/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz गुमला : सिसई प्रखंड में सड़क हादसे में आज एक दंपती की हो गयी मौत, पुत्र घायल Ranchi
गुमला : सिसई प्रखंड में सड़क हादसे में आज एक दंपती की हो गयी मौत, पुत्र घायल

गुमला के सिसई प्रखंड में सड़क हादसे में शुक्रवार को दंपती की मौत हो गयी, वहीं बेटा जयश्री उरांव (20 वर्ष) घायल हो गया. मृतकों में लकेया गांव निवासी नंदराम उरांव (50 वर्ष) व मुन्नी देवी (45 वर्ष) शामिल हैं. घायल जयश्री उरांव का इलाज सिसई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

गिरिडीह : देवरी के नावाबान्ध में डायरिया से दो लोगों के मरने की सूचना,स्वास्थ्य विभाग सतर्क

देवरी (गिरीडीह). देवरी के नावाबान्ध में डायरिया से दो लोगों के मरने की सूचना मिली है. प्राप्त खबर के अनुसार अचानक तबीयत बिगड़ जाने से देवरी के नावाबान्ध गांव निवासी अशोक राम 55 वर्ष व उसकी तेईस वर्षीय पुत्री सुषमा देवी की मौत हो गई है. सुषमा देवी पचंबा थाना क्षेत्र के कल्याणडीह की रहने वाली है.

 प्रसव के बाद वह मायके में रह रही थी. मृतक अशोक राम के भाई नारायण राम के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक नावाबांध गांव निवासी अशोक राम की बेटी सुषमा को गुरुवार को अचानक उल्टी व दस्त होने लगी. इसके बाद अशोक राम उसकी, पत्नी व मां भी दस्त से पीड़ित हो गयी. 

सभी का निजी स्तर पर उपचार करवाया गया. रात तकरीबन एक बजे अशोक राम की पुत्री सुषमा की मौत हो गयी. वहीं अशोक राम व उसकी पत्नी सुनीता देवी व मां गुलबी देवी की तबीयत बिगड़ गयी. सभी को रात्रि तकरीबन एक बजे जमुआ स्थित एक निजी चिकित्सा केंद्र पर ले जाया गया, जहां पर इलाज के क्रम अशोक राम की भी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय नावाबान्ध गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और देवरी के प्रभारी चिकित्सा डॉ कुशलकांत को घटना की जानकारी देकर गांव में कैम्प लगाने की मांग की.

राँची: आज चुनाव आयोग कीएक टीम पहुंची रांची,की समीक्षा बैठक

रांची. भारत के चुनाव आयोग की टीम गुरुवार की शाम रांची पहुंची. टीम में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर धर्मेंद्र शर्मा, नीतिश व्यास व मनोज साहु, प्रधान सचिव अरविंद आनंद, अंडर सेक्रेटरी तनुज कुमारी व सेक्शन अफसर देवेश कुमार शामिल हैं. टीम आज शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक कर अगले वर्ष होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता सूची की समीक्षा की. 

उपायुक्तों द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आयोग को जानकारी दी जायेगी. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को छोड़ कर शेष सभी जिलों के उपायुक्त शामल हुये. मालूम हो कि चुनाव आयोग ने श्री भजंत्री को चुनाव कार्यों से अलग रखने का निर्देश दिया था.

बेंगलुरु जा रहे एक यात्री के बैग से रांची एयरपोर्ट परइंसास राइफल का गोली बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार,पूछताछ जारी

रांची एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रहे यात्री के बैग से इंसास की गोली बरामद की गई है. पुलिस ने विनोद यादव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

 रांची एयरपोर्ट थाना प्रभार अरविंद सिंह ने बताया कि विनोद यादव गिरिडीह का रहने वाला है, वह पेशे से व्यवसायी है. फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, विनोद यादव ने बताया कि अपने बच्चों का इलाज कराने बंगलुरू जा रहा था. किसी ने आपसी दुश्मनी निकालने के लिए मेरे बैग में गोली रख दी है. 

फिलहाल, डीएसपी राजा कुमार मित्रा पूछताछ कर रहे हैं.

पूर्व मंत्री रामचन्द्र केशरी आज मिले राज्यपाल से,उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन पर आधारित पुस्तक भी किया भेंट

  


रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से शुक्रवार को पूर्व मंत्री रामचन्द्र केशरी ने राजभवन में भेंट की. 

इस मौके पर उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन पर आधारित पुस्तक सड़क से सदन तक समर्पित की. रांची के मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा ने भी राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की.

झारखंड चेंबर की 59वीं वार्षिक आमसभा आज हुई,झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव पर हुई चर्चा

झारखंड चेंबर की 59 वीं वार्षिक आमसभा शुक्रवार को सुबह 11 बजे से चेंबर भवन में हुई. झारखंड चेंबर के महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन ने कहा कि चेंबर की वार्षिक आमसभा हमारी गतिविधियों का केंद्र बिंदु है. इसमें झारखंड के उद्योगपति, व्यवसायी, प्रोफेशनल के अलावा कई प्रमुख लोग शामिल हुए. 

