/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख Farrukhabad1
आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख

फर्रुखाबाद l घर में अचानक आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया है l आग लगने के दौरान पति-पत्नी घर पर नहीं थे l पति-पत्नी को दवा दिलवाने गया था l

थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कासिमपुर तराई में

छोटा पुत्र सौरभ घर पर था जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष बड़ा पुत्र सचिन नहीं था l घर पर तीलिया लगाकर पिता पुत्र बड़ा पुत्र सचिन उम्र 15 वर्ष घर पर नहीं था l

श्री कृष्ण पुत्र आत्माराम निवासी सादो सराय ग्राम पंचायत कासिमपुर तराई थाना शमशाबाद तहसील कायमगंज का रहने वाला है जिसकी उम्र 45 वर्ष है पत्नी कुसमा देवी उम्र 40 वर्ष पुत्र सचिन उम्र 15 वर्ष सौरभ पुत्र श्री कृष्णा उम्र 13 वर्ष। करवा चौथ त्यौहार होने के कारण पति पत्नी को साथ दबा दिलाने के लिए ले गया था।

यह घटना शाम की है पास में कुछ दूरी पर लगे गन्ना पिराई पावर पर काम करने वाले भाई बंधुओ ने आग बुझाने में मदद की जिससे आग पर काबू पाया जा सका l

हजारों रुपए का सामान जलकर हुआ राख ।पति-पत्नी बच्चों सहित सदमे में गरीब परिवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मिला था l

आवास पिता पुत्र रेडी लगाकर गुजर बसर करते हैं l आग लगने का कोई कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है l रोटी बनाने के लिए लकड़ियां बाहर रखी हुईं थी उसमे आग लगने से घर में आग लग गई है l

जी एस टी टीम के अधिकारियों ने आतिशबाज विक्रेता के यहां मारा छापा, नहीं मिले आतिशबाज

फर्रुखाबाद l सपा नेता व आतिशबाजी विक्रेता सरदार तोषित प्रीत के यहां जीएसटी टीम ने की छापेमारी l टीम दो को पड़कर हिरासत में ले गई है l

सदर कोतवाली क्षेत्र के लाल गेट पर मंगलवार को देर शाम कई गाड़ियों के साथ जीएसटी टीम ने लालगेट स्थित आवास पर पहुंच कर छापा मारा l इस दौरान सपा नेता सरदार तोषित प्रीत के न मिलने पर स्टाफ से टीम के अधिकारियों ने पूछताछ की l

जिले के बड़े आतिशबाजी विक्रेता हैं सरदार तोषित प्रीत, करोड़ो का कारोबार होता है l जीएसटी टीम ने छापेमारी के दौरान प्रतिष्ठान के बाहर सब्जी बेच रहे दो दुकानदारों को भी हिरासत में ले लिया है l हिरासत में लिए गए दुकानदारो के साथी ने बताया कि वह सरदार तोषित प्रीत के यहां काम नहीं करते हैं फिर भी हमारे दो साथियों को पकड़ लिया गया l कोई जानकारी भी नहीं दी जा रही है l

सरदार पटेल ने 562 रियासतों को भारत में जोड़ने का कार्य किया

फरुर्खाबाद ।भारतीय जनता पार्टी ने जिला एवं मंडल स्तर पर देश के पहले गृहमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वी जयंती को मनाया जिला स्तर पर प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का आयोजन हुआ एवं मंडल स्तर पर मंडलों में स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। सदर विधानसभा क्षेत्र के पश्चिमी नगर मंडल में मंडल अध्यक्ष विकास पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ता पटेल पार्क पहुंचे जहां पर स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता,जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता समेत भाजपा कार्यकतार्ओं ने पुष्प अर्पित किए।

भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ।दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा देश के प्रथम गृहमंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधने का कार्य किया था। सरदार पटेल अगर देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो आज देश की तस्वीर बदल गई होती प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के विचारों को लेकर चल रहे हैं उन्होंने सरदार पटेल को जीवंत रखने के लिए सरदार पटेल की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति स्टैचू आॅफ यूनिटी बनाने का कार्य किया जो देश के लिए गौरव है।

पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटिहार ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है सरदार पटेल ने देश की आजादी में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। भाजपा सरकार निरंतर लोह पुरुष के सिद्धांतों पर कार्य कर रही है।भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा सरदार पटेल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना योगदान व देश की एकता अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने का संकल्प हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। कांग्रेस ने सरदार पटेल के नाम का इस्तेमाल किया और वोट प्राप्त किया लेकिन भाजपा ने उनके सिद्धांतों पर चलकर देश को एक सुशासन की सरकार दी। प्रधानमंत्री ने विश्व में सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाकर भारत के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया। देश की आजादी के बाद उन्होंने 562 रियासतों को भारत में जोड़ने का कार्य किया।

