/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *42वे दीक्षांत समारोह के लोगो का कुलपति ने किया अनावरण* Gorakhpur
*42वे दीक्षांत समारोह के लोगो का कुलपति ने किया अनावरण*

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले 42वे दीक्षांत समारोह के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने किया।

आज प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलपति ने प्रतीक चिन्ह (लोगो) को जारी किया।

प्रतीक चिह्न (लोगो) दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला एवं संगीत विभाग के एमए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी श्री अभिषेक जैसवार ने बनाया है।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी, अनुश्रवण समिति के संयोजक प्रो नंदिता सिंह तथा प्रतीक चिन्ह (लोगो) समिति की समन्वयक प्रो सुधा यादव मौजूद रही।

विद्या परिषद ने किया पदक विजेताओं के नाम का किया अनुमोदन

कुलपति प्रो टंडन की अध्यक्षता में आज विद्या परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विशिष्ट अतिथियों के नाम का अनुमोदन किया गया तथा मेडल विजेताओं के नाम का भी अनुमोदन किया गया। आज कार्य परिषद में भी इसका अनुमोदन भी प्राप्त किया जाएगा। बैठक का संचालन कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी ने किया तथा विद्या परिषद के सभी सदस्यों ने सहभागिता की।

कुलपति ने किया दो बार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

कुलपति प्रो पूनम टंडन ने दीक्षांत समारोह स्थल दीक्षा भवन तथा अतिथि गृह का सुबह 11 बजे निरीक्षण किया। कुलपति ने सभी समन्वयक तथा अधिकारियों को दीक्षा भवन, कुलाधिपति वाटिका तथा पूरे परिसर की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश भी समारोह स्थल पर निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। कुलपति दुबारा शाम को 5.30 बजे दीक्षा भवन निरीक्षण के लिए गयी तथा सभी समन्वयक एवं अधिकारियों को कार्यो को युद्ध स्तर पर फुल ड्रेस रिहल्सल तक पूरा करने को निर्देशित किया।

सभी दीक्षा समितियों के समन्वयक के साथ कि समीक्षा बैठक

कुलपति प्रो पूनम टंडन ने शाम 4 बजे दीक्षा समितियों के समन्वयक के साथ समीक्षा बैठक की। सभी निमंत्रण पत्र तैयार है। साफ-सफाई की प्रकिया युद्ध स्तर पर जारी है। कार्यक्रम स्थल पर मंच सज्जा आदि की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। कुलपति ने कहा कि महामहिम एवं अतिथियों के भव्य स्वागत के लिए सभी इंतेजाम किये जायें।

*सेवा समर्पण व त्याग का प्रतीक है भाजयुमो-रणजीत राय*

गोरखपुर। रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर भाजयुमो जिला इकाई द्वारा आगामी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अन्तर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम रक्तदान व स्वच्छता अभियान की तैयारी बैठक भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज दुबे दुर्गेश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह उपस्थित थे।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राय ने कहा कि युवा मोर्चा सेवा समर्पण व त्याग का प्रतीक है, युवा मोर्चा निरन्तर संगठन सरकार व समाज की मूल कड़ी के रूप में विकास की मुख्य धारा से जुड़ा रहता है।

भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा भाजपा की बड़ी ताकत है। युवा मोर्चा कार्यकर्ता संगठन के कार्यों को जितनी तन्मयता के साथ करता है उतनी ही तन्मयता से सरकार की विकास परक योजनाओं का लाभ भी जन जन तक पहुचाता है।

अध्यक्षता करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज दुबे दुर्गेश ने कहा कि आगामी सेवा पखवाड़ा में चलने वाला रक्तदान कार्यक्रम 18 सितम्बर को व 02 अक्टूबर को सफाई अभियान कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा।संचालन जिला महामन्त्री अमित पाण्डेय तथा आभार जिला महामन्त्री दीपक सिंह ने किया।

बैठक में सन्तोष चन्द, चन्दन पाण्डेय, अनूप सिंह, श्वेत विकास, महेन्द्र सिंह वीरू, विकास राय,गौरव गुप्ता, राहुल जायसवाल, परमवीर सिंह, राजन पाण्डेय, हिमांशु सिंह, आशुतोष चौहान, अंगद निषाद, अभिमन्यु सिंह, वैभव दुबे,दीपक सिंह, अंकित कन्नौजिया, नवरंग सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।

*गीडा में 110 करोड़ से बनी प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री का सीएम करेंगे उद्घाटन*

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 96 उद्यमियों को सौंपेंगे भूमि आवंटन पत्र

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (18 सितंबर) को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 110 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में वह गीडा की औद्योगिक प्रगति को और ऊंचाई देने के लिए 96 उद्यमियों को यूनिट लगाने के लिए 101 औद्योगिक भूमि के आवंटन का प्रमाण पत्र सौंपेंगे।

