इलाज कराने के बहाने पहले लिखवाई जमीन,फिर दवा बता कर थमा दिया जहर
बहराइच।उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक सख्श की दवा कराने के नाम पर गांव के ही कुछ लोगो ने धोखा धडी से पहले उसकी ज़मीन का बैनामा करा लिया और फिर दवा के नाम पर उसके हाथ में जहर की शीशी थमाते हुए कहा के रात को सोने के वक्त इसको पी लेना।
दरअसल पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखदहिर का है जहां के रहने वाले ननकू नाम के शख्स की तबीयत अक्सर खराब रहती थी जिसका फायदा उठा कर गांव के ही कुछ लोग उसे बहला फुसला कर दवा दिलाने के नाम पर शहर लेकर आए और धोखे से उसकी जमीन का बैनामा करा लिया और जब वापस लौटे तब पीड़ित को दो शीशी देते हुए कहा के ये दवा है रात को खाना खाने के बाद सोने के वक्त पी लेना ,पीड़ित जब जहर की शीशी लेकर गांव पहुंचा तो पीड़ित के हाथ में जहर की शीशी देख कर परिवार वालों के होश उड़ गए |
इस घटना के बाद परिवार वालो ने पुलिस में इसकी शिकायत की है, पीड़ित के परिवार वाले आज जहर की शीशी लेकर बहराइच कलेक्ट्रेट पहुंच गए जहा उन्होंने जिलाधिकारी मोनिका रानी को इस घटना की जानकारी देते हुए न्याय की मांग की है।
पीड़ित के भाई विक्रम ने बताया के मेरा भाई बीमार रहता था जिसको कुछ लोग इलाज कराने के नाम पर शहर लेकर आए और उसकी ज़मीन बैनामा करवा ली और लौटते में उसको दवा के नाम पर जहर की शीशी देते हुए कहा की ये दवा है रात को खाना खा कर सोते समय इसको पी लेना तबियत ठीक हो जाएगी।
Oct 07 2023, 13:53