/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत, मुख्यमंत्री* Gorakhpur
*अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत, मुख्यमंत्री*

गोरखपुर, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दोनों विभूतियों भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और राष्ट्रहित में उनके अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की।

बापू के सत्य व अहिंसा के संदेश का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।

बापू (महात्मा गांधी) की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर के टाउनहॉल स्थित उनकी प्रतिमा पर रामधुन के बीच माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सीएम योगी ने शास्त्री चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया।

बापू की जयंती पर मुख्यमंत्री गोलघर के गांधी आश्रम भी पहुंचे और चरखा चलाकर उन्हें याद किया। सीएम ने गांधी आश्रम में सूत कातने की विधि को देखने, जानकारी लेने , खादी व ग्रामोद्योग के उत्पादों का अवलोकन करने के बाद खादी के वस्त्र भी खरीदे।

लोकतांत्रिक मूल्यों से झुकाया जा सकता है बड़ी से बड़ी ताकत को : सीएम योगी

गांधी आश्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में पूरी दुनिया इसे देख चुकी है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वींजयंती पर नमन कर रहा है। बापू ने उन्होंने पूरी दुनिया को सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाकर यह संदेश दिया कि लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत को झुकाया जा सकता है। महात्मा गांधी ने स्वदेशी, सत्य व अहिंसा का पालन करते हुए उन अंग्रेजों को देश छोड़ने को मजबूर कर दिया, जिनके बारे में कहा जाता था कि उनके राज्य में सूर्य अस्त नहीं होता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों व निकायों में स्वच्छांजलि का कार्यक्रम चल रहा है। स्वदेशी, स्वावलंबन, सत्य व अहिंसा का जो मार्ग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिखाया था, उसके साथ ही उनके लिए स्वच्छता का अभियान भी बहुत महत्वपूर्ण था। स्वच्छांजलि का कार्यक्रम बापू के इसी अभियान से प्रेरित है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि जय जवान-जय किसान का उद्घोष कर सुरक्षा के साथ आत्मनिर्भरता के प्रति आह्वान करने वाले शास्त्री जी बापू के परम अनुयायी भी थे। आज देश व समाज में उनके योगदान को नमन करने का भी अवसर है।

इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ धमेंद्र सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

*संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ जन पंचायत सपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में हुई सम्पन्न*

गोरखपुर। संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ जन पंचायत बांसगांव विधानसभा के ग्राम सभा लालपुर में हुई।जिसकी अध्यक्षता मुन्ना प्रसाद (ग्राम प्रधान) ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सपा के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए सभी साथी एकजुट होकर 2024 चुनाव की तैयारी में जुट जाइए सच्चाई यही है कि बहुजन समाज जिस दल के साथ खड़ा हो जाता है उस दल की सत्ता बन जाती है।

आज आंकड़े बताते हैं पिछड़े दलित और खासकर अल्पसंख्यक मुसलमान भाई हर जगह पीछे है मतदाता सूची को लेकर सभी साथी सतर्क रहे सभी साथी सुनिश्चित कर ले की मतदाता सुची में उनका तथा उनके परिवार का नाम है कि नहीं इस दौरान प्रमुख रूप से जितेन्द्र कुमार, संतोष प्रसाद, सूरज कुमार, अशोक कुमार ,बृजेश कुमार, भीम भारती, सोनू कुमार ,विशाल कुमार, गुलशन कुमार, बलराम यादव, राम निरन्जन रवि शंकर राय ,रवि प्रताप यादव, शिव कुमार दुबे,दीपक बौद्ध, अजय कुमार ,अजय कुमार कनौजिया, घनश्याम राव ,अजय कुमार पासवान ,अरुण कुमार पासवान, संतोष कुमार ,मृत्युंजय पांडे, देवव्रत सिंह,अर्जुन यादव ,सुरेंद्र यादव, सुभाष यादव ,सुभाष मौर्य प्रधान ,पारस प्रसाद ,यदुवंश यादव,अवधेश प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कंपोजिट स्कूल में सामुहिक स्वच्छता अभियान चला

खजनी।बीआरसी कार्यालय परिसर में स्थित कंपोजिट स्कूल रूद्रपुर खजनी में आज स्कूल के शिक्षकों और संत निरंकारी मिशन के अनुयायियों ने सामूहिक स्वच्छता अभियान चला कर परिसर की साफ-सफाई की तथा कैंपस में बिखरे हुए कूड़े कचरे को साफ किया।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने बताया कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है। इस अवसर पर आज स्कूल परिसर में स्वच्छता रखने के लिए अभियान चला कर सफाई की गई।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्थानीय लोगों से भी अपने आसपास साफ सफाई रखने और बीमारियों से बचने के लिए कूड़े कचरे को नष्ट करने के लिए जागरूक किया गया।

