*चन्दौसी के गणेश आश्रम पर महाकाल बाबा के दरबार में पुलिस अधीक्षक ने विधि-विधान से पूजा करके शुभारंभ किया*
सम्भल । मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के आयोजन को लेकर सीता रोड स्थित गणेश मंदिर के सामने श्री गणेश आश्रम में द्वितीय वर्ष के दौरान बाबा गणपति के सेवक रहे ।सुविख्यात चिकित्सक डॉ. गिरराज किशोर को स्मरण करते हुए उज्जैन की तर्ज पर इसबार बनी बाबा महाकाल की झांकी जो कि मेले के दौरान विशेष आकर्षण रहती है।
गणेश आश्रम में 60 फूट चढ़ाई पर बनी बाबा महाकाल की झांकी का विधिविधान के साथ पुलिस अधीक्षक सम्भल कुलदीप गुणावत ने पूजा अर्चना और आरती करके श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु समर्पित की। इस दौरान भक्तों ने दर्शन कर बाबा महाकाल के नारों के जोरदार उदघोष किया।झांकी शुभारंभ में मेला सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, ज्योति वार्ष्णेय, प्रवीण पूसी, एड० लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रभात कृष्णा, अरविंद गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शुभम अग्रवाल, आकाश शर्मा आदि श्रद्धालुजन रहे।
Sep 20 2023, 18:25