*हसवर थानाक्षेत्र में एक बार फिर डबल मर्डर से मचा हड़कंप*
![]()
अम्बेडकरनगर । बीते दिनों मनचलों की छेड़खानी में छात्रा की मौत का मामला अभी सुर्खियों में ही था की हसवर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर ने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है।प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी ने परिजनों के जागने पर प्रेमिका और उसके बाबा समेत अन्य लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में बाबा की मौत हो गई वहीं गुस्साए परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला। इस हमले में प्रेमिका सहित तीन लोग घायल हुए हैं।दो को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है वहीं एक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मौके पर तनाव को देखते हुए मोर्चा संभाल रखा है।चर्चा है कि हसवर थाना के नोनारा निवासी हाशिम मंगलवार रात 3 बजे झाझवा निवासी जहीर अहमद के घर अपनी प्रेमिका से मिलने गया था।बताया जाता है कि जब वह घर में घुसा तो प्रेमिका के परिजन जाग गए, खुद को घिरता देख युवक ने परिजनों पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले में प्रेमिका के बाबा मोहम्मद जहीर की मौत हो गई जबकि तहजीब,आयशा और हेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना से गुस्साए परिजनों ने घर में घुसे प्रेमी को भी पीट-पीट कर मार डाला। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है।पुलिस को ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Sep 21 2023, 18:27