/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *आंधी व बारिश से फसलों को पहुंची भारी क्षति* सीतापुर
*आंधी व बारिश से फसलों को पहुंची भारी क्षति*

आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। आंधी के साथ हुई बारिश से बड़े पैमाने पर फसलो को नुकसान पहुंचा है। तेज हवाओं के चलते विद्युत आपूर्ति पूरी रात ठप रही जगह-जगह पेड़ गिरने से रास्ते अवरुद्ध हो गए। जिससे आवागमन ठप हो गया।

तेज हवा के साथ हुई बारिश से सबसे अधिक केला तथा गन्ने की फसल को नुकसान हुआ है। केले की फसल पेड़ गिरने से बर्बाद हो गई है, वहीं गन्ना भी गिर गया है। धान भी इस समय काटने की स्थिति में पका हुआ खेतों में खड़ा है। उसे भी बे मौसम बरसात से बड़ा नुकसान हुआ है।

*ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर,(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुनियादी शिक्षा को मजबूती प्रदान करने तथा निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से गठित की गई ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया जिसमें शिक्षक संकुल तथा ए आर पी ने प्रतिभाग किया।          

      

कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य ने कहा कि,सभी संकुल शिक्षक अपने सेवित विद्यालयों को दिसम्बर के अंत तक निपुण बनाने के लिए दस पोइंट टूल्स किट पर पूरी क्षमता से सुचारू रूप से कार्य करें। संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि निपुण लक्ष्य को समय से प्राप्त करने के लिए छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाना होगा, जब बच्चा प्रति दिन स्कूल आएगा तो विद्यालय की सभी गतिविधियों में सम्मिलित होने से उसे सीखने में आसानी होगी।

 शिक्षक आदित्य राठौर ने रीड एलांग एप, निपुण लक्ष्य एप, दीक्षा एप आदि के महत्व पर प्रकाश डाला,इस मौके पर शिक्षक जुबेर वारिस, राजेश कुमार वर्मा, संदीप वर्मा,रईस अंसारी, अर्पित त्रिवेदी, ने अपने अनुभव और विचार व्यक्त किये।कंप्यूटर आॅपरेटर सौरभ शुक्ला, लेखाकार सुनील तिवारी और कार्यालय सहायक विनीत कुमार व इब्राहिम सिद्दीकी ने कार्यशाला में तकनीकी सहयोग प्रदान किया ।

मंदिर के पास सार्वजनिक शौचालय का निर्माण पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । तंबौर के ग्राम गोरखापुर में प्राचीन मंदिर के बगल में सार्वजनिक शौचालय निर्माण होने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने उप जिलाधिकारी अनिल कुमार को दिया ज्ञापन। जानकारी के अनुसार सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने उप जिलाधिकारी लहरपुर अनिल कुमार को एक ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि ब्लॉक बेहटा थाना तंबौर क्षेत्र के गोरखापुर स्थित बीर बाबा शिव मंदिर जो बहुत ही प्राचीन बना है ओर हजारों भक्तों की श्रद्धा उस मंदिर से जुड़ी हुई है।

मंदिर के बगल से ही ग्राम प्रधान सफीक खां के द्वारा दीवाल बनाकर सार्वजनिक शौचालय बनाया जा रहा है, जिससे शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो गया है, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मांग की है यदि एक हफ्ते के अंदर सार्वजनिक शौचालय का ध्वस्तीकरण कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो एक हफ्ते के बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर जिला सह संयोजक बजरंग दल सीनू मिश्रा बजरंगी, नगर संयोजक नीरज बजरंगी, नगर मंत्री विजय वर्मा बजरंगी ,प्रखंड सह संयोजक अभिषेक शुक्ला बजरंगी सहित काफी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*मुन्ना जादूगर के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर आधारित जादू व नाटक दिखाकर लोगों को किया जागरूक*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तत्वाधान में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक रोग के प्रति जागरूकता अभियान के तहत मुन्ना जादूगर के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर आधारित जादू व नाटक दिखाकर उपस्थित लोगों को मानसिक रोग के लक्षण एवं बचाव संबंधी व निशुल्क उपचार के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया, कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मनोरंजन करने के लिए उन्होंने जादू के खेल दिखाए।

इस मौके पर डॉक्टर गोविंद गुप्ता ने मानसिक रोगों के लक्षण बताते हुए कहा नींद ना आना, उदास रहना, मायूस रहना, चिंता घबराहट उलझन, किसी कार्य में मन ना लगना, आत्महत्या का विचार आना, अधिक गुस्सा, बेहोशी के दौरे आना या किसी प्रकार का नशा करना, डर या भय लगना, एक कार्य को बार-बार करना, सर दर्द या भारीपन रहना मानसिक रोग के लक्षण है, इसके लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज का निशुल्क इलाज किया जाता है। इस मौके पर डॉक्टर गोविंद गुप्ता, डॉक्टर आदित्य वर्मा, डॉक्टर नितेश ,डॉक्टर प्रज्ञा शरण आनंद, डॉक्टर विनय भदोरिया सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

