/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की सदस्य बनी कुलपति प्रो. पूनम टंडन* Gorakhpur
*उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की सदस्य बनी कुलपति प्रो. पूनम टंडन*

गोरखपुर- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को उत्तर प्रदेश के राज्य स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (State Level Quality Assurance Cell-SLQAC) का सदस्य राज्य सरकार द्वारा नामित किया गया है।

प्रदेश सरकार द्वारा कहा गया है कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये शिक्षण संस्थानों का समयार्न्तगत मूल्यांकन कराया जाना आवश्यक है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिये शिक्षण संस्थानों के सतत् एवं समयान्तर्गत मूल्यॉकन पर विशेष जोर दिया गया है।

प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता एवं समयान्तर्गत मूल्यॉकन सुनिश्चित करने के लिये राज्य स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (SLQAC) का गठन किया गया है।

*सेवानिवृत केंद्रीय पुलिस बल के कार्मिकों के कल्याण को लेकर बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा*

गोरखपुर- क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, गोरखपुर के उपमहानिरीक्षक राजीव राणा (जिला कल्याण अधिकारी गोरखपुर) की अध्यक्षता में जिला गोरखपुर में आवासन करने वाले सेवानिवृत्त विभिन्न केंद्रीय पुलिस बल( असम राइफ़ल, बीएसएफ़, सीआरपीएफ, आईटीबीपी एवं एस॰एस॰बी॰) के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के कल्याण को लेकर त्रैमासिक वार्ब सम्मेलन का आयोजन फ़र्टीलाईजर परिसर में किया गया।

इस बैठक में सेवानिवृत्ति सदस्यों ने ज़िला कल्याण अधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत समस्याओं सहित सेवानिवृत्ति के बाद आने वाले विभिन्न प्रकार के मुद्दे उठाएं जैसे- सेवानिवृत कर्मचारियों का एवं उनके परिवार के निर्भर सदस्यों का सीजीएचएस कार्ड बनाना चाहिए जिससे उनके एवं उनके परिवार का भी इलाज अच्छे अस्पतालों में सुचारू रूप से हो सके।

सेवानिवृत कर्मचारियों के किसी भी प्रकार के मामलों को जिला प्रशासन के द्वारा प्राथमिकता देते हुए तुरंत कार्रवाई कर उचित निस्तारण किया जाए इसके अतिरिक्त और भी विभिन्न प्रकार के मुद्दे सेवानिवृत कर्मचारियों के द्वारा जिला कल्याण अधिकारी महोदय के समक्ष उठाए गए जिनके यथोचित निस्तारण का आश्वासन दिया गया। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर सेवानिवृत्ति कार्मिकों के कल्याण हेतु लिए जा रहे निर्णयों से भी अवगत कराया गया। उनको पुनर्नियोजन हेतु विभिन्न विभागों द्वारा की गई विज्ञप्तियों से भी अवगत कराया गया।Warb app के बारे में भी जानकारी दी गई ।

इसके बाद ज़िला कल्याण अधिकारी ने बैठक को सम्बोधित लेते हुए आश्वासन दिया कि सभी सदस्यों की समस्याओं को सेवानिवृत्ति यूनिट और बल मुख्यालय को अवगत कराकर उचित निस्तारण करने का त्वरित प्रयास किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से संयुक्त चिकित्सालय, गोरखपुर से डॉक्टर श्रीनिवास गौड़ा, (नेत्र विशेषज्ञ) प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र से श्री जय प्रकाश आर्या, उप कमांडेंट आदि उपस्थित रहे। बैठक का समन्वय एवं संचालन श्री जय प्रकाश, द्वितीय कमान अधिकारी, क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर ने किया।

*45वां जलसा-ए-आला हज़रतःआला हज़रत बड़े आलिम, समाज सुधारक, वैज्ञानिक, लेखक व शायर थे*

