बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल
![]()
गया : जिले के बाराचट्टी थाना के समीप nh2 तेतरिया खुर्द पर आज सोमवार को तकरीबन 12:00 बजे दिन के आसपास एक बाइक सवार को एक बालू लदे ट्रक ने उसे अपने चपेट में पूरी बुरी तरह से ले लिया जिसे युक्त युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
शव का पूरा हिस्सा छत विछत हो गया। शरीर का आधा हिस्सा से ज्यादा पूरी तरह से खत्म हो गया। इधर घटना के सूचना मिलते ही घर वाले तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर रोना चिल्लाना शुरू कर दिया। युक्त युवक की पहचान उनके परिजन के द्वारा बताया गया कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पंचायत बारा के तेतरिया खुर्द नहर पर के रहने वाला है।
मृतक का नाम अखिलेश मांझी पिता बिदंगल मांझी उम्र तकरीबन 20 साल बताया जा रहा है।
परिजन ने बताया कि मृतक अखिलेश मांझी अपने घर से बाइक चला कर पिछे एक अपने रिश्तेदार के साथ पीछे बाइक पर बैठकर इलाज के लिए सोभ बाजार में डॉक्टर के पास जा रहा था। तभी यह सड़क हादसा तेतरिया nh2 पर हो गई।
बाइक पर पीछे बैठे युवक की पैर में चोट आई है और उसकी स्थिति सामान्य बताया जा रही है। इधर गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क को दोनों लाइन को पूरी तरह से जाम कर दिया। लोगों का कहना है कि बालू लदा ट्रैक ने युक्त युवक को कुचला है जो बालू लदा युक्त ट्रैक रॉन्ग साइड से बालू वजन करवाने के लिए धर्म कांटा पर जा रहा था।
लोगों का कहना है कि इधर से बालू लदे ट्रक जो जाता है यहां पर अक्सर दुर्घटना होने की पूरी संभावना रहती है लोगों ने यह मांग किया है कि इस तरह के ट्रक बालू लदे ट्रक को इधर से नहीं जाने दिया जाए नहीं तो और भी दुर्घटनाएं होने की पूरी संभावना है।
इधर, घटना की सूचना पाकर बाराचट्टी थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंच गई है। हालांकि स्थिति वहां पर पब्लिकली काफी तनावपूर्ण बनी हुई है।
आपको बता दे कि आज सुबह में भी एक कंटेनर गाड़ी से एक ऑटो को पीछे से धक्का मारा था जिसमें एक छात्रा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि एक छात्र को मगध मेडिकल अस्पताल के इलाज के दौरान मौत होने की सूचना प्राप्त हो रही है।
बाराचट्टी से गणेश गुप्ता



गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-2 पर लाइन होटल के पास आज सोमवार की सुबह तकरीबन सात बजे भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे कोचिंग जा रही छात्रा का मौत घटना स्थल पर हो गई। वहीं, तकरीबन ऑटो पर सवार 4 लोग घायल हो गए है।
गया। बदसलूकी करने के बाद भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात है। रविवार को सीता कुंड द्वार पर तैनात बदसलूकी करने वाले सिपाही पर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि हिन्दुस्तान प्रेस से जुड़े छायाकार को तीन दिन पहले श्मशान घाट पर एक पुलिस कर्मी ने गाली देकर थप्पड़ मार दिया था। इसकी मौखिक शिकायत तमाम प्रेस से जुड़े पत्रकारों व छायाकारों ने एसएसपी आशीष भारती से मुलाकात कर दी थी।

Oct 09 2023, 18:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
62.2k