/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz गोमिया में पिकअप वेन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर मे बाइक सवार की मौत Ranchi
Ranchi

Oct 04 2023, 13:19

गोमिया में पिकअप वेन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर मे बाइक सवार की मौत


गोमिया:- आई ई एल थाना क्षेत्र से सटे विष्णुगढ़ थानाक्षेत्र के सदारो जंगल के समीप मुख्य सड़क पर एक पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार गोमिया के साड़म गांव निवासी मुजाहिर अंसारी(उम्र लगभग 30 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोमिया के साड़म गांव निवासी मुजाहिर अंसारी हुरलुंग पंचायत के करमाटांड़ स्थित अपने बहन के घर गया हुआ था।वापस लौटने के क्रम में विष्णुगढ़ थानाक्षेत्र के सदारो जंगल के समीप मुख्य सड़क पर एक चारपहिया पिकअप वाहन से उसकी मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई।

बताया जाता है कि दुर्घटना इतनी भयावह थी कि इस जोरदार टक्कर में पिकअप वाहन के आगे हिस्से में मोटरसाइकिल फंस गया।पिकअप से मोटरसाइकिल को छुड़ाने के चक्कर में चारपहिया वाहन के चालक ने मोटरसाइकिल को लगभग 50 मीटर घसीटते हुए ले गया,इसके बावजूद जब मोटरसाइकिल नही निकला तो चालक और उपचालक वहां से भाग खड़े हुए। 

इस घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही विष्णुगढ़ थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर अनुसंधान में जुट गई है।

Ranchi

Oct 03 2023, 20:12

झारखंड में बड़े पैमाने पर हुआ बीडीओ का ट्रांसफर - पोस्टिंग

रांची : ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य भर में बड़े पैमाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के ट्रांसफर पोस्टिंग किए हैं। ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

 राज्यभर में करीब 152 बीडीओ के ट्रांसफर और पोस्टिंग किए गए हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार, मोहम्मद जहीर आलम को गोविंदपुर, शैलेंद्र कुमार चौरसिया को टुंडी, फणीश्वर राजवर को तोपचांची, जयप्रकाश नारायण को कालिया सोल, सुषमा आनंद को बाघमारा, कुमुद झा को तोरपा, प्रशांत डांग को रनिया सुलेमान मुंदरी को मुरहू, गणेश महतो को अड़की में पोस्टिंग किया गया।

इसी तरह स्मिता नगेसिया को कर्रा, ज्योति कुमारी को खूंटी सदर, ईश्वर दयाल कुमार महतो को चंद्रपुरा बोकारो, महादेव कुमार महतो को गोमिया, संतोष कुमार महतो को पेटरवार जयपाल महतो को जरीडीह, अनिल कुमार को कसमार, गौतम कुमार को जयनगर, सुमन गुप्ता को कोडरमा सदर, समीर रनियार खलको को सिमडेगा सदर, वीरेंद्र किंडो को कोलेबिरा, नईमुद्दीन अंसारी को बानो, कमलेश कुमार सिंह को जमुआ, गणेश रजक को गिरिडीह सदर, मृत्युंजय कुमार को पदमा हजारीबाग, मनीष कुमार को दारू, जितेंद्र कुमार मंडल को बड़कागांव, संतोष कुमार को इचाक, अखिलेश कुमार को विष्णुगढ़, अमित कुमार को केरेडारी का का बीडीओ बनाया गया है।

Ranchi

Oct 03 2023, 19:13

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 93 इंजीनियरों और एलडीसी को दिया नियुक्ति पत्र

रांची. जेपीएससी द्वारा नगर विकास विभाग के लिए चयनित 47 अभियंताओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज नियुक्ति पत्र वितरित किया। प्रोजेक्ट भवन के द्वितीय तल स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 32 असैनिक सहायक अभियंता, नौ यांत्रिक सहायक अभियंता व छह विद्युत सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र बांटा।

नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज के दिन के लिए आपने काफी लंबा इंतजार किया होगा। सभी को शुभकामनाएं। यह पहला ऐसा अवसर नहीं है, इससे पहले भी हमने इसी सभागार में कई नियुक्तियां दी हैं। नियुक्ति देने का यह सिलसिला इतनी तेजी से हुआ है कि शायद हम सबका नाम नहीं बता पाएं। बीडीओ, सीओ और डीएसपी की नियुक्ति हमने की है। पहली बार राज्य में कृषि पदाधिकारियों, खेल पदाधिकारियों और पंचायत सेवकों की नियुक्ति हुई है। हमने शिक्षकों की नियुक्ति इतने बड़े संख्या में की, कि बैठने की जगह न होने के कारण खेल गांव में नियुक्ति पत्र बाटा। 

उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद हमने पहली बार जेपीएससी नियुक्ति नियमावली बनाई। कई विभागों की नियुक्ति नियमावली थी ही नहीं तो नियुक्ति कैसे होती। हमारा उद्देश्य था कि झारखंडी भाईयों को रोजगार मिले। इसी उद्देश्य से हमने न केवल सरकारी बल्कि प्राइवेट नौकरियां भी दी। हमने नियमावली भी बनायी कि प्राइवेट सेक्टर की 75 फीसदी नौकरी राज्य के लोगों को मिले।

सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर पांच करते हुए कहा कि आज देश में ऐसी नीतियां बनाई जा रही हैं जो सरकारी चीजों को प्राइवेट कर रहा है। मेरा मानना है कि देश में 80 फीसदी लोग खेती से जुड़े हैं उसके बारे में कौन सोचेगा। तमाम चुनौतियों के बाद भी हमारा राज्य आगे हैं। हमारा वित्त प्रबंधन गुजरात से आगे है। झारखंड देश का पहला राज्य है जहां पिछड़ा, गरीब, अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे विदेशों में पढ़ाई करने जा रहे हैं। हमने 50 बच्चों को विदेशों में पढ़ने भेजा। 

उन्होंने नव नियुक्त इंजीनियर और एलडीसी को कहा कि आज से आप सरकार के अभिन्न अंग के रूप में काम करेंगे। अब आपकी जिम्मेवारी रहेगी कि राज्य को देश के उन्नत राज्य में शामिल करें। अपनी जिम्मेदारी आप निभाए।राज्य को देश के अग्रणी राज्य में खड़ा करने के लिए प्रयास की जरूरत है।

Ranchi

Oct 03 2023, 18:09

आज के झारखंड की संक्षिप्त खबरें


 पुलिस के कस्टडी से भागे झारखंड में रहने वाले आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार,

एवं अन्य खबरें

 राँची

झारखंड में रहने वाला आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, पुलिस के कस्टडी से भाग निकला था, ईनामी आतंकी के साथ दो और पकड़ाये

5 अक्टूबर को सीएम हेमंत की कैबिनेट बैठक, महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

झारखंड में 27 अक्टूबर से होगा एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने रांची मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का किया निरीक्षण

जमशेदपुर

जमशेदपुर में राज्य की सबसे बड़ी बिल्ल्डिंग की रखी गयी आधारशिला

साहेबगंज

हथियार के बल पर नकाबपोश अपराधियों ने की लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस प्रशासन

पाकुड़ 

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, पुलिस को देखते ही चालक फरार

जामताड़ा

जामताड़ा में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

सड़क हादसे में तीन लोग घायल

मांडर : एन एच 75 मिशन कब्रिस्तान के निकट बाइक से बाइक की टक्कर मे नतासा टोप्पो 20 वर्षीय, निसु उरांव 19 वर्षीय पुरिओ निवासी और अमृत तिग्गा 18 वर्षीय सोनचिपी निवासी अपने बाइक से बीजूपाड़ा मेला देखने जा रहे थे। इस दौरान पीछे से एक बाइक सवार अनुप उरांव 19 वर्षीय और संजीत लोहरा 17 वर्षीय ताला निवासी ने टक्कर मार दिया। जिससे सभी घायल हो गए घायलों को मांडर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, घटना लगभग बीती रात शाम 3:00 बजे का बताया जाता है, डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर स्थिति को देखते हुए सभी को घर भेज दिया ।

