/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *प्रो.विजय चाहल ने शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला* Gorakhpur
*प्रो.विजय चाहल ने शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला*

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष पद का कार्यभार प्रो विजय चाहल ने ग्रहण किया। विभाग की निवर्तमान अध्यक्ष प्रोo शोभा गौड़, अधिष्ठाता शिक्षा संकाय ने प्रो0 विजय चाहल को विभागाध्यक्ष का पदभार सौंपा।

प्रोo विजय चाहल शरीरिक शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षा विषय से संबंधित प्रथम अध्यक्ष होंगें । इससे पूर्व प्रोफेसर चाहल विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव एवं उपाध्यक्ष के पदों पर रहते हुए अपना बेहतर कार्य कर चुके हैं l प्रोफेसर विजय चहल ने प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के पद पर जुलाई 2001 में विश्वविद्यालय में ज्वाइन किया था, और तब से लेकर अभी तक विश्वविद्यालय की कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को कुशलता पूर्वक निभा चुके हैं l

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष प्रोफेसर शोभा गौड़, अधिष्ठाता शिक्षा संकाय ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष का पद इस विभाग के ही शिक्षक द्वारा ग्रहण किया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रोफेसर विजय चाहल एक ऊर्जावान व्यक्ति के साथ-साथ बेहद कुशल प्रशासनिक क्षमता वाले व्यक्ति हैं, जिनके नेतृत्व में विभाग निश्चित ही नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगाl

प्रोफेसर विजय चाहल ने इस अवसर पर कहा कि यह एक गौरवपूर्ण क्षण है क्योंकि नई जिम्मेदारियां नई चुनौतियां भी लाती हैं और साथ ही साथ जबाबदेही भी बढ़ जाती हैl मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि विभाग अपनी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें तथा यहां के शिक्षक एवं छात्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभाग एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें l

इस अवसर पर प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह, प्रोफेसर संदीप कुमार, प्रो जितेंद्र प्रोफेसर सुधीर कुमार श्रीवास्तव प्रोफेसर विजय शंकर वर्मा प्रोफेसर विजय कुमार मिश्र ,डॉक्टर धर्मव्रत तिवारी, डॉक्टर प्रेम व्रत तिवारी, प्रोफेसर सुनीता दुबे, प्रो. जितेंद्र मिश्रा, विमलेश कुमार मिश्र,,डॉक्टर ममता चौधरी,डॉक्टर मुकेश सिंह, डॉक्टर अर्जुन सोनकर, प्रोफेसर मनोज तिवारी, प्रोफेसर गौर हरी बेहरा, प्रोफेसर शिखा सिंह, डॉक्टर पंकज सिंह, प्रोफेसर अवनीश राय, डॉक्टर लक्ष्मी जयसवाल, डॉ महेंद्र सिंह, प्रो0 ध्यानेन्द्र दूबे, डॉ टी0 एन0 मिश्रा,डॉक्टर दीपेंद्र मोहन सिंह, प्रोफेसर शिवाकांत सिंह,डॉक्टर महेश यादव,डॉक्टर उमेश, डॉक्टर देवेंद्र कुमार, डॉ राजवीर सिंह, डा बी एन सिंह, श्री निर्भय सिंह, डा. मनीष श्रीवास्तव तथा विभाग के शोध छात्र अनोज कुमार, संतोष कुमार यादव,उपेंद्र कुमार यादव,रूबी मौर्य, पुनीत श्रीवास्तव,चंद्र प्रकाश सिंह,सत्य प्रकाश , पुष्पेंद्र,सर्वेश सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर प्रो0 विजय चाहल को अनन्य शुभकामनाएं एवं बधाई दी l

क्षेत्राधिकारी ने चलाया सामूहिक स्वच्छता अभियान, थाना-क्षेत्राधिकारी कार्यालय और आसपास की सफाई

खजनी- सर्किल के क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय ने आज अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया। थाना, क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर और आसपास की सफाई करते हुए स्थानीय लोगों से अभियान में सहयोग की अपील की।

