/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *अवधी साहित्य संस्थान द्वारा हुआ कवि गोष्ठी का आयोजन,भाषाई समन्वय में अवधी की भूमिका सर्वोपरि* Amethi
*अवधी साहित्य संस्थान द्वारा हुआ कवि गोष्ठी का आयोजन,भाषाई समन्वय में अवधी की भूमिका सर्वोपरि*

अमेठी । नगर स्थित स्थानीय डाक बंगला के सभागार में अवधी साहित्य संस्थान अमेठी की ओर से ' हिन्दी के सम्वर्द्धन में अवधी की भूमिका 'विषय पर आधारित काव्य गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती जी की वन्दना से कवि अनिरुद्ध मिश्र द्वारा हुआ।इस अवसर पर अवधी साहित्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि हम सबको अवधी पर गर्व होना चाहिए।

अवधी की पहचान श्रीरामचरितमानस एवं पद्मावत से है।भाषायी समन्वय में अवधी की भूमिका सर्वोपरि है। काव्य गोष्ठी में लगभग दर्जन भर से अधिक स्थानीय कवियों ने अपना मनमोहक काव्य पाठ प्रस्तुत किया । दिवस प्रताप सिंह ने पढ़ा पहले कै संसार चला गा बुढ़वन के दरबार चला गा । पप्पू सिंह कसक ने पढ़ा कि बात-बात पर तकरार होइगै , पइसा के ताईं मार होइगै । राम वदन शुक्ल पथिक ने पढ़ा यहि भारत कै पहचान ई हिंदी । रामेश्वर सिंह निराश ने पढ़ा कजरी कहरवा कै कहां गवा राग हो , राजेन्द्र शुक्ल अमरेश ने पढ़ा जेहि घर सासू अहैं जवान कसक सुख पाते ये पतोहिया, सुरेश शुक्ल नवीन ने पढ़ा- हाथ उनके जले न जले बस्तियां रोज वो जलाते हैं ।

शब्बीर अहमद सूरी ने पढ़ा- प्रेम प्रणय का शब्द नहीं यह मनोभाव का अर्पण है । राम कुमारी ने पढ़ा - धन्य है ये धरा धन्य है ये जमीं। आशुतोष गुप्त ने पढ़ा उन्मुक्त रूप से सोच सके ,कुछ कर सके कुछ बढ़ सके । युवा ओज कवि अभिजीत त्रिपाठी ने पढ़ा मत सोचो तुम महलों में मुझको लाकर रखोगे , मैं खुद्दारी का पौधा हूं बस उपवन में खिलता हूं ?। श्रीनाथ शुक्ल ने पढ़ा छोड़ हमहू शहरिया अउबै किसनिया करबै गोरिया । इस अवसर पर अभिजीत त्रिपाठी को तूलसी अवध सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिरुद्ध मिश्र ने किया।इस अवसर पर हरिशंकर मिश्र, पं विजय कुमार मिश्र, सत्येन्द्र प्रकाश शुक्ल, डॉ अभिमन्यु कुमार पाण्डेय, कैलाश नाथ शर्मा एवं जगन्निवास मिश्र आदि साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।

*15 दिन से घर से गायब है विवाहिता, मानसिक रूप से डिस्टर्ब थी महिला,पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट*

अमेठी।कोतवाली अंतर्गत पूरे दुर्गा भगनपुर गांव की एक विवाहिता घर से गायब हो गई। परिजन काफी परेशान है। पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

पूरे दुर्गा भगनपुर गांव की निवासी विवाहिता रिंकू पत्नी संतोष कुमार मिश्रा (30) घर से पिछले 15 दिन पहले गायब हो गई है। महिला की खोज में काफी परेशान है पुलिस की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में डटी हुई है।

विवाहिता की सास रामकली मिश्रा ने बताया कि उसकी बहू मानसिक रूप से डिस्टर्ब चल रही थी । जिसके कारण 15 दिन से गायब हो गई है। काफी खोजबीन करने के बाद कहीं उसका पता नहीं चल पाया है । उसके एक बेटा भी है। जो काफी परेशान है।

