बहरामपुर में सस्ते गल्ले की दुकान के निर्माण कार्य मे प्रधान पर मनमाने ढंग से कार्य कराने का आरोप
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम बहिया बहरामपुर में सस्ते गल्ले की दुकान के निर्माण कार्य मे प्रधान पर मनमाने ढंग से कार्य कराने का आरोप, आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र लेकर लगाई न्याय की गुहार। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम बहिया बहरामपुर के भारी संख्या में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि शासन के द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निर्माण होना है।
जिसको ग्राम प्रधान अपने मनमाने ढंग से बिना किसी को बताए व बिना खुले प्रस्ताव के अपनी मनमानी के चलते गलत जगह नदी के किनारे बनवा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, ग्रामीणों की मांग है कि जहां पर विगत 30 वर्ष से कोटा का संचालन किया जा रहा है और वहां काफी भूमि परती की पड़ी हुई है उस पर सरकारी निर्माण करवाने से ग्रामीणों को सुविधा होगी, ग्रामीणों ने प्रधान द्वारा मनमाने ढंग से कराए जा रहे निर्माण कार्य को रोक कर सरकारी सचिवालय में खुली बैठकर बुलाकर ग्रामीणों की सहमति से निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर संतोष शुक्ला, संजय, संदीप, कमलेश शुक्ला, मोतीलाल, चंदन शुक्ला, जगमोहन, राम लोटन, मनोज, दिनेश, रामसागर मिश्र, कुन्नू, रिंकू मिश्रा, मुकेश, प्रमोद, जगमोहन, बिपिन, राजू , उमाकांत, संदीप कुमार, सुधीर सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।








Sep 25 2023, 18:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.1k