खजनी कस्बे में सफाई के लिए कोई संस्थागत या सार्वजनिक व्यवस्था नहीं है। बड़ा कस्बा होने के कारण कोने-कूंचे, फुटपाथ, सड़क की पटरियों और दीवारों के किनारे, घरों और दुकानों के आसपास हर तरफ कूड़े, कचरे और गंदगी का अंबार लगा रहता है। आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154 वीं जयंती है जिसे राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। गांधी जी ने दुनियां को सत्य,अहिंसा तथा व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्वच्छता का पावन संदेश पूरी दुनियां को दिया था। क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि गांधी जयंती के राष्ट्रीय पर्व से पहले स्थानीय कस्बे तथा थाना और कार्यालय परिसर के सभी पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए क्षेत्राधिकारी ने सामूहिक स्वच्छता अभियान चला कर सफाई करते हुए, लोगों से कूड़ेदान रखने और कचरे को हमेशा कूड़ेदान में फेंकने की अपील करते हुए सभी को नियमित सफाई रखने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार एसआई विवेक चतुर्वेदी सहित अन्य पुलिसकर्मी तथा कस्बे के लोग मौजूद रहे।

*जल्द ही टाउन एरिया बनेगा खजनी कस्बा, क्षेत्रीय विधायक ने दी जानकारी*

खजनी- क्षेत्रवासियों को जल्द ही खजनी कस्बे को टाउनशिप घोषित किए जाने की सूचना मिलने वाली है।इसकी जानकारी देते हुए सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि खजनी कस्बा दो विधानसभा क्षेत्रों सहजनवां और खजनी का हिस्सा है। जिससे कुछ तकनीकी और राजस्व (भूमि) संबंधित दिक्कतों के कारण खजनी को टाउन एरिया बनाने की घोषणा में विलंब हुआ है, किंतु इस बार के पंचायत चुनावों से पहले सभी मसलों का समाधान कर लिया जाएगा। और खजनी को टाउन एरिया बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।

भाजपा युवा मोर्चा के निवर्तमान जिला महामंत्री आदर्श राम त्रिपाठी ने आज खजनी कस्बे की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक से औपचारिक मुलाकात की और उन्हें पत्र देकर खजनी कस्बे के निवासियों की जलनिकासी,सफाई व्यवस्था,पथ प्रकाश,संपर्क मार्गों, स्वच्छ पेयजल समेत विभिन्न नागरीय सुविधाओं से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। विधायक ने सभी समस्याओं का समाधान कराने और खजनी कस्बे के शीघ्र ही टाउन एरिया बनाए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र का विकास सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्राथमिकता है। पिछली बार दो विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ा हिस्सा होने के कारण खजनी को टाउन एरिया घोषित करने में कुछ तकनीकी और राजस्व संबंधित परेशानियों के कारण ऐसा नहीं हो पाया था। लेकिन सभी अड़चनें दूर करने के साथ ही इस बार पंचायत चुनावों से पहले ही खजनी को टाउनशिप के रूप में विकसित करने की घोषणा हो जाएगी।

*फूड विभाग की टीम ने गोरखपुर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर लिए 15 नमूने, लैब में जांच के लिए भेजा*

गोरखपुर - आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त कुमार गुंजन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई की गई। टीम ने मोगलहा के विशाल मेगा मार्ट से बेसन चावल मसाला रेड चिली पाउडर हनी घी सरसों का तेल अरहर का नमूना लिया वहीं पादरी बाजार के सिद्धिविनायक मॉर्ट से मल्टी सोर्स एडमिन तेल भुना चना साबूदाना और झुगिया बाजार शाहू किराना स्टोर से नमकीन दलिया व फातिमा रोड स्टार मेगा मार्ट से सूजी वी उरद दाल धुली का नमूना संग्रहित करके प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है।

सहायक आयुक्त खाद्य कुमार गुंजन ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कुल 15 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सूचित प्रसाद विनोद कुमार राय राधेश्याम उमाशंकर सिंह विजय आनंद सिंह कमल नारायण सिंह आशुतोष कुमार नरेंद्र कुमार शामिल रहे।

*ईद मिलादुन्नबी को लेकर निर्देश, अमन के साथ निकालें जुलूस-ए-मोहम्मदी, डीजे-आतिशबाजी से बचें*

गोरखपुर- पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिवस 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी पर्व के रूप में मनाया जाएगा। ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। ईद मिलादुन्नबी पर्व के मद्देनजर शहर की तमाम मस्जिदों में जुमा की तकरीर में इमामों ने पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान व फज़ीलत बयान की। उलमा किराम ने अवाम से अपील की है कि जुलूस में महिलाएं व छोटे बच्चे शामिल न हों। कमेटियां डीजे न बजवाएं और न ही पटाखा फोड़ें। जुलूस में हुड़दंग बिल्कुल भी न हो, बल्कि शांति व अमन के साथ जुलूस निकाला जाए और प्रशासन का सहयोग किया जाए।

मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि जुलूस में दीनी पोस्टर, झंडे या किसी मजार जैसे गुंबदे खजरा की बेहुरमती न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाए। जुलूस की समाप्ति पर होर्डिंग्स व झंडे सुरक्षित स्थानों पर रख दिया जाए। जुलूस में लोग इस्लामी लिबास में सादगी के साथ शिरकत करें। शरीअत के दायरे में रहकर ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मनाएं।

नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी ने कहा कि मुसलमान ईद मिलादुन्नबी की खुशियां अदब व एहतराम के साथ मनाएं। खूब इबादत करें। कुरआन-ए-पाक की तिलावत करें। दरूदो-सलाम का नज़राना पेश करें। गरीबों व यतीमों को खाना खिलाएं। मरीजों का हालचाल पूछें। पड़ोसियों का ख्याल रखें। डीजे, बैंड बाजा व ढ़ोल न बजाएं। पटाखा फुलझड़ी से परहेज करें। रोजा रखें। ईद मिलादुन्नबी का जलसा व महफिल सजाएं। सारी दुनिया को अमनो शांति और मोहब्बत का पैग़ाम दें।

बेलाल मस्जिद अलहदादपुर में कारी शराफत हुसैन कादरी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पूरी दुनिया के लिए आइडियल हैं। पैग़ंबरे इस्लाम दुनिया के लिए रहमत, नूर आला नूर हैं। कयामत के दिन आप ही सबसे पहले उम्मत की शफ़ाअत फरमायेंगे, बंदों के गुनाह माफ करायेंगे, दर्जे बुलंद कराएंगे, इसके अलावा पैग़ंबरे इस्लाम की और बहुत सी खुसूसियत है जिनकी तफ़सील कुरआन, हदीस व उलमा-ए-अहले सुन्नत की किताबों में मौजूद है।

मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक में मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि की तालीमात पर अमल करके हम दीन व दुनिया की कामयाबी हासिल कर सकते हैं। कुरआन व शरीअत के बताए रास्ते पर चलें। हर बुराई से दूर रहने के लिए नमाज की पाबंदी करें।

सुब्हानिया जामा मस्जिद तकिया कवलदह में मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने कहा कि कुरआन फरमा रहा है कि अगर कामयाबी चाहिए तो पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का कल्चर अपनाओ, पैग़ंबरे इस्लाम का बताया हुआ रास्ता अपनाओ, पैग़ंबरे इस्लाम की फरमाबरदारी और पैरवी करो।

सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाजार में हाफिज रहमत अली निज़ामी ने कहा कि अल्लाह ने हमें करोड़ों नेमत दी लेकिन एहसान नहीं जताया, मगर जब अपने महबूब पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को बन्दों के दरमियान भेजा तब एहसान जताया। जिस नेमत को देने पर अल्लाह खुद फरमा रहा है कि "मैंने एहसान किया बन्दों पर" तो ज़रा सोचिए कि कितनी अज़ीम नेमत है पैग़ंबरे इस्लाम की विलादत (पैदाइश) की खुशी।

गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर में मौलाना मोहम्मद अहमद निजामी ने कहा कि इंसानियत और एक अल्लाह की इबादत का संदेश देने वाले पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम समाज में औरतों को सम्मान एवं अधिकार दिए जाने की हमेशा पैरोकार रहे। अंत में सबने मिलकर सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी।

शहर में आज शनिवार 23 सितंबर को आइडियल मैरेज हाउस गाजी रौजा में रात 8 बजे से ईद मिलादुन्नबी का भव्य जलसा होगा। जिसमें प्रदेश के कई जिले के उलमा किराम शिरकत करेंगे।

एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन

गोरखपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना,सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज,गोरखपुर द्वारा सिफ्सा प्रायोजित दूसरी एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन बी0एड0 विभाग में हुआ।कार्यक्रम में मुख्य ट्रेनर के रूप में पधारे जिला चिकित्सालय,गोरखपुर के नैदानिक मनोवैज्ञानिक क्लिनिकल सायकोलाजिस्ट रमेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि चिंता, उलझन आज के भौतिक युग की सबसे गंभीर समस्या है।