*जुलूस-ए-अमारी का 25वां दौर,अजादरों ने नम आंखों से कर्बला के शहीदों को कहा अलविदा*

अमेठी। मुसाफिरखाना क्षेत्र के भनौली गांव में रविवार को अय्याम-ए-अजा के आखिरी दिन सोगवारों ने नम आंखों से अमारी का जुलूस निकाला। अंजुमन सिपाहे हुसैनी के तत्वावधान में इस जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस अपने तय वक्त पर सुबह सात बजे जामा मस्जिद इमामबाग से उठाया गया और अपने तयशुदा मार्ग इसौली रोड, दरगाह-ए-आलिया व छोटे इमामबाड़े होते हुए बड़े इमामबाड़े पर संपन्न हुआ। इस दौरान आसपास के जिले से आई कई अंजुमनों ने नौहख्वानी व सीनाजनी की। जुलूस में भारी संख्या में जायरीन मौजूद रहे।

बता दें कि ये जुलूस इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 8 रबीउल अव्वल को पिछले 25 सालों से लगातार उठाया जा रहा है। जुलूस कर्बला के शहीदों और कर्बला के बाद इमाम हुसैन के परिजनों पर पड़ी मुसीबतों की याद में निकाला जाता है। ये दिन शिया मुसलमानों के 11वें ईमाम हसन असकरी की शहादत की तारीख है। जुलूस के दौरान मौलाना गुलजार जाफरी ने पहली तकरीर की। उसके बाद जुलूस रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा तो मौलाना खादिम अब्बास ने अपनी तकरीर में लोगों को इमाम हुसैन का संदेश दिया और आखिरी तकरीर मौलाना सैयद मोहम्मद मेहंदी आजमी ने की। इस दौरान जायरीनों को जिÞंदान-ए-शाम, जन्नतुल बकी, मकतल-ए-शोहदा और रौजा-ए-रसूल के शबीह की जिÞयारत कराई गई। जूलूस के आखिर में बशीर का मदीने में आकर खबर-ए-गम सुनाने का मंजर भी पेश किया गया। उसके बाद अंजुमन सिपाहे हुसैनी के नौजवानों ने जंजीरजनी की। जुलूस में जीशान आजमी ने निजामत व नकाबत की। इस दौरान सीओ मुसाफिखाना गौरव सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।

इन अंजुमानों ने की नौहख्वानी

अंजुमन सिपाहे हुसैनी भनौली सादात, अब्बासिया सकरावल टांडा, फरोगे अजा देवरा सादात, जीनतुल अजा देवरा बाराबंकी, इमामिया माजनपुर अयोध्या, अब्बासिया सिरौली, पंजतनी तुराबखानी, जीनतुल अजा बहिष्ती अलीगढ, अकबरिया मनियारी, यादगारे हुसैनी वालीपुर, जीनतुल अजा अलीगढ, अलमादारे हुसैनी प्रतापपुर, शब्बीरिया जुडूपुर, रिजविया हसनपुर।

*संजय गांधी अस्पताल मामले पर सियासत जारी, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह कल से बैठेंगे अनिश्चित कालीन धरने पर*

अमेठी । जिले में संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबित करने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।संजय गांधी अस्पताल के निलंबित लाइसेंस को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है।कांग्रेस के पूर्व एमएलसी और कांग्रेस परिवार के करीबी दीपक सिंह का आरोप है कि जिले के सीएचसी और पीएचसी में किसी प्रकार की सुबिधाये नहीं है जिसको लेकर वो 25 सितम्बर सोमवार से सीएमओ आफ़िस में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे।दीपक सिंह ने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से दी है।

