*कम पोषाहार देने से नाराज महिलाओं ने आंगनबाड़ी सहायिका को पीटा*
![]()
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) कम पोषाहार बितरित करने पर महिलाओं ने आंगनवाडी सहायिका की लात घूसों से पिटाई कर दी सहायिका द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने तीन महिलाओं के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |
सकरन थाना क्षेत्र के उल्लहा गांव निवासी आंगनवाडी सहायिका विद्यावती बुधवार को केन्द्र पर बच्चों को पोषाहार बितरित कर रही थी बच्चों ने अपने घरों में जाकर कम मात्रा में पोषाहार दिए जाने की बात बतायी तो बच्चों के घरों की महिलायें ममता,आशा,सुनीता आदि केन्द्र पर आयीं तथा सहायिका से कम पोषाहार दिये जाने की बात कहने लगी तो सहायिका ने महिलाओं के साथ गाली गलौज शुरू कर दिया जिस पर गुस्सायी महिलाओं ने सहायिका की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी।
सहायिका ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है जिस पर पुलिस ने उक्त तीनों महिलाओं के बिरूद्ध मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |







Sep 21 2023, 18:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.8k