/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *समेचीपुर के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी कार्यालय में दिया प्रार्थना पत्र* Farrukhabad1
*समेचीपुर के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी कार्यालय में दिया प्रार्थना पत्र*


फर्रुखाबाद । जनपद के ग्राम समैचीपुर चितार निवासी इरशाद द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें कहा गया है कि पीड़ित

समैचीपुर चितार ब्लॉक शमशाबाद तहसील कायमगंज का रहने वाला है।

जिस पर ग्राम प्रधान ताराबानो ने वन विभाग की जमीन पर इन लोगों को बसा दिया था l पीड़ितो से मकान दिलाने के लिए ₹20000 मांगे ।जिस पर पीड़ित अपने जानवर व अन्य संपत्ति बेचकर वह उधार पैसा लेकर प्रधान व उनके साथियों राजीव अकरम इस्माइल को ₹20000 दिए परंतु पीड़ितो को जब पैसा देने पर भी मकान नहीं मिला । तो पैसा वापस मागा जिस पर इन लोगों ने पीड़ितों को धमकी दी कि तुम्हें वन विभाग की जमीन पर नहीं रहने देंगे और पुलिस से हटवा देंगे l

सोमवार को वन विभाग के दरोगा और राकेश तिवारी पुलिस कर्मियों के साथ आए और पीड़ित को गाली गलौज करते हैं कभी-कभर रात का बसेरा करते हैं तो वहां से भी भगा दिया जाता है l पीड़ित काफी परेशान है जबकि राजीव आदि भी वन विभाग के ही जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं,। उन्हें वन विभाग दरोगा कुछ भी नहीं कह रहा है ।

नारी शक्ति सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले इंडिया गठबंधन मौका परसत लोगों का गठबंधन

फर्रुखाबाद l नारी शक्ति सम्मेलन में पहुचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरीबीजेपी महिलाओ की सुरक्षा के लिये संकल्पित है l प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि

जनगणना के बाद महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलने के प्रबधान को बरीयता दी गई है l प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी प्रसाद के बयान पर सपा प्रमुख को जबाव देना चाहिए l

उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीब लोगों के साथ दे रही है l धार्मिक ग्रंथों और संतो पर बयानबाजी पर सपा जवाव दे l कयोकि देश के 1.40 करोड़ लोगों की आस्था का बिषय राम मंदिर पर टिकीं हूई है l जो बीजेपी के लिये राम मंदिर निर्माण गर्व की बात है l उन्होंने कहा कि कॉग्रेस हमेसा राम मंदिर बनने में बाधा बनती रही l राम के अस्तित्व को कॉग्रेस ने नकारा था l उन्होंने कहा कि

न्यायालय को कॉग्रेस ने गुमराह किया है l राम मंदिर निर्माण को कॉग्रेस सपा ने टाला है l

उद्घाटन न्योते को लेकर मंदिर ट्रस्ट निर्णय ले l उन्होंने कहा कि

सपा ने कार सेवको का नरसंहार किया,इंडिया गठबंधन स्वार्थी और मौकापरस्त लोगो का गठबंधन है l

*दयानंद इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं का प्रदेश के लिए हुआ चयन, परिजनों में खुशी का माहौल*



फर्रुखाबाद ।जनपद के क़स्बा अमृतपुर स्थित दयानंद इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं का प्रदेश स्तर के लिए चयन हो गया।उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।इटावा के महात्मा ज्योतिबाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय एथलेटिक्स मंडलीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें फर्रुखाबाद चैंपियन रहा।फर्रुखाबाद की छात्र - छात्राओं ने जीत का परचम लहराया।दयानंद इंटर कॉलेज अमृतपुर का शानदार प्रदर्शन रहा।इसके बाद कॉलेज के तीन छात्रों का प्रदेश स्तर के लिए चयन हो गया।




आभा सिंह, करिश्मा सिंह, गौरी अवस्थी आदि छात्राओं का प्रदेश स्तर के लिए चयन हो गया।इसकी जानकारी जब परिजनों कों हुई तो परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्राम वासियों ने भी खूब बधाइयां दी। इटावा में संपन्न प्रतियोगिता में करिश्मा पुत्री भूरे सिंह ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।गौरी पुत्री प्रदीप अवस्थी ने ट्रिपल जंप में दूसरा स्थान प्राप्त किया।आभा सिंह पुत्री अजितेश सिंह नें पोल वाट में दूसरा स्थान प्राप्त किया।दीक्षा पुत्री ग्रीशचंद्र नें 400 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया।




