घाटशिला : अनुमंडल अस्पताल में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन , मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक रामदास सोरेन थे उपस्थित
घाटशिला : अनुमंडल अस्पताल में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक रामदास सोरेन के साथ प्रमुख , सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव , जिला परिषद सदस्य देव्यानी मुर्मू , एसडीओ , बीडीओ , CO एवम अन्य जन प्रतिनिधि शामिल हुए ।
सबसे पहले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा स्वागत करते हुए मेला का उद्घाटन किया गया एवम उसके बाद सभी अतिथि के द्वारा मेला के बारे में अपना वक्तत्व रखा गया ।
कुल इस मेला में 218 लोगो ने लाभ लिया जिसमे 10 लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया , 12 गर्भवती महिला का जांच किया गया , 150 लोगो को परिवार नियोजन के बारे में बताया गया , 24 लोगो का मलेरिया जांच किया गया जिसमे सभी नेगेटिव पाए गए , 01 को फिलेरिया का kit दिया गया , 06 लाभार्थी को परिवार कल्याण दिवस का गिफ्ट दिया गया , 70 लोगो का खून जांच किया गया ।
इस कैंप में डॉक्टर आरएन टुडू, Dr उदय प्रकाश ,Dr Archana Singh, बीपीएम मयंक सिंह, सागराम मुर्मू , संजीव पाल , राजेश कुमार, संगीता दे , अन्ना कुजूर , रीता महतो इत्यादि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुए ।
Sep 18 2023, 18:45