अनजाना भय, बार-बार बुरा होने का विचार, झुझलाहट एवं अत्यधिक चिंताए, तनाव महसूस होना, जल्दी थकान होना, हाथों में कम्पन्न होना,अंधेरे में भय लगना,अजनबियों से भय लगना, नींद आने में परेशानी एवं रात में बार-बार नींद खुल जाना, एकाग्रता में कमी, याद्दाशत में कमी, मन में उत्साह की कमी, शारीरिक लक्षण जैसे दिल में घबराहट, सीने मे दर्द या कभी-कभी बेहोशी आना तथा श्वास लेने में तकलीफ होना यह लक्षण चिंता या उलझन नामक मानसिक बिमारी के कुछ लक्षण है।इसका निदान व्यवहारिक तरिकों तथा दवाओं से संभव है। अपने वक्तव्य में उन्होने कहा कि डर लगना,अपनी ही दुनिया और विचारों में खोये रहना, दूसरों को न सुनाई देने वाली काल्पनिक आवाजे सुनाई देना,असम्बंध और अर्थहीन बातें करना यह मानसिक रोगों के लक्षण है। आप संकोच मत करें और ऐसे लक्षण आने पर या अपने आस-पास के लोगों में दिखायी देने पर आप उन्हें मनोचिकित्सक के पास ले जाये।

मनोरोग अभिशाप नहीं है। यह भी अन्य बिमारियों की तरह एक बिमारी है।उन्होने पर्सनाल्टी डिसआर्डर, ओ0सी0डी0 तथा स्किजोफ्रेनिआ सहित अन्य मनोविकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही बी0एड0 विभाग की अध्यक्षा डॉ0 रेखा रानी मिश्रा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है तथा छोटी सी मानसिक समस्या आपके जीवन को अंधकारमय कर सकती है।नोडल अधिकारी तथा आयोजन सचिव डॉ0 जे0के0 पाण्डेय ने प्रारंभ में स्वागत करते हुए ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को कार्यशाला के उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह कार्यशाला छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य से परिचित कराने तथा उनके आस-पास के मानसिक स्वास्थ से ग्रसित लोगों की पहचान करने के लिए की गयी है।

ट्रेनर तथा मनोविज्ञान विभाग की सुश्री श्वेता जानसन ने तकनीकी सत्र में डिप्रेशन को दूर करने के उपायों पर चर्चा किया। ट्रेनर आराधना शेरोन जोशुआ ने मानसिक स्वास्थ्य और समाज में फैली मिथक एवं गलत धारणाओं के बारे में जानकारी दी।ट्रेनर डॉ० सुनीता पॉटर ने नशा करने वाले व्यक्ति को पहचानने के लक्षण को विस्तार से बताया। ?कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ0 जे0के0पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ०शुचिता इलियास ने किया। कार्यशाला के अन्त में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।इस अवसर पर बी0एड0 विभाग की डॉ०रश्मि प्रभा शुक्ला,डॉ०सुषमा श्रीवास्तव,डॉ०संगीता मिश्रा सहित पीयर एजूकेटर निखिल, अंकुर मिश्रा,नारायण द्विवदी, आदित्य पाण्डेय, प्रांजल, नूर फातिमा,पम्मी कुमारी सहित बी0एड0 के कुल 50 प्रतिभागियों की प्रतिभागिता रही। ज्ञात हो कि इस तरह की कुल 6 कार्यशालाएं इस सत्र में आयोजित होंगी जिससे विभिन्न विभागों से कुल 300 छात्र/छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।

फामेर्सी के पाठ्यक्रम चलाएगा गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में आज कौशल विकास एवं रोजगारपरक स्ववित्तपोषित सर्टिफिकेट, डिप्लोमा तथा डिग्री पाठ्यक्रमों के समन्वयकों तथा अधिकारियों की बैठक प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई।

बैठक में कुलपति ने प्रत्येक समन्वयक से एक एक कर उनसे द्वारा संचालित पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बैठक के दौरान कुलपति ने कहा कि फामेर्सी के पाठ्यक्रमों की काफी मांग है। फामेर्सी, इंजीनियरिंग तथा एग्रीकल्चर का भविष्य है।