गोरखपुर- शुक्रवार को आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां की याद में तुर्कमानपुर नूरी मस्जिद के पास 45 वां सालाना जलसा हुआ। संयोजक शाबान अहमद व अलाउद्दीन निज़ामी ने उलमा किराम को सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि मधुबनी बिहार के डॉ. शहरयार रज़ा ने कहा कि आला हज़रत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी ने दुनिया की कई बड़ी समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए और उनको हल करते हुए दुनिया के सामने पेश किया। वह समसामयिक विषयों पर काफी प्रखर होकर तर्कों के साथ विचार व्यक्त करते, जिसका अनुसरण अब तक लोग कर रहे हैं। आला हज़रत इमाम अहमद रजा खां मुजद्दिद, मुहद्दिस, मुफ्ती, आलिम, हाफिज़, लेखक, शायर, भाषाविद्, युग प्रवर्तक तथा समाज सुधारक थे। आला हज़रत दीन-ए-इस्लाम, विज्ञान, अर्थव्यवस्था, गणित, जीव विज्ञान, भूगोल, दर्शनशास्त्र, शायरी, चिकित्सा, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान सहित 55 से अधिक विषयों के विशेषज्ञ थे।

अध्यक्षता करते हुए संतकबीरनगर के पीरे तरीकत मो. हबीबुर्रहमान रज़वी ने कहा कि दुनिया की तकरीबन सौ यूनिवर्सिटी में आला हज़रत की ज़िंदगी और खिदमात (कारनामों) पर शोध हो रहा है। जैसे-जैसे तहकीक आगे बढ़ रही है, आपकी ज़िंदगी और इल्मी कारनामों के नई-नई बातें सामने आ रही हैं। आला हज़रत ने इस्लाम, साइंस, अर्थव्यवस्था और कई विषयों पर एक हजार से ज्यादा किताबें लिखीं।

विशिष्ट वक्ता मौलाना असलम रज़वी ने कहा कि बड़े-बड़े बुद्धिजीवी ये देख कर हैरान हैं कि आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां इतने विषयों में कैसे माहिर थे। ऐसी शख़्सियत सैकड़ों साल बाद कोई एक पैदा होती है।

क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत कारी सफीउल्लाह निज़ामी ने की। नात व मनकबत कोलकाता के शादाब व पैकर ने पेश की। संचालन मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही ने किया। अंत में फातिहा ख्वानी हुई। सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो सलामती व भाईचारे की दुआ मांग शीरीनी बांटी गई।

जलसे में मुफ्ती अख्तर हुसैन, शाबान अहमद, मुफ्ती मो. अजहर शम्सी, अलाउद्दीन निज़ामी, मनोव्वर अहमद, मो. सैफ रजा निजामी, मौलाना मकबूल अहमद, हाजी खुर्शीद आलम खान, मो. शरीफ, मिस्बाहुल हसन, आसिफ सर्राफ, नूर अशरफ़ निज़ामी, हसीन अहमद, वसीम अख्तर, डॉ. जफ़रुल हसन, इमरान अली निजामी, आसिफ अहमद जरदारी, दिनेश गुप्ता, दानिश मुस्तफा आदि मौजूद रहे।

*के बनी माटी के लाल 2023 का हुआ मुहूर्त*

गोरखपुर। भोजपुरी एसोसिएशन आॅफ इंडिया भाई द्वारा लोकगीतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयास के क्रम में पारंपरिक लोकगीतों का महासंग्राम के बनी माटी के लाल 2023ह्व का आज होटल ब्लैक हॉर्श में मुहूर्त किया गया एवं पोस्टर जारी किया गया।

कार्यक्रम के प्रायोजक शुद्धिकरण नशा मुक्ति केंद्र,होटल प्रगति समूह एवं जगमग गोल्ड हैं भाई के क्षेत्रीय निदेशक डा रूप कुमार बनर्जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राकेश श्रीवास्तव संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव एवं कनक हरि अग्रवाल ने विधिवत मंत्रोचार के बीच मुहूर्त करते हुए पोस्टर जारी किया।

डा राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि ह्लके बनी माटी के लाल 2023 का आडिशन गोरखपुर, देवरिया,बस्ती,आजमगढ़,कुशीनगर तथा बिहार के गोपालगंज एवं सिवान में किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया।

इस अवसर पर भाई के संरक्षक सुभाष दुबे, मनीषा सिंह,उमेश अग्रहरी, दुर्गेश सिंह चंचल,श्रीमती पूनम सिंह , अमर चन्द्र श्रीवास्तव सहित भाई के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

*42वे दीक्षांत समारोह के लोगो का कुलपति ने किया अनावरण*

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले 42वे दीक्षांत समारोह के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने किया।

आज प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलपति ने प्रतीक चिन्ह (लोगो) को जारी किया।