Ranchi

Oct 03 2023, 17:59

महिला, बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग की बैठक : बच्चों को कुपोषण मुक्त करने की दिशा में कार्य करें-- सचिव


राँची: महिला, बाल विकास एवं महिला सुरक्षा सचिव, कृपानंद झा ने कहा है कि बच्चे परिवार, राज्य और देश के भविष्य होते हैं। बच्चों को कुपोषण से बचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। 

बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए विभाग पूरी तत्परता, सजगता और प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। 

 हर हाल में राज्य को कुपोषण मुक्त करने की दिशा में कार्य करना है। राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार उपलब्ध कराएं। 

बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास हेतु विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं को प्रतिबद्धता के साथ लागू करें। राज्य में कुपोषित बच्चों और एनीमिया पीड़ित महिलाओं का सर्वे कर पहचान करें। हेल्थ वर्कर्स इनका मेडिकल चेकअप करा कर डाटा तैयार करें। 

कृपानंद झा प्रोजेक्ट भवन में महिला, बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग की राज्य अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक में बोल रहे थे। 

 

झारखंड राज्य पोषण मिशन की महानिदेशक राजेश्वरी बी ने समर अभियान योजना की कार्य प्रगति में तेजी लाने का निर्देश विभाग के पदाधिकारियों को दिया। बैठक में विभागीय सचिव ने बताया कि अन्य सात जिले में समर अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान से समयबद्ध तरीके से सेवाएं प्रदान करना, ठोस एवं सघन अनुश्रवण एवं हस्तक्षेप की अवसंरचना के लिए तंत्र को सुनिश्चित किया जा रहा है।

बैठक में महानिदेशक राज्य पोषण मिशन ने ज़िलावार सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों के वजन माप की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा, सभी आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत बच्चों का वजन करायें एवं कुपोषित/अति कुपोषित बच्चों को एमटीसी में भर्ती सुनिश्चित करायें।

Ranchi

Oct 03 2023, 13:19

जानिए पर्व त्योहार से लेकर साप्ताहिक छुट्टी इस अक्टूबर महीने में कब कब रहेगी, ..?


अक्टूबर महीना के क्षुरु होते ही पर्व त्योहारों का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में बच्चो और बड़ो दोनों को बड़ी उत्सुकता रहती है कि साल भर में छुट्टियां कब-कब रहेंगी, खासकर स्कूलों में तो बच्चों के साथ-साथ पैरेंट्स भी अपने पास छुट्टियों की जानकारी रखना चाहते हैं.

सरकार ने इसीलिए अक्टूबर महीना में स्कूलों में कब-कब छुट्टियां रहेंगी, इसकी लिस्ट पहले ही जारी कर दी है.

शनिवार और रविवार की छुट्टियों के साथ त्योहारों की छुट्टियों को मिला दें तो इस महीने में छात्रों को कुल 14 दिन छुट्टियां मिलने वाली है। 

बता दें इन 14 दिन छुट्टियों में से 5-6 दिन का अवकाश तो छात्रों को नवरात्रि/दुर्गा पूजा के अवसर ही प्राप्त होगा। 

अक्तूबर महीने में कई दिन स्कूल बंद रहेंगे, क्योंकि इस महीने गांधी जयंती, नवरात्रि से लेकर दशहरा तक है। इसके अलावा, इस बार अक्तूबर में पांच रविवार भी आएंगे। नीचे छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी गई है।

1 अक्टूबर रविवार की छुट्टी

2 अक्टूबर महात्मा गांधी का जन्मदिन

3 अक्टूबर को छुट्टी को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. 

