/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *डीएम व एसपी ने जेल में मासिक सुरक्षा ऑडिट का किया निरीक्षण* Farrukhabad1
*डीएम व एसपी ने जेल में मासिक सुरक्षा ऑडिट का किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एव पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा जेल में मासिक सुरक्षा ऑडिट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जेल में श्रम करने वाले 19 बंदियों को रू – 3,63,600.00 के पारिश्रमिक के चेक वितरित किए।अस्पताल , बैरकों का निरीक्षण किया किसी भी बंदी ने किसी प्रकार की कोई शिकायत नही की गई ।

एक बंदी की आज तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल सीटी स्कैन के लिए भेजा जाना था पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल निरीक्षण के दौरान ही पुलिस गार्ड उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए । तत्काल बंदी जय सिंह को सीटी स्कैन कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ।

नारी बंदी वास का भी निरीक्षण किया महिला बंदियों द्वारा सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण के अंतर्गत बनाए जा रहे बच्चों के कपड़ा, बैग इत्यादि को देखा और उक्त कार्य की प्रशंसा की गई ।जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया की साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत सभी महिला बंदी आज की तारीख में साक्षर है कोई भी महिला बंदी अब अंगूठा नही लगाती है । रविवार को होने वाली आंतरिक मुलाकात के आवेदन पत्र हस्ताक्षर करती है । जेल अधीक्षक ने बताया कि सभी सुरक्षा उपकरण सही से काम कर रहे है ।

बैरक का निर्माण कार्य चल रहा है । निकट भविष्य में जेल की क्षमता में 60 की वृद्धि हो जायेगी । निरीक्षण के समय जेलर अखिलेश कुमार , डिप्टी जेलर मुकेश गौड़, सरोज देवी, कृष्णा कुमारी उपस्थित रही ।

*नेकपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद किए जाने के विरोध में महिलाएं मालगाड़ी के आगे रेल पटरी पर बैठी लगाया जाम*

फर्रुखाबाद l पूर्वोत्तर रेलवे की नेकपुर 84 क्रॉसिंग बंद किए जाने की विरोध में नेकपुर में 150/E गुमटी पर स्थानीय निवासियों ने रेलवे ट्रैक पर जाम लगा कर बैठ गए l

मालगाड़ी के आगे रेलवे ट्रैक पर महिलाएं बैठी रही l रेलवे पुलिस रेलवे पुलिस और फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को हटाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी जिद पर डटी रही l

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित नेकपुर चौरासी पूर्वोत्तर रेलवे की 150/e गुमटी पूजा बैटरी के सामने नेकपुर चौरासी क्रॉसिंग बंद किए जाने से स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है l इसको लेकर स्थानीय निवासियों का आरोप है कि 100 वर्ष पुरानी रेलवे क्रॉसिंग को बिना सूचना दिए बंद कर दिया गया

कानपुर से मथुरा जा रही माल गाड़ी के सामने रेलवे ट्रैक पर महिलाओं समेत स्थानीय लोग बैठ गए l

रेलवे ट्रैक अचानक जाम लगने की सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस आरपीएफ मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोग जो अपनी मांग पर अड़े हुए हैं उनका कहना है जब तक क्रॉसिंग नहीं खोली जाएगी वह ट्रैक से नहीं उठेंगे l

स्थानी निवासियों का कहना है इस क्रॉसिंग से अंतर्जनपदीय लोग भी यात्रा करते हैं l

इस मामले में स्थानीय लोग रेल मंत्रालय और रेल विभाग को कई प्रार्थना पत्र दे चुका है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है l

*भाकियू ने 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा*

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन गुट के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी ने सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिला अधिकारी को 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया जिसमें कहा है कि कम्पिल सिवारा मार्ग पूरी तरह टूटा पड़ा है। उसे तत्काल निर्माण कराया जाए।

थाना पुलिस कायमगंज द्वारा मृतक राम प्रकाश श्रीवास्तव की मृत्यु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज के डॉक्टर और कर्मचारियों द्वारा मारने पीटने से मृत्यु हो गई थी आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं है। रिपोर्ट दर्ज कराई जाए, कस्बा कायमगंज में कट खन्ने बंदरों की संख्या अधिक है। जिससे जनहानि हो रही है बंदरों को तत्काल पकड़वाया जाए।, सहारा पोर्टल पर जन सेवा केदो में अवैध वसूली कर रहे हैं। जांच कर कर सख्त कार्रवाई की जाए।, पेट्रोल पंप पर जो पाइप लाइन से ट्रेन निकलता है। उसे पाइप लाइन को पारदर्शी कराया जाए। जिससे प्रतीत हो सके कि उपभोक्ता को पाइप लाइन से तेल मिल रहा है। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राजेश दीक्षित, प्रताप सिंह गंगवार, आशीष कुमार कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*दबंग प्रधान ने पीड़ित के खेत कर लिया कब्जा*

फर्रुखाबाद l जनपद के ग्राम कमालुद्दीनपुर तहसील सदर अमृतपुर ने रामनारायण पुत्र रामलाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा है कि उनके गांव के प्रधान पति सुधांशु पाठक एक दबंग किस्म के व्यक्ति हैं l

