/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण सुभाष चन्द्र शर्मा ने दिव्यांगजनों हेतु संचालित संस्थाओं का किया निरीक्षण* Gorakhpur
*प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण सुभाष चन्द्र शर्मा ने दिव्यांगजनों हेतु संचालित संस्थाओं का किया निरीक्षण*

गोरखपुर। प्रदेश के प्रमुख सचिव, दिव्यांगजन सशक्तीकरण सुभाष चन्द्र शर्मा ने जनपद गोरखपुर में दिव्यांगजनों हेतु संचालित संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम बीआरडी मेडिकल कालेज के प्रागंण में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा निमार्णाधीन केंद्रीय पुनर्वास केन्द्र, गोरखपुर का निरीक्षण किया गया। सीआरसी के निमार्णाधीन भवन की स्वीकृत लागत 23.26 करोड़ रुपये है जिसके सापेक्ष 18.86 करोड़ की धनराशि सीपीडब्लूडी को अवमुक्त हुई है। अवगत कराया गया कि कार्य की भौतिक प्रगति 95 प्रतिशत हो चुकी है। कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य को पूर्ण कर 20 दिसम्बर 2023 तक भवन को हस्तगत कर देने का आश्वासन दिया गया। मौके पर फॉलसीलिंग का कार्य कराया जा रहा था इसके अतिरिक्त भवन के दिवारों पर ग्लास वर्क किया जा रहा था। कार्य की धीमी गति पर रोष व्यक्त करते हुये कार्य को तीव्र गति से करने के निर्देश दिये गये ।

इसके अतिरिक्त नार्मल कैम्पस गोरखपुर में निदेशक एवं संयुक्त निदेशक के साथ दिव्यांग विभाग अन्तर्गत संचालित मानसिक मंदित बच्चों के आश्रय गृह हेतु संचालित संस्था एमआर होम का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था को सुदृढ करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। नार्मल कैम्पस में अन्य नवनिर्मित भवन संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था को अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये, जिससे कि नवनिर्मित भवन का हस्तगत कराते हुए विद्यालय संचालित किया जा सके ।

निरीक्षण के समय निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण भूपेन्द्र एस चौधरी, संयुक्त निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अमित कुमार सिंह, सीआरसी के प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार रावल उपस्थित रहें।

*महिलाओं ने निर्जल व्रत रख भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती का का पूजन कर मनाया हरितालिका तीज*

गोरखपुर। भारतीय गोरखा संगठन के तत्वाधान में जीतपुर स्थित शीतला मैरिज लॉन हरिततालिका तीज का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें गोरखा समाज की महिलाओं ने निर्जल व्रत रखकर भगवान शिव पार्वती की प्रार्थना कर अपने पति के लिए लंबी उम्र व स्वस्थ रहने की कामना की इस अवसर पर भक्ति वह फिल्मी गीतों पर महिलाओं ने नेपाल के परंपरागत परिधान व नृत्य लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व महापोर श्रीमती डॉक्टर सत्या पांडेय ने भी गोरखा महिलाओं के साथ नित्य किया।

हिन्दू समाज में सनातन धर्म तीज पर गुन गान को प्रकाश डाला इस अवसर पर गोरखा समाज के अध्यक्ष डॉक्टर तारा क्षेत्री, पार्षद उपेनदर सिंह , उपाध्यक्ष एल प्रसाद, , तूल बहादुर, अनिल क्षेत्री, सुभाष श्रेस्ठ ,लीला बहादुर श्रेस्ठ ,ममता, कृष्णा क्षेत्री, माया देवी, लीलावती,, शम्भु अग्रहरी, राधा राई , गुन बहादुर, प्रताप सिंह, बी एस थापा, विष्णु भगवान शुक्ला , मनोज मिश्रा ,संदीप सहगल , शिव श्रेस्ठ, चंदा क्षेत्री, आशा थापा, एवम् अनय समाज के लोग मोजुद थे।

*पखवाड़े में किया उत्कृष्ट कार्य, सीएमओ ने दिया सम्मान*


गोरखपुर। इस साल 11 से 31 जुलाई तक चले विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