सोहन यादव पुत्र राजीव कुमार नें 80 मीटर बाधा दौड़ में तीसरा स्थान, रागिनी पुत्री लल्ला सिंह नें 100×400 मी. दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया।ग्रामवासियों ने बताया है कि जब से दयानंद इंटर कॉलेज में पीटीआई अजितेश आए है। तब से कॉलेज ने कई मेडल प्राप्त किए हैं। उनके अथक प्रयास के चलते कई छात्र छात्राओं का भविष्य अच्छा हो गया है।ग्राम वासियों द्वारा पीटीआई की तारीफ की गई ।कॉलेज प्रधानाचार्य राकेश कुमार गुप्ता, व पी. टी. आई. अजितेश नें उज्जल भविष्य की कामना की।

*थाना जहानगंज पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

फर्रुखाबाद ।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जहानगंज पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त राजन उर्फ प्रवीन द्विवेदी पुत्र मनोज द्विवेदी निवासी मोहल्ला अम्बेडकर नगर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर को मुखविर की सूचना पर रविवार को सितौली मोड़ थाना जहानगंज से गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।

*पीएसी जवान ने सरकारी रायफल से गोली मारकर की आत्महत्या ,कैंप परिसर में मची भगदड़,छुट्टी न मिलने की वजह से था परेशान*

फर्रुखाबाद। संकिसा महोत्सव की ड्यूटी पर आए पीएसी जवान ने सरकारी राइफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर पीएसी कैंप के जवानों में हड़कंप मच गया। पीएसी जवानों को दो दिन पहले संकिसा स्थित भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज परिसर में ठहराया गया था। रविवार की सुबह पीएसी जवान ने सरकारी रायफल से ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी मिलते ही मुख्यालय पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। थाना मेरापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

मदन्त विजय सोम ईण्टर कालेज में घटना हुई । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी घटनास्थल पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ पहले से ही मौजूद थे। एसपी ने मामले की पड़ताल कर थानाध्यक्ष को पीएसी जवान का के शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा। पुलिस ने मीडिया कर्मी को कॉलेज के अंदर घुसने पर रोक लगा दी। कॉलेज गेट पर पीएसी के जवान को तैनात किया गया है। कॉलेज चौकीदार ने फोन पर घटना की जानकारी दी जिस से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रविवार को अवकाश न मिलने के कारण पीएसी जवान परेशान था।

हाथरस का रहने वाला था पीएसी का जवान

सुबह 6 बजे की घटना बताई गई है मृतक सिपाही का नाम सचिन जोकि जनपद हाथरस का रहने वाला था । घटना की जानकारी मिलने पर मृतक सिपाही की बहन बच्चे के साथ कॉलेज के अंदर गई है उस के कालेज से निकलने के बाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मीडिया को बताया कि पीएसी जवान आत्महत्या की है। एसपी ने मीडिया को बताया कि पीएसी जवान ने एसएलआर राइफल से ने गोली मारी है ।

दो दिवसीय संकिसा महोत्सव में लगी थी ड्यूटी

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया सेल के माध्यम से पत्रकारों को बताया कि दो दिवसीय संकिसा महोत्सव के कार्यक्रम में इटावा पीएसी की 28वीं वाहिनी का कैंप लगा था। 19 बैच के जवान सचिन की कोर्ट सुरक्षा में ड्यूटी लगी थी। गोली की आवाज सुनकर कर्मचारी मौके पर गए तो उन्होंने घटना देखी और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि पीएसी जवान सचिन ने सर्विस एसएलआर से आत्महत्या की है। फॉरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य एकत्र किए हैं परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है शव का पोस्टमार्टम करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

*पिकअप और बुलेरो की टक्कर में, उसमें सवार बाल बाल बच्चे*


फर्रुखाबाद । पिकअप और बोलेरो में जोरदार टक्कर होने पर दोनों गाड़ियां छतिग्रष्ट हो गई हैं । टक्कर इतनी तेज थी कि उसमें सवार सभी लोग बाल बाल बच गए हैं ।

रात 9:00 बजे पिकअप चालक फूलगोभी को लेकर शमशाबाद से जलालाबाद सब्जी मंडी जा रहा था । तभी अचानक विजय गिरी महाराज के आश्रम ढाई घाट शमसाबाद जलालाबाद के पास मोनी बाबा आश्रम क्षेत्र ढाई घाट के बाबा भंवरानंद जो बिलोरो को चलाकर जिसमें साथ में बैठे मनु महाराज जो नवाबगंज किसी प्रोग्राम में जा रहे थे ।

साधु लाल बाबा ने बताया तभी विजय गिर महाराज आश्रम के पास दोनों पिकअप और बोलेरो में टक्कर हो गई।जिसमें कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।पिकअप चालक के भाई ने बताया है कि साथ में चल रहे पिकअप में सवार दोनो भाई सुरक्षित है । बोलेरो में सवार ड्राइवर सहित दोनों लोग सुरक्षित हैं । पिकअप चालक के भाई ने बताया है कि साधु दारू के नशे में गाड़ी चला रहा था।

