/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद (मार्केटिंग बोर्ड) के अध्यक्ष रवींद्र सिंह आज से विभिन्न समितियों का करेंगे दौरा Ranchi
झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद (मार्केटिंग बोर्ड) के अध्यक्ष रवींद्र सिंह आज से विभिन्न समितियों का करेंगे दौरा


रांची. झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद (मार्केटिंग बोर्ड) के अध्यक्ष रवींद्र सिंह आज बुधवार से विभिन्न बाजार समितियों का दौरा करेंगे.

 बाजार समिति का निरीक्षण करने के साथ वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. श्री सिंह बुधवार को लोहरदगा, गुरुवार को गुमला, शुक्रवार को सिमडेगा, शनिवार को रामगढ़ एवं 16 अक्तूबर को खूंटी जिला के बाजार समिति में जायेंगे.

रांची- अनगड़ा थाना क्षेत्र के हाहे में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, कई घायल


रांची : अनगड़ा थाना क्षेत्र के हाहे में बुधवार की सुबह रांची-मुरी मार्ग पर हुए एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी गंभीर घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.

 मृतक की पहचान चिलदाग निवासी रमेश करमाली के रूप में की गई है. बताया गया कि रमेश करमाली अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर सवार होकर अंगदा की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हैं एक सवारी वाहन ने सामने से धक्का मार दिया. इसके बाद सवारी वाहन भी पलट गया.

 घटना में सवारी वाहन में सवार दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए.

कार्डिनल टेलीस्फोर पी टोप्पो के अंतिम संस्कार को लेकर आज मिशनरी के कई स्कूल रहेंगे बंद

रांची. आज बुधवार को कार्डिनल टेलीस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार होगा. इसको लेकर राजधानी के कई मिशनरी स्कूल बंद रहेंगे. 

इसमें संत थॉमस स्कूल, सेक्रेट हर्ट स्कूल, संत जेवियर्स सकूल, बिशप स्कूल, संत जॉन, उर्सुलाइन कॉन्वेंट, संत अलोइस, संत फ्रांसिस स्कूल (बनहौरा) सहित अन्य शामिल हैं.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की पंजाबी हिंदू बिरादरी के प्रतिनिधिमंडल

सीएम हेमन्त सोरेन से आज रांची, कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पंजाबी हिंदू बिरादरी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने आगामी 24 अक्टूबर 2023 को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित "रावण दहण" कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने हेतु सादर आमंत्रित किया। 

पंजाबी हिंदू बिरादरी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को यह अवगत कराया गया कि पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी "रावण दहण" कार्यक्रम मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष कार्यक्रम के दौरान जमीनी एवं आकाशीय भव्य आतिशबाजी के साथ-साथ स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। 

इस पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, महासचिव राजेश मेहरा, प्रवक्ता-सह-मीडिया प्रभारी अरुण चावला, दशहरा कमेटी 2023 के अध्यक्ष रंदीप आनंद, सचिव कुणाल अजमानी उपस्थित थे।

हज़ारीबाग जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप, हत्यारोपी कैदी को मदद पहुंचाने का लगा आरोप


मुख्य सचिव को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए सीआईडी ने लिखा पत्र

राँची: जेल के अंदर सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड के सजायाफ्ता कैदी विकास तिवारी को हजारीबाग के जेल अधीक्षक द्वारा मदद पहुंचाने के मामले सामने आने के बाद उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है।

 सीआईडी ने विकास तिवारी को जेल ट्रांसफर के आदेश पर रोक के हाईकोर्ट के आदेश को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के संबंध में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार को पत्र भेजा है। विदित हो कि पिछले 22 सितंबर के एक अखबार में प्रकाशित खबर में बताया गया था कि हजारीबाग के जेल अधीक्षक की मिलीभगत से गैंगस्टर का ट्रांसफर नहीं हो पाया। खबर प्रकाशित होने के बाद सीआईडी ने पूरे मामले में पड़ताल की, इसके बाद गैंगस्टर को मदद पहुंचाने के संदिग्ध जेल अधीक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।