जनपद व ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों, अधिकारियों, अंग्रिमपंक्ति कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्यकर्मियों और सहयोगी संस्थाओं के बीच कुल 73 प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये । अलग अलग श्रेणियों में यह प्रशस्ति पत्र प्रेरणा श्री सभागार में सोमवार को आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान दिये गये ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने इस मौके पर कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम न केवल देश की तरक्की से जुड़ा है बल्कि मातृ शिशु स्वास्थ्य और पोषण से इसका गहरा सम्बन्ध है ।

यह दंपति के सुखमय जीवन के लिए भी एक महत्वपूर्ण तत्व है । हमारा प्रयास होना चाहिए कि जब कोई नवदंपति विवाह बंधन में बंधे तो उसे प्रेरित करें कि शादी होने पर पहला बच्चा कम से कम दो साल बाद ही प्लान करें । जब पहला बच्चा गर्भ में हो तभी परिवार नियोजन के सभी साधनों के बारे में दंपति को बताएं ताकि प्रसव के तुरंत बाद दंपति किसी साधन का चुनाव करे और दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखा जा सके । अगर दो बच्चों में यह अंतर कम होता है तो मां की सेहत के साथ साथ बच्चे के पोषण स्तर पर भी इसका बुरा असर पड़ता है ।

दंपति को परिवार नियोजन के बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में पूरी जानकारी दें और यह दंपति की पसंद पर छोड़ दें कि वह किसी मनपसंद साधन का इस्तेमाल करते हैं। दो बच्चों के बाद जब परिवार पूरा हो जाए तो स्थायी साधनों के लिए प्रेरित करें। परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करके मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है।

इस मौके पर सम्मानित होने वाली पिपराईच सीएचसी की परिवार नियोजन काउंसलर रीना ने बताया कि उन्हें पखवाड़े के दौरान सर्वाधिक पांच पुरुष नसबंदी करवाने के लिए पुरस्कार मिला है । उनके पास जब दंपति काउसिलिंग के लिए आते हैं, तो परिवार पूरा कर चुके दंपति को नसबंदी अपनाने की सलाह दी जाती है।

दंपति को यह खासतौर पर बताती हैं कि पुरुष नसबंदी महिला नसबंदी की तुलना में सरल और सुरक्षित है। इसमें चीरा या टांका नहीं लगता है । आवश्यकतानुसार पुरुष नसबंदी करवा चुके लाभार्थियों से भी बात कराई जाती है । इससे पुरुषों को प्रेरित करना आसाना हो जाता है और वह नसबंदी अपनाने को तैयार हो जाते हैं।

यह लोग हुए सम्मानित

आशा कार्यकर्ता लखपाती, सुनीता, आशा, कांति देवी, साधना देवी, रत्ना, दिव्या, बबिता, मनीता देवी, सुनीता, शालिनी, आशा देवी, मिथिलेश, रेखा, उर्मिला, लक्ष्मी और सुनीता को सम्मानित किया गया ।

एएनएम कलावती, स्टॉफ नर्स प्रीति राय, परिवार नियोजन काउंसलर रीना, रीता, विन्ध्यवासिनी और मो रसूल को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया । सर्जन डॉ धनंजय कुमार, डॉ शिवमुनीराम, डॉ वंदना सिंह व डॉ विजय लक्ष्मी के साथ सूर्या क्लिनिक को भी सम्मानित किया गया ।

जिला स्तरीय टीम से एसीएमओ आरसीच डॉ एके चौधरी, डीपीएम पंकज आनंद, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय, लॉजिस्टिक मैनेजर अवनीश चंद्र, सहयोगी पुनीता, दिनेश, पवन, मनीष, विजय श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह और यूपीटीएसयू के प्रतिनिधि विनोद कुमार मिश्र आदि को भी योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया । इसके अलावा अलग अलग श्रेणियों में 31 स्वास्थ्य इकाइयों को प्रशस्ति पत्र दिया गया ।

*सपा पूर्व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ निषाद महापंचायत का आयोजन, आरक्षण की उठी मांग*

गोरखपुर। निषाद आरक्षण महापंचायत का आयोजन कलेक्ट्रेट अधिवक्ता सभागार में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अध्यक्षता में हुई।