मेरापुर थाने में डीएम एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

फर्रुखाबाद l सम्पूर्ण समाधान दिवस थाना मेरापुर में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l इस दौरान जनसमस्याओं को सुना गया l प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि शिकायत को गंभीरता से लेकर निस्तारित करें l

प्रोविजन स्टोर के स्वामी को बंधक बनाकर हजारों की चोरी

फर्रुखाबाद- अज्ञात चोरों ने प्रोबिजन स्टोर स्वामी को बंधक बनाकर दुकान से हजारों की नगदी चोरी कर ले गए। चोरी की इस घटना से मुहल्ले के लोगो में दहशत फैली हुई है। उधर चोरी की घटना का अंजाम देकर भाग रहे चोर को लोगो ने दौड़ा कर पकड़ा पुलिस को दी जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद है और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर शायद पुलिस गस्त व्यवस्था को तार तार ही नही बल्कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर मुहल्ले।के लोगो में दहसत का कारण बने हुए है।

थाना क्षेत्र के मामला होने के बाबजूद अज्ञात चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं मालूम रहे नगर में ही स्थित मोहल्ला चौहट्टा जहा स्थित एक प्राचीन विश्वेश्वर महादेव भूतेश्वर नाथ मंदिर जहा अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर मंदिर से हजारों की कीमत के छोटे-बड़े पीतल के घंटे चोरी कर लिए घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह के वक्त मोहल्ले के श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। शमशाबाद थाना पुलिस उक्त चोरी की घटना का खुलासा भी नहीं कर सकी की तब तक अज्ञात चोरों ने एक बार फिर थाना पुलिस को चकमा देकर एक परचून विक्रेता की दुकान से हजारों की नगदी पार कर दी।

घटना के संबंध में बताया गया है नगर के मोहल्ला दल मीर खा निवासी प्रोविजन स्टोर स्वामी वेदराम पुत्र किशोरी लाल की ब्लॉक रोड स्थित मंदिर के निकट प्रोविजन स्टोर की दुकान है। बताया गया है प्रोविजन स्टोर स्वामी परिवार में होने वाले नामकरण संस्कार के कार्यक्रम व्यस्त था खाने पीने के बाद सभी लोग अपने-अपने घरों में जाकर सो गए बताते हैं मध्य रात्रि के करीब नगर के ही मोहल्ला ताड़ वाली हवेली निवासी आरोपी अंकित पुत्र आदेश भी कार्यक्रम में मैजूद था आरोप है आरोपी ने किसी तरह प्रोविजन स्टोर स्वामी की घर से दुकान की चाबी हासिल की और बाहर से दरवाजा बंद कर दुकान का शटर खोला और गोलक में रखी लगभग 25 हजार रुपए की नगदी चाबी सहित फरार हो गया बताते हैं जिस वक्त आरोपी पिता आदेश कुमार साथियों के साथ भाग रहा था उस पड़ोसी दुकानदार उमेश चंद्र वर्मा द्वारा देख लिया गया जिसकी सूचना पीड़ित प्रोविजन स्टोर स्वामी को दी गई सूचना के बाद जब प्रोविजन स्टोर स्वामी बाहर निकला तो बाहर से दरवाजा बंद था किसी तरह दरवाजा खुलवा कर बाहर आया मोहल्ले के लोगों के सहयोग से आरोपी की खोजबीन की गई मोहल्ला दलमीर खा के निकट पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया l पीड़ित परचून विक्रेता ने आरोपी पिता पुत्र तथा साथी आदि के विरुद्ध शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर दे दी है वहीं पुलिस हिरासत में आरोपी के विरुद्ध शमसाबाद थाना पुलिस द्वारा करवाई जा रही थी।

रामलीला मंच पर फिल्मी गानों पर हुआ अश्लील डांस, कमेटी के लोग दे रहे इस्तीफा

शमशाबाद l फर्रुखाबाद l अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जबकि फूहड़ नृत्य का खाकी भी मजा लेती रही l जब कि अश्लील नृत्य पर शासन ने पहले ही परमिशन देने से इनकार कर दिया था लेकिन उसके बावजूद भी रामलीला कमेटी ने अपनी ही मर्जी से अश्लील डांस का आयोजन कर शासन के मुंह पर तमाचा जड़ने का कार्य किया जिस समय यह डांस हो रहा था उस समय खाकी भी अश्लील डांस का मजा ले रही थी और अश्लील डांस रोकने की जगह मूक दर्शक बन नृत्य का आनंद उठाती रही l

