/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz राँची: झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान जितेंद्र पटेल को आज मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित Ranchi
राँची: झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान जितेंद्र पटेल को आज मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

राँची: चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के क्षेत्र के बड़कीलारी निवासी सह झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान जितेंद्र पटेल को 12 अक्तूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सम्मानित करेंगे. वॉलीबॉल, क्रिकेट एवं तैराकी में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर श्री पटेल को हरिवंश राय टाना भगत इंडोर स्टेडियम मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स होटवार, रांची में मुख्यमंत्री प्रोत्साहित राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे. 

इस संदर्भ में युवा एवं खेल विभाग, पर्यटन विभाग के निदेशक सुशांत गौरव ने जितेंद्र पटेल को पत्र भेज कर कार्यक्रम में शामिल होने को कहा है. गौरतलब हो कि राज्य के चयनित पदक विजेता खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सरकार नकद पुरस्कार राशि देगी.

*सिमडेगा: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज सिमडेगा में करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास*

सिमडेगा. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा जिले के दो दिवसीय दौरे पर 12 अक्तूबर को सिमडेगा आ रहे हैं. यह जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सर्वप्रथम दिशा की बैठक में भाग लेंगे.

 इसके बाद जिले की विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों की सौगात जिले वासियों को देंगे. कोलेबिरा व ठेठईटांगर में एकलव्य मॉडल स्कूल का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत केरसई, कुरडेग, बोलबा, ठेठईटांगर, जलडेगा, बांसजोर, रेंगारिह, मालसाड़ा, बनदुर्गा, लंगड़तोली में सड़क निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.

 साथ ही सिमडेगा स्वामी विवेकानंद चौक में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, अटल पार्क में स्व अटल बिहारी वाजपेयी व कुरडेग में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि इसको लेकर तैयारी कर ली गयी है.

ईडी के समन के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन की दायर याचिका पर अगली सुनवाई होगी 13 अक्टूबर को


 रांची: ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा झारखंड हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर आज बुधवार को सुनवाई हुई। जिसमे चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में यह सुनवाई की गई।  

सीएम हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता पी चिदंबरम और पीयूष चित्रेश ने पक्ष रखा। उन्होंने ईडी के समन पर सवाल खड़ा किया। और कहा हेमंत सोरेन के ऊपर न तो कोई अपराधिक मामला है न ही कोई प्राथमिकी दर्ज है। ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन को दिए जा रहे समन में कोई स्पष्ट नहीं है की अपराधी के तौर पर बुलाया जा रहा है या गवाह के रूप में।

 इसके लिए जस्टिस ने ईडी के अधिवक्ता को समय दिया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी।

राँची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दायर क्रिमिनल रिट याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में होगी सुनवाई आज


रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दायर क्रिमिनल रिट याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में 11 अक्तूबर को सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. 

प्रार्थी हेमंत सोरेन द्वारा याचिका दायर कर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के समन व उसके अधिकार को चुनाैती दी गयी है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाइकोर्ट जाने की छूट दिये जाने के बाद उन्होंने झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें पीएमएलए एक्ट-2002 की धारा-50 व 63 की वैधता को चुनौती दी गयी है. कहा गया है कि उक्त धाराएं संविधान द्वारा दिये गये मौलिक अधिकार का हनन करती हैं.

फ़ोटो हेमंत सोरेन का देदो

संत मरिया महागिरजाघर पहुंच कर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को ने दी श्रद्धांजलि


राँची: स्वर्गीय कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी संत मरिया महागिरजाघर पहुंचे. 

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस मौके पर रांची आर्च डायसिस के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो, ऑग्ज़ीलियरी बिशप थियोडोर मास्करेनहास, चर्च के पल्ली पुरोहित आनंद डेविड भी मौजूद थे.

 झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कार्डिनल की मृत्यु हम सभी के लिए पीड़ा दायक है. कार्डिनल हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.

झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद (मार्केटिंग बोर्ड) के अध्यक्ष रवींद्र सिंह आज से विभिन्न समितियों का करेंगे दौरा


रांची. झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद (मार्केटिंग बोर्ड) के अध्यक्ष रवींद्र सिंह आज बुधवार से विभिन्न बाजार समितियों का दौरा करेंगे.

 बाजार समिति का निरीक्षण करने के साथ वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. श्री सिंह बुधवार को लोहरदगा, गुरुवार को गुमला, शुक्रवार को सिमडेगा, शनिवार को रामगढ़ एवं 16 अक्तूबर को खूंटी जिला के बाजार समिति में जायेंगे.

रांची- अनगड़ा थाना क्षेत्र के हाहे में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, कई घायल


रांची : अनगड़ा थाना क्षेत्र के हाहे में बुधवार की सुबह रांची-मुरी मार्ग पर हुए एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी गंभीर घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.