दरअसल अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में एक महिला की एनेस्थीसिया की ओवरडोज की वजह से कोमा में चली गई थी जहां दो लखनऊ के मेदान्ता अस्प्ताल में डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया था।मामले में अस्प्ताल प्रसाशन द्वारा लापरवाही सामने आने के बाद प्रसाशन ने उसके लाइसेंस को निलंबित कर दिया।अस्प्ताल का लाइसेंस निलंबित होने के बाद कांग्रेस नेताओ ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जनभावनाओं को देखते हुए लाइसेंस को बहाल करने की मांग की लेकिन अभी तक शासन द्वारा इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

अब कांग्रेस के पूर्व एमएलसी और गांधी परिवार के करीबी दीपक सिंह संजय गांधी अस्पताल को मोहरा बनाते हुये जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे है।दीपक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि जिला अस्पताल,सीएचसी और पीएचसी पर न के बराबर डॉक्टर है।अगर जांच यंत्र है तो उसके आपरेटर नही है।रात में कही इमरजेंसी नही होती ऐसे में अमेठी के आम गरीब इंसान को मारने के लिये छोड़ दिया गया है।अगर सरकारी अस्पतालों के व्यवस्थाओ को ठीक नही किया गया तो 25 सितम्बर से गौरीगंज सीएमसो आफ़िस परिसर में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठूंगा।

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बैठक पदाधिकारी की नियुक्ति


अमेठी- समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय से है जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष राम उदिति यादव के नेतृत्व में बैठक की गई और बैठक में पदाधिकारियो की नियुक्ति की गई मनीराम वर्मा को पुनः विधानसभा अध्यक्ष अमेठी, जय लाल को समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ, सुनीता चौरसिया को समाजवादी शिक्षक सभा का जिला अध्यक्ष नामित किया गया।

जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया जिला अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी को माला पहनकर स्वागत किया इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, विजय साइ जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, जिला सचिव राकेश यादव, ओम प्रकाश, आनंद वर्मा, अर्जुन, उवेद, देवी शरण, मनीष, योगेश तिवारी, अनिल यादव आदि लोग मौजूद रहे।

जल जीवन मिशन का नौ दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

अमेठी- केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना हर घर जल के तहत होने वाले तीसरे चरण के प्रशिक्षण विकास खंड में संपन्न हो गया। गौरतलब हो कि जल जीवन मिशन का प्रदेश में तीसरे चरण का प्रशिक्षण जेपीएस फाउंडेशन लखनऊ के बैनर चल रहा हैं।

राज्य स्तरीय चलने वाले तीसरे चरण का प्रशिक्षण विकास खंड सभागार में 9 दिन तक लगातार चलता रहा। जिसमें जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, रोजगार सेवक, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल सहित कुल 673 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण मिला।

प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र, बैग, भत्ता दिया गया। कार्यक्रम में राज्य प्रशिक्षक राजेश वर्मा, अमरेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, रमेश कुमार, प्रधान जसवंत यादव, प्रधान राजेन्द्र यादव, प्रधान राकेश श्रीवास्तव, ध्रुवराज तिवारी, राम सजीवन मौर्य, अनुभव, तिलक राज, शिवदर्शन यादव, आदि मौजूद रहे।

*अमेठी में तीन दिवसीय मलखम्ब प्रतियोगिता का समापन, अमेठी पहले, अंबेडकर नगर दूसरे और लखनऊ कमिश्नरेट तीसरे स्थान पर रहें*

अमेठी- रिजर्व पुलिस लाइन में पिछले तीन दिनों से चल रही अंतर्जनपदीय मलखम्ब प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के पांच जिले के पुलिसकर्मियो ने हिस्सा लिया।एसपी ने विजयी खिलाड़ियों को प्रस्सति पत्र देख सम्मानित किया।प्रतियोगिता में अमेठी की टीम प्रथम, अंबेडकर नगर द्वितीय और लखनऊ कमिश्नरेट तीसरे स्थान पर रही।

