/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *ट्रैक्टर की टक्कर से नाना की मौत, नाती गंभीर रूप से घायल* Farrukhabad1
*ट्रैक्टर की टक्कर से नाना की मौत, नाती गंभीर रूप से घायल*

फर्रुखाबाद l सड़क किनारे पैदल जा रहे नाना और नाती को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी l टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल नाती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया l

ट्रैक्टर की टक्कर लगने से शहर के मोहल्ला खड़ियाई निवासी 65 वर्षीय बृद्ध कमलेश चंद्र दीक्षित पुत्र रामसेवक उनका नाती अंशु पुत्र कपिल उम्र 11 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है l सूचना पर पहुंची पीआरवी 2650 के पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में गंभीर रूप से घायल नाना और नाती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां EMO ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गौरव कटियार ने वृद्ध कमलेश चंद्र दीक्षित को मृत घोषित कर दिया है l

गंभीर रूप से घायल 11 वर्षी किशोर अंशु पुत्र स्वर्गीय कपिल को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है l अस्पताल प्रशासन ने मृतक कमलेश चंद दीक्षित केशव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस को सूचना भेज दी है l पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ कर चौकी में खड़ा कर जांच में जुट गई है।

*बसपा नेता के होटल ‘श्री गुरु शरणम्’ को ध्वस्त करने को गरजा प्रशासन का बुलडोजर, छाबनी में तब्दील रही ठंडी सड़क*

फर्रुखाबाद l जिला प्रशासन नें तमाम सुनवाई और नोटिस आदि की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बसपा नेता अनुपम दुबे के होटल को ध्वस्त करनें की तैयारी कर ली गई है| प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे | ठंडी सड़क को छाबनी में तब्दील कर दिया गया है|

जहाँ परिंदा को भी पर मारनें की इजाजत नही दी गयी है| बसपा नेता की पत्नी ने उच्च न्यायालय के आदेश की जानकारी दी लिखित आदेश न होने के कारण प्रशासन ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया l होटल पर होटल पर प्रशासन के दो बुलडोजर ने पिछले हिस्से को गिराना शुरू कर दिया है l

फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरटटा निवासी बसपा नेता अनुपम दुबे हत्या व अन्य मामलों में जेल ने निरुद्ध है| शहर के ठंडी सड़क स्थित होटल श्री गुरु शरणम् को ध्वस्त करनें के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है| कई बार अपीलों को सुनवाई के बाद खारिज करते हुए जिला प्रशासन नें होटल को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी|

सोमवार सुबह लगभग चार बजे से ही ठंडी सड़क पर भारी पुलिस बल लगाया गया| ठंडी सड़क को लाल दरबाजे फब्बारे के निकट आईटीआई के निकट चार जगह बैरियर लगाकर आनें जानें वालों पर रोंक लगा दी गयी है| पैदल भी किसी को निकलनें की इजाजत नही दी जा रही है|

नगर पालिका व राजस्व कर्मियों के पास जारी किये गये है| उन्हें देखकर ही प्रवेश दिया जा रहा है| मीडिया कर्मियों को भी होटल से दूर रखा गया है l नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार मौके पर मौजूद है|

फिलहाल प्रशासन के मौके पर आनें से ठंडी सड़क का माहौल गर्म हो गया है| ठंडी सड़क का पूरा बाजार बंद है|

बसपा नेता डॉ अनूपम दुबे के होटल गुरु शरणम पैलेस के ध्वस्तीकरण को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है l होटल से नगर पालिका के वाहनों में सामान भरकर जाना शुरू हो गया है l नगर पालिका के कई वाहन होटल से सामान लादकर रवाना हुए l

आला अधिकारियों के साथ जनपद की पुलिस सहित कानपुर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी आदि जनपदों का भारी पुलिस बल मौजूद रहा l

इनसेड

बसपा नेता के होटल गुरु सरणाम पैलेस को लेकर प्रशासन ने सोमवार को गिराने की तेयारी से पहले अधिकारी कमरो में रखे समान की गिनती कर रहे हैं। मशीनें बाहर से आ रही है ठडी सड़क पर जनता का अवगामन बंद।।