कुलपति ने कहा कि सभी पाठ्यक्रमों की वित्तीय सक्षमता (फाइनेंसियल वायबिलिटी) को ध्यान में रख कर संचालित करें। समीक्षा में यह सामने आया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विश्वविद्यालय द्वारा आफर किये गए 100 स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में करीब 40 पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों की संख्या अच्छी है और ये पाठ्यक्रम सुचारू रूप से संचालित किये जा सकते हैं।

कुलपति ने कहा कि पाठ्यक्रमों को बेहतर ढंग से संचालित किया जाए जिससे विद्यार्थी पठन-पाठन से संतुष्ट हो, उनके कौशल का विकास हो तथा रोजगार पाने में सहायक हो। थ्योरी के साथ-साथ समन्वयक प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान दें।

कुलपति ने कहा कि जिन पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों की संख्या कम हुई है यह चिंताजनक है। समन्वयको को पाठ्यक्रम के संचालन में सुधार करने की आवश्यकता है जिससे पाठ्यक्रम की मांग बढ़े।

कुलपति ने सभी समन्वयक से पाठ्यक्रम की आर्थिक स्थिति (आय- व्यय), फैकल्टी की मांग तथा अन्य आवश्यकता वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए दो दिन के अंदर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में बैठक में कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी, निदेशक स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम प्रो. विनय कुमार सिंह सहित सभी पाठयक्रम समन्वयक तथा अधिकारी मौजूद रहे।

9100 सौ ऑटो रिक्शा यूनिट आईडी हुआ जारी,सफर होगा सुरक्षित

गोरखपुर शहर में ऑटो रिक्शा से सफर करना अब लोगों के लिए सुरक्षित होगा।क्योंकि,परिवहन विभाग के पास सभी ऑटो रिक्शा का ब्यौरा होगा।इसके लिए परिवहन विभाग चालकों का सत्यापन कर उन्हें यूनिक आईडी जारी कर रहा है।इस दौरान करीब 9100 सौ आॅटो रिक्शा यूनिक आईडी कोड जारी किया गया।

आॅटो रिक्शा के यूनियन मेंबर्स के साथ पैसेंजर्स और महिला पैसेंजर्स के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में रजिस्टर्ड आॅटो रिक्शा के सत्यापन वाहन मालिक, ड्राइवर, ईंधन और परमिट विवरण अंकित करते हुए आॅटो पर यूनिक आईडी कोड जारी दिशा निर्देश दिए गए। आॅटो रिक्शा मलिक व चालक से अपील किया जा रहा है।की जल्द से जल्द वह अपना यूनिक आईडी रजिस्टर करा लें।आरटीओ प्रवर्तन संजय कुमार झा ने बताया कि सभी वाहन स्वामी अपने-अपने वाहन पर जल्द से जल्द यूनिक नंबर एलाट करवा लें।इसकी समीक्षा अधिकारियों द्वारा प्रत्येक पांच दिन पर की जाएगी।इस दौरान यदि आॅटो मालिक या चालक आॅटो का सत्यापन नहीं करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य केंद्रों से लाभार्थी तक सुनिश्चित की जा रही है टीकों की गुणवत्ता

गोरखपुर, बच्चों को तेरह प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए पांच वर्ष की आयु तक सात बार नियमित टीकाकरण आवश्यक है । इन सभी प्रमुख टीकों की उपलब्धता स्वास्थ्य केंद्रों से लाभार्थी तक गुणवत्तापूर्ण तरीके से सुनिश्चित की जा रही है । टीके की आपूर्ति के सभी स्तरों पर कोल्ड चेन के कारण भी सरकारी अस्पताल का टीका अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित और असरकारक होता है । इस संबंध में जिले के 84 कोल्ड चेन हैंडलर्स को तकनीकी जानकारियां देकर उनका क्षमता संवर्धन किया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने दी ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा के पर्यवेक्षण में क्षमता संवर्धन कार्यक्रम चलाया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया है । कोल्ड चेन हैंडलर्स की भूमिका टीके की गुणवत्ता बनाये रखने में अहम होती है । यह लोग सुनिश्चित करते हैं कि स्वास्थ्य केंद्र पर बने कोल्ड चेन में टीके को दो से आठ डिग्री तापमान के बीच बरकरार रखा जाए । अवकाश के दिनों में भी कोल्ड चेन के तापमान पर नजर रखी जाती है । हैंडलर्स को दिशा निर्देश है कि वह वैक्सीन का स्टॉक आॅनलाइन अपडेट रखें । साथ ही जहां किसी प्रकार के टीके की कमी है वहां आसपास के कोल्ड चेन से भी टीके उपलब्ध कराए जाते हैं।

