/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz बालिकाओं में आत्मसुरक्षा की भावना पैदा करना मिशन शक्ति सीतापुर
बालिकाओं में आत्मसुरक्षा की भावना पैदा करना मिशन शक्ति


नैमिषारण्य(सीतापुर)। मिशन शक्ति कार्यक्रम बालिकाओं को उनके सुरक्षित और उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करता है । मिशन शक्ति का उद्देश्य छात्राओं के भीतर आत्मसुरक्षा और आत्मसम्मान की भावना को पैदा कारण है, उपरोक्त बातें मंगलवार को नगर स्थित बीवी कान्वेंट इंटर कॉलेज में " मिशन शक्ति कार्यक्रम " के अंतर्गत सीओ मिश्रिख़ सुशील कुमार ने मिशन शक्ति टीम थाना नैमिषारण्य द्वारा बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरुक करते हुए कहीं इस दौरान छात्राओं को विभिन्न आकस्मिक नंबरों व आवश्यक आकस्मिक व्यवस्था के संबंध में जागरूक किया गया , वहीं छात्राओं को कानून से सम्बंधित जानकारियां दी गई साथ ही अपने परिवेश को अपराध रहित , भयमुक्त बनाने व अधिक सुदृढ़ बढ़ाने के संबंध में जागरूक किया गया।

इसी कड़ी में छात्राओं को मिशन शक्ति बुकलेट भी वितरित की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष दिग्विजय पांडेय, विद्यालय प्रबंधक शालू सैनी, महिला आरक्षी अपूर्वा, आरक्षी विकास, हेमंत व बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।

संदिग्ध बुखार से विवाहिता की इलाज के दौरान मौत

सकरन (सीतापुर) एक सप्ताह से बुखार से पीडित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयीे । सकरन क्षेत्र के चांदुलपुरवा मजरा सुमरावां गांव निवासी सुनीता 30 वर्ष पत्नी श्रवण कुमार विगत एक सप्ताह से बुखार से पीडित थी जिनका इलाज परिजनों द्वारा क्षेत्रीय चिकित्सकों से कराया गया हालात में सुधार न होने पर परिजन उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल लेकर गये थे जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह सुनीता की मौत हो गयी मामले को लेकर सीएचसी अधीक्षक मनोज देशमणि ने बताया कि सूचना पर प्रभावित गांवों में टीम भेजकर दवाइयों का बितरण कराया जा रहा है।

भारत स्काउट गाइड शिविर संस्थान में मंगलवार से आगामी 21 अक्टूबर तक चलेगा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।मां कमला देवी श्री पीतांबरा विद्यापीठ में पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। भारत स्काउट गाइड शिविर संस्थान में मंगलवार से आगामी 21 अक्टूबर तक चलेगा।

जिसमें संस्थान में डीएलएड व इ.ए िके लगभग 100 प्रशिक्षु प्रतिभाग कर रहे हैं शिविर का संचालन जिला स्काउट मास्टर मंगली प्रसाद व गाईड कैप्टन श्रीमती शशि बाला कर रहे हैं। संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड हमें अनुशासन और धैर्य एवं शालीनता सीखाता है।

इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य ऐश्वर्या प्रताप सिंह व प्रवक्ता सुनील कुमार, लालता प्रसाद, दीप चंद्र वर्मा, राजीव वर्मा, मुकेश चंद्र वर्मा, वेद प्रकाश, शिव पूजन सिह समेत गणमान्य नागरिक तथा प प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

संकुल स्तरीय कार्यशाला तथा समीक्षा बैठक का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सभी बच्चों को आयु तथा कक्षा के सापेक्ष लर्निंग आउटक्रम प्राप्त कराने एवं निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर में संकुल स्तरीय कार्यशाला तथा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ए आर पी सुरेश कुमार और शिक्षक उपस्थित हुए। कार्यशाला में शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग करने, विभिन्न शैक्षणिक एप के महत्व आदि पर चर्चा की गई।

ए आर पी सुरेश कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान माह में बहुत से पर्व होने के कारण बच्चों की विद्यालय में उपस्थित एक बहुत बड़ी चुनौती है। इस समस्या के लिए शिक्षक अभिभावकों से सम्पर्क रखें और छात्रों से भावनात्मक लगाव रखें। संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को बाल केंद्रित रूचि पूर्ण तथा वातावरण को बाल मैत्री बनाया जाए तभी लक्ष्य प्राप्त कराने में सफलता मिलेगी।

शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने मां समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति , मीना मंच तथा बालसभा की बैठक को प्रभावी बनाने पर चर्चा की। संकुल शिक्षक जुबेर वारिस और राजेश कुमार वर्मा ने टी एल एम के महत्व व प्रयोग पर प्रकाश डाला। इस मौके पर शिक्षक चंद्रेश कुमार वर्मा,विशुन कुमार, नूतन भारतीय, कमलेश कुमार, मोहम्मद आमिर, ममता वर्मा, ज्ञान प्रभा आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।

*राम लीला व रासलीला की मनमोहक लीलाओं को किया मंचन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर केसरीगंज पर दुर्गा जागरण समिति के तत्तावधान में आयोजित नवरात्र महोत्सव में वृंदावन धाम के श्री राधा रमण लीला संस्थान के कलाकारों ने श्री रामलीला में मंगलवार को ब्रह्मा जी ने त्रजटा को लंकिनी होंने का वरदान दिया, लंकेश को बरदान दिया।

कुंभकर्ण ने ब्रह्मा जी से छ: माह सोने का बरदान मांगा, विभिषण ने ब्रह्म जी श्री नारायण के चरणों की भक्ति का बरदान मांगने का भव्य सजीव मंचन किया गया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालु उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि श्री देवी मंदिर प्रांगण में युवा जागरण समिति के तत्वाधान में 33 वां नवरात्रि महोत्सव के द्वितीय दिवस वृंदावन धाम की प्रसिद्ध राम लीलाव रास लीला की मनमोहक लीलाओं का मंचन भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां के साथ किया गया।

ब्रह्म जी के द्वारा तपस्या में लीन लंकेश,त्रिजटा,कुंभकरण, विभिषण, को वरदान देने के प्रसंग का कलाकारों के द्वारा सुंदर मंचन किया गया जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुक्त हो गए। रात्रि बेला में,श्री कृष्ण जन्मोत्सव का मंचन भव्यता के साथ किया जाएगा। इस मौके पर दुर्गा जागरण समिति के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे। मंदिर परिसर में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ में वैदिक मंडल के विद्वानों द्वारा अरणी मंथन से अग्नि प्रज्वलित कर यज्ञ का शुभारंभ किया गया।

*बजरंगबली की मूर्ति की स्थापना भारी श्रद्धा उल्लास भक्ति भाव भजन कीर्तन के साथ की गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मोहल्ला बेहटी स्थित मां पूर्विन देवी मंदिर प्रांगण में नव निर्मित मंदिर में श्री बजरंगबली की मूर्ति की स्थापना भारी श्रद्धा उल्लास भक्ति भाव भजन कीर्तन के साथ की गई। इस मौके पर भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

पुरविन देवी मंदिर में श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व श्री हनुमान जी की मूर्ति की शोभा यात्रा नगर क्षेत्र के श्री बालाजी मंदिर भोलिया बाबा मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों से होती हुई मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे।

इस पावन अवसर पर मां पूर्वी देवी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ हवन पूजन से हनुमान चालीसा पाठ एवं सुंदरकांड का सरस संगीतमय पाठ किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मंदिर निर्माण में प्रमुख सहयोगी विजय दीक्षित, राजन खरे, सलील मिश्रा, सोनू रस्तोगी, प्रखर रस्तोगी संस्कार मेहरोत्रा,अमित पाठक सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

नवरात्र महोत्सव कार्यक्रम के तहत मां पुरबिन देवी मंदिर में सोमवार रात को एक विशेष भजन संध्या, आरती का आयोजन किया गया जिसमें देर रात तक श्रद्धालु मां के भजनों पर नाचते गाते रहे।

*रैली के उपरांत विधालय प्रांगण में गोष्ठी का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे वायरल बुखार और डेंगू जैसी बीमारियों तथा संचारी रोगों से बचाव हेतु प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में अभिभावकों और बच्चों के द्वारा मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गई।

ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चों ने अपने हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण किया और संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया,रैली के उपरांत विधालय प्रांगण में गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