इनसेट

बसपा नेता के होटल श्री गुरु शरणम को ध्वस्त करने को लेकर प्रशासन ने शहर की सबसे व्यस्ततम ठंडी सड़क छावनी में तब्दील रही lहोटल के दोनों तरफ करीब 500 मीटर के दायरे में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है lलालगेट फब्बारे के पास और आईटीआई चौराहा के पास सहित चार जगह बेरी कटिंग की गई है l नगर पालिका कर्मियों व राजस्व कर्मियों के पास जारी किए गए अन्य किसी को पैदल भी नहीं निकलने दिया जा रहा है l राजस्व कर्मियों व नगर पालिका कर्मियों को पास देखकर प्रवेश दिया जा रहा है l मीडिया कर्मियों को भी होटल से काफी दूर रखा गया है l बेरीकेटिंग के अंदर मीडिया कर्मियों को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है l

इनसेट

बसपा नेता के होटल गिरने की कार्रवाई तेज हो गई है l ठंडी सड़क स्थित होटल गुरु शरण पर प्रशासन के दो बुलडोजर व पोकलेड गरज रहे हैं l सुबह से बराबर प्रशासन कार्रवाई करने में जुट गया था l कार्रवाई में उच्च न्यायालय के दखल की बात सामने आने पर कुछ देर के लिए करवाई रुक गई थी l उच्च न्यायालय से बसपा नेता के पक्ष में राहत न मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है बुलडोजरों ने होटल के पिछले हिस्से मोहल्ला अंडियाना के तरफ से दीवाल को ध्वस्त करने का कार्य शुरू किया गया है lबसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे ने हाई कोर्ट से राहत मिलने की बात अधिकारियों से कही थी lएडीएम ने बयान में कहा कि ध्वतिकरण रोकने के संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है lबसपा नेता के ऊपर गैंगस्टर, हत्या, रंगदारी समेत करीब चार दर्जन मुकदमे दर्ज हैं l

इनसेट

बसपा नेता के होटल गुरु शरणम पैलेस पर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर बसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे मौके पर पहुंच कर मीडिया को बताया कि उच्च न्यायालय प्रयागराज की जस्टिस ने सुनबाई चलने तक होटल को डिमोनेशन न करने का आदेश जारी किया गया है l उन्होंने उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित किए जाने की जानकारी दी lमीनाक्षी दुबे ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णय के संबंध में यहां पर मौजूद अधिकारियों को भी जानकारी दी गई l फिर भी उच्च न्यायालय के आदेश को न मानते हुए होटल को गिराया जाता है तो अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी lहोटल के ध्वस्तीकरण को लेकर सुबह से ही जिले के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे l लगातार होटल से नगर पालिका कर्मियों व राजस्व कर्मियों द्वारा सामान निकाला जा रहा है l

वृद्धा की हत्या कर सब नाले में फेंकने वाले दोनों हत्याभियुक्त गिरफ्तार, कुंडल बरामद

फर्रुखाबाद। अमृतपुर थाना पुलिस ने कुंडल लूटने के बाद वृद्धा की हत्या करने वाले दोनों हत्या आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l 

पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास से लूट गए जेवरात भी बरामद किए हैंl एसपी ने बताया कि आरोपी अभियुक्त संजय उर्फ संजू एवं विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। 

थाना अमृतपुर पुलिस ने ग्राम कुम्हरौर निवासी रविंद्र के पुत्र संजय उर्फ संजू एवं सुनील शर्मा के पुत्र विनोद को गूजरपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया है। वृद्धा की हत्या करने की घटना का इकबाल किया है पुलिस ने हत्यारों की निशा देही पर दुकान पर गिरवी रखे गए सोने के कुंडल एवं गिरवी की पर्ची बरामद कर ली है। 

पुलिस ने हत्यारों को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक नश करने के आदी है यह लोग 5 नवंबर 2022 को सोतानाला के पास गांजा पीने गए थे।

 तभी युवकों ने 80 वर्षीय वृद्धा को बकरी चराते देखा और वृद्धा कान में सोने के कुंडल पहने हुए थी। युवकों ने कुंडल लूटने की योजना बनाई l एक युवक ने अंगौछा से महिला की आंखों को ढकने का प्रयास किया लेकिन महिला ने युवकों को पहिचान लिया था l इस भय से युवकों ने अंगौछा से गला घोटकर वृद्धा को मार डाला और शव को सोतानाला की जलकुंभी में छिपा दिया था।

