/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *स्वच्छ भारत मिशन को अधिकारी लगा रहे पलीता* Farrukhabad1
*स्वच्छ भारत मिशन को अधिकारी लगा रहे पलीता*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद।सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे जिम्मेदार अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन में लगा रहे पलीता। विद्यालय प्रवेश करने से पहले गुजरना पड़ रहा है स्कूल के बाहर बाहर भरे गंदे पानी से सफाई कर्मचारी रहता गायब। प्राइवेट सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई कर जा रही है इसके बावजूद भी साफ सफाई गांव में नहीं होती है।

जहां एक तरफ डेंगू से बीमारी से ग्रामीण भयभीत है लेकिन सफाई कर्मचारी महीनो से गायब चल रहा है। विकासखंड राजेपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसमापुर विद्यालय के बाहर ही नहीं गांव के मुख्य मार्ग की लगभग सभी गलियां बंद पड़ी आधा सैकड़ा से अधिक घरों में घुसने से पहले ग्रामीणों को आए दिन गंदा पानी कई महीनो से सड़कों पर भारत है वहां से होकर गुजरना पड़ता है स्कूली बच्चों को शिक्षा के भवन तक पहुंचना दुर्लभ हो रहा है।

सड़कों पर बाहरी गंदे पानी से बीमारियों का प्रकोप भी लगातार विकराल रूप ले रहा है स्वच्छता अभियान को लेकर सरकार करोड़ों के बजट का अभियान नाकाम साबित हो रहा है मैं ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार ब्लॉक परिसर सक्षम अधिकारी व प्रधान को कई बार जानकारी दी जा चुकी हैं इसके बाद भी सफाई कर्मचारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा हैं

*एसपी ने पिंक बूथ का किया उद्घाटन*

फर्रुखाबाद l शासन के आदेशानुसार महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे "मिशन शक्ति/शक्ति दीदी" अभियान फेज- 4 के तहत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा थाना कादरीगेट क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैण्ड के पास पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया तथा बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम एवं मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाए जाने के लिए जागरुक किया गया।*

*एसपी ने किया पैदल गस्त*

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर क्षेत्र में मुख्य मार्गों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गयी। एसपी ने लोगों को पैदल गस्त के दौरान संदेश दिया कि चौराहे और भीड भाड़ा वाले इलाकों में बहुत ही सावधानी के साथ वाहन और पैदल चलना चाहिए जिससे सुरक्षित रह सके l

*मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर समस्त थाना क्षेत्र में लगातार मिशन शक्ति महिला जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार लगातार थाना अध्यक्षों को महिला मिशन शक्ति अभियान चलाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वर्तमान में मिशन शक्ति का चतुर्थ चरण चल रहा है।जिसके तहत महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अमृतपुर थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने ग्राम पंचायत भावन में अनिल कुमार कुशवाहा के घर पर महिलाओं व बालिकाओं की चौपाल लगाई।चौपाल में थाना अध्यक्ष द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है। महिलाओं को किसी भी क्षेत्र में कोई भय नहीं है।यदि कोई भी मनचला किसी भी महिला या बालिका को परेशान करता हो तो उसकी शिकायत तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर करें।पुलिस प्रशासन उनके सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। अमृतपुर थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने महिलाओं व बच्चियों को महिला सम्वन्धी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु जारी हेल्प लाइन 1090 वुमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाईल्ड लाइन के सम्वन्ध में जानकारी दी गई।वहीं महिला पुलिस बीट ने बाजार,बैंक, तिराहे,चौराहा पर पहुंच कर महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि अगर किसी का पति शराब पीकर महिलाओ को प्रताड़ित करता हो तो उसकी जानकारी अवश्य दे अगर कोई भी बाल विवाह करता है तो उसके जिम्मेदार उसके परिजन होगे।आप लोगों के आसपास कोई भी अपराध घटित होता है या किसी के साथ अन्याय होता है तो तत्काल उपरोक्त नंबर पर सूचना दें जिससे समय रहते अपराधियों पर कार्रवाई की जा सके। पुलिस हमेशा आपके साथ है। डरने की जरूरत नहीं है ।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस 24 घंटा आपके लिए तत्पर है। बाल विवाह की जानकारी ग्राम प्रधान अवश्य दे।

*सपा के बूथ जागरण में प्रदेश सचिव बोले, सभी जात धर्म के लोगों को बराबरी का दर्जा मिले*

फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी द्वारा बूथ जागरण,जनसंवाद एवम रात्रि प्रवास कार्यक्रम का अमृतपुर विधानसभा के विकासखंड नवाबगंज में आयोजन किया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों को जागरूक करने का आह्वाहन किया l