*विभिन्न बीमारियों के बारे में हर घर जाकर किया जा रहा जागरूक*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तत्वाधान में सोमवार 16 अक्टूबर से आगामी 31 अक्टूबर तक चलाएं जा रहे दस्तक अभियान के तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा प्रत्येक मकान पर दस्तक देकर बुखार, क्षय रोग, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया, कुपोषित बच्चों, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व साफ सफाई के बारे में लोगों को जागरुक किया गया ।

क्षेत्र के ग्राम खानपुर मोहद्दीनपुर में आशा कमला देवी आंगनबाड़ी पुष्पा देवी द्वारा घर-घर दस्तक देकर रोगियों के बारे में जानकारी जुटाई गई और लोगों को साफ सफाई रखने के लिए जागरूक हुए करते हुए ग्रामीणों को अपने घर के आसपास गंदा पानी ना जमा होने देने मच्छरों से बचाव के लिए फुल आस्तीन की शर्ट पहनने, मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण अंचलों में 160 आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं नगर क्षेत्र में 38 आशाओं द्वारा घर-घर दस्तक देकर लोगों को संचारी रोगों एवं साफ सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है।

*भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां के दर्शन को उमड़े भक्त*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर केसरी गज से रविवार को एक विशाल एवं भव्य शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से दुर्गा जागरण समिति के तत्वावधान में निकाली गई, शोभा यात्रा में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य एवं आकर्षक झांकियां उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह रही थी, शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के भजनों पर नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते मां शेरावाली की जय के गगन भेदी नारों से आकाश को गूंजायमान करते हुए चल रहे थे, शोभा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।

भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां के दर्शन एवं शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या में श्रद्धालु जमा थे। शोभायात्रा देवी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर अकबरपुर तक निकाली गई। सुरक्षा की दृष्टि से उप जिला अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं अन्य थानों की भारी फोर्स शोभा यात्रा के साथ-साथ एवं विभिन्न स्थानों पर तैनात रही।

रविवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री का हिंदू धर्मावलंबियों के द्वारा व्रत रखकर पूजन किया गया नगर के मां पुरबिन देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से ही हवन पूजन हेतु जमा थी। मां पुरबिन देवी मंदिर पर प्रतिदिन सांध्य कालीन भजन संध्या एवं देवी मां के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां का आयोजन किया जा रहा है, इसी तरह देवी मंदिर केसरी गंज पर श्री शतचंडी महायज्ञ व वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जा रहा है।

*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन हुआ जर्जर और अराजक तत्वों की बना शरण स्थली*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मध्य बागवानी टोला स्थित 24 वर्षों से खाली पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन हुआ जर्जर और अराजक तत्वों की बना शरण स्थली। 24 वर्षों में अतिक्रमण कारियों ने किया स्थायी निर्माण। ज्ञातव्य है कि नगर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से विगत 31 मई 1999 को मुख्य मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया था ।

तब से उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देखरेख के अभाव व विभागीय उदासीनता के चलते धीरे-धीरे खंडहर होता जा रहा है और खाली पड़े भवन की जमीन पर अतिक्रमण कर लकड़ी लगाकर कब्जा कर लिया गया है यही नहीं स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया गया है उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर के मध्य स्थित है और नगर के बीच होने के कारण उसके चारों तरफ की भूमि बेश कीमती है जिस पर भू माफिया अपनी नजर लगाए हुए हैं और धीरे-धीरे उस पर अतिक्रमण करके उसका अस्तित्व मिटने में लगे हुए हैं।

स्वास्थ्य भवन की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा शासन को शिकायत की गई थी जिस पर तत्कालीन उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बुलडोजर ले जाकर अवैध कब्जे को हटाने का दावा किया गया था परंतु यह दावा केवल अतिक्रमण हटाने की फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रहा और कोई भी अतिक्रमण नहीं हटवाया गया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संपूर्ण भवन देखरेख के भाव में धीरे-धीरे जर्जर होता जा रहा है स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने इस भवन को लेकर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किराए का भवन लेकर नगर क्षेत्र में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चलाया जा रहा है ।

परंतु अपने ही भवन पर स्वास्थ्य विभाग का कोई भी ध्यान नहीं है जिस पर आसानी से और नगर के मध्य में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सकती थी। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खाली पड़े भवन की जानकारी है, इस संबंध में उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए अवगत कराया गया है।

*परमात्मा की असीम कृपा से हमें यह देव दुर्लभ मनुष्य शरीर मिला है : पंकज महाराज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा जयगुरुदेव महाराज के उत्तराधिकारी पंकज महाराज के 108 दिवसीय ‘‘शाकाहार-सदाचार, मद्यनिषेध आध्यात्मिक वैचारिक जनजागरण यात्रा के तत्वावधान में 49वें पड़ाव तहसील के ग्राम कटेसर में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में उपस्थित अनुयायियों के जन सैलाब को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, परमात्मा की असीम कृपा से हमें यह देव दुर्लभ मनुष्य शरीर मिला है।