प्रत्येक कार्यकर्ता को सरदार पटेल के विचारों को अपनाना चाहिए। जिलाध्यक्ष ने बताया जिले के सभी मंडलों में सरदार पटेल की जयंती का आयोजन हुआ है जगह-जगह स्थापित सरदार पटेल की मूर्ति पर भाजपा कार्यकतार्ओं ने उनको श्रद्धांजलि देने का कार्य किया है। संगोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष जय गंगवार ने किया। इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री डॉ प्रभात अवस्थी वरिष्ठ नेता डॉक्टर रजनी सरीन एवं राजपूताना ग्रुप अध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किया।

इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला मंत्री अतुल दीक्षित जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष रिशिपाल सिसोदिया जिला मंत्री गुरुचरण आजाद जिला मंत्री अशनील दिवाकर अनिल बाथम आदि लोग मौजूद रहे।

शहीद स्वतंत्रता सेनानी के वंशज नारकीय जीवन जीने को मजबूर,सड़क का नहीं हो रहा निर्माण

फरुर्खाबाद । शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामरूपशर्मा के घर का रास्ता कच्चा होने के कारण घर के सामने सड़ा बदबूदार कीचड़ भरा रहता है।जिससे निकलना दूभर हो रहा है।सेनानी के वंशज रास्ता बनाने को कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को लिखित प्रार्थना पत्र दे चुके हैं।,सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों को मूलभूत सुविधाएं देने का ऐलान किया था।

स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में शहीद हुए विकास खंड राजेपुर क्षेत्र के गांव अमृतपुर निवासी रामरूप शर्मा का परिवार आज बदहाल जीवन जीने को मजबूर है। इसका कारण हैं जनपद के अधिकारी।शासन ने भले ही आदेश दिए थे कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं। इसको लेकर जनपद के अधिकारियों ने भी शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामरूप शर्मा के गांव में कार्यक्रम तो किए, लेकिन उनके वंशजों को भूल गए।

अमृतपुर में हुए कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुशील शाक्य, ब्लाक प्रमुख राजेपुर डा. पल्लव सोमवंशी, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह आदि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने प्रतिभाग करते हुए शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामरूप शर्मा की याद में कसीदे पढ़े थे। साथ ही उनके वंशजों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान किए जाने का वादा भी किया था, लेकिन दोबारा फिर कोई गांव व उनके घर तक झांकने नहीं गया। शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामरूप शर्मा के प्रपौत्र आशीष कुमार अवस्थी ने बताया कि घर तक आने-जाने वाला रास्ता कच्चा है, जिसमें कीचड़ भरा रहता है। इसके चलते आवागमन में दिक्कत होती है।उन्होंने रास्ता बनवाने के लिए तहसील में समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई।

विकास खंड कार्यालय के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव से मिलकर रास्ता बनवाने की गुहार लगाई, लेकिन रास्ता आज तक नहीं बना। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को भी प्रार्थना पत्र दे चुके हैं।मगर कोई सुनने वाला नहीं है। शहीद रामरूप शर्मा की 78 वर्षीय पुत्रवधू उर्मिला देवी ने बताया कि कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने के दौरान कई बार वह फिसलकर गिर चुकी हैं।गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने घोषणा की थी कि स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों के नाम से उनके घर तक पक्की सड़क बनेगी। इन मार्गों पर अमर शहीदों की फोटो तथा उनकी वीरगाथा का वर्णन करते हुए बोर्ड लगाए जाएंगे।मगर धरातल पर कुछ भी होते नहीं दिख रहा है।

बैंड व डीजे के धुन पर धूमधाम से निकाली गई रामबारात

अमृतपुर lफर्रुखाबाद l कस्बा में आदर्श रामलीला परिषद की तरफ से बड़े ही धूमधाम से राम बारात निकाली गई।बड़ी ही संख्या में ग्राम वासियों ने बारात का आनंद लिया।अग्निहोत्री टेंट हाउस का डीजे लगाया गया।ग्राम वासियों द्वारा अग्निहोत्री टेंट हाउस डीजे की जमकर तारीफ की गई।ग्राम वासियों ने बताया कि वर्तमान में इसके टक्कर का कोई डीजे नहीं है।बारात के स्वरूपों का सजावट का कार्य अमृतपुर ग्राम पंचायत भवन में हुआ।

जिसमें समस्त स्वरूपों को सजाया गया। स्वरूपों को सजाने का कार्य ब्यूटीशियन रीना सेंगर द्वारा किया गया। बारात में कुल 12 रथ थे।रथो पर स्वरूप विराजमान थे। स्वरूपों को सर्वप्रथम अमृतपुर के ग्राम देवता भारतदास बाबा के स्थान पर ले जाया गया।वहां पर स्वरूपों की रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों तथा अमृतपुर थानाअध्यक्ष मीनेश पचौरी द्वारा पूजा अर्चना की गई।