पीडीए का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में सभी जाति धर्मों के लोगों को एक साथ खड़े रहने व बराबरी का दर्जा देने की बात कहते हुए जातिगत जनगणना कराने का समर्थन किया। इस दौरान फर्रुखाबाद लोकसभा प्रभारी/ प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना।

इरफान-उल-कादरी,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाह, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ0 नवल किशोर शाक्य,विधानभा कायमगंज के पूर्व प्रत्याशी/प्रदेश सचिव सर्वेश अंबेडकर, जिला उपाध्यक्ष/प्रभारी,193- विधानभा अमृतपुर सुरेंद्र सिंह गौर,जिला महासचिव इलियास मंसूरी, प्रदीप यादव(टीटू),ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर कश्यप,नगर अध्यक्ष अश्वनी यादव, बूथ अध्यक्ष अरविंद कश्यप,बूथ अध्यक्ष गोपेंद्र यादव,एडवोकेट सुधांशु पाठक, प्रधान युसूफ पटेल, प्रधान शिवदेश यादव, प्रधान बिजेंद्र यादव, पूर्व प्रधान दारा यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविंद्र यादव चुन्नू, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव चतुर्वेदी, समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुराग यादव, समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष साजिद अली, समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव आदि लोग मौजूद रहे एवं कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह गौर ने किया।

*ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत*

फर्रुखाबाद l तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई l परिवार में कोहराम मच गया lकायमगंज सब्जी मंडी से सब्जी लेकर घर बापस जा रहा था l युवक की बाइक में रायपुर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी l ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया l

सूचना पर परिजनों ने सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया है l युवक की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है l पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है l

*महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज में हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन, डीआईओएस ने किया शुभारंभ*

फर्रुखाबाद l महीयसी महादेवी वर्मा रा ० बा० इ०का० फतेहगढ़ में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने बताया कि कार्यकम का उद्‌देश्य "पूर्व छात्रों को विद्यालय से भावनात्मक रूप से, जोड़ कर विद्यालय को विकसित करने में सहयोग प्राप्त किया जाये है।

जनपद के 6 विद्यालय रा० बा०ई. का फतेहगढ़, रा० बा का० फतेहगढ़ रा० इ० का फर्रुखाबाद, मदन मोहन कनौडिया, कन्हैया लाल रस्तोगीका० एस०एन० एम० इ० का० कायमगंज के पूर्व हात्र सम्मिलित हुये । कार्यक्रम प्रभारी ऋचा तिवारी ने बताया कि पुरानी छात्रा ममता मिश्रा ने (शिक्षा व्यवसायी) विद्यालय को कम्प्यूटर एवं निर्धन छात्राओं की शुल्क प्रतिपूर्ति का आश्वासन दिया है।

पूर्व छात्रा राज्य पाल शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका इन्दिय राठौर ने विद्यालय को पंखे भेंट किये। छात्राओ से जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि विद्यार्थी पूर्व छात्रों से प्रेरणा लेकर अपने सफलतम भविष्य का निर्माण करें। इसी उद्देश्य से उप प्रधानाचार्य सन्तोष कटियार, यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया सिंह वर्मा ने कार्यक्रम में नवाब सिंह ने व्यवस्था के लिए सहयोग एवं पूर्व छात्रों के सम्मेलन का संचालन आदेश गंगवार आदि शिक्षिकाओ ने मार्गदर्शन किया ।

कार्यक्रम में पूर्व सर्वेश शाक्य, अर्चना गुप्ता, सरिता त्रिवेदी विद्यालय की पूर्व छात्र परिषद की अध्यक्ष मीना यादव, सचिव, अनसुइया दीक्षित, सोमा यादव, संधामिला भास्कर एवं मृटुकीर्ति भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं मीलम कश्यप, दीहित सिंह, निर्मला सिंह आदि उपस्थित रही।

*30 उर्वरक दुकानों पर छापा 3 निलम्बित एवं 13 नमूने लिए गए*

फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के कृषकों को गुणवतायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जनपद की समस्त तहसीलों में कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कराते हुए छापे हेतु कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

जिला कृषि अधिकारी बी0के0 सिंह ने अवगत कराया कि सदर तहसील में जिला कृषि अधिकारी एवं जिला आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी कायमगंज तहसील में सहायक आयुक्त/सहायक निबन्धक सहकारी समितियां एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर तथा अमृतपुर में भूमि संरक्षण अधिकारी एवं अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा छापे की कार्यवाही की गयी।