डॉ दूबे ने बताया कि कोल्ड चेन हैंडलर्स को यूनिसेफ के डीएमसी डॉ हसन फहीम और यूएनडीपी संस्था के प्रतिनिधि राजीव रंजन व पवन कुमार सिंह की मदद से तकनीकी जानकारियां दिलवाई गई हैं । उन्हें खासतौर पर बताया गया कि मुख्य स्टोर से स्वास्थ्य केंद्र और वहां से सत्र स्थल तक टीका ले जाने में तापमान को बनाये रखना है । कोल्ड चेन पर लॉगबुक को हमेशा मेंटेन रखना है और समय समय पर अपने केंद्र के उच्चाधिकारी से कोल्ड चेन का पर्यवेक्षण भी करवाना है । इस अवसर पर गौरव राय, देवेंद्र सिंह, विशाल सिंह और शिव धनी प्रसाद प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

कोल्ड चेन पर रखना है ध्यान

चरगांवा ब्लॉक की कोल्ड चेन हैंडलर प्रतिभा ने बताया कि प्रशिक्षण में इस बात पर जोर दिया गया कि कोल्ड चेन पर अगर कोई टीका खुलने के कारण खराब हो चुका है तो उसे अलग रखा जाए । उसे कोल्ड चेन सिस्टम से बाहर कर दिया जाए ताकि वह गलती से भी सत्र पर न जा सके । टीकाकरण में ओपेन वायल का प्राथमिकता के आधार पर इस्तेमाल करना है ताकि वह बर्बाद न हो। प्रयास होना चाहिए कि टीके का कोल्ड चेन कभी टूटने न पाए। अगर कोई तकनीकी बाधा आती है तो कोल्ड चेन बाक्स या आवश्यकता पड़ने पर टीकों का ट्रांसफर कर उनकी गुणवत्ता बनाए रखना है ।

*बैठक में शिक्षा गुणवत्ता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन, समाज परिवर्तन आदि विषयों पर हुई चर्चा*

गोरखपुर। विद्या भारती की अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक सरस्वती शिशु मंदिर, (10+2) पक्कीबाग, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में प्रारम्भ हुई। 22 से 24 सितंबर तक चलने वाली इस बैठक में देशभर से 160 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में मा. डॉ. कृष्ण गोपाल जी सह सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशेष सान्निध्य प्राप्त होगा। बैठक में विद्या भारती की कार्य स्थिति, कार्य का सशक्तिकरण, शिक्षा गुणवत्ता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन, समाज परिवर्तन आदि विषयों पर चर्चा होगी।

इस अवसर पर उपस्थित कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री यतींद्र शर्मा ने अखिल भारतीय कार्यकारिणी की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कहा कि माननीय नाना जी देशमुख, कृष्ण चंद गांधी के सम्मिलित प्रयासों से शिक्षा की जो ज्ञान धारा बाबा गोरखनाथ की पावन धरा पर सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग के रूप में प्रवाहित की गई उसे नमन करता हूँ। उन्होंने कहा कि गोरखपुर की यह पावन भूमि सरस्वती शिशु मंदिर योजना के 70 वर्षों की साक्षी है। 1952 में 50 बच्चों और पांच आचार्य से यह विद्यालय प्रारंभ हुआ। शिक्षा के द्वारा समाज में वैचारिक परिवर्तन हो इस उद्देश्य से विद्या भारती के विद्यालयों का श्रीगणेश हुआ देश में संस्कारक्षम वातावरण का निर्माण हो, संस्कृति आधारित शिक्षा का प्रसार हो इस उद्देश्य को लेकर कार्य प्रारंभ हुआ।