उन्होंने खेत में आबादी बढ़कर जोत लिया है। चकरोड व नवीन प्रति भूमि है । खेत में सन 1980 से फसल करते आ रहे हैं। मेरा खेत नक्शे में कुछ कम है। नक्शा दृष्टि का मुकदमा माननीय न्यायालय एडीएम सब के यहां चल रहा है। जब तक पक्की नाप ना हो जाए। तब तक मुझे मेरा खेत जोतने की अनुमति दी जाए। क्योंकि हमारा खेत 24 डिसमिल है ।

मौके पर सात डेसिमल ही है बाकी प्रधान में जोत लिया है ।जब तक पक्की नाप ना हो जाए। तब तक प्रधान पति से मेरा खेत मुझे जोतने की अनुमति प्रदान की जाए।

*समेचीपुर के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी कार्यालय में दिया प्रार्थना पत्र*


फर्रुखाबाद । जनपद के ग्राम समैचीपुर चितार निवासी इरशाद द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें कहा गया है कि पीड़ित

समैचीपुर चितार ब्लॉक शमशाबाद तहसील कायमगंज का रहने वाला है।

जिस पर ग्राम प्रधान ताराबानो ने वन विभाग की जमीन पर इन लोगों को बसा दिया था l पीड़ितो से मकान दिलाने के लिए ₹20000 मांगे ।जिस पर पीड़ित अपने जानवर व अन्य संपत्ति बेचकर वह उधार पैसा लेकर प्रधान व उनके साथियों राजीव अकरम इस्माइल को ₹20000 दिए परंतु पीड़ितो को जब पैसा देने पर भी मकान नहीं मिला । तो पैसा वापस मागा जिस पर इन लोगों ने पीड़ितों को धमकी दी कि तुम्हें वन विभाग की जमीन पर नहीं रहने देंगे और पुलिस से हटवा देंगे l

सोमवार को वन विभाग के दरोगा और राकेश तिवारी पुलिस कर्मियों के साथ आए और पीड़ित को गाली गलौज करते हैं कभी-कभर रात का बसेरा करते हैं तो वहां से भी भगा दिया जाता है l पीड़ित काफी परेशान है जबकि राजीव आदि भी वन विभाग के ही जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं,। उन्हें वन विभाग दरोगा कुछ भी नहीं कह रहा है ।

नारी शक्ति सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले इंडिया गठबंधन मौका परसत लोगों का गठबंधन

फर्रुखाबाद l नारी शक्ति सम्मेलन में पहुचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरीबीजेपी महिलाओ की सुरक्षा के लिये संकल्पित है l प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि

जनगणना के बाद महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलने के प्रबधान को बरीयता दी गई है l प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी प्रसाद के बयान पर सपा प्रमुख को जबाव देना चाहिए l

उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीब लोगों के साथ दे रही है l धार्मिक ग्रंथों और संतो पर बयानबाजी पर सपा जवाव दे l कयोकि देश के 1.40 करोड़ लोगों की आस्था का बिषय राम मंदिर पर टिकीं हूई है l जो बीजेपी के लिये राम मंदिर निर्माण गर्व की बात है l उन्होंने कहा कि कॉग्रेस हमेसा राम मंदिर बनने में बाधा बनती रही l राम के अस्तित्व को कॉग्रेस ने नकारा था l उन्होंने कहा कि

न्यायालय को कॉग्रेस ने गुमराह किया है l राम मंदिर निर्माण को कॉग्रेस सपा ने टाला है l

उद्घाटन न्योते को लेकर मंदिर ट्रस्ट निर्णय ले l उन्होंने कहा कि

सपा ने कार सेवको का नरसंहार किया,इंडिया गठबंधन स्वार्थी और मौकापरस्त लोगो का गठबंधन है l

*दयानंद इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं का प्रदेश के लिए हुआ चयन, परिजनों में खुशी का माहौल*



फर्रुखाबाद ।जनपद के क़स्बा अमृतपुर स्थित दयानंद इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं का प्रदेश स्तर के लिए चयन हो गया।उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।इटावा के महात्मा ज्योतिबाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय एथलेटिक्स मंडलीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें फर्रुखाबाद चैंपियन रहा।फर्रुखाबाद की छात्र - छात्राओं ने जीत का परचम लहराया।दयानंद इंटर कॉलेज अमृतपुर का शानदार प्रदर्शन रहा।इसके बाद कॉलेज के तीन छात्रों का प्रदेश स्तर के लिए चयन हो गया।




आभा सिंह, करिश्मा सिंह, गौरी अवस्थी आदि छात्राओं का प्रदेश स्तर के लिए चयन हो गया।इसकी जानकारी जब परिजनों कों हुई तो परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्राम वासियों ने भी खूब बधाइयां दी। इटावा में संपन्न प्रतियोगिता में करिश्मा पुत्री भूरे सिंह ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।गौरी पुत्री प्रदीप अवस्थी ने ट्रिपल जंप में दूसरा स्थान प्राप्त किया।आभा सिंह पुत्री अजितेश सिंह नें पोल वाट में दूसरा स्थान प्राप्त किया।दीक्षा पुत्री ग्रीशचंद्र नें 400 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया।