इस अभियान में संत निरंकारी मिशन के अनुयायियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और परिसर को साफ सुथरा बनाने में शिक्षकों के साथ सम्मिलित हो कर सहयोग किया है।

सामुहिक स्वच्छता अभियान में प्रधानाध्यापक सुरेंद्र बहादुर सिंह, संजय मिश्रा,राकेश सिंह,राममुरारी लाल, हेमंत आदि शिक्षक शामिल रहे।

ब्लॉक प्रमुख का दलित के घर सहभोज

खजनी।2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में क्षेत्र में सामाजिक समरसता,राष्ट्र प्रेम बढ़ाने तथा अस्पृश्यता के समूल विनाश के लिए भाजपा द्वारा दलित बस्तियों में सामूहिक सहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

आज खजनी ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र के औंजी गांव की दलित बस्ती में पहुंच कर सामूहिक सहभोज किया। गांव के निवासी दिलीप कुमार के घर पहुंच कर ब्लाॅक प्रमुख ने सबसे पहले परिजनों से मुलाकात की और उनका हाल जाना तथा केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य,अहिंसा और सामाजिक समरसता के पोषक सच्चे महात्मा थे उनके पद चिन्हों पर चल कर ही देश की उन्नति और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

इसके बाद सभी ने सामूहिक सहभोज में खिचड़ी खाई।इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया, भाजपा युवा नेता अंशुमालीधर भक्ति द्विवेदी, आदर्श राम त्रिपाठी सहित संजय सिंह,ग्रामप्रधान ब्रिजेन्द्र चतुर्वेदी बंटी,पंच बहादुर सिंह,व्यास यादव, रामवृक्ष सिंह समेत दर्जनों लोग एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

शक्ति दीदी प्रोग्राम के सफल संचालन हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

गोरखपुर। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के तत्वाधान में शक्ति दीदी प्रोग्राम के सफल संचालन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन सभागार में पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह के नेतृत्व में किया गया।

कार्यशाला के माध्यम से थानों पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों शक्ति दीदी को उनके कर्तव्यों और उनके कार्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी मुहैया कराई गई।

साथ ही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के तहत किस प्रकार महिलाओं एवं लड़कियों को उनकी सुरक्षा के प्रति उन्हें जागरूक करना और शासन द्वारा जारी किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में जानकारी भी मुहैया कराएंगी।

एबीवीपी के दिल्ली राष्ट्रीय अधिवेशन का लोगो हुआ जारी

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आगामी 30 नवम्बर 2023 से 3 दिसंबर 2023 तक दिल्ली में आयोजित होने वाले अमृत महोत्सवी 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का लोगो शिलांग में चल रही अखिल भारतीय पदाधिकारी बैठक में एबीवीपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूनम सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य निधि त्रिपाठी तथा राष्ट्रीय मंत्री अंकिता पवार द्वारा जारी किया गया।

अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री सौरभ कुमार गौंड ने कहा कि, "इस वर्ष दिल्ली में एबीवीपी का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन बहुत ही भव्य तरीके से आयोजित होगा। जिसमें समूचे देश से आये छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक कार्यकर्ता देश की संस्कृति, शिक्षा एवं सुरक्षा जैसे विषयों पर मंथन करेंगे राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीयता का भाव देखने को मिलेगा इसके साथ ही अधिवेशन में दिव्य और भव्य लघु भारत का भी दर्शन होगा तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिनिधियों में अलग भाषा-अलग वेश के समागम से भारत की एकता और अखंडता का दिव्य स्वरूप देखने को मिलेगा।"

स्वच्छता बनाए रखना नागरिकों का मूल कर्तव्य

गोरखपुर। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 1 तारीख 1 घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत में रामगढ़ ताल से आच्छादित क्षेत्र विशेषकर नौका विहार, महंत दिग्विजय नाथ पार्क, सर्किट हाउस, बुद्ध म्यूजियम आदि क्षेत्रों में वृहद सफाई अभियान संचालित किया गया।

11वीं वाहिनी एनडीआरफ, नगर निगम एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर के नेतृत्व में सफाई कार्यक्रम संचालित किया गया।

सर्वप्रथम माननीय मेयर ने उपस्थित नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों व विभागों से आए अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और भारत माता की जय घोष के साथ सफाई कार्यक्रम का प्रारंभ किया।

कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे एनसीसी 46 तथा 102 बटालियन के लगभग 200 कैडेट्स, डेंटल एसोसिएशन, आईएमए तथा प्राधिकरण से जुड़े आपदा मित्र, आपदा सखी तथा स्वयं सेवक पांच टुकड़ियों में विभाजित होकर सफाई कार्यक्रम को क्रियान्वित किया।