कार्यक्रम में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी व उपस्थित निषाद समाज के लोगों ने एक स्वर से कहा कि निषाद समाज की स्थिति आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक रूप से दलितों से भी दयनीय है। हर हाल में निषाद समाज को अनुसूचित जाति की सुविधा मिलनी चाहिए निषाद समाज की अनदेखी करने वाला अब सत्ता में काबिज़ नहीं रह पाएगा।

सामान्य वर्ग को आरक्षण एक दिन में भाजपा सरकार दे सकती है तो निषाद समाज को आरक्षण क्यों नहीं? पिछली सपा सरकार में निषाद समाज को अनुसूचित जाति की सुविधा मिली थी भाजपा सरकार ने उसे बंद कर दिया आरक्षण की मांग को लेकर 30 सितंबर को नगर निगम में ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा निषाद समाज अब जाग चुका है।

निषाद समाज का धोखा देने वाली पार्टी को निषाद समाज सत्ता से बेदखल कर ही दम लेगा.सपा सरकार द्वारा महाराजा निषाद राज की जयंती पर घोषित किए गए अवकाश को भी भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है भाजपा सरकार में निषाद समाज के साथ उत्पीड़न की घटनाएं बढती जा रही है कहीं पर भी निषाद समाज की सुनवाई नहीं हो रही है ।

इस दौरान प्रमुख रूप से सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी रामवृक्ष निषाद सुरेंद्र निषाद प्रेमचंद निषाद महेंद्र निषाद गंगासागर निषाद रामसनेही निषाद राजेश निषाद श्याम देव निषाद दयाशंकर निषाद रवि निषाद राममिलन निषाद मनोज निषाद शेषनाथ निषाद माता दी निषाद विक्की निषाद अवधेश निषाद रामू निषाद छोटेलाल निषाद रामू निषाद दिनेश निषाद आदि मौजूद रहे

*पैग़ंबरे इस्लाम पूरी दुनिया के लिए रहनुमा : मौलाना तफज्जुल*


गोरखपुर। अक्सा मस्जिद शाहिदाबाद हुमायूंपुर उत्तरी में ग्यारह दिवसीय महफिल-ए-मिलादुन्नबी कार्यक्रम शुरू हो गया है। पहले दिन मुख्य वक्ता मौलाना तफज्जुल हुसैन रजवी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पूरी दुनिया के रहनुमा हैं। पैग़ंबरे इस्लाम ने गुलामी प्रथा का उन्मूलन किया। गुलामों को आज़ाद करने के लिए लोगों को उभारा। उन्हें समानता प्रदान की।

पैग़ंबरे इस्लाम ने महाजनी प्रथा को समाप्त कर दिया। सूद को वर्जित ठहराया, शोषण-चक्र को बिल्कुल रोक दिया और सामाजिक सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए। पैग़ंबरे इस्लाम ने समाज से व्यभिचार, भ्रष्टाचार, कुरीतियों और अशंति को दूर किया। आपने शराब, जुआ और सट्टे पर प्रतिबंध लगाया। रातों-रात धनवान बनने की लालसा पर रोक लगाई। जमाख़ोरी, चोर-बाजारी, मिलावट, कम तौलना, झूठ बोलकर खराब माल बेचना इत्यादि को रोक दिया।

संचालन करते हुए हाफिज अजीम अहमद नूरी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम ने ही फरमाया पेड़ लगाना भी एक प्रकार का सदका है। पैग़ंबरे इस्लाम ने फ़रमाया जो शख्स पौधा लगाता है फिर उस पेड़ से जितना फल पैदा होता है अल्लाह फल की पैदावार के बक़द्र पौधा लगाने वाले के लिए नेकी लिख देता है। अंत में सलातो सलाम पढ़कर अमनो अमान की दुआ मांगी गई।

महफ़िल में मो. कैफ़, हाफ़िज़ मो. आरिफ, बरकत हुसैन, हामिद रजा, मो. सिद्दीक, मो. शाहरुख, मो. हुसैन, तनवीर अहमद, मो. आरिफ, मुहर्रम अली, हम्माद रजा, साहिल रजा, मो. आज़म, मो. इस्लाम आदि लोग मौजूद रहे।