माह अगस्त में जनपद की समस्त तहसीलों में कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीमों द्वारा 27 पतिष्ठानों पर छापा/निरीक्षण एवं छापे के दौरान उर्वरकों के 7 नमूने लिए गये थे। छापे के दौरान उर्वरकों के 13 नमूने ग्रहित किये गये एवं 30 प्रतिष्ठानों पर छापा निरीक्षण की कार्यवाही की गयी। नमूनों को जाँच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।

परीक्षण परिणाम आने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जाँच के समय समुचित अभिलेख न दिखाने एवं बिना किसी कारण प्रतिष्ठान बंद कर गायब होने के कारण जिला कृषि अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से 3 विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित कर दिया गया है।

*सांसद का भाजपा जिलाध्यक्ष ने लोहिया का किया निरीक्षण,अव्यवस्थाएं मिलने पर लगाई फटकार*

फर्रुखाबाद । लोहिया अस्पताल में सरकार द्वारा मरीजों को दी जा रहीं सुबिधाओं का जायजा लेनें सांसद व जिलाध्यक्ष के सामने सीएमएस व डायलिसिस यूनिट प्रभारी में तकरार हो गयी| भाजपा सांसद मुकेश राजपूत व जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता दोपहर बाद लगभग 4.00 बजे लोहिया अस्पताल की ओपीडी पंहुचे और सीएमएस डॉ. राजकुमार से उनके कार्यालय में वार्ता की| इसके बाद उन्होंने सीटी स्केन सेंटर (कंप्यूटेड टोमोग्राफी) पर जाकर केंद्र प्रभारी चदंन गौतम से जानकारी ली|

इसके बाद सांसद नें सिटी स्केंन कराकर गये मरीज 40 वर्षीय मनोज कुमार, 16 वर्षीय रक्षा मिश्रा से फोन पर जानकारी ली | इसके बाद वह जनऔषधि केंद्र पर पंहुचे और फार्मासिस्ट अरविन्द व आशीष कुमार से बात की| जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो दवा अस्पताल में नही है तो उनकी लोकल खरीददारी जनऔषधि केंद्र से करें ताकि मरीज से कोई पैसा ना पड़े|

इमरजेंसी वार्ड के बाहर उन्हें अँधेरा मिला| सांसद व जिलाध्यक्ष के आनें पर लाइट जलायी गयी|

इमरजेंसी में दुर्घटना में घायल 11 वर्षीय अंशु पुत्र स्वर्गीय कपिल निवासी खड़ियाई का पैर मार्ग दुर्घटना में घायल था | उसे उपचार नही दिया जा रहा था| उसके बैड पर चादर भी नही डाली गयी थी| नेताओं को आया देख कर्मचारी चादर लेकर इमरजेंसी में दौड़े | सांसद व जिलाध्यक्ष नें बालक अंशु का बेहतर इलाज करानें के निर्देश दिये|

लोहिया अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में केंद्र प्रभारी जाहिर अली खां से जानकारी ली| कुछ लोगों नें आरोप लगाया कि डायलिसिस की दवा बाहर के एक मेडिकल से मंगायी जाती है | सांसद और जिलाध्यक्ष के सामने ही सीएमएस (पुरुष वार्ड) डॉ. राजकुमार के साथ डायलिसिस यूनिट प्रभारी की तकरार हो गयी| सीएमएस डायलिसिस इंचार्ज से नाखुश नजर आये| सांसद मुकेश राजपूत नें बताया कि लोहिया अस्पताल का दौरा किया l

*किसान यूनियन का धरना मांगे मानने के बाद हुआ समाप्त*

फर्रुखाबाद ।भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के तीन दिन से चल रहा धरना समाप्त हो गया है । धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम अतिरिक्त एवम् तहसीलदार सदर व NHAI अधिकारियों के आने पर वार्ता के बाद सारी मांगे मान ली गई जैसे 4 फुट अतिरिक्त पूर्व की ओर रोड लिया जा रहा था उसे लेकर पैमाइश की जाएगी। 3 दिन में पैमाइश पूरी होगी।

नाला गहराई से बनाया जाएगा ताकि घरों का पानी सप्लाई हो सके। प्रतिदिन पानी का छिड़काव रोड पर कराया जाएगा ताकि डस्ट घरों में ना आए। ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही रोड पर प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जाएगी और मानक के अनुसार सड़क बने इसकी जांच की जाएगी।

यह तय किया गया कि लोह पीटा समाज को भी रहने के लिए आवास डुंडा द्वारा मोहिया कराया जाएगा।

यह आश्वासन मौके पर आकर अधिकारियों द्वारा दिए गए । मांगों का ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया गया।