मुख्यमंत्री सोमवार को जिस प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री का औपचारिक उद्घाटन करेंगे वह भूमि आवंटन के दो साल से भी कम समय में बनकर तैयार हुई है। साथ ही उत्पादन भी शुरू हो चुका है। गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल के मुताबिक तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड को गीडा की तरफ से सेक्टर 26 में भूमि का आवंटन किया गया। इसे नवंबर 2021 में भूमि आवंटन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था। भूमि आवंटन के दो साल से भी कम समय में करीब 22000 वर्गमीटर (236000 वर्गफुट) में यूनिट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है।

तत्वा प्लास्टिक के प्रबंध निदेशक गगन गोयल का कहना है कि कम्पनी की तरफ से अब तक यहां 110 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ ही यूनिट में उत्पादन भी शुरू किया जा चुका है। यूनिट शुरू होने से 200 लोग प्रत्यक्ष तथा 300 लोग परोक्ष (कुल 500) रोजगार से जुड़ चुके हैं। तत्वा प्लास्टिक के गीडा स्थित प्लांट की उत्पादन क्षमता 32000 मीट्रिक टन प्रतिवर्ष है। प्रबंध निदेशक के अनुसार कम्पनी की मंशा आने वाले समय में और अधिक निवेश कर यूनिट का विस्तार करने तथा यहां रोजगार से जुड़ने वालों की संख्या दोगुनी करने की है।

उद्यमियों को लगातार मिलता है सीएम योगी का मार्गदर्शन

इंडस्ट्री और इन्वेस्टर्स फ्रेंडली पॉलिसी बनाने के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निजी तौर पर भी लगातार उद्यमियों का मार्गदर्शन करते रहते हैं। गीडा की ही बात करें तो वह इस औद्योगिक क्षेत्र में सर्वाधिक बार आने वाले मुख्यमंत्री हैं। चालू वर्ष में पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरूण ब्रेवरेजेस, केयान के एथेनाल प्लांट के शिलान्यास तथा अंकुर उद्योग की सरिया फैक्ट्री के उद्घाटन पर उनका आना उद्यमियों को यह संदेश रहा है कि सरकार उद्योग जगत को बढ़ावा देने के लिए संवेदनशील है।

*रविवार से आयुष्मान भव: अभियान का होगा आगाज, 19 स्थानों पर लगेंगे आयुष्मान मेल*े

गोरखपुर।जिले में आयुष्मान भव: अभियान का आगाज 17 सितम्बर को होगा । पहले दिन जिले के 19 सीएचसी पर आयुष्मान मेलों का आयोजन होगा जिनमें विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने सीएमओ कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सीएचसी बेलघाट, हरनही, बांसगांव, गगहा, कैम्पियरगंज, जंगल कौड़िया, बरही, अराव जगदीश, चरगांवा, शिवपुर, सिंघोरिया, पाली, सहजनवां, भटहट, पिपरौली, पिपराईच, चौरीचौरा, बड़हलगंज और गोला में मेले लगेंगे । इन सीएचसी पर रविवार को आयोजित मेले में चक्रानुक्रम में स्त्री रोग, बाल रोग, सर्जन, नेत्र और ईएनटी विशेषज्ञों की सेवाएं भी देने की योजना है।

डॉ दूबे ने बताया कि अभियान के प्रथम घटक सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान, स्वैच्छिक रक्तदान और अंगदान के संकल्प संबंधी आयोजन दो अक्टूबर तक चलेंगे। दूसरे घटक आयुष्मान आपके द्वार के तहत विभिन्न विभागों और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से आयुष्मान भारत योजना के प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाया जाएगा ताकि ऐसे प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख तक के इलाज की सुविधा सूचीबद्ध अस्पताल में भर्ती होने के बाद मिल सके ।

सीएमओ ने बताया कि अभियान के तीसरे घटक आयुष्मान मेलों का स्वास्थ्य और पोषण की दृष्टि से काफी महत्व है। इसमें शनिवारीय मेले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगाए जाएंगे। प्रथम शनिवार को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुंह, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी । दूसरे शनिवार को टीबी, मलेरिया, डेंगू, कुष्ठ, फाइलेरिया जैसे संचारी रोगों के मरीजों की स्क्रीनिंग होगी और उनका इलाज करवाया जाएगा। तीसरे शनिवार को गर्भावस्था जांच, नियमित टीकाकरण व पोषण संबंधी सेवाएं दी जाएंगी । चौथे शनिवार को नेत्र देखभाल संबंधी सेवा घर के नजदीक ही दी जाएंगी ।