*पीड़ित मानवता की मदद को रक्तदान करना ही चाहिए : सीएम*

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवारा के अंतर्गत सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गुरु श्री गोरक्षनाथ ब्लड बैंक में रक्तदान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और रक्तदान करने वाले युवाओं का मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान महादान है। इस महादान के प्रति लोग स्वतः स्फूर्त भावना से आगे आएं, इसके लिए समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है। रक्तदान कर रक्त की कमी या रक्त विकार से ग्रसित लोगों की जान बचाई जा सकती है। एक यूनिट रक्त के अलग अलग तत्वों से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में अभी बहुत से लोग रक्तदान के लिए आगे नहीं आते, जबकि किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने से कोई दिक्कत नहीं होती।

स्वैच्छिक रक्तदान कम होने पर पेशेवर लोग जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने लगते हैं। समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाकर पेशेवरों को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि निश्चित अंतराल के बाद प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को पीड़ित मानवता की मदद के लिए रक्तदान करना ही चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि 2005 में गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय में ब्लड बैंक की स्थापना हुई थी। तब ब्लड सेपरेटर की व्यवस्था नहीं थी। अब ब्लड सेपरेटर होने से जरूरत के अनुसार प्लेटलेट्स, प्लाज्मा आदि अलग-अलग कर रोगियों को उपलब्ध हो रहा है। इससे मरीजों को काफी राहत मिल रही है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में महाशक्ति बन रहा भारत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवारा मनाया जा रहा है। आज रक्तदान का कार्यक्रम इसी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का जीवन जनता और जन कल्याण को समर्पित है। उनके नेतृत्व में नया भारत दुनिया की महाशक्ति बन रहा है। जी-20 की अगुवाई के साथ दुनिया भारत का सामर्थ्य देख रही है। भारत की प्रतिष्ठा वैश्विक मंचों पर तेजी से बढ़ती जा रही है।

रक्तदान शिविर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्तदान कर रहे युवाओं से बात की, उत्साह बढ़ाते हुए उनके साथ तस्वीरें खिंचाई। इस दौरान गुरु गोरक्षनाथ ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. अवधेश अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सत्यार्थ मिश्रा, सत्येंद्र सिन्हा, राहुल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

*2007 दंगों में सीएम योगी पर केस दर्ज कराने वाले परवेज परवाज के घर पहुंची पुलिस*

गोरखपुर । उप नि./ विवेचक अमित चौधरी, उप नि. शम्भू दयाल मिश्रा, का. सुरेंद्र वर्मा शेरनी दस्ता 24 पर नियुक्त कर्मचारी गण म0का0 शितान्शु तिवारी व म0का0 प्रियंका भारती थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर के रवाना शुदा राफ्ता रपट तारीखी इमरोज़ा से बाद कार्यवाही 82 सीआरपीसी उपस्थित थाना आया विवरण इस प्रकार है ।

मैं उ0नि0 मय हमराही कर्मचारीगण केन्यायालय सीजेएम गोरखपुर से प्राप्त एनबीडब्ल्यू 82 सीआरपीसी मु0अ0स0 679/2019 धारा 365,452,392,392,347,506,120 बी भादवि थाना कैंट जनपद गोरखपुर से संबन्धित अभियुक्त फैज उर्फ फैजान खां पुत्र परवेज परवाज निवासी तुर्कमानपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी व न्यायालय द्वारा प्राप्त 82 सीआरपीसी कार्यवाही हेतु थाना राजघाट पहुंचा तथा हस्व आदेश थानाध्यक्ष राजघाट महोदय के उ0नि0 संजय कुमार यादव चौकी प्रभारी पाण्डेयहाता, उ0नि0 राजेंद्र सिंह, हांक 6 के कर्मचारी गण का0 सुनील कुमार यादव व का0 सनद जयसूर्या के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दिया गया परन्तु अभियुक्त दस्तयाब नहीं हुआ।