सुशील श्रीवास्वत हत्याकांड में गैंगस्टर विकास तिवारी आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। 4 अगस्त 2015 से वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग में बंद है। जेल अधीक्षक ने 16 मई को डीसी व एसपी हजारीबाग को पत्र लिखकर प्रशासनिक आधार पर जेल से स्थानांतरित करने का अनुरोध किया। इस पत्र में बताया गया कि विकास तिवारी के हजारीबाग जेल में रहने से वहां गैंगवार व अप्रिय घटना होने की आशंका है। इस पत्र के आलोक में हजारीबाग डीसी ने विकास तिवारी व अमन सिंह को प्रशासनिक आधार पर किसी अन्य कारा में स्थानांतरित करने का अनुरोध जेल आईजी से किया, लेकिन इसके तीन दिन बाद ही 19 मई को जेल अधीक्षक ने विकास तिवारी का कस्टडी सर्टिफिकेट जारी कर अंतिम पारा में लिख दिया कि विकास तिवारी का चरित्र जेल में संतोषजनक है। इसके बाद इस पत्र को विकास तिवारी के अधिवक्ता निरंजन तिवारी को भी भेज दिया गया। जिसके बाद विकास तिवारी ने जेल स्थानांतरण के आदेश को चुनौती दे दी।

हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

विकास तिवारी ने झारखंड सरकार व अन्य को वादी बनाते हुए हाईकोर्ट में जेल आईजी के जेल स्थानांतरण के आदेश को चुनौती दे दी। जेल आईजी ने विकास तिवारी का स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टिकोण से दुमका जेल करने का आदेश 17 मई को जारी किया था, लेकिन जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर के द्वारा जारी कस्टडी सर्टिफिकेट के आधार पर जेल ट्रांसफर के आदेश को रद्द कर दिया गया। इस संबंध में कोर्ट ने 21 अगस्त को आदेश जारी किया। अब सीआईडी ने पूरे मामले की समीक्षा की है, जिसके बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बताया गया है कि विकास तिवारी पर 15 केस हैं। वहीं झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती के बिंदु पर फैसला लेने का आग्रह किया गया है।

सीएम हेमंत सोरेन के दौरा के बाद बदला बूढ़ा पहाड़ की फिजा,भय की जगह जनता में जगा विश्वास...!

रांची:- मुख्यमंत्री हेमन्त ने दिसंबर 2022 में जब दशकों से उपेक्षित बूढ़ा पहाड़ का दौरा किया तो सहसा किसी को यकीन नहीं हुआ कि यहां की फिजा देखते ही देखते बदल जाएगी। 

बूढ़ा पहाड़ के चौमुखी विकास हेतु प्रस्तुत रूप रेखा बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अनुरूप संपन्न हो रहे कार्यों ने क्षेत्र के लोगों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में उल्लेखनीय परिवर्तन लाया है।

सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण हो रहे लाभान्वित

बूढ़ा पहाड़ प्रक्षेत्र अंतर्गत कुल 27 ग्रामों का सर्वेक्षण कर सामाजिक एवं आधारभूत संरचनाओं का आकलन कराया गया। इसी प्रकार बूढ़ा पहाड़ प्रक्षेत्र अंतर्गत कुल 3809 परिवारों का सर्वेक्षण कर विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक पैमानों पर आवश्यकताओं का आकलन किया गया। 

इस क्षेत्र के अंतर्गत रहनेवाले कुल 19836 व्यक्तियों का व्यक्तिगत सर्वेक्षण कर रणनीति बनाई गई कि सरकार की किस योजना के तहत किस व्यक्ति को लाभान्वित किया जा सकता है। यहां 100 बिरसा आवास का आवंटन एवं 08 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र शुरू करने की योजना और छुटे हुए ग्रामों का विद्युतीकरण करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 

सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास बढ़ा

मुख्यमंत्री के दौरा के बाद स्थानीय जनमानस में सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास बढ़ा है तथा सुरक्षाबलों को जनता का सहयोग प्राप्त हो रहा है। बुढा पहाड़ के क्षेत्र की सुरक्षा हेतु कुल्ही से बूढ़ा पहाड़ तक कुल पांच कैंप कूल्ही, हेसातु, बेहराटोली झालुडेरा तथा जेटीएफ पुंदाग स्थापित हैं तथा जिनमें क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा को समर्पित सीआरपीएफ, जैप, झारखंड जगुआर, तथा जिला बल की 8 कंपनियां प्रतिनियुक्त है। सुरक्षाबलों के द्वारा क्षेत्र में नियमित रूप से विभिन्न अभियान संचालित कर स्थानीय लोगों के साथ संवाद स्थापित की जाती है। 

बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में आधारभूत संरचना के निर्माण में बदलाव नजर आ रहा है। सड़क की जर्जर स्थिति को ठीक करने के साथ, क्षेत्रीय बाज़ार भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जा रहा है। सिंचाई कूप निर्माण, सोलर पंप सेट आदि की उपलब्धता में भी प्रगति देखी जा रही है। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत झालुडेरा में एक कूप निर्माण किया गया है, जिसका प्रयोग स्थानीय ग्रामीण भी अपने दैनिक पेयजल हेतु कर रहे हैं।

जवान दे रहें बच्चों को शिक्षा

सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा ड्यूटी से समय निकालकर बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के आसपास के बच्चों के लिए एक अस्थायी विद्यालय का संचालन किया गया है। जहां बच्चों को बुनियादी शिक्षा दी जा रही है। आरंभ में बच्चों की संख्या 8-10 थी जो वर्तमान मे बढ़कर 46 हो गई है। आसपास के विद्यालयों में बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है, जिसमे उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में दिख रहा बदलाव

इस क्षेत्र में नए स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण एवम पुराने का जीर्णोद्धार किया गया है। साथ ही सुरक्षाबलों की कंपनी में प्रतिनियुक्त प्रशिक्षित मेडिकल प्रैक्टिशनर के द्वारा भी अभियान के दौरान ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी जाती है। सहिया की सहायता से डोर टू डोर चिकित्सा सर्वे की जा रही है। 

कम्युनिटी पुलिसिंग से जुड़ रहे ग्रामीण

सुरक्षाबलों के द्वारा पूर्व में भी जनता के सहयोग हेतु कम्युनिटी पुलिसिंग की जाती रही है। लेकिन मुख्यमंत्री के दौरा के बाद लोगों के सहयोगात्मक रवैया में अभूतपूर्व प्रगति आई है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक गढ़वा, दीपक कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) विशेष अभियान के तहत कुछ दिनों पूर्व बूढ़ा पहाड़ पहुंचे। कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत भारी संख्या में ग्रामीण उनसे मिलने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने उनसे संवाद स्थापित कर बारी-बारी से सबकी समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित समाधान हेतु मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों के साथ भोजन भी किया तथा स्कूली बच्चों के लिए पुस्तक कॉपी, पेंसिल, कलम, बैग युवाओं के लिए फुटबॉल तथा क्रिकेट किट, महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों के लिए साड़ी धोती, कबल, टोपी, तथा कामगारों के लिए कुदाल, फावड़ा, बेलचा इत्यादि का वितरण किया।

धनबाद: सिंदरी कॉलेज में चतुर्थ अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता( महिला/ पुरुष) का शुभारंभ

धनबाद: (सिंदरी) : मंगलवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद की अंगीभूत इकाई सिंदरी महाविद्यालय सिंदरी की मेजबानी में चतुर्थ अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता( महिला/ पुरुष) का शुभारंभ प्रातः सात बजे किया गया. प्रतियोगिता में महिला वर्ग के लिए कुल 6 महाविद्यालय से 19 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी और पुरुष वर्ग में कुल 9 महाविद्यालय के 30 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी ।

 मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय से सी.सी.डी.सी. डॉक्टर ए.के,. माजी उपस्थित थे। टीम चयनकर्ता के रूप में विश्वविद्यालय से डॉक्टर अशोक मंडल और डॉक्टर कौशिक दास गुप्ता उपस्थित रहे । अतिथियों का स्वागत सिंदरी महाविद्यालय परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ देकर किया गया। 

महिला वर्ग में प्रथम स्थान बी.एस.के. कॉलेज मैथन से अनिता दास 21.52 को प्राप्त हुआ,द्वितीय स्थान बी.एस.के .कॉलेज मैथन से सीमा बैद्यकर 26.50, तृतीय स्थान आर.एस. मोर .कॉलेज गोविंदपुर से हेमंती किस्कू 27.15, चतुर्थ स्थान पी.के. रॉय मेमोरियल कॉलेज से निशा कुमारी27.40 पंचम स्थान बी.एस.के. कॉलेज मैथन से संध्या कुमारी 29.25 छठा स्थान सिंदरी महाविद्यालय,सिंदरी से खुशबू कुमारी30.20, को प्राप्त हुआ। 

पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बी.बी.एम .कॉलेज बलियापुर से पंकज कुमार महतो 41.33, द्वितीय स्थान बी.बी.एम. कॉलेज बलियापुर से अरुण कुमार राय(41.34 तृतीय स्थान गुरु नानक कॉलेज से सूरज कुमार41. 56, चतुर्थ स्थान पी.के. रॉय मेमोरियल कॉलेज से विकास कुमार महतो 42. 28, पंचम स्थान पी.के. रॉय मेमोरियल कॉलेज से महेंद्र महतो 42.39,छठा स्थान आर.एस.पी. कॉलेज झरिया से विराट कुमार राय42.46 को प्राप्त हुआ।

 प्रतियोगिता के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉ के.के. पाठक की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर ए.के. माजी ने अपने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति प्रेरित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अनिल आशुतोष द्वारा किया गया। टीम मैनेजर के रूप में प्रोफेसर नीतू गौरव कुमार एवं डॉ सनत कुमार का कार्य सराहनीय रहा। प्रतियोगिता के संचालन में सिंदरी सेंट्रल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पंकज कुमार सिंह, नीरज गुप्ता, आकाश कुमार रावत, आर्यन कुमार ठाकुर, राजकुमार सिंह ,प्रेम कुमार रवानी, आदि ने मुख्य भूमिका निभाई। महिला वर्ग तथा पुरुष वर्ग से चयनित सभी 12 प्रतिभागी अंतर विश्वविद्यालय क्रॉस कंट्री रेस में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बोकारो: डीसी पैसेंजर ट्रेन को सुबह चंद्रपुरा से चलाने की मांग

बोकारो, चन्द्रपुरा : करीब छह साल से बंद डीसी ट्रेन के चलने की खबर से चंद्रपुरा, कतरास क्षेत्र के यात्रियों में खुशी है वहीं इस ट्रेन का फेरा बढ़ाने व सुबह धनबाद की जगह चंद्रपुरा से चलाने की मांग हो रही है।

यात्रियों के अनुसार चंद्रपुरा सहित कोयलांचल के प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को बहुत लाभ नहीं होगा। पहले मुरी से सुबह एक पैसेंजर ट्रेन खुलती थी जो बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, फुलवारीटांड कतरासगढ़ होते हुए

धनबाद तक जाती थी। धनबाद से चंद्रपुरा तक चार फेरा करती थी और शाम में धनबाद से खुलकर रात में मुरी पहुंचती थी। 

रेलवे द्वारा अभी जिस डीसी

ट्रेन को चलाने की बात हो रही है उसे सुबह साढे़ सात बजे धनबाद से खोलने की बात हो रही है। धनबाद से कतरास, फुलवारीटांड होते हुए चंद्रपुरा साढ़े