एसपी ने बताया की साक्ष्यों के आधार पर युवकों को शीघ्र ही सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

वृद्ध की ईट से कुचलकर निर्मम हत्या कर शव को नदी में फेंका

फर्रुखाबाद l बृद्ध की ईटों से कुचल कर और उसकी बनियान से गला कसकर हत्या कर सब को सुखी नदी में फेंक दिया lथाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के ग्राम आदिउली दावत खाने गए बृद्ध का सुखी नहर में शव पड़ा मिला है l बृद्ध चन्द्रपाल बरसी संस्कार की दावत खाने गया था l देर रात घर न लौटने पर परिजन खोजबीन करते रहे l सुबह बृद्ध का शव नहर में पड़ा देख कर ग्रामीणों में दहशत फैल गई l

वृद्ध का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया l बृद्ध का उसी की सैंडो बनियान से गला कसकर व ईटों से कुचला शव मिला l सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की l

जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है l

बेकाबू पिकअप ने टेंपो में मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल

फर्रुखाबाद- अनियंत्रित पिकअप ने टैम्पू में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक शक्स घायल हो गया। टैम्पू फैजबाग से सबारियां भरकर शमशाबाद जा रही थी। सामने से आ रही पिकअप ने टेम्पू में टक्कर मार दी।

टैम्पू चालक के पास बैठा युवक टक्कर लगने से रोड पर गिर गया। अनियंत्रित पिकअप चालक रोड पर गिरे युवक को कुचल कर चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की जेब मे मिली ब्लड जांच रिपोर्ट में राहुल नाम लिखा था। टैम्पू में बैठा व्यक्ति राजपाल घायल हो गया।

राहुल की मौत के बाद टैम्पू चालक भी मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शिनाख्त कराने के लिए मोर्चरी के लिए भेजा है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम में मारा छापा, एक्सपायरी सामग्री की नष्ट

फर्रुखाबाद- उपजिलाधिकारी अमृतपुर को प्राप्त शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार ने नायब तहसीलदार अतुल कुमार के साथ ग्राम भूड़िया भेड़ा, अमृतपुर स्थित वंशी लाल की किराना दुकान का निरीक्षण कर सूजी, रस्क ब्रांड न्यू मुस्कान का नमूना संग्रह किया।

विक्रेता के पास मौजूद एक्सपायरी / बिना तिथि के 200 पैकेट रस्क मूल्य 2000 रुपये, 5 पैकेट बन, 50 पाउच कचरी, 5 पैकेट ब्रेड व 12 पैकेट नमकीन बालाजी कुल मूल्य 210 को विक्रेता के कहने पर मौक़े पर नष्ट कराया।

गांव में परचून दुकान पर एक्सपायरी डेट की बिक रही सामग्री

फर्रुखाबाद- तहसील क्षेत्र के गांव भुडिया भेड़ा के शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई। कि मेरे गांव में परचून की दुकानों पर खाद्य वस्तुएं एक्सपायर बेची जा रहे हैं। जिसको उपजिलाधिकारी अमृतपुर रविंद्र सिंह ने गांव में पहुंचकर दुकानों पर छापामारी की गई तो कई एक खाद्य पदार्थ एक्सपायर मिली। जिसमें बिस्कुट नमकीन ब्रेड टूथप्रेस आज वस्तुएं एक्सपायर मिली।

जिसकी जानकारी उप जिला अधिकारी द्वारा खाद एवं सुरक्षा अधिकारी को संपर्क सूत्र द्वारा दी जा चुकी है। बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी त्यौहार जैसे दीपावली को ध्यान में रखते हुए खाद्य पदार्थों की जांच में तेजी से कार्य किया जाएगा एक्सपायर वस्तुएं बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीसीएम ई रिक्शा में टक्कर, एक महिला की मौत

फर्रुखाबाद- तेज रफ्तार डीसीएम ने ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसमें बैठी महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जगदीश पुत्र रघुनंदन गांव नगला शंभू थाना मेरापुर के रहने वाले है।