तत्पश्चात मौके पर डुगडुगी वाले मो0 हुसैन पुत्र मकबूल अली निवासी खुटहा बाजार थाना पनियारा जनपद गोरखपुर हालपता c/o असलम निवासी सर्राफा बिल्डिंग के पीछे बेतियाहाता थाना कैंट जनपद गोरखपुर को बुलाकर न्यायालय के आदेश 82 सीआरपीसी के अनुपालन में डुग्गी मुनादी/ उद्घोषणा करते हुए मोहल्ले के संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में डुग्गी मुनादी करते हुए वीडियो ग्राफी वह फोटोग्राफी की गयी व 82 सीआरपीसी को अभियुक्त के घर पर चस्पा किया गया।

*राजकीय मूक बधिर विद्यालय पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की दिव्यांग बच्चों से मुलाकात,भावुक कर गया सीएम के भावों का संवाद*

गोरखपुर। अभिव्यक्ति सिर्फ शब्दों से नहीं व्यक्त होती बल्कि सबसे सशक्त और अर्थपूर्ण अभिव्यक्ति तो भावों की होती है। सोमवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मूक बधिर दिव्यांग बच्चों के बीच भावों की अभिव्यक्ति के आदान-प्रदान का ऐसा ही अविस्मरणीय नजारा देखने को मिला। सीएम के भावों का संवाद इन बच्चों को भावुक कर गया। सीएम ने शब्दों के माध्यम से भी संवाद किया जिसे शिक्षक ने संकेतों से बच्चों को समझाया।

गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार पूर्वाह्न हुमायूंपुर स्थित राजकीय मूक बधिर विद्यालय (संकेत) में पढ़ने वाले बच्चों से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर इन मूक व श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। काफी देर तक ताली बजाकर उन्होंने सीएम का अभिनंदन किया। बच्चों के इस आत्मीय उत्साह को देखकर सीएम योगी भी भावुक हो गए और उन्होंने हाथ उठाकर मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों को खूब आशीर्वाद दिया। संकेतों में बच्चों से उनका कुशलक्षेम जानने के बाद मुख्यमंत्री ने सबको उपहार भेंट किया।

बच्चों से मुलाकात करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बच्चों ने उत्कृष्ट हस्तनिर्मित कलाकृतियां, सजावटी सामान बनाए थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों के हुनर की मुक्तकंठ से सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर समेत क्लास रूम का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। मूक बधिर बच्चों को शिक्षा देने में प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरणों व उनकी गुणवत्ता की जानकारी ली।

आवासीय होगा संकेत विद्यालय : मुख्यमंत्री

संकेत विद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों से संवाद भी किया। एक शिक्षक ने उनकी बातों को संकेतों के जरिये बच्चों तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विद्यालय में छात्रावास का निर्माण कर इसे आवासीय विद्यालय के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के दिव्यांग बच्चों को काफी राहत मिलेगी। उनकी प्रतिभा का विकास होगा। आवासीय विद्यालय में बच्चों को सुरक्षित वातावरण दिया जाएगा। संकेत विद्यालय तक आवागमन की कतिपय दिक्कतों पर उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी व नगर निगम यह सुनिश्चित करें कि इस विद्यालय तक आवागमन का रास्ता मिले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग की बजाय दिव्यांग नाम देकर सभी दिव्यांगजन के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार दिव्यांग लोगों के सम्मान व उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए लगातार काम रही है। सीएम योगी ने कहा कि काफी दिनों बाद इस विद्यालय आकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। पहले इसका भवन जर्जर था, सरकार ने यहां नया भवन बनवा दिया है।

मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष दूबे ने कहा कि इस विद्यालय में 100 बच्चे पढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जल्द ही इसे आवासीय विद्यालय कर दिया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भूपेंद्र एस. चौधरी, संकेत विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।

*सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनीं 200 लोगों की समस्याएं, बोले-गंभीरता और संवेदनशीलता से हो समस्याओं का निस्तारण*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लोगों की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित निस्तारण कराएं। यह भी ध्यान दिया जाए किसी को भी परेशान न होना पड़े। जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। हर व्यक्ति की समस्या का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।