नौ बजे तथा वापसी में दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर खुलकर 4:10 बजे धनबाद पहंचेगी। 

यात्रियों के अनुसार इस ट्रेन से बहुत जयादा लाभ नहीं होगा।

फिलववक्त डीसी रेल लाइन पर 53335-36 नंबर की धनबाद-रांची सवारी गाड़ी, सुबह व शाम चलने वाली मुरी-धनबाद 53339-40 पैसेंजर तथा दोपहर में धनबाद-चंद्रपुरा के

बीच चलने वाली 53341-42 डीसी सवारी गाड़ी का परिचालन बंद है।

दिवंगत ईसाई धर्मगुरु कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पार्थिव शरीर लीवंस से संत मरिया महा गिरजाघर लाया गया,इस यात्रा में शामिल हुए हज़ारो लोग


रांची: दिवंगत आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर को मंगलवार को मांडर के फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से रांची के पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर लाया गया।

 4 अक्टूबर को कार्डिनल तेलेसफोर पी टोप्पो का निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 11 अक्टूबर को होगा। 

कार्डिनल तेलेस्फोर के पार्थिव शरीर को विशेष वाहन के द्वारा अंतिम यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 500 से अधिक दो पहिया और चार पहिया वाहनों का काफिला एस्कॉर्ट पूर्णिया रोड स्थित संत मारिया गिरजाघर तक ले जाया गया। इस मानव श्रृंखला में आम और खास सभी लोगों ने कहा कि कार्डिनल तोप्पो सिर्फ झारखंड के ही नहीं बल्कि भारतवर्ष के प्रतिनिधि थे। वे ईसाई धर्म गुरु के साथ-साथ एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता भी थे।

कार्डिनल तेलेस्फोर एशिया महादेश के पहले आदिवासी व्यक्ति थे जिन्हें कार्डिनल के रूप में चुना गया था। ईसाई धर्म गुरु और आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान थी। इनके योगदानों को देखते हुए झारखंड सरकार ने इन्हें झारखंड रत्न की उपाधि प्रदान की थी।

अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी कार्यालय चांडिल द्वारा श्री मजहरूल बारी को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में रंजीत लोहारा एंब एस०डी०पी०ओ० संजय सिंह संयुक्त रूप से मजहरूल बारी सब इंस्पेक्टर सिक्युरिटी डिपार्टमेंट टाटा स्टील, इंटरनेशनल रेस्क्यू स्कूबा डाइव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,इनके भविष्य के मंगल कामना किया ।

 प्रमाणित किया जाता है की , श्री मजहरूल बारी पी०नो० 124346 सुरक्षा विभाग टाटा स्टील पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर में कार्य करने के साथ - साथ नागरिक सुरक्षा के लिए स्वयंसेवक भी हैं। विगत 13/9/2023 को। कुणाल कुमार सिंह एवं विनायक कुमार सिंह चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा स्थित सुवर्णरेखा नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूब कर मृत्यु हो गयी थी, जिसके शब को श्री मजहरूल बारी द्वारा सफलतापूर्वक पानी से निकालने के पश्चात चांडिल थाना को सौफ दिया गया। 

इस प्रकार श्री बारी का अनुमंडल प्रशासन की प्रति सहयोग पूर्ण कार्य अत्यंत सराहनीय एंब प्रशसनीय रहा ।अनुमंडल प्रशासन की ओर इनके मंगल भविष्य का कामना करता हु ।श्री मजहरुल बारी ने पत्रकार को जानकारी देते हुए कहा गया आज हमे जो प्रशस्ति पत्र मिला जिसका श्रेह सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर को जाता हे ,उनके अटूट प्रयास से हमे आज प्रशस्ति पत्र प्राप्त में उसे तहेदिल से धन्यवाद करता हु , में हमेशा नागरिक सेवा करते रहूंगा यह मेरे लिए भाग्य होगा ।