प्रतीक चिह्न (लोगो) दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला एवं संगीत विभाग के एमए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी श्री अभिषेक जैसवार ने बनाया है।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी, अनुश्रवण समिति के संयोजक प्रो नंदिता सिंह तथा प्रतीक चिन्ह (लोगो) समिति की समन्वयक प्रो सुधा यादव मौजूद रही।

विद्या परिषद ने किया पदक विजेताओं के नाम का किया अनुमोदन

कुलपति प्रो टंडन की अध्यक्षता में आज विद्या परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विशिष्ट अतिथियों के नाम का अनुमोदन किया गया तथा मेडल विजेताओं के नाम का भी अनुमोदन किया गया। आज कार्य परिषद में भी इसका अनुमोदन भी प्राप्त किया जाएगा। बैठक का संचालन कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी ने किया तथा विद्या परिषद के सभी सदस्यों ने सहभागिता की।

कुलपति ने किया दो बार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

कुलपति प्रो पूनम टंडन ने दीक्षांत समारोह स्थल दीक्षा भवन तथा अतिथि गृह का सुबह 11 बजे निरीक्षण किया। कुलपति ने सभी समन्वयक तथा अधिकारियों को दीक्षा भवन, कुलाधिपति वाटिका तथा पूरे परिसर की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश भी समारोह स्थल पर निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। कुलपति दुबारा शाम को 5.30 बजे दीक्षा भवन निरीक्षण के लिए गयी तथा सभी समन्वयक एवं अधिकारियों को कार्यो को युद्ध स्तर पर फुल ड्रेस रिहल्सल तक पूरा करने को निर्देशित किया।

सभी दीक्षा समितियों के समन्वयक के साथ कि समीक्षा बैठक

कुलपति प्रो पूनम टंडन ने शाम 4 बजे दीक्षा समितियों के समन्वयक के साथ समीक्षा बैठक की। सभी निमंत्रण पत्र तैयार है। साफ-सफाई की प्रकिया युद्ध स्तर पर जारी है। कार्यक्रम स्थल पर मंच सज्जा आदि की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। कुलपति ने कहा कि महामहिम एवं अतिथियों के भव्य स्वागत के लिए सभी इंतेजाम किये जायें।

*सेवा समर्पण व त्याग का प्रतीक है भाजयुमो-रणजीत राय*

गोरखपुर। रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर भाजयुमो जिला इकाई द्वारा आगामी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अन्तर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम रक्तदान व स्वच्छता अभियान की तैयारी बैठक भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज दुबे दुर्गेश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह उपस्थित थे।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राय ने कहा कि युवा मोर्चा सेवा समर्पण व त्याग का प्रतीक है, युवा मोर्चा निरन्तर संगठन सरकार व समाज की मूल कड़ी के रूप में विकास की मुख्य धारा से जुड़ा रहता है।

भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा भाजपा की बड़ी ताकत है। युवा मोर्चा कार्यकर्ता संगठन के कार्यों को जितनी तन्मयता के साथ करता है उतनी ही तन्मयता से सरकार की विकास परक योजनाओं का लाभ भी जन जन तक पहुचाता है।

अध्यक्षता करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज दुबे दुर्गेश ने कहा कि आगामी सेवा पखवाड़ा में चलने वाला रक्तदान कार्यक्रम 18 सितम्बर को व 02 अक्टूबर को सफाई अभियान कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा।संचालन जिला महामन्त्री अमित पाण्डेय तथा आभार जिला महामन्त्री दीपक सिंह ने किया।

बैठक में सन्तोष चन्द, चन्दन पाण्डेय, अनूप सिंह, श्वेत विकास, महेन्द्र सिंह वीरू, विकास राय,गौरव गुप्ता, राहुल जायसवाल, परमवीर सिंह, राजन पाण्डेय, हिमांशु सिंह, आशुतोष चौहान, अंगद निषाद, अभिमन्यु सिंह, वैभव दुबे,दीपक सिंह, अंकित कन्नौजिया, नवरंग सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।

*गीडा में 110 करोड़ से बनी प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री का सीएम करेंगे उद्घाटन*

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 96 उद्यमियों को सौंपेंगे भूमि आवंटन पत्र

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (18 सितंबर) को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 110 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में वह गीडा की औद्योगिक प्रगति को और ऊंचाई देने के लिए 96 उद्यमियों को यूनिट लगाने के लिए 101 औद्योगिक भूमि के आवंटन का प्रमाण पत्र सौंपेंगे।