8 अक्टूबर रविवार की छुट्टी

15 अक्टूबर रविवार

22 अक्टूबर रविवार महा अष्टमी

23 अक्टूबर सोमवार महानवमी

24 अक्टूबर मंगलवार दशहरा

28 अक्टूबर शनिवार महर्षि वाल्मिकी जयंती

29 अक्टूबर रविवार

31 अक्टूबर मंगलवार सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती

Ranchi

Oct 03 2023, 13:17

इंजीनियर्स को आज मुख्यमंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र

रांची. जेपीएससी द्वारा नगर विकास विभाग के लिए चयनित 47 अभियंताओं को मुख्यमंत्री मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. 

प्रोजेक्ट भवन के द्वितीय तल स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 32 असैनिक सहायक अभियंता, नौ यांत्रिक सहायक अभियंता व छह विद्युत सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. 

चयनित अभियंताओं को तीन अक्तूबर की सुबह 10.30 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है.

Ranchi

Oct 03 2023, 13:16

कोडरमा: कार और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में, दो युवकों की मौत


कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरवां मोड़ (गौरी नदी) के समीप कार और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई. 

जिसमें जयनगर थाना क्षेत्र के निवासी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Ranchi

Oct 03 2023, 11:52

फ्लाइट में बच्चे की अटकी सांस को बचाने वाले IAS नितिन कुलकर्णी की राज्यपाल ने की प्रशंसा


रांची:- झारखंड के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णनन ने रांची-दिल्ली उड़ान के दौरान शनिवार को श्वसन संबंधी बीमार एक शिशु की जान बचाने के लिए अपने प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा की गई मदद को लेकर उनकी प्रशंसा की। इस प्रशंसा में उन्होंने कहा कि ”मुझे आपके इस नेक कार्य पर गर्व है। यह मानवता की सेवा है।” मानवता की सेवा की दिशा में आपका कार्य अन्य के लिए उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

दरअसल रविवार को रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुई फ्लाइट में एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। जब क्रू मेंबर ने अनाउंस किया कि 6 माह के बच्चे की तबीयत खराब हो गई है। अगर इसमें सफर कर रहे कोई डॉक्टर है तो वह तुरंत संपर्क करें। फ्लाइट में मौजूद आईएएस अधिकारी नितिन कुलकर्णी तत्काल बच्ची के पास पहुंचे।

आईएएस अधिकारी के साथ रांची सदर अस्पताल के एक डॉक्टर ने इमरजेंसी चिकित्सा सहायता के रूप में वयस्कों के लिए बने मास्क और बच्चे की मां के पास कुछ जरूरी दवाइयो की मदद से ऑक्सीजन की आपूर्ति की और बच्चे का उपचार किया।

फ्लाइट के लैंड होने के बाद मेडिकल टीम ने बच्चे को अपनी देखरेख में लिया और ऑक्सीजन सपोर्ट दिया। बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Ranchi

Oct 02 2023, 19:10

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निरीक्षण किया।

सीएम हेमन्त सोरेन ने आज मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों को, आगामी एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर स्टेडियम की व्यवस्था से जुड़ी कई अहम दिशा-निर्देश दिए।

 उन्होंने कहा कि मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खिलाड़ियों एवं दर्शकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। यह स्टेडियम राज्य का इंटरनेशनल एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम है, इस स्टेडियम की व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय होनी चाहिए।

मौके पर मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में बिछाई गई आधुनिक ब्लू टर्फ का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के समक्ष अधिकारियों ने कहा कि स्टेडियम में अभी रिनोवेशन का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम का अवलोकन करते हुए दर्शक दीर्घा में लगी कुर्सियों की साफ-सफाई तथा पेंटिंग, स्टेडियम परिसर का रंगरोंगन, मैदान के अंदर एवं बाहर लगे एलईडी स्क्रीन को दुरुस्त करने, स्टेडियम में चिन्हित जगहों पर स्पोर्ट्स पर्सन का फोटो लगाने, स्कोर डिस्प्ले स्क्रीन को बड़ा करने सहित कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से संबंधित दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। 

गौरतलब है कि रांची की मेजबानी में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होना है। इस चैंपियनशिप में भारत के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, मलेशिया और थाईलैंड की टीम भाग लेगी।