सोहन यादव पुत्र राजीव कुमार नें 80 मीटर बाधा दौड़ में तीसरा स्थान, रागिनी पुत्री लल्ला सिंह नें 100×400 मी. दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया।ग्रामवासियों ने बताया है कि जब से दयानंद इंटर कॉलेज में पीटीआई अजितेश आए है। तब से कॉलेज ने कई मेडल प्राप्त किए हैं। उनके अथक प्रयास के चलते कई छात्र छात्राओं का भविष्य अच्छा हो गया है।ग्राम वासियों द्वारा पीटीआई की तारीफ की गई ।कॉलेज प्रधानाचार्य राकेश कुमार गुप्ता, व पी. टी. आई. अजितेश नें उज्जल भविष्य की कामना की।

*थाना जहानगंज पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

फर्रुखाबाद ।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जहानगंज पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त राजन उर्फ प्रवीन द्विवेदी पुत्र मनोज द्विवेदी निवासी मोहल्ला अम्बेडकर नगर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर को मुखविर की सूचना पर रविवार को सितौली मोड़ थाना जहानगंज से गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।

*पीएसी जवान ने सरकारी रायफल से गोली मारकर की आत्महत्या ,कैंप परिसर में मची भगदड़,छुट्टी न मिलने की वजह से था परेशान*

फर्रुखाबाद। संकिसा महोत्सव की ड्यूटी पर आए पीएसी जवान ने सरकारी राइफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर पीएसी कैंप के जवानों में हड़कंप मच गया। पीएसी जवानों को दो दिन पहले संकिसा स्थित भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज परिसर में ठहराया गया था। रविवार की सुबह पीएसी जवान ने सरकारी रायफल से ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी मिलते ही मुख्यालय पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। थाना मेरापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

मदन्त विजय सोम ईण्टर कालेज में घटना हुई । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी घटनास्थल पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ पहले से ही मौजूद थे। एसपी ने मामले की पड़ताल कर थानाध्यक्ष को पीएसी जवान का के शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा। पुलिस ने मीडिया कर्मी को कॉलेज के अंदर घुसने पर रोक लगा दी। कॉलेज गेट पर पीएसी के जवान को तैनात किया गया है। कॉलेज चौकीदार ने फोन पर घटना की जानकारी दी जिस से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रविवार को अवकाश न मिलने के कारण पीएसी जवान परेशान था।

हाथरस का रहने वाला था पीएसी का जवान

सुबह 6 बजे की घटना बताई गई है मृतक सिपाही का नाम सचिन जोकि जनपद हाथरस का रहने वाला था । घटना की जानकारी मिलने पर मृतक सिपाही की बहन बच्चे के साथ कॉलेज के अंदर गई है उस के कालेज से निकलने के बाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मीडिया को बताया कि पीएसी जवान आत्महत्या की है। एसपी ने मीडिया को बताया कि पीएसी जवान ने एसएलआर राइफल से ने गोली मारी है ।

दो दिवसीय संकिसा महोत्सव में लगी थी ड्यूटी

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया सेल के माध्यम से पत्रकारों को बताया कि दो दिवसीय संकिसा महोत्सव के कार्यक्रम में इटावा पीएसी की 28वीं वाहिनी का कैंप लगा था। 19 बैच के जवान सचिन की कोर्ट सुरक्षा में ड्यूटी लगी थी। गोली की आवाज सुनकर कर्मचारी मौके पर गए तो उन्होंने घटना देखी और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि पीएसी जवान सचिन ने सर्विस एसएलआर से आत्महत्या की है। फॉरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य एकत्र किए हैं परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है शव का पोस्टमार्टम करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

*पिकअप और बुलेरो की टक्कर में, उसमें सवार बाल बाल बच्चे*


फर्रुखाबाद । पिकअप और बोलेरो में जोरदार टक्कर होने पर दोनों गाड़ियां छतिग्रष्ट हो गई हैं । टक्कर इतनी तेज थी कि उसमें सवार सभी लोग बाल बाल बच गए हैं ।

रात 9:00 बजे पिकअप चालक फूलगोभी को लेकर शमशाबाद से जलालाबाद सब्जी मंडी जा रहा था । तभी अचानक विजय गिरी महाराज के आश्रम ढाई घाट शमसाबाद जलालाबाद के पास मोनी बाबा आश्रम क्षेत्र ढाई घाट के बाबा भंवरानंद जो बिलोरो को चलाकर जिसमें साथ में बैठे मनु महाराज जो नवाबगंज किसी प्रोग्राम में जा रहे थे ।

साधु लाल बाबा ने बताया तभी विजय गिर महाराज आश्रम के पास दोनों पिकअप और बोलेरो में टक्कर हो गई।जिसमें कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।पिकअप चालक के भाई ने बताया है कि साथ में चल रहे पिकअप में सवार दोनो भाई सुरक्षित है । बोलेरो में सवार ड्राइवर सहित दोनों लोग सुरक्षित हैं । पिकअप चालक के भाई ने बताया है कि साधु दारू के नशे में गाड़ी चला रहा था।