मुख्यमंत्री सोमवार को जिस प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री का औपचारिक उद्घाटन करेंगे वह भूमि आवंटन के दो साल से भी कम समय में बनकर तैयार हुई है। साथ ही उत्पादन भी शुरू हो चुका है। गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल के मुताबिक तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड को गीडा की तरफ से सेक्टर 26 में भूमि का आवंटन किया गया। इसे नवंबर 2021 में भूमि आवंटन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था। भूमि आवंटन के दो साल से भी कम समय में करीब 22000 वर्गमीटर (236000 वर्गफुट) में यूनिट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है।

तत्वा प्लास्टिक के प्रबंध निदेशक गगन गोयल का कहना है कि कम्पनी की तरफ से अब तक यहां 110 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ ही यूनिट में उत्पादन भी शुरू किया जा चुका है। यूनिट शुरू होने से 200 लोग प्रत्यक्ष तथा 300 लोग परोक्ष (कुल 500) रोजगार से जुड़ चुके हैं। तत्वा प्लास्टिक के गीडा स्थित प्लांट की उत्पादन क्षमता 32000 मीट्रिक टन प्रतिवर्ष है। प्रबंध निदेशक के अनुसार कम्पनी की मंशा आने वाले समय में और अधिक निवेश कर यूनिट का विस्तार करने तथा यहां रोजगार से जुड़ने वालों की संख्या दोगुनी करने की है।

उद्यमियों को लगातार मिलता है सीएम योगी का मार्गदर्शन

इंडस्ट्री और इन्वेस्टर्स फ्रेंडली पॉलिसी बनाने के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निजी तौर पर भी लगातार उद्यमियों का मार्गदर्शन करते रहते हैं। गीडा की ही बात करें तो वह इस औद्योगिक क्षेत्र में सर्वाधिक बार आने वाले मुख्यमंत्री हैं। चालू वर्ष में पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरूण ब्रेवरेजेस, केयान के एथेनाल प्लांट के शिलान्यास तथा अंकुर उद्योग की सरिया फैक्ट्री के उद्घाटन पर उनका आना उद्यमियों को यह संदेश रहा है कि सरकार उद्योग जगत को बढ़ावा देने के लिए संवेदनशील है।

*रविवार से आयुष्मान भव: अभियान का होगा आगाज, 19 स्थानों पर लगेंगे आयुष्मान मेल*े

गोरखपुर।जिले में आयुष्मान भव: अभियान का आगाज 17 सितम्बर को होगा । पहले दिन जिले के 19 सीएचसी पर आयुष्मान मेलों का आयोजन होगा जिनमें विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने सीएमओ कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सीएचसी बेलघाट, हरनही, बांसगांव, गगहा, कैम्पियरगंज, जंगल कौड़िया, बरही, अराव जगदीश, चरगांवा, शिवपुर, सिंघोरिया, पाली, सहजनवां, भटहट, पिपरौली, पिपराईच, चौरीचौरा, बड़हलगंज और गोला में मेले लगेंगे । इन सीएचसी पर रविवार को आयोजित मेले में चक्रानुक्रम में स्त्री रोग, बाल रोग, सर्जन, नेत्र और ईएनटी विशेषज्ञों की सेवाएं भी देने की योजना है।

डॉ दूबे ने बताया कि अभियान के प्रथम घटक सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान, स्वैच्छिक रक्तदान और अंगदान के संकल्प संबंधी आयोजन दो अक्टूबर तक चलेंगे। दूसरे घटक आयुष्मान आपके द्वार के तहत विभिन्न विभागों और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से आयुष्मान भारत योजना के प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाया जाएगा ताकि ऐसे प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख तक के इलाज की सुविधा सूचीबद्ध अस्पताल में भर्ती होने के बाद मिल सके ।

सीएमओ ने बताया कि अभियान के तीसरे घटक आयुष्मान मेलों का स्वास्थ्य और पोषण की दृष्टि से काफी महत्व है। इसमें शनिवारीय मेले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगाए जाएंगे। प्रथम शनिवार को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुंह, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी । दूसरे शनिवार को टीबी, मलेरिया, डेंगू, कुष्ठ, फाइलेरिया जैसे संचारी रोगों के मरीजों की स्क्रीनिंग होगी और उनका इलाज करवाया जाएगा। तीसरे शनिवार को गर्भावस्था जांच, नियमित टीकाकरण व पोषण संबंधी सेवाएं दी जाएंगी । चौथे शनिवार को नेत्र देखभाल संबंधी सेवा घर के नजदीक ही दी जाएंगी ।

