सरायकेला: राधा अष्टमी पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कृष्ण और सुदामा की मित्रता पर आधारित नाटक का हुआ मंचन
सरायकेला : नौरंगराई सूर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल परिसर मे शनिवार को राधा अष्टमी के सुभ अवसर पर जन्माष्टमी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा नर्सरी से कक्षा प्रथम के भैया बहनों ने भगवन श्री कृष्ण, राधा जी, सुदामा जी, सुभद्रा जी, बासुदेव जी एवं नन्द बाबा के रूप में सज्ज कर झांकी दिखाए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस एस प्लस टु चांडिल के प्राचार्य श्रीमती मंजीत कौर एवं प्रजापति ब्रह्माकुमारी के शिवकन्या ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया।
इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी के बहन प्रिय दास (प्रथम), भैया रितेश दास एवं ध्रुव गौर (द्वितीय), बहन मनसा टुडू (तृतीय) कक्षा एलकेजी के बहन अद्रिजा कुंडू ( प्रथम) बहन रिया महतो( द्वितीय ), बहन प्रियंका महतो(तृतीया), कक्षा युकेजी के रितिका प्रसाद (प्रथम), बहन पुष्पा महतो(द्वितीय), बहन निशा दास, बहन राधिका महतो, अर्पित किस्कू, तनमय कुमार रुपेश महतो (तृतीय) स्थान प्राप्त किए।विद्यालय की और से पेंसिल बॉक्स, कलम पेंसिल, क्रेयॉन्स बॉक्स, देकर पुरष्कृत किया गया।
भैया बहन के द्वारा कृष्ण और सुदामा की मित्रता से संबंधित खूबसूरत नाटक का मंचन भी किया । मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की गयी और भैया बहन का उत्साह बढ़ाया गया ।
कहा गया कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनमे आगे बढ़ने की भवाना का विकास भी होता है।
प्रतियोगिता की भावना आती है | इस कार्यक्रम को सफल तैयार करवाने में सभी आचार्य एवं दीदीजी का योगदान सराहनीय है।
Sep 23 2023, 21:20