इसकी महिमा इसीलिये भी है कि इस शरीर में दोनों आंखों के मध्य भाग में उस प्रभु को देखने की एक आंख है जिसे दिव्य दृष्टि, तीसरा नेत्र अथवा रूहानी आँख कहते हैं और उसी में वेदवाणी, आकाशवाणी,सुनने के लिये एक कान भी होता है जिसके द्वारा आसमानी आवाजें, सुनी जा सकती हैं लेकिन हमारे गलत कर्मों के कारण वह आंख-कान बन्द हो गये, अब न हमको ऊपर का कुछ दिखाई पड़ता है और न ही सुनाई पड़ता है, इसके लिये किसी जगे हुये महात्मा, महापुरुष की तलाश करनी होगी जिन्होंने साधना करके अपनी आंख व कान को खोल लिया हो उन्हीं को पूरा गुरु, भेदी गुरु या फिर सन्त कहते हैं ।

इसीलिये समाज में यह प्रचलित है कि गुरु करै सो जानि के, पानी पिये सो छानि के, जब ऐसे सन्त महात्मा मिल जायेंगे तो कलयुग की सरल साधना का भेद देकर सुमिरन, ध्यान, भजन कराकर बन्द आंख को खोल देंगे, जब ऊपरी मण्डलों का दृश्य जीव देखता है तो बरबस बोल देता है कि ‘गुरु ने मोहिं दीनी अजब जड़ी’’ जब यह जीव ईश्वरीय जलवा देखता व देववाणियाँ- सुनता है तो वह स्वतः बोल देता है कि ‘‘तीन लोक नव खण्ड में गुरु से बड़ा न कोय, उन्होंने कहा कि गुरु महाराज बाबा जयगुरुदेव महाराज ने 116 वर्ष की आयु तक देश में इसी साधना के द्वारा लोगों की बुराईयाँ छुड़वा कर भजनानन्दी बना दिया, मेरी भी आप लोगों से अपील है कि घर गृहस्थी के सारे काम करते हुये 24 घण्टे में घण्टे-दो घण्टे का समय निकाल कर भजन करें यही जीवन का असली लक्ष्य है।

उन्होंने समाज के सभी वर्गाें के लोगों से अपील की कि आप लोग शाकाहारी बनें और नशीले पदार्थों का परित्याग करें ताकि आप के बच्चे भी आपका अनुकरण करके एक आदर्श प्रस्तुत कर एक अच्छे समाज के निर्माण करें।इस अवसर पर जयगुरुदेव संगत लहरपुर के अध्यक्ष गोपी चन्द, ब्लाक अध्यक्ष हरगांव आशाराम वर्मा, जगदीश प्रसाद वर्मा, अमित मिश्रा, पिंकू वर्मा, महताब सिंह, प्रधान कटेसर शेरा सिंह लखीमपुर संगत केे जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह, व्यवस्थापक सियाराम, श्रीकृष्ण यादव, राज कुमार पाल, सहयोगी संगत मिर्जापुर से जिलाध्यक्ष घूरन प्रसाद, चन्द्रमा प्रसाद, अतुल केशरी, मोेतीलाल, राम विलास के साथ-साथ संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

अनियंत्रित बाइक की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल

सीतापुर- कोतवाली केसरीगंज मार्ग पर पंजाबी ढाबा के निकट अनियंत्रित बाइक की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर निवासी रमाकान्त पुत्र खुशाल 60 वर्ष एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अपनी बेटी का इलाज करा रहा था। जिसके लिए वह दवा लेकर वापस अस्पताल लौट रहा था। तभी पीछे से अनियंत्रित बाइक सवार ग्राम चकजोशी निवासी आमिर पुत्र हारिश ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते साइकिल सवार सर में गंभीर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ई रिक्शा की मदद से घायल रमाकांत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज का भव्य स्वागत

सीतापुर- तहसील क्षेत्र के ग्राम कटेसर में बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज के गांव कटेसर पहुंचने पर बाबा जय गुरुदेव संगत के पदाधिकारियों एवं उनके अनुयायियों ने पंकज महाराज का भव्य स्वागत किया।

बता दें है कि बाबा जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के पंकज महाराज का 108 दिवसीय सत्संग कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र के ग्राम कटेसर स्थित पशु बाजार में एक विशाल सत्संग कार्यक्रम का आयोजन रविवार 12:00 बजे किया जा रहा है।जिसके तहत बाबा जी के उपदेशों को आम जनता और उनके अनुयायियों तक पहुंचने के उद्देश्य से उनके उत्तराधिकारी पंकज महाराज लगातार विभिन्न स्थानों पर सत्संग कार्यक्रम कर बाबा जी के उपदेशों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। पंकज महाराज के कटेसर पहुंचने पर उनके अनुयायियों ने बाजे-गाजे ढोल-ताशे एवं बाबा जी के उपदेशों के गगन भेदी नारों से उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर बाबा जी के उपदेशों को सुनने के लिए हजारों की संख्या में उनके अनुयाई सत्संग स्थल पर पहुंच चुके है।