शनिवार को सुबह लगभग 9:30 बजे पुत्र वधू मंजू देवी उर्फ मांजो देवी पत्नी विनोद कुमार अपने पुत्र प्रवीण के साथ दवा लेने के लिए गांव से अचरा ई रिक्शा से जा रही थी तभी मेरापुर से अचरा जाने वाले रोड पर गणेशपुर चौराहे से अचरा की तरफ जा रहे डीसीएम कंटेनर चालक ने ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, डीसीएम चालक राजेश कुमार पुत्र रतीराम नगला पत्ती थाना नयागांव जनपद एटा का रहने वाला बताया जा रहा है l

*ग्रामसमाज की भूमि पर भूमाफियाओं की गिद्ध दृष्टि*

फर्रुखाबाद- तहसील क्षेत्र गंगा रामगंगा नदी के दोआव में बसा है। नदियों के कटान से तहसील का बड़ा रकबा कटरी क्षेत्र का है। नदियों से कटी जमीन में पुनः मिट्टी पड़ जाने से लोग इसे जोत खोदकर दुबारा उपजाऊ बना लेते हैं। पुनः मिट्टी पड़ जाने पर इस जमीन पर लोग अपने हिसाब से कब्जा कर लेते हैं। कटरी क्षेत्र की शत् प्रतिशत जमीन बाढ़ प्रभावित होने के कारण एक फसली है। इस जमीन मे एक मात्र रवी की फसल गेहूं,आलू,गन्ना,सरसों आदि फसलें तैयार हो पाती है।

गंगा, रामगंगा की कटरी की जमीन पर भूमाफियाओं की गिद्ध दृष्टि रहती है। राजस्व कर्मियों से सांठ गांठ कर यह भूमाफिया गरीब कमजोर लोगों की जमीन के साथ साथ ग्राम समाज की भूमि पर भी अवैध कब्जा कर लेते हैं। सबलपुर, कंचनपुर,भवानीपुर, चंद्रपुर, रामपुर,जोगराजपुर,गोरखपुर, ऊगरपुर, हरसिंहपुर कायस्थ, कुडरी सारंगपुर, करनपुर घाट, गड़ैया किराचन,सुंदरपुर,सलेमपुर,आसमपुर, आदि गांवों मे बड़ा रकबा ग्राम समाज की भूमि का है। नदियों का जलस्तर घटने के साथ ही रवी की फसल के लिए किसानों ने खेत जोतना खोदना शुरू कर दिया है। वहीं कटरी क्षेत्र मे ग्राम समाज की भूमि पर पूर्व से काबिज भूमाफिया जमीन जोतने के लिए सक्रिय हो गए हैं।

एसडीएम रविन्द्र सिंह ने बताया किसी व्यक्ति को ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा नहीं करने दिया जायेगा। यदि कहीं अवैध कब्जे की शिकायत मिलती है तो संबंधित के साथ साथ कानूनगो,लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।

*मिशन शक्ति के फेज 4 का शुभारंभ, सांसद मुकेश राजपूत ने कहा- आज बेटियां और महिलाएं हर क्षेत्र में आगे*

फर्रुखाबाद - मिशन शक्ति फैज 4.0 का कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद मुकेश राजपूत और जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित मिशन शक्ति 4.0 के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण का अवलोकन किया गया।

सांसद ने कहा कि केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों/मातृ शक्ति के हित हर क्षेत्र में विभिन्न जनकल्याणकारी चलाकर महिलाओ को सुरक्षा,सम्मान प्रदान करने के साथ—साथ उन्हें सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने का कार्य किया गया है। उससे यह देखने को भी मिला है कि आज बेटियां और महिलाएं हर क्षेत्र में आगे निकल रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा मिशन शक्ति 4 कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सभी संबंधित विभाग मातृ शक्ति के हित में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चालायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रति हर वर्ग की महिलाओं को प्रेरित कर लाभ दिलाने का कार्य करें। इस दौरान विधायक कायमगंज, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0, अपर पुलिस अधीक्षक, उपाध्यक्ष भा0ज0पा0, परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, भारी संख्या में महिला पुलिस आरक्षी, स्टाफ नर्स, आशा एवं आंगनवाड़ी आदि उपस्थित रहे।