उन्होंने बताया कि अभियान के चौथे घटक के तौर पर दो अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन होगा जिसमें स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ आयुष्मान कार्ड का वितरण व प्रदर्शन होगा । यह आयोजन ग्राम और वार्ड स्तर पर होंगे। अभियान के पांचवे घटक के तौर पर छह बिंदुओं में शत प्रतिशत सूचकांक वाले गांव या वार्ड को आयुष्मान गांव या आयुष्मान वार्ड घोषित किया जाएगा । इन बिंदुओं में मार्च 2024 तक पांच वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरण, आभा आईडी जेनरेशन, तीस या इससे अधिक उम्र के लोगों का गैर संचारी रोगों के लिए स्क्रीनिंग, प्रति हजार जनसंख्या पर एक वर्ष में कम से कम तीस लोगों की टीबी जांच और टीबी के सफल उपचार परिणाम 85 फीसदी से अधिक होना शामिल हैं।

*42वें दीक्षांत समारोह के लोगो का हुआ अनावरण*

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले 42वे दीक्षांत समारोह की तैयारियों की ऑनलाइन समीक्षा बैठक कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की।

बैठक में सभी दीक्षा समितियों के समन्वयक तथा विश्ववविद्यालय के अधिकारियों ने अपनी तैयारियों के बारे में फीडबैक दिया।

42 वे दीक्षांत समारोह का लोगो चयनित किया गया तथा कुलपति प्रो टंडन कल लोगो का अनावरण करेंगी।

कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल करेंगी।

कुलपति प्रो टंडन ने कहा कि इस अवसर पर महामहिम द्वारा विश्ववविद्यालय के क्रीड़ा परिषद में तैयार नए अत्याधुनिक फिटनेस सेन्टर का लोकार्पण किया जाएगा।

बैठक में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दीक्षांत समारोह में स्नातक के 10 टॉपर्स को गोल्ड मेडल तथा करीब 25 पीएचडी विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी जिसमे तीन विदेशी छात्र भी शामिल हैं। विश्विद्यालय द्वारा जारी टॉपर्स की सूची पर आज शाम तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। उसके बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

17 सितंबर को दीक्षा समारोह का पूर्वाभास

दीक्षांत समारोह का पूर्णवेश पूर्वाभ्यास full dress rehearsal 17 सितंबर को किया जाएगा।

जिसमे विद्या परिषद के सदस्य, पदक विजेता, सभी शिक्षकगण, कुलसचिव, स्कूली छात्र तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि शामिल होंगे।

आमंत्रित होने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों की सूची बना ली गयी है तथा निमंत्रण पत्र भी तैयार कर किया गया है।

कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी तथा दीक्षा समारोह की समिति के समन्वयक, वित्त अधिकारी, तथा अभियंता ने दीक्षांत समारोह स्थल दीक्षा भवन का निरीक्षण किया।

निर्णय लिया गया कि समारोह में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी महाविद्यालयो को भी ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा जाएगा।

नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता का कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने किया भव्य स्वागत

गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज पर प्रदेश नेतृत्व के द्वारा उत्तर प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता पैन लिस्ट में नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता डॉ अन्नू प्रसाद का जिला कांग्रेस कमेटी में भव्य स्वागत करती हुई।

 जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान सहित जिले के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी।

 कांग्रेस पार्टी आने वाले 2024 में राहुल गांधी होंगे। प्रधानमंत्री डॉ अनु प्रसाद ने कही कि भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। युवा बेरोजगार हैं महंगाई चरम सीमा पर है नरेंद्र मोदी सिर्फ झूठे वादे और जनता का ध्यान भड़काने का काम करते हैं ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकी चाहिए। 

इसी क्रम में प्रदेश के किसान कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिलीप पांडे जी, जय नारायण शुक्ला अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमलता चतुर्वेदी ,जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ध्रुव नारायण पासवान, ब्लॉक अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मौर्य ,कालिंजय त्रिपाठी, डॉ अनिल तिवारी, कात्यानी मिश्रा धर्मराज चौहान, अमर पासवान दिलीप पासवान गणेश पासवान सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

*अधिवक्ताओं के पक्ष में उतरी कांग्रेस पार्टी, सौंपा समर्थन*

गोरखपुर। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में हापुड़ में घटित घटना में महिला अधिवक्ता के पक्ष में अधिवक्ता शान्तिपूर्ण तरीके अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे थें ।

प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा वकीलों को लाठियों से मारा पीटा गया, उनके साथ बर्बरता की गयी, जिसके सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसजन शास्त्री चौक पर इकट्ठा होकर नारेबाजी के साथ दीवानी न्यायालय पहुंचकर गोरखपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय को कांग्रेस पार्टी का समर्थन पत्र सौंपा गया।