कार्यक्रम का संचालन इंस्पेक्टर गोपी गुप्ता, एनडीआरएफ तथा गौतम गुप्ता जिला आपदा विशेषज्ञ, गोरखपुर द्वारा किया गया।

दीन-ए-इस्लाम के दामन से रौशनी मिलेगी : कारी फिरोज

गोरखपुर। हाशमी कमेटी की ओर से पहाड़पुर में जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता कारी शमीम अख्तर व नायब काजी मुफ्ती मो. अजहर शम्सी ने कहा कि क़ुरआन में अल्लाह तआला इरशाद फरमाता है रसूल जो दें वह ले लो और जिससे मना करें उससे रुक जाओ। अल्लाह का यह फरमान हर दौर के लिए है।

रसूल-ए-पाक हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हमारे आइडियल हैं। हमें उन्हीं के नक्शेक़दम पर चलकर दीन व दुनिया की कामयाबी मिल सकती है।

रसूल-ए-पाक की तालीमात पर अमल कर दुनिया वालों के लिए बेहतरीन नमूना बनें। इससे रसूल-ए-पाक खुश होंगे। दीन-ए-इस्लाम अमनो सलामती का मजहब है।

विशिष्ट वक्ता कारी फिरोज आलम ने कहा कि मुसलमानों के ज्ञान व विद्या में किए गये कारनामों को नई नस्ल के सामने पेश किया जाए और उन्हें यह एहसास कराया जाए कि दीन-ए-इस्लाम के दामन से ही रौशनी मिलेगी। दीन-ए-इस्लाम की रौशनी इंसान को फायदा पहुंचाने वाली है।

हम पश्चिमी जगत की भौतिक उन्नति देखकर हीन-भावना का शिकार न हों और विज्ञान व टेक्नाॅलाजी के क्षेत्र में आगे आएं।

नात-ए-पाक हाफिज जुनैद आलम, शहनवाज आलम, मो. सलीम अहमद ने पेश की। अंत में सलातो सलाम पढ़ कर दुआ मांगी गई। जलसे में इं. काविश हाशमी, हाफिज अजीम अहमद, शाकिब हाशमी, अलाउद्दीन अहमद हाशमी, शहबाज तनवीर, मो. आरिफ, मो. समद, अफजाल आलम, मनोव्वर अहमद आदि ने शिरकत की।

तीन अक्टूबर की कांफ्रेंस में सब्जपोश अवॉर्ड से सम्मानित होंगे डॉ. आसिम आजमी व मुफ्ती अख्तर हुसैन

गोरखपुर। खानकाहे सब्जपोश की ओर से सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाज़ार के मैदान में मंगलवार 3 अक्टूबर को रात 8 बजे से वार्षिक मोहसिन-ए-आज़म कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। दीनी शिक्षा, साहित्य व सामाजिक कार्यों में अहम योगदान देने के लिए डॉ. मोहम्मद आसिम आजमी व मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी को सब्जपोश अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी कांफ्रेंस संयोजक हाफिज रहमत अली निजामी ने दी है।

कांफ्रेंस में नायब काजी मुफ्ती मो. अज़हर शम्सी, मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी, मुफ्ती मेराज अहमद कादरी आदि संबोधित करेंगे। नात-ए-पाक मो. कैसर रजा, मौलाना महमूद रज़ा, हाफिज रहमत अली पेश करेंगे। संचालन हाफिज सैफ अली व हाफिज अशरफ रजा करेंगे।

---------------

स्टंट राइडिंग से भिड़े दो बाइक सवार इलाज के लिए जिले पर भेजे गए

गोरखपुर| खजनी क्षेत्र के माल्हनपार खजनी मार्ग पर भिटहां गांव के दुर्गा मंदिर के समीप खजनी थाना क्षेत्र के सरयां तिवारी ग्रामसभा के तेतरियां गांव के निवासी वीरू विश्वकर्मा 18 वर्ष और विशाल गोंड 17 वर्ष आज शाम अपनी स्प्लेंडर बाइक से खजनी की ओर आ रहे थे।

इस दौरान बांसगांव थाना क्षेत्र के कटवर गांव का निवासी युवक अपनी बाइक से घर जा रहा था।

बताया जाता है कि बाइक सवार युवकों की गति तेज थी और इस बीच अचानक एक अनजान बाइक सवार युवक दोनों के बीच से स्टंट कट मारते हुए तेजी से खजनी की ओर साफ बच कर निकल गया।

किंतु अचानक अप्रत्याशित रूप से बीच में स्टंट राइडिंग करते हुए युवक के निकलने से दोनों बाइक सवार युवक आपस में भिड़ गए।

तेज गति के कारण हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि बाइक का टायर फट गया दोनों बाइक सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची खजनी पुलिस एवं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने सभी घायलों को खजनी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से इलाज के लिए गोरखपुर जिला अस्पताल भेज दिया।