गोष्ठी में मौजूद अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, वर्तमान समय में बुखार का प्रकोप बहुत ज्यादा है जिससे बचने के लिए मच्छरों से बचाव के साधनों का प्रयोग करें और बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखा कर उचित परामर्श लें इसमें लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है।

ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने कहा कि, सभी लोग अपने आसपास सफाई रखें और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार आंगन वाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, आशा बहू प्रेमा, अभिभावक गुलाली, लल्ली देवी, ज्ञानवती, सुनीता, पार्वती, मीरा देवी, सोनू , रमाशंकर तथा विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल सहित भारी संख्या में अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे।

*आंधी व बारिश से फसलों को पहुंची भारी क्षति*

आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। आंधी के साथ हुई बारिश से बड़े पैमाने पर फसलो को नुकसान पहुंचा है। तेज हवाओं के चलते विद्युत आपूर्ति पूरी रात ठप रही जगह-जगह पेड़ गिरने से रास्ते अवरुद्ध हो गए। जिससे आवागमन ठप हो गया।

तेज हवा के साथ हुई बारिश से सबसे अधिक केला तथा गन्ने की फसल को नुकसान हुआ है। केले की फसल पेड़ गिरने से बर्बाद हो गई है, वहीं गन्ना भी गिर गया है। धान भी इस समय काटने की स्थिति में पका हुआ खेतों में खड़ा है। उसे भी बे मौसम बरसात से बड़ा नुकसान हुआ है।

*ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर,(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुनियादी शिक्षा को मजबूती प्रदान करने तथा निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से गठित की गई ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया जिसमें शिक्षक संकुल तथा ए आर पी ने प्रतिभाग किया।          

      

कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य ने कहा कि,सभी संकुल शिक्षक अपने सेवित विद्यालयों को दिसम्बर के अंत तक निपुण बनाने के लिए दस पोइंट टूल्स किट पर पूरी क्षमता से सुचारू रूप से कार्य करें। संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि निपुण लक्ष्य को समय से प्राप्त करने के लिए छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाना होगा, जब बच्चा प्रति दिन स्कूल आएगा तो विद्यालय की सभी गतिविधियों में सम्मिलित होने से उसे सीखने में आसानी होगी।

 शिक्षक आदित्य राठौर ने रीड एलांग एप, निपुण लक्ष्य एप, दीक्षा एप आदि के महत्व पर प्रकाश डाला,इस मौके पर शिक्षक जुबेर वारिस, राजेश कुमार वर्मा, संदीप वर्मा,रईस अंसारी, अर्पित त्रिवेदी, ने अपने अनुभव और विचार व्यक्त किये।कंप्यूटर आॅपरेटर सौरभ शुक्ला, लेखाकार सुनील तिवारी और कार्यालय सहायक विनीत कुमार व इब्राहिम सिद्दीकी ने कार्यशाला में तकनीकी सहयोग प्रदान किया ।

मंदिर के पास सार्वजनिक शौचालय का निर्माण पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । तंबौर के ग्राम गोरखापुर में प्राचीन मंदिर के बगल में सार्वजनिक शौचालय निर्माण होने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने उप जिलाधिकारी अनिल कुमार को दिया ज्ञापन। जानकारी के अनुसार सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने उप जिलाधिकारी लहरपुर अनिल कुमार को एक ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि ब्लॉक बेहटा थाना तंबौर क्षेत्र के गोरखापुर स्थित बीर बाबा शिव मंदिर जो बहुत ही प्राचीन बना है ओर हजारों भक्तों की श्रद्धा उस मंदिर से जुड़ी हुई है।

मंदिर के बगल से ही ग्राम प्रधान सफीक खां के द्वारा दीवाल बनाकर सार्वजनिक शौचालय बनाया जा रहा है, जिससे शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो गया है, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मांग की है यदि एक हफ्ते के अंदर सार्वजनिक शौचालय का ध्वस्तीकरण कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो एक हफ्ते के बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर जिला सह संयोजक बजरंग दल सीनू मिश्रा बजरंगी, नगर संयोजक नीरज बजरंगी, नगर मंत्री विजय वर्मा बजरंगी ,प्रखंड सह संयोजक अभिषेक शुक्ला बजरंगी सहित काफी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।