/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz क्रिकेट टूर्नामेंट में फर्रुखाबाद टीम नें मारी बाजी, विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपए, उपविजेता टीम को इक्यावन सौ रुपए की धनराशि देकर किया Farrukhabad1
क्रिकेट टूर्नामेंट में फर्रुखाबाद टीम नें मारी बाजी, विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपए, उपविजेता टीम को इक्यावन सौ रुपए की धनराशि देकर किया

फर्रुखाबाद l कस्बा अमृतपुर में श्री ठाकुर जी महाराज क्रिकेट टूर्नामेंट शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ । क्रिकेट टूर्नामेंट को शिवम पाठक , विकल पांडेय , लकी चित्रांश द्वारा आयोजन कराया गया।

जिसमे गांव के ही कई लोगों ने इस टूर्नामेंट की कमेटी में शामिल होकर अपना अपना योगदान देकर ठाकुर जी टूर्नामेंट को सम्पूर्ण कराया।कमेंट्री कार्य प्रभात शुक्ला और दीपक ने संभाला।साथ ही अंपायरिंग का कार्य लकी चित्रांस , सचिन दुबे , विकल पांडेय द्वारा बखूबी निभाया गया।

जिसमें फर्रुखाबाद , पांचालघाट , अमृतपुर ए,अमृतपुर बी, अमृतपुर सी , करनपुरदत्त , शाहजहांपुर , मिर्जापुर , कलान , पिथनापुर , जरियनपुर , हरसिंहपुर गहलवार , नगला हूसा , फखरपुर , परतापुर कलां , रूपापुर , आदि कई टीमों ने भाग लिया।जिसमें नगला हूसा व अमृतपुर की टीम को कमेटी ने अपने निर्णय से बाहर निकाल दिया।

जिसके कारण दर्शकों में काफी रोष दिखाई दिया।सेमी फाइनल मुकाबला फर्रुखाबाद और करनपुर दत्त एवं पांचालघाट और अमृतपुर का सेमी फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमे पांचालघाट और फर्रुखाबाद नें सेमीफाइनल मुकाबला जीता । जिसके बाद पांचालघाट और फर्रुखाबाद के बीच फाइनल मैच का मुकाबला हुआ ।

फर्रुखाबाद टीम ने 172 रन बनाए। वहीं पांचालघाट टीम 150 रन ही बना सकी ।टूर्नामेंट समापन पर विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपए का और उपविजेता टीम को इक्यावन सौ रुपए की धनराशि का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जिसके बाद कमेटी के द्वारा मैन ऑफ द मैच का भी इनाम वितरण किया गया। सभी खुशी खुशी अपने घर की ओर चल दिए।

डीएम ने डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट केंद्र का किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद lजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने निर्वाचन कार्यालय की बिल्डिंग में बने डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर (डी0सी0सी0) का फीता काटकर शुभारम्भ किया l डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर में तैनात किये गये कार्मिकों को आनकॉल क्या—क्या जानकारी देने के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जाये जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर, 2023 से 09 दिसम्बर, 2023 तक चलेगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम ।

डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर नम्बर 1950 पर कॉल कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/मतदाता (वोटर) बनने की जानकारी के साथ —साथ मतदाता बनने की पात्रता, मतदाता बनने के लिये आनलाइन आवेदन कैसे करे एवं मतदाता पंजीकरण से सम्बन्धित फार्मों के बारे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

साहू राठौर जन जागृति अधिकार यात्रा आज,यात्रा के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के नगर मंत्री

फर्रुखाबाद। जनपद में भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की तरफ से भगवान जगन्नाथ स्वामी भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई के आशीर्वाद से साहू राठौर जन जागृत अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा 28 अक्टूबर को भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के जिलाध्यक्ष उमेश बाबू राठौर के निवास नेकपुर कला से सुबह 10 बजे फर्रुखाबाद फतेहगढ़ मुख्य मार्ग बढ़पुर ठंडी सड़क होते हुए नवभारत सभा भवन पर समाप्त होगी।

 इस यात्रा के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरुजी होगे। नवभारत सभा भवन में सामाजिक चिंतन के विषय में मीटिंग रखी जाएगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट करने और प्रदेश में स्वजातीय बंधुओ का सम्मान, और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाएं।

जिसमें जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह यात्रा दो पहिया वाहनो के साथ-साथ चार पहिया वाहनों से गुजरे गई।

 जिला अध्यक्ष ने कहां कि दो पहिया वाहन चालकों के लिए सख्त निर्देश है कि सभी लोग हेलमेट पहन के ही बाइक को चलाएं।