उन्होंने बताया कि अभियान के चौथे घटक के तौर पर दो अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन होगा जिसमें स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ आयुष्मान कार्ड का वितरण व प्रदर्शन होगा । यह आयोजन ग्राम और वार्ड स्तर पर होंगे। अभियान के पांचवे घटक के तौर पर छह बिंदुओं में शत प्रतिशत सूचकांक वाले गांव या वार्ड को आयुष्मान गांव या आयुष्मान वार्ड घोषित किया जाएगा । इन बिंदुओं में मार्च 2024 तक पांच वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरण, आभा आईडी जेनरेशन, तीस या इससे अधिक उम्र के लोगों का गैर संचारी रोगों के लिए स्क्रीनिंग, प्रति हजार जनसंख्या पर एक वर्ष में कम से कम तीस लोगों की टीबी जांच और टीबी के सफल उपचार परिणाम 85 फीसदी से अधिक होना शामिल हैं।

*42वें दीक्षांत समारोह के लोगो का हुआ अनावरण*

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले 42वे दीक्षांत समारोह की तैयारियों की ऑनलाइन समीक्षा बैठक कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की।

बैठक में सभी दीक्षा समितियों के समन्वयक तथा विश्ववविद्यालय के अधिकारियों ने अपनी तैयारियों के बारे में फीडबैक दिया।

42 वे दीक्षांत समारोह का लोगो चयनित किया गया तथा कुलपति प्रो टंडन कल लोगो का अनावरण करेंगी।

कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल करेंगी।

कुलपति प्रो टंडन ने कहा कि इस अवसर पर महामहिम द्वारा विश्ववविद्यालय के क्रीड़ा परिषद में तैयार नए अत्याधुनिक फिटनेस सेन्टर का लोकार्पण किया जाएगा।

बैठक में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दीक्षांत समारोह में स्नातक के 10 टॉपर्स को गोल्ड मेडल तथा करीब 25 पीएचडी विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी जिसमे तीन विदेशी छात्र भी शामिल हैं। विश्विद्यालय द्वारा जारी टॉपर्स की सूची पर आज शाम तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। उसके बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

17 सितंबर को दीक्षा समारोह का पूर्वाभास

दीक्षांत समारोह का पूर्णवेश पूर्वाभ्यास full dress rehearsal 17 सितंबर को किया जाएगा।

जिसमे विद्या परिषद के सदस्य, पदक विजेता, सभी शिक्षकगण, कुलसचिव, स्कूली छात्र तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि शामिल होंगे।

आमंत्रित होने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों की सूची बना ली गयी है तथा निमंत्रण पत्र भी तैयार कर किया गया है।

कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी तथा दीक्षा समारोह की समिति के समन्वयक, वित्त अधिकारी, तथा अभियंता ने दीक्षांत समारोह स्थल दीक्षा भवन का निरीक्षण किया।

निर्णय लिया गया कि समारोह में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी महाविद्यालयो को भी ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा जाएगा।

नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता का कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने किया भव्य स्वागत

गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज पर प्रदेश नेतृत्व के द्वारा उत्तर प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता पैन लिस्ट में नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता डॉ अन्नू प्रसाद का जिला कांग्रेस कमेटी में भव्य स्वागत करती हुई।

 जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान सहित जिले के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी।

 कांग्रेस पार्टी आने वाले 2024 में राहुल गांधी होंगे। प्रधानमंत्री डॉ अनु प्रसाद ने कही कि भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। युवा बेरोजगार हैं महंगाई चरम सीमा पर है नरेंद्र मोदी सिर्फ झूठे वादे और जनता का ध्यान भड़काने का काम करते हैं ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकी चाहिए। 

इसी क्रम में प्रदेश के किसान कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिलीप पांडे जी, जय नारायण शुक्ला अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमलता चतुर्वेदी ,जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ध्रुव नारायण पासवान, ब्लॉक अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मौर्य ,कालिंजय त्रिपाठी, डॉ अनिल तिवारी, कात्यानी मिश्रा धर्मराज चौहान, अमर पासवान दिलीप पासवान गणेश पासवान सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।