 मृतक की पहचान चिलदाग निवासी रमेश करमाली के रूप में की गई है. बताया गया कि रमेश करमाली अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर सवार होकर अंगदा की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हैं एक सवारी वाहन ने सामने से धक्का मार दिया. इसके बाद सवारी वाहन भी पलट गया.

 घटना में सवारी वाहन में सवार दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए.

कार्डिनल टेलीस्फोर पी टोप्पो के अंतिम संस्कार को लेकर आज मिशनरी के कई स्कूल रहेंगे बंद

रांची. आज बुधवार को कार्डिनल टेलीस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार होगा. इसको लेकर राजधानी के कई मिशनरी स्कूल बंद रहेंगे. 

इसमें संत थॉमस स्कूल, सेक्रेट हर्ट स्कूल, संत जेवियर्स सकूल, बिशप स्कूल, संत जॉन, उर्सुलाइन कॉन्वेंट, संत अलोइस, संत फ्रांसिस स्कूल (बनहौरा) सहित अन्य शामिल हैं.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की पंजाबी हिंदू बिरादरी के प्रतिनिधिमंडल

सीएम हेमन्त सोरेन से आज रांची, कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पंजाबी हिंदू बिरादरी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने आगामी 24 अक्टूबर 2023 को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित "रावण दहण" कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने हेतु सादर आमंत्रित किया। 

पंजाबी हिंदू बिरादरी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को यह अवगत कराया गया कि पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी "रावण दहण" कार्यक्रम मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष कार्यक्रम के दौरान जमीनी एवं आकाशीय भव्य आतिशबाजी के साथ-साथ स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। 

इस पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, महासचिव राजेश मेहरा, प्रवक्ता-सह-मीडिया प्रभारी अरुण चावला, दशहरा कमेटी 2023 के अध्यक्ष रंदीप आनंद, सचिव कुणाल अजमानी उपस्थित थे।

हज़ारीबाग जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप, हत्यारोपी कैदी को मदद पहुंचाने का लगा आरोप


मुख्य सचिव को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए सीआईडी ने लिखा पत्र

राँची: जेल के अंदर सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड के सजायाफ्ता कैदी विकास तिवारी को हजारीबाग के जेल अधीक्षक द्वारा मदद पहुंचाने के मामले सामने आने के बाद उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है।

 सीआईडी ने विकास तिवारी को जेल ट्रांसफर के आदेश पर रोक के हाईकोर्ट के आदेश को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के संबंध में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार को पत्र भेजा है। विदित हो कि पिछले 22 सितंबर के एक अखबार में प्रकाशित खबर में बताया गया था कि हजारीबाग के जेल अधीक्षक की मिलीभगत से गैंगस्टर का ट्रांसफर नहीं हो पाया। खबर प्रकाशित होने के बाद सीआईडी ने पूरे मामले में पड़ताल की, इसके बाद गैंगस्टर को मदद पहुंचाने के संदिग्ध जेल अधीक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।

सुशील श्रीवास्वत हत्याकांड में गैंगस्टर विकास तिवारी आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। 4 अगस्त 2015 से वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग में बंद है। जेल अधीक्षक ने 16 मई को डीसी व एसपी हजारीबाग को पत्र लिखकर प्रशासनिक आधार पर जेल से स्थानांतरित करने का अनुरोध किया। इस पत्र में बताया गया कि विकास तिवारी के हजारीबाग जेल में रहने से वहां गैंगवार व अप्रिय घटना होने की आशंका है। इस पत्र के आलोक में हजारीबाग डीसी ने विकास तिवारी व अमन सिंह को प्रशासनिक आधार पर किसी अन्य कारा में स्थानांतरित करने का अनुरोध जेल आईजी से किया, लेकिन इसके तीन दिन बाद ही 19 मई को जेल अधीक्षक ने विकास तिवारी का कस्टडी सर्टिफिकेट जारी कर अंतिम पारा में लिख दिया कि विकास तिवारी का चरित्र जेल में संतोषजनक है। इसके बाद इस पत्र को विकास तिवारी के अधिवक्ता निरंजन तिवारी को भी भेज दिया गया। जिसके बाद विकास तिवारी ने जेल स्थानांतरण के आदेश को चुनौती दे दी।

हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

विकास तिवारी ने झारखंड सरकार व अन्य को वादी बनाते हुए हाईकोर्ट में जेल आईजी के जेल स्थानांतरण के आदेश को चुनौती दे दी। जेल आईजी ने विकास तिवारी का स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टिकोण से दुमका जेल करने का आदेश 17 मई को जारी किया था, लेकिन जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर के द्वारा जारी कस्टडी सर्टिफिकेट के आधार पर जेल ट्रांसफर के आदेश को रद्द कर दिया गया। इस संबंध में कोर्ट ने 21 अगस्त को आदेश जारी किया। अब सीआईडी ने पूरे मामले की समीक्षा की है, जिसके बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बताया गया है कि विकास तिवारी पर 15 केस हैं। वहीं झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती के बिंदु पर फैसला लेने का आग्रह किया गया है।