सीएम योगी ने ये निर्देश सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान दिए। मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने करीब 200 लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कुछ महिलाओं के साथ आए उनके बच्चों को आशीर्वाद व दुलार देने के साथ उन्होंने चॉकलेट गिफ्ट कर खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

हर बार की भांति इस जनता दर्शन में भी इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार वाले आवेदन भी आए। मुख्यमंत्री ने आवेदन पत्र देने वाले लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार इलाज में भरपूर मदद करने को तत्पर है। किसी के इलाज में धन की बाधा नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि इलाज में आर्थिक सहायता संबंधी आवेदनों में इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराएं। इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण होते ही धनराशि आवंटित कर दी जाएगी।

*शिव राष्ट्र सेवा फाउंडेशन एवं कर्मल इंटर कॉलेज एल्युमिनाई संगठन के तत्वाधान में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर*


गोरखपुर। रविवार शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन एवम कार्मल इंटर कॉलेज एल्यूमिनाइ एसोसिएशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नांगलिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ० एम. के.अग्रवाल जी द्वारा फीता काटकर किया गया ।

शिविर में डॉ० प्रतीक श्रीवास्तव, डॉ० प्रशांत चतुर्वेदी एवं डॉ० पराग अग्रवाल जी द्वारा 500 से अधिक लोगों को इस कैंप के माध्यम से लाभ मिला।

मुख्य अतिथि एमके अग्रवाल जी ने कहा की यह फाउंडेशन समाज के लिए लगातार अच्छा कार्य कर रही है और मैं उन सभी डॉक्टर से यह कहना चाहूंगा कि इस संस्था से जुड़कर आप सभी जरूरतमंद को अपनी सेवाएं प्रदान करने का कार्य करें जिससे समाज का हर एक व्यक्ति निरोग एवं स्वस्थ रहे।

कार्मल इंटर कॉलेज की सिस्टर मैरिज सोनी ने कहा की हमारा यह शिव राष्ट्र सेवा फाउंडेशन के साथ पहला कार्यक्रम है और यह पहला कार्यक्रम ही बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया है और आने वाले समय में हम इस शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन के साथ मिलकर आशाएं और जरूरतमंद लोगों का निशुल्क ऑपरेशन सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य बनाकर कार्य करेंगे।

शिव राष्ट्र सेवा प्रमुख रितेश आल्हा ने कहा की शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा आज या निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया है यह हमारे फाउंडेशन का उद्देश्य है कि समाज में सभी जरूरतमंद सम्मानित जनता को रोग मुक्त बनाया जा सके।

फाउंडेशन की महिला प्रमुख रिया जी ने कहा की इस शिविर का उद्देश्य समाज में असहाय लोग जिनके पास बड़े जांच या महंगी दवाइयों के पैसे नहीं होते यह शिविर उन्ही सम्मानित जनता के लिए लगाया गया है और इस शिविर में उन सभी असहाय व ज़रूरतमंद परिवार के लोगों को नि:शुल्क दवाइयां मिली, नि:शुल्क जांच हुई , नि:शुल्क मुख जांच, नि:शुल्क नेत्र जांच नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन, नि:शुल्क दवा वितरण का आयोजन हुआ।

जनता में काफी उत्साह था की शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा इतने बड़े स्वास्थ्य शिविर का कार्यक्रम किया गया और जनता ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाली टीम को सहृदय धन्यवाद अर्पित किया ।

कार्यक्रम में उपस्थित - प्रधानाचार्या कार्मल स्कूल सी० मैरी सोनी ए०सी०,

अध्यक्ष शहला अहरारी,

जया सिंह, पारुल साहनी, पूर्णिमा वेंनचुरा, अमिता मिश्रा, सुकृता श्रीवास्तव, प्रियंका गुप्ता, ज्योति चौरसिया

शालिनी, प्रियंका, अनिकेत, सत्यम, एकलव्य, आकाश, सुनील, विमलेश, अमन, सुधीर कृष्णा,अजय, सनी,अमर,उदय, ,सौरभ,प्रशांत,शुयांश,विपिन,अमन एवम समस्त शिव राष्ट्र सैनिक आदि लोग उपस्थित थे।