झारखंड चेंबर की कार्यकारिणी और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव 24 सितंबर को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में होगा. कंप्यूटर के माध्यम से मत डाले जायेंगे. 

चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा ने कहा कि गुरुवार की रात 12 बजे के बाद से इ-मेल, एसएमएस, व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया से प्रचार करने पर रोक लगा दी गयी है.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड उच्च न्यायालय के दिवंगत न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज झारखंड हाई कोर्ट परिसर पहुंचकर झारखंड उच्च न्यायालय के दिवंगत न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

 मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव के असामयिक निधन से मन व्यथित है। न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का निधन न्यायिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।

झारखंड में कुछ ही घंटों में खत्म हुई डॉक्टर की हड़ताल, आरोपी पर कार्रवाई के बाद काम पर लौटे डॉक्टर

आज सुबह 6 बजे से ही झारखंड के डॉक्टर्स हड़ताल पर थे। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चल रही थी। वहीं, अब फिर से ओपीडी सेवाएं शुरू हो गई है क्योंकि एमजीएम में आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद हड़ताल वापस ले ली गई है।

गौरतलब है कि दें कि जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में मरीज के परिजन ने आईसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर कमलेश की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद अस्पताल में हंगामा मच गया था। मारपीट में डॉक्टर बुरी तरह घायल हो गए थे। दोषियों के खिलाफ प्रशासन के रवैये की वजह से डॉक्टर काफी आक्रोशित थे।मारपीट में शामिल लोगों पर कारवाई की मांग को लेकर डाक्टरों ने हड़ताल की घोषणा की गयी थी।

गिरिडीह:पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 29 गोवंश से लदे मालवाहक वाहन को किया जब्त।

गिरिडीह:- जिले में ताराटांड़ थाना पुलिस ने आज शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 29 गोवंश से लदे मालवाहक वाहन को जब्त किया। मालवाहक वाहन ट्रक में क्षमता से अधिक गोवंश लोड देख कर थाना के कई पुलिस कर्मी भी आग बबूला हुए। 

हालांकि पुलिस को देख कर ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं दौरान ताराटांड़ थाना पुलिस ने गोवंश लोड ट्रक को जब्त कर थाना ले गई और ट्रक में लोड सारे गोवंश को पचम्बा गोपाल गोशाला परिसर भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार गोवंश लोड ट्रक गांडेय से होते हुए धनबाद के निरसा जा रहा था। इसी दौरान एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर ताराटांड़ थाना प्रभारी प्रदीप महतो ने थाना क्षेत्र के जबरदाहा के समीप छापेमारी कर 29 गोवंश लोड ट्रक को जब्त किया। 

पुलिस के अनुसार गोवंश लोड ट्रक निरसा होते हुए बंगाल गो तस्करो के ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने छापामारी कर उक्त ट्रक को जब्त कर लिया।

बच्चे के इलाज के दौरान मौत के बाद डॉक्टरों से पिटाई की आरोपी गिरफ्तार,इस मामले को लेकर डॉक्टरों ने की है हड़ताल की घोषणा


 जमशेदपुर। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल काॅलेज अस्पताल में गत सोमवार को पीजी छात्र डा. कमलेश उरांव के साथ की गई मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी संतोष कर्मकार व रवि सरदार पुलिस कस्टडी में है।जिससे पूछताछ हो रही है।

इन दोनों आरोपी की पहचान वायरल वीडियो के आधार पर की गई है। वीडियो में दोनों युवक डाॅक्टर के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं।इस बीच डॉक्टरों पर हमला और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर डॉक्टर हड़ताल की घोषणा की है।

चिकित्सकों की मांग थी कि जब तक आरोपित गिरफ्तार नहीं हो जाता, तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगा।

हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवा रहेगी बहाल

आइएमए के सचिव डाॅ सौरभ चौधरी का कहना है कि गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है, लेकिन जब तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगा।

गुरुवार की गतिविधियों के अवलोकन के पश्चात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) एवं झासा ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है कि प्रस्तावित कार्य बहिष्कार यथावत रहेगा। सभी सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सक आकस्मिक सेवा को छोड़कर कार्य बहिष्कार पर रहेंगे।

क्या थी पूरी घटना

मालूम हो की बीते सोमवार को पांच वर्षीय एक बच्ची अन्नू प्रधान की मौत होने के बाद उसके स्वजनों ने ड्यूटी पर तैनात डाॅ. कमलेश उरांव की पिटाई कर दी थी।

मारपीट की घटना में चिकित्सक के सिर व हाथ में चोट आई थी। इसके विरोध में चिकित्सक हड़ताल पर हैं। मृत बच्ची के स्वजनों का आरोप है कि बच्ची का सही ढंग से इलाज नहीं होने की वजह से उसकी मौत हुई है। वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची के इलाज में कहीं लापरवाही नहीं हुई है।