वीडियो वायरल होने के बाद रामलीला कमेटी में मतभेद पैदा हो गए l कई पदाधिकारीयों ने रामलीला कमेटी से अपना इस्तीफा भी दे दिया है l रामलीला कमेटी के कुछ सदस्यों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है की अश्लील डांस का कार्यक्रम भाजपा के नेता हेमचंद्र राजपूत के प्रतिष्ठान पर छुट भैया नेता पियूष त्रिपाठी ने बैठकर अश्लील नृत्य के कार्यक्रम को अमली जामा पहनाया जिसमें कई सपा नेताओं ने भी अपनी राय रखी,वहीं रामलीला कमेटी में सपा नेता अवधेश पांडे के पुत्र रवि पांडे जो कि रामलीला कमेटी में सह महामंत्री ने तो रामलीला कमेटी द्वारा अश्लील नृत्य कार्यक्रम न करवाने की वजह से कमेटी को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया था।

इसके बाद इस कार्यक्रम को भाजपा नेता हेमचंद राजपूत और भाजपा के छुटभैया नेता पियूष त्रिपाठी की मौजूदगी में अश्लील नृत्य के आयोजन की रूपरेखा को अमली जामा पहनाया गया l कस्बा शमसाबाद में गुमटी महादेव मंदिर परिसर में रामलीला मंचन कार्यक्रम आयोजित हो रहा था रामलीला आयोजन के अंतिम दिन राम राज्याभिषेक के दौरान मंच पर नृतकियों द्वारा फिल्मी गानों पर जमकर अश्लील डांस हुआ जिसका कमेटी के कई पदाधिकारीयों ने विरोध भी किया वहीं अश्लील गानों पर डांस कार्यक्रम रोकने की जगह परिसर में बैठी खाकी भी अश्लील नृत्य का आनंद उठाती रही जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वहीं कुछ पदाधिकारयों ने अपने पदों से इस्तीफा भी देना शुरू कर दिया उनका कहना है की रामलीला मंचन के कार्यक्रम से हमारी आने वाली पीढ़ियां संस्कार सीखती है यदि रामलीला में इस तरह के अश्लील नृत्य जैसे आयोजन होते रहे तो उनके संस्कारों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा इसलिए हम अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।

क्रिकेट टूर्नामेंट में फर्रुखाबाद टीम नें मारी बाजी, विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपए, उपविजेता टीम को इक्यावन सौ रुपए की धनराशि देकर किया

फर्रुखाबाद l कस्बा अमृतपुर में श्री ठाकुर जी महाराज क्रिकेट टूर्नामेंट शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ । क्रिकेट टूर्नामेंट को शिवम पाठक , विकल पांडेय , लकी चित्रांश द्वारा आयोजन कराया गया।

जिसमे गांव के ही कई लोगों ने इस टूर्नामेंट की कमेटी में शामिल होकर अपना अपना योगदान देकर ठाकुर जी टूर्नामेंट को सम्पूर्ण कराया।कमेंट्री कार्य प्रभात शुक्ला और दीपक ने संभाला।साथ ही अंपायरिंग का कार्य लकी चित्रांस , सचिन दुबे , विकल पांडेय द्वारा बखूबी निभाया गया।

जिसमें फर्रुखाबाद , पांचालघाट , अमृतपुर ए,अमृतपुर बी, अमृतपुर सी , करनपुरदत्त , शाहजहांपुर , मिर्जापुर , कलान , पिथनापुर , जरियनपुर , हरसिंहपुर गहलवार , नगला हूसा , फखरपुर , परतापुर कलां , रूपापुर , आदि कई टीमों ने भाग लिया।जिसमें नगला हूसा व अमृतपुर की टीम को कमेटी ने अपने निर्णय से बाहर निकाल दिया।

जिसके कारण दर्शकों में काफी रोष दिखाई दिया।सेमी फाइनल मुकाबला फर्रुखाबाद और करनपुर दत्त एवं पांचालघाट और अमृतपुर का सेमी फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमे पांचालघाट और फर्रुखाबाद नें सेमीफाइनल मुकाबला जीता । जिसके बाद पांचालघाट और फर्रुखाबाद के बीच फाइनल मैच का मुकाबला हुआ ।

फर्रुखाबाद टीम ने 172 रन बनाए। वहीं पांचालघाट टीम 150 रन ही बना सकी ।टूर्नामेंट समापन पर विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपए का और उपविजेता टीम को इक्यावन सौ रुपए की धनराशि का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जिसके बाद कमेटी के द्वारा मैन ऑफ द मैच का भी इनाम वितरण किया गया। सभी खुशी खुशी अपने घर की ओर चल दिए।