6 महिलाएं व एक पुरुष टेंपो पलटने से गंभीर रूप से हुए घायल

नवाबगंज फर्रुखाबाद l कस्बा नवाबगंज से टेंपो पर बैठकर कुतुबुद्दीन में पूडी बेलने जा रही महिलाएं ग्राम बरतल कलावती मंदिर के पास टेंपो पलटने से गंभीर रूप से घायल हुए जिसमें एक पुरुष सुग्रीव उम्र करीब 55 वर्ष राधा रानी पत्नी हरीराम मंदावती पत्नी पिंकू हीरावती पत्नी फूल सिंह उषा देवी पत्नी सुग्रीव कुमार गंभीर रूप से घायल हुई जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

 जिसमें राधा रानी पत्नी हरिराम निवासी नवाबगंज एवं सुग्रीव कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है l

पड़ोसी महिला को उधार रुपए न देने पर उसने दिया घटना को अंजाम

फर्रुखाबाद l युवक के पड़ोसी को उधार रुपए न देना महंगा पड़ गया जब पड़ोसी महिला ने युवक से उधर रुपए मांगे l रुपए उधर ना देने पर महिला व उसके पति ने घटना को अंजाम दिया है l रुपये देने से मना करने पर महिला ने पति के साथ मिलकर युवक पर पेट्रोल डाल दिया l युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है l चीख पुकार सुनकर युवक के परिवारीजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया l

 परिजनों ने गंभीर हालत में घायल युवक को सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया जहां से आग लगने से गंभीर रूप से झूलसे युवक को डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है l घायल की पत्नी राजबेटी ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है l

विवाद के चलते पत्नी ने पति को जान से मारने के लिए पिलाया जहरीला पदार्थ

फरुखार्बाद । पति को पत्नी से घर चलने की बात कहने पर पत्नी से पति विवाद हो गया ह्ण पति ने पत्नी पर जहरीला पदार्थ पिलकर जान से मारने का आरोप लगाया है ।कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रेम नगर में पत्नी ने पति को जहर पिलाया था ह्ण पति ने पत्नी पर आरोप लगाया है गंभीर हालत में सी एच सी कायमगंज से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया ।

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवासी नरसिंहपुर युवक मिथुन की शादी प्रेम नगर की रहने बाले बबलू की पुत्री शिवानी से शादी हुई थी । मिथुन करीब तीन चार महीने से अपनी ससुराल में पत्नी के साथ रह रहा था। पत्नी से घर चलने के लिए कहा तो दोनो में विवाद हो गया और कहासुनी हो गई । पति का कहना है कि उसकी पत्नी शिवानी ने पानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बेहोशी हालत में युवक को सी एच सी कायमगंज में भर्ती कराया है । डॉक्टर ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ह्ण घटना की सूचना पर पहुची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है ।

प्राथमिक विद्यालय चौकी रघुनंदनपुर पर अवैध कब्जा

फर्रुखाबाद l पीड़ित धीरेंद्र सिंह पुत्र सर्वेश कुमार निवासी चौकी रघुनंदनपुर थाना जहानगंज तहसील सदर के रहने वाले हैं । ऊन्होंने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया ।

उनका कहना है कि गांव के शिवपाल सिंह पुत्र राजाराम प्राथमिक विद्यालय चौकी रघुनंदनपुर की जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान बनए हुए हैं। जोकि स्कूल का गाटा संख्या 189 का रकबा में कम हो गया है। और बच्चों को काफी परेशानी होती है। इस संबंध में पीड़ित ने 16 सितंबर 23 को प्रार्थना पत्र दिया था ।

जिस पर राजस्व निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच कराने के बाद 29 सितंबर 2023 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें शिवपाल सिंह आदि स्कूल की जमीन पर अनाधिकृत रूप से कब्जा किए हुए हैं। जिसमे शिवपाल सिंह दोषी पाए गए किंतु जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित के भाई अरुण कुमार ने संख्या 189 के संबंध में जो स्कूल की भूमि है। अतिक्रमण से खाली कराए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर राजस्व टीम ने अपने जांच की प्रिंट शिवपाल सिंह द्वारा किए गए। अवैध कब्जे की भूमिका अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो पीड़ित के भाई अरुण को मारने पुन :प्रार्थना पत्र दिया ।जिस पर लेखपाल प्रवीण कुमार दुबे ने शिवपाल सिंह से साथ मिलकर गाटा संख्या 189 जो की प्राथमिक विद्यालय की भूमि है पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं दर्शाया गया और बिल्कुल गलत आख्या दे दी गई हैं l जिसके कारण गांव के बच्चों को काफी परेशानी हो रही है । प्रार्थना पत्र पर पुनर्विचार करते हुए शिवपाल सिंह आदि द्वारा स्कूल की जमीन पर किए गए। कब्जे की जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराकर खाली कराए जाने का आदेश कर ने की मांग की है l