दरअसल अमेठी के रिजर्व पुलिस लाइन में पिछले तीन दिनों से चल रही 10 वीं अंतर्जनपदीय मलखम्ब प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के पांच जिलों अमेठी, अम्बेडकर नगर,सीतापुर,अयोध्या और लखनऊ की टीमें शामिल हुई।प्रतियोगिता में अमेठी प्रथम स्थान पर रही जबकि अंबेडकर नगर दूसरे और कमिश्नरेट लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर रही।वही एकल प्रतिस्पर्धा में आरक्षी राजेन्द्र कुमार पाल लखनऊ प्रथम स्थान पर,आरक्षी प्रमोद कुमार अमेठी द्वितीय और आरक्षी अनुज यादव अंबेडकर नगर तीसरे स्थान पर रहे।

अक्टूबर में गोरखपुर में होगी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता के बाद अगले महीने गोरखपुर में होने वाले जोनल मलखंभ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले आरक्षियों का भी चयन हुआ जिसमें अंबेडकर नगर के एक आरक्षी,अयोध्या के चार आरक्षी,सीतापुर के तीन आरक्षी,लखनऊ के 11 आरक्षी और अमेठी के आरक्षियों का चयन हुआ।एसपी डॉ इलामारन जी ने सभी विजयी आरक्षियों को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया और और कार्यो की सराहना की।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार,सीओ मयंक द्विवेदी,सीओ अजय सिंह,सीओ गौरव सिंह और सीओ लल्लन सिंह समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

*अमेठी में जल्द तैयार होगा सांसद स्मृति ईरानी का आवास, 90 प्रतिशत काम पूरा*

अमेठी- जिला मुख्यालय गौरीगंज के मेदन मवई गांव में बन रहे सांसद स्मृति ईरानी के आवास का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है। आज सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया।

दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद स्मृति ईरानी ने कहा था कि अगर वो चुनाव जीती तो अमेठी में ही उनका आवास होगा और लोगों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। सांसद 2014 का चुनाव तो हार गई लेकिन अपना वादा नहीं भूली। 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद स्मृति ईरानी ने गौरीगंज ब्लॉक के मेदन मवई गांव में जमीन का बैनामा कराया जिस पर उनके आवास का निर्माण कार्य शुरू हुआ।

निर्माण कार्य अंतिम चरण में

पिछले करीब 2 सालों से चल रहे सांसद के आवास का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।आज सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने आवास का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति का जायजा लिया।वही निरीक्षण को लेकर विजय गुप्ता ने कहा कि सांसद ने अपना वादा पूरा किया और अमेठी में उनके आवास का निर्माण अब अंतिम चरण में है।आने वाले समय मे सांसद अपने आवास पर ही रहेंगी और लोगों की शिकायतों को सुनने के साथ उनका निस्तारण भी करेंगी।आवास का निर्माण 90 प्रतिशत से अधिक हो चुका है।

सांसद ने भी किया था निरीक्षण

अभी कुछ दिन पहले अमेठी दौरे पर आई सांसद स्मृति ईरानी ने अभी अपने निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया था और निर्माण का जायजा लिया था।

*नोएडा ट्रेड फेयर शो में अमेठी के बने लेदर के जूते,जगदीशपुर में है जूता बनाने की फैक्ट्री*

अमेठी। उत्तर प्रदेश के नोएडा में चल रहे अंतराष्ट्रीय ट्रेड फेयर शो में अमेठी ने भी अपना जलवा बरकरार रखा है। ट्रेड फेयर शो में अमेठी के मूँज के बने सामान,गोबर के पेंट और लेदर के जूतों के स्टाल जिले की शोभा बढ़ा रहे है।जिले की इंडस्ट्रियल एरिया जगदीशपुर में बने लेदर के जूतों का स्टाल नोएडा के फेयर शो में लगे हुए है।