आज शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन का प्रारंभ हो चुका है पुरातन संस्कार एवं नवीन ज्ञान से परिपूर्ण राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन प्रारंभ हो चुका है। देश के कोने-कोने में इसका प्रचार प्रसार हो। उन्होंने बताया देश में अनेक चुनौतियों का सामना करने के लिए कुछ क्षेत्रों का चयन किया गया है जैसे जम्मू कश्मीर, लेह, लद्दाख पूर्वोत्तर का क्षेत्र, इन क्षेत्रों में कार्य विस्तार की योजना है। उन्होंने कहा कि आज हमारी विचारधारा को मूर्त रूप देने के लिए अनुकूल अवसर प्राप्त हुआ है। भौगोलिक सामाजिक एवं वैचारिक दृष्टि से कार्य क्षेत्र चिह्नित कर कार्य विस्तार की योजना का निर्माण करना है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पूर्णत: क्रियान्वयन का दायित्व विद्या भारती के कार्यकतार्ओं को दिया गया है। शिक्षा समाज तथा देश की दशा एवं दिशा निर्धारित करती है देश में शिक्षा के द्वारा ही सुधार संभव है। शिक्षा द्वारा ही समग्र विकास की कल्पना को साकार किया जा सकता है। एक स्वस्थ एवं सर्वांगीण विकास युक्त बालक का निर्माण, विद्यालय की स्थिति, संख्या, गुणवत्ता का विकास कर समर्थ भारत का निर्माण शिक्षा का उद्देश्य है। ई.सी.सी.ई. द्वारा खेल-खेल में दी जाने वाली शिक्षा एन.सी.ई.आर.टी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति की परीक्षा प्रणाली आदि की रूपरेखा एवं उसके क्रियान्वयन की समीक्षा भी बैठक में की जाएगी।

संस्कार केंद्र, बालक विद्यालय सेवा क्षेत्र के कार्य विस्तार द्वारा छुआछूत जैसी विसंगतियों से भारत को मुक्त कराकर समरस समाज का निर्माण किया जाएगा। हम आधारभूत विषयों, पंचकोशात्मक विकास के सुव्यवस्थित कार्य की योजना का निर्माण करेंगे। हमारे पूर्व छात्र एक बहुत बड़ी शक्ति है वह समाज परिवर्तन में हमारे सहयोगी बने एक सकारात्मक समाज की भूमिका निर्माण में पूर्व छात्र सहयोग करें।

आज विद्या भारती के विद्यालयों का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। दशम एवं द्वादश की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेशों की प्रवीण श्रेष्ठता सूची में हमारे छात्र अपनी मेधा का परचम लहरा रहे हैं, उन्हें समय-समय पर प्रस्तुत किया जा रहा है। विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थानों के माध्यम से महत्वपूर्ण वैचारिक विमर्श तैयार करने का भी प्रयास कर रही है।

हिंदुत्व का विचार केवल भारत का विचार नहीं वरन् यह समस्त विश्व को शांति के निर्माण का मूल मंत्र प्रदान करता है।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात समाज तथा राष्ट्र जीवन में अपना अमूल्य योगदान देने वाले दिवंगतजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें श्री मदनदास जी देवी, माननीय जयंत जी उमाकांत वीरेश्वर जी, वी. पी. मुकुन्दन , मदन मोहन व्यास जी, श्री रामलाल शर्मा, प्रेमलाल शर्मा , डॉक्टर देवेंद्र भटनागर तथा सेना के अनेक जवान व रेल दुर्घटना में दिवंगत ज्ञात- अज्ञात बंधु भगनी सम्मिलित हैं। बैठक का प्रारंभ गत वर्ष की कार्यकारिणी में लिए गए निर्णय पत्रक के वाचन से शुरू हुआ। इसके पश्चात संस्कृति ज्ञान परियोजना विभाग द्वारा प्रकाशित तीन पुस्तकों हिंदुत्व के सूर्य छत्रपति शिवाजी, सत्य के प्रकाशक स्वामी दयानंद सरस्वती जी, तीर्थंकर महावीर का विमोचन मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय अतिथियों द्वारा शिशु वाटिका की 12 व्यस्थाओं का भी अवलोकन किया गया।

मंचासीन अतिथियों में अखिल भारतीय अध्यक्ष विद्या भारती डी. रामकृष्ण राव, अखिल भारतीय महामंत्री अवनीश भटनागर , अखिल भारतीय मंत्री डॉक्टर मधुश्री उपस्थित रहे। इस अवसर पर अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविन्द चन्द्र महन्त , अखिल भारतीय मंत्री शिवकुमार जी प्रांत संघचालक गोरक्ष डॉक्टर पृथ्वीराज सिंह, प्रांत प्रचारक सुभाष आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।