गौरव है।

पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटिहार ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है सरदार पटेल ने देश की आजादी में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। भाजपा सरकार निरंतर लोह पुरुष के सिद्धांतों पर कार्य कर रही है।भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा सरदार पटेल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना योगदान व देश की एकता अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने का संकल्प हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। कांग्रेस ने सरदार पटेल के नाम का इस्तेमाल किया और वोट प्राप्त किया लेकिन भाजपा ने उनके सिद्धांतों पर चलकर देश को एक सुशासन की सरकार दी। प्रधानमंत्री ने विश्व में सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाकर भारत के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया। देश की आजादी के बाद उन्होंने 562 रियासतों को भारत में जोड़ने का कार्य किया।

प्रत्येक कार्यकर्ता को सरदार पटेल के विचारों को अपनाना चाहिए। जिलाध्यक्ष ने बताया जिले के सभी मंडलों में सरदार पटेल की जयंती का आयोजन हुआ है जगह-जगह स्थापित सरदार पटेल की मूर्ति पर भाजपा कार्यकतार्ओं ने उनको श्रद्धांजलि देने का कार्य किया है। संगोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष जय गंगवार ने किया। इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री डॉ प्रभात अवस्थी वरिष्ठ नेता डॉक्टर रजनी सरीन एवं राजपूताना ग्रुप अध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किया।

इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला मंत्री अतुल दीक्षित जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष रिशिपाल सिसोदिया जिला मंत्री गुरुचरण आजाद जिला मंत्री अशनील दिवाकर अनिल बाथम आदि लोग मौजूद रहे।