सुरक्षा की दृष्टि से अमृतपुर थाने की पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद रही। कहीं कहीं पर देखा गया कि थाना अध्यक्ष द्वारा स्वयं अपने हाथ में डंडा लेकर सुरक्षा की व्यवस्था गया।अमृतपुर थाना अध्यक्ष अंत तक मौके पर मौजूद रही। उसके बाद स्वरूपों को रथो पर विराजमान किया गया।बारात में कुल 12 रथ थे।बारात अमृतपुर के मुख्य मार्गो से निकाली गई।

चौहान टेंट हाउस के पास जिलापंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह चौहान उर्फ लल्ला भैया द्वारा स्वरूपों की पूजा अर्चना की गई तथा मिष्ठान खिलाया गया।जिसके बाद रथ अमृतपुर के पुरानी पुलिस चौकी के पास पहुंचे। जहां पर आलोक कुमार द्वारा स्वरूपों की पूजा अर्चना की गई।

बारात को बड़े ही भव्य तरीके से निकाला गया। बारात में दो पिकअपों पर डीजे साउंड की व्यवस्था की गयी थी। समस्त नौजवानों ने डीजे की धुन पर ठुमके लगाए।आदर्श रामलीला परिषद की कमेटी ने बारात में जमकर पसीना बहाया। नौजवानों ने भी भरपूर सहयोग किया। अमृतपुर का आदर्श रामलीला परिषद 100 वर्षों से भी अधिक पुराना है।

प्रतिवर्ष परंपरागत तरीके से राम बारात कस्बे के अंदर निकाली जाती है। जिसमें गांव से लेकर आसपास क्षेत्रों तक के संभ्रांत नागरिक बुजुर्ग बच्चे आदि शामिल होते हैं। सौहार्दपूर्ण माहौल में निकलने वाली राम बारात कस्बे की गलियों में होते हुए रामलीला स्थल पर पहुंचती है। गाजेबाजे और चकाचोंध रोशनी के बीच बच्चे नौजवान महिलाएं सभी लोग इसका आनंद ले रहे थे।

गलियों के किनारे बने मकानों की छतों से महिलाएं राम बारात पर पुष्प वर्षा कर रही थी। मंगल गीत गाए जा रहे थे। जगह-जगह पर पूजा अर्चना की गई और राम भक्तों ने प्रभु राम के चरणों में मस्तक नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाकचोवन्ध थी कहीं से किसी भी अराजकता की कोई खबर सामने नहीं आई। हमेशा की तरह राम बारात का कार्यक्रम रात्रि कालीन के अवसर पर संपन्न कराया गया।

इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राम दुलारे अवस्थी उपाध्यक्ष अजय सिंह चौहान कोषाध्यक्ष कौशल अग्निहोत्री कानूनी सलाहकार विनोद प्रकाश द्विवेदी उप मंत्री रामनरेश अवस्थी मंत्री महेश चंद्र अवस्थी मंच संचालक राम अवतार अग्निहोत्री कुंज बिहारी अवस्थी बलराज सिंह मुख्य मेला प्रबंधक सुरेश चंद्र पाठक सुनील कुमार अवस्थी शैलेश कुमार अवस्थी सहायक प्रबंधक के तौर पर प्रदीप अग्निहोत्री घनश्याम अवस्थी नन्हे उस्ताद प्रभात शुक्ला अशोक यादव बबलू गौरव शर्मा सूरजभान निशांत आनंद शर्मा आदि हजारों की तादाद में दर्शक दीर्घा के लोग उपस्थित रहे।

*सरदार पटेल की जयंती पर डीएम व एसपी ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की दिलाई शपथ*

फर्रुखाबाद l सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात में हुआ था। सरदार वल्लभ भाई पटेल एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया।

भारत और अन्य जगहों पर, उन्हें अक्सर हिंदी, उर्दू और फ़ारसी में सरदार कहा जाता था, जिसका अर्थ है "प्रमुख"। उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में कार्य किया।

लोग उन्हें लोह पुरुष भी कहते थे।देश का लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को कहा जाता है।उन्हें लौह पुरुष इसलिए कहा जाता है क्योंकि उनमें लोहे की सी दृढ़ता थी।राष्ट्र निष्ठा और कर्तव्य परायणता कूट कूट कर भरी थी।स्वतन्त्रता के पश्चात देशी रियासतों का एकीकरण उनकी दृढ़ता और प्रशासनिक सूझ बूझ का बेजोड़ नमूना है ।

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को राष्ट्रीय एकीकरण दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया था उसके बाद समस्त अधिकारी व कर्मचारी गणों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई।