इस दौरान प्रदेश सचिव प्रभारी महराजगंज दिलीप कुमार निषाद मुख्य रूप से मौजूद रहें।

जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश सरकार में जंगलराज कायम है जो अधिवक्ता सभी आम नागरिकों के हित के लिए कानूनी लड़ाई लड़ते हैं प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन उन पर भी लाठियां बरसा रही हैं अधिवक्ता इस सरकार में सुरक्षित नहीं है ।

हापुड़ में महिला अधिवक्ता न्याय के लिए शान्तिपूर्ण तरीके से आन्दोलन कर रहीं थीं उनकी आवाज दबाने के लिए पुलिस बल का प्रयोग किया गया। अधिवक्ताओं पर लाठियां बरसाई गयी, बर्बरता की गयी जिससे 40 से ज्यादा अधिवक्ता घायल हो गयें जो आई.सी.यू. में भर्ती हो गये। सरकार के इस रवैये की कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है एवं अधिवक्ताओं की इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।

कार्यक्रम में सर्वश्री जयनरायण शुक्ला, दिलीप पाण्डेय, प्रेमलता चतुर्वेदी, महेन्द्रनाथ मिश्रा, तौकीर आलम, राकेशराम त्रिपाठी, धर्मराज चौहान, सच्चिदानन्द तिवारी, धु्रवचन्द पासवान, रामनगीना साहनी, प्रभात चतुर्वेदी, अली हुसैन, कात्यायनी चन्दा मिश्रा, देवेन्द्र निषाद, दिनेश मौर्या, कालंजय राम त्रिपाठी, प्रेमनरायण श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहें।

*सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा का होगा भव्य स्वागत*

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई संचालन में निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ब्रजेश बहुत कुमार गौतम ने कहा कि 20 सितंबर को सिकरीगंज में देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव जी की सरकार के समय हुए विकास कार्यों उपलब्धियां को बताने तथा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं भाजपा राज में व्याप्त भ्रष्टाचार व अत्याचार को जनता के बीच पहुंचाने के लिए समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा प्रदेश के सभी विधानसभाओं में चल रही है इसी क्रम में साइकिल यात्रा 20 सितंबर को गोरखपुर की सीमा में सिकरीगंज पहुंचेगी वहां से जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी 20.21.22.23 सितम्बर तक गोरखपुर जनपद के हर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय साइकिल यात्री इस यात्रा से जुड़ेंगे तथा जगह-जगह इस यात्रा का स्वागत किया जाएगा।

उन्होंने जनपद के सभी पदाधिकारीयो कार्यकतार्ओं एवं आम जनता से साइकिल यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की अपील किया इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम कृष्ण कुमार त्रिपाठी रामनाथ यादव रजनीश यादव मिर्जा कदीर बेग दूधनाथ मौर्य मुन्नी लाल यादव राजेंद्र यादव सुरेंद्र निषाद नीरज शाही देवेंद्र भूषण निषाद अखिलेश यादव संजय पहलवान राघवेंद्र तिवारी राजू संजय यादव दयानंद विद्रोही राम निरंजन यादव मनीष कमांडो अमरजीत यादव अशोक चौधरी सुरेंद्र मौर्य महेंद्र निषाद अनूप यादव गवीश दुबे संतोष यादव धनंजय सिंह शिव शंकर गौड़ करुणा निधान वीरेंद्र यादव चंदन दुबे बृजनाथ मौर्य जाहिर हुसैन इमरान खान आफताब निजामी बबलू खान राजेश यादव अंगद यादव अजय सोनकर दीपक पासवान रफीउल्लाह सलमानी फिरदौस आलम आदि मौजूद रहे।

*कुष्ठ से हुई दिव्यांगता का प्रबन्धन कर दूसरों के भी मददगार बने जयप्रकाश*

गोरखपुर। शरीर के किसी भी हिस्से में अगर कोई सुन्न दाग धब्बा हो जिसका रंग चमड़ी के रंग से हल्का हो तो वह कुष्ठ हो सकता है। इसकी समय से पहचान कर सम्पूर्ण इलाज संभव है, लेकिन इलाज में देरी दिव्यांगता का कारक बन जाती है । गोरखपुर शहर से सटे जंगल धूषण निवासी जयप्रकाश (23) के साथ यही हुआ, हांलाकि जयप्रकाश ने दिव्यांगता होने के बाद इसका सही प्रबंधन कर लिया और हालात बदतर होने से बच गये । उनकी अंगुलियां टेढ़ी हो गयी थीं जिनकी विभाग के मदद से सर्जरी हुई और उन्हें विभागीय योजनाओं का भी लाभ मिला। अब जयप्रकाश दूसरे दिव्यांग कुष्ठ रोगियों के मददगार बन चुके हैं ।

जयप्रकाश बताते हैं कि उन्हें दिक्कत वर्ष 2004 से ही थी । उनकी दाहिने हाथ की अंगुलियों में सुन्नपन था जिसे