टिक्की खाने से युवक की हालत बिगड़ी जिला भर्ती अस्पताल में भर्ती एसपी को दिया शिकायत पर

फर्रुखाबाद l युवक के टिक्की खाने से युवक की उल्टियां होने से हालत बिगड़ गई और उसे बेहोशी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया l

पीड़ित ग्राहक ने एसपी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है l ग्राहक ने टिक्की में पड़े कीड़े का वीडियो बनाकर वायरल किया है l पीड़ित का आरोप नीलकंठ स्वीट्स की टिक्की में जहरीला कीड़ा निकलने की शिकायत करने पर दुकान मालिक ने गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है l

मोहल्ला अंगूरी बाग निवासी युवक लकी पाल ने प्रार्थना पत्र में बताया की 22 अक्टूबर को वह नीलकंठ स्वीट्स पर आया था और वहां उसने 60-60 रुपया की दो टिक्कियां खरीदी, जब उनको खाया तो अजीब सी बदबू आई देखने पर पता चला कि उसमें कई कीड़े पड़े हैं और जब दुकानदार से शिकायत की तो वह धमकाने लगा l

तब कीड़ा पड़ी हुई टिक्की खाने के चलते उसकी हालत बिगड़ गई और उल्टियां होने लगी, उसके साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराया l हालत में सुधार होने पर पीड़ित ग्राहक लकी पाल ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर खाद सुरक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र दिया हे l

जनपद स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद l महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज फतेहगढ़ मे राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 का प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण का जनपद स्तरीय आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य दीषिका राजपूत व प्रधानाचार्य बलविन्दर सिंह आर.पी. इण्टर कॉलेज द्वारा किया गया कार्यक्रम प्रभारी निर्मला सिंह ने बताया कि इस वर्ष स्वास्थ्य और कल्याण के लिये परितंत्र विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिला स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग में 13 27 प्रोजेक्ट प्रस्तुत हुये। निर्णायक मण्डल में कन्हैया माहुर आर० पी० डिग्री कॉलेज, शिल्पी प्रवक्ता रा० वा० उ० का फतेह है रहे ।

सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान चेतना कुशवाह व राधिका खण्डेलवाल ब्रे मदन मोहन कनौडिया वा. दु. का की छात्रओं ने नवीन तकनीकी एवं पारिस्थिति पर प्रोजेक्ट बनाया द्वितीय स्थान आराधना एवं अनामिका शर्मा श० बा० इ. का· फतेहगढ़ की हात्राओं ने पोषण पर प्रोजेक्ट बनाकर प्राप्त जूनियर वर्ग मे प्रथम स्थान अनिष्का एवं लक्ष्मी रामदर्शनी राजकीय इण्टर एवं कॉलेज भटासा ने पराली को जलाने से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव विषय पर प्रोजेक्ट बना कर प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान सिट्टी एवं शिवा राजपूत रा० वा० इ० का ० राजेपुर की छात्राओं ने बाढ़ नियंत्रण का प्रोजेक्ट बना कर प्राप्त किया ।

कार्यक्रम मे सहयोगी के रूप में ज्योति स्थितियो मांनी चौक, दीप्ति सिंह ने कार्य किया। विज्ञान शिक्षिका पारुल जैन, पूनम शुक्ला, सजग, संदीप कुमार कमल सिंह यादव खुनील कुमार, हिमांश संजय कुमार गंगवार आदि लोग उपस्थित रहे। चयनित विद्यार्थी राज्यस्तरीय खेलो में प्रतिभाग करेंगे।

समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न

फर्रूखाबाद l बृहस्पतिवार को सपा कार्यालय में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव की अध्यक्षता में सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के.के. यादव ने लोकसभा की चारों विधानसभाओं के प्रभारी और छोटे सिंह को चारो विधानसभाओं का प्रभारी नियुक्त किया गया।

इस दौरान बृजेश कुमार राव और अवधेश सिंह को विधानसभा प्रभारी सदर और प्रभारी अमृतपुर बनाया गया।पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन को जनसंपर्क के माध्यम से जोड़ने की भूमिका निभाई गई। सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने सुरेश चंद्र शर्मा और भूपेंद्र सिंह को जिला उपाध्यक्ष और विनोद पाल को जिला सचिव बनाया गया। समाजवादी पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद सरन को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने को लेकर सैनिक प्रकोष्ठ में उत्साह का माहौल दिखा।इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश सदस्य बेचें लाल यादव, बृजेश कुमार, अवधेश सिंह, अमित यादव, विनोद पाल, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, यसभान सिंह, पवन कुमार, प्रेम सिंह आदि सपा नेता मौजूद रहे।