*पुलिस ने युवकों को दी थर्ड डिग्री*

कायमगंज फर्रुखाबाद l युवक लहरा कर बाइक चलाने पर कस्बा चौकी इंचार्ज ने युवक के आगे बाइक लगाकर रोका lयुवकों को चौकी इंचार्ज ने भद्दी भद्दी गलियां दी है l युवको ने गालियां देने का विरोध किया l तो चौकी इंचार्ज ने थाने ले जाकर दोनों को सिपाहियों के साथ पटो से मारपीट की,पीड़ित युवक ने कस्बा चौकी इंचार्ज पर अपने कमरे में ले जाकर चार सिपाहियों के साथ मिलकर बेरहमी से पटो से मारपीट करने का आरोप लगाया है l

युवक के साथ मारपीट करने से गंभीर चोटें आईं हैं l कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड़ पर पीड़ित ने चौकी इंचार्ज से शिकायत करने पर तमंचा लगाकर जेल भेजने की धमकी दी है l पीड़ित युवक पर चौकी इंचार्ज ने 151 की कार्रवाई की है l

*सपा ने भारत रत्न सरदार पटेल को किया माल्यार्पण*

फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी के नेता हर्ष गंगवार द्वारा भारतरत्न सरदार पटेल की 148 वी जयन्ती के दौरान आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम में सपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष नदीम अहमद फ़ारूक़ी ने फ़ैज़बाग़ स्थित पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ,प्रमुख रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक विनोद गंगवार,फ़ैज़बाग़ के ग्राम प्रधान रजत कुमार,द्रोण सिंह गंगवार ,एडवोकेट सुनील गंगवार,ग्राम अद्दूपुर के प्रधान पंकज यादव ,सहसा जगदीश पुर प्रधान मिलन गंगवार,शिवम् गंगवार,जसवंत यादव,शिवा गंगवार,हरिगोपाल सिंह खटिक दीपक श्रीवास्तव एवम् अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*जाम से नगर वासियों को कब मिलेगी निजात, सड़कों पर नहीं की जा रही निगरानी*

शमशाबाद फर्रुखाबाद l नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य चौराहों पर भयानक जाम लगने से पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है l मार्गो पर किसी भी तरीके की निगरानी नहीं की जा रही है जिसके चलते जैमिनी जमी लोग जाम में लोग फंस रहे हैं l

गंगा रोड पर मुख्य रूप से पंजाब नेशनल बैंक चौराहा के चारों तरफ, सीएचसी थाना चौराह के चारों तरफ दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है l इस जाम में ई रिक्शा फुटपाथ को घेर लेते हैं जिस कारण भयानक जाम लग जाता है l आए दिन ई रिक्शा वाले व रेडी लगाने वाले दुकानदार फुटपाथ को पूरी तरह घिर कर दुकान के बाहर सामान को लगाते हैं l फुटपाथ पर शादी विवाह में प्रयोग होने वाले बैंड के वाहन फुटपाथ पर हर समय खड़ा होने से भी जाम की स्थित बनी रहती है l

नगर पंचायत शमशाबाद के नागरिकों को अब कैसे निजात मिलेगी यह देखने का एक गंभीर विषय है ।

*भगवान बुद्ध की कीमती मूर्ति हुई स्थापित*

फर्रुखाबाद l संकिसा में अष्टधातु की कीमती भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा शाक्य मुनि बुद्ध विहार मैं स्थापित किए जाने पर बौद्ध अनुयायियों में खुशी प्राप्त हुई शाक्य बुद्ध विहार के संचालक एवं संकिसा विच संघ के अध्यक्ष डॉक्टर धम्मपाल थारो यह प्रतिमा थाईलैंड के बौद्ध अनुयायियों ने भेंट की बीते दिनों भगवान बुद्ध की मूर्ति संकिसा अचल चैत्र स्तूप पर ले गए ।

वहां थाईलैंड सैलानियों द्वारा पात्रण पाठ किया गया। भीचु धम्मपाल ने बताया भगवान बुद्ध की दो कुंतल बजानी मूर्ति 6.30 फीट ऊंची है थाईलैंड के बुद्ध समर्थक सुखावती ने यह मूर्ति भेंट की है वह थाईलैंड के ढाई दर्जन सैलानियों के साथ मूर्ति लेकर शिव के द्वारा कोलकाता आई थी वहां से बोध गया होकर दो वाहनों मैं संकिसा के रॉयल रेजिडेंसी होटल में ठहरी थी।

डॉक्टर धमम्पाल ने बताया भंते धम्म रतन वी जय सिंह को लीडर से मूर्ति लाने के लिए बोधगया भेजा था। मूर्ति लाने में विधिक कार्रवाई होने के बाद मूर्ति संकिसा लाई गई भगवान बुद्ध की प्रतिमा संकिसा के आचल चैत्र स्तूप पर स्थापित करने के लिए लाई गई थी लेकिन वहां लगाने की अनुमति न मिलने पर प्रतिमा बुद्ध विहार में लगाई गई है।