विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: खाना बनाने को लेकर सास-बहू में हुई थी कहा-सुनी
![]()
गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के भरौंधा गांव में रविवार की रात एक चौबीस वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार भरौंधा गांव के युगेश चौधरी की शादी एक वर्ष पूर्व झारखंड के चतरा मे रूपा कुमारी के साथ हुई थी।
युगेश और उसके पिता बाहर में रहकर काम करते है। घर मे युगेश की पत्नी, मां और दो छोटे छोटे भाई थे। बताया जाता है कि बीती शाम को खाना बनाने को लेकर सास-बहू में कहा सुनी हुई थी। कहा सुनी के बाद बहु अपने घर के कमरे में सोने चली गई। सुबह में जब दोपहर तक दरबाजा नही खुली तो सास को शक हुआ। सास ने बहु को दरबाजा खोलने के लिए कई बार कहा। इसके बाद भी जब दरबाजा नही खुली तो सास ने आसपास के लोगो को बुलाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत गुरुआ थाने व महिला व स्वजनों को दी।
सूचना मिलते ही गुरुआ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से लोहे का दरबाजा को तोड़ा। थाना के एसआई कन्हैया कुमार ने बताया कि दरबाजा तोड़ने के बाद महिला का शव पंखे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया। इस मामले में मृतिका के स्वजनों ने थाने में कोई लिखित आवेदन दिया है।




गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-2 पर लाइन होटल के पास आज सोमवार की सुबह तकरीबन सात बजे भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे कोचिंग जा रही छात्रा का मौत घटना स्थल पर हो गई। वहीं, तकरीबन ऑटो पर सवार 4 लोग घायल हो गए है।
गया। बदसलूकी करने के बाद भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात है। रविवार को सीता कुंड द्वार पर तैनात बदसलूकी करने वाले सिपाही पर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि हिन्दुस्तान प्रेस से जुड़े छायाकार को तीन दिन पहले श्मशान घाट पर एक पुलिस कर्मी ने गाली देकर थप्पड़ मार दिया था। इसकी मौखिक शिकायत तमाम प्रेस से जुड़े पत्रकारों व छायाकारों ने एसएसपी आशीष भारती से मुलाकात कर दी थी।

Oct 09 2023, 20:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.3k