दरअसल अमेठी के जगदीशपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में सीटेड द्वारा लेदर के जूते बनाने की फैक्ट्री अभी हाल ही में संचालित की गई है।फैक्टरी में लेदर के जूते बनाये गए जो अब अमेठी की शान बने हुए है।यूपी के नोएडा में चल रहे अंतराष्ट्रीय ट्रेड फेयर शो में अमेठी में बने लेदर के जूतों का भी स्टाल लगा हुआ है।जूता फैक्ट्री लग जाने से पांच सौ से अधिक जरूरतमंदों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल रहा है और उन्हें काम करने के लिए बाहर भी नही जाना पड़ रहा है।

फैक्ट्री के डायरेक्टर ने कहा

वही फैक्ट्री के डायरेक्टर इंजीनियर संजय सिंह ने कहा कि जगदीशपुर और जायस के एरिया में एक हजार से अधिक परिवार है जो जूता चप्पल बनाने का काम करते थे और सिर्फ उसी पर इनका पूरा परिवार निर्भर रहता था। लेकिन अब भारत सरकार की एमएसएमई स्फूर्ति योजना के तहत यहां पर एक कंप्लीट इन्साफ्राटेक्चर बनाया गया।

संस्था के निदेशक संजय सिंह ने बताया कि हम लोग बाहर से रा मटेरियल लाकर यहां जूते, बेल्ट, जैकेट समेत अन्य चीजों का निर्माण अत्याधुनिक मशीनों की मदद से कर रहे है।यहां जो मशीनें लगाई गई है उसमें आठ घंटे में 500 जूते और 800 बेल्ट बनाने की क्षमता है। इस फैक्टरी में प्रत्यक्ष रूप से 625 कारीगर जुड़े हुए है जिनको प्रदेश सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ श्रमिक के तौर पर मिल रहा है साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड भी इन कारीगरों का बनवाया गया है। इस फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर का मासिक वेतन करीब 18 हजार रुपए तक मिलता है।इससे उन्हें दूसरे प्रदेशों में जाकर काम भी नही करना पड़ रहा है।

नोएडा में चल रहे ट्रेड फेयर शो में मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई की तरफ से हमारे जूते लगवाए गए है साथ ही कुछ मशीनें भी लगाई है। उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आठ नंबर में जो स्टाल लगाया गया है उसमें जूतों को बनाकर भी दिखाया जा रहा है। अब अमेठी के जूते नोएडा समेत अन्य जिलों में भी बेचे जा रहे है।

*सन्दिग्ध परिस्थितियों में राजस्व निरीक्षक की मौत,तिलोई तहसील में तैनात थे राजस्व निरीक्षक चंद्रमणि वर्मा*

अमेठी। जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र में स्थित सरकारी आवास में कानूनगो का शव मिलने से हड़कंप मच गया।सुबह देर होने पर जब साथी कानूनगों आवास पहुँचे तो दरवाजा काफी आवाज लगाने में बाद भी नही खुला जिसके बाद एसडीएम को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुँचे और आवास का दरवाजा तोड़कर देखा तो कानूनगो मृत पड़े थे।

एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले पर जांच में जुटी है।

दरअसल तिलोई तहसील में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात चंद्रमणि वर्मा बृहस्पतिवार की देर शाम खाना खाकर अपने सरकारी में सोने के लिए गए थे।सुबह जब देर तक उनका दरवाजा नहीं खुला तो साथी लेखपाल और कानूनगो मौके पर पहुँचे और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नही खुला।दवाज़ा न खुलने पर लेखपालों ने इसकी एसडीएम दिग्विजय सिंह को दी।

सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुँचे और ने दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया तो कानून गो अचेत अवस्था पड़े थे।आनन फानन में कानूनगो को स्थानीय पहुँचाया गया जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

एसडीएम ने कहा

वहीं पूरे मामले पर उप जिलाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि राजस्व निरीक्षक चंद्रमणि वर्मा काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।बृहस्पतिवार की देर शाम वो खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए गए थे।शुक्रवार को जब सुबह दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर इन्हे अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया तो यह मृत पाएं गए। प्रथम दृष्टया ये हार्ट अटैक लग रहा है।

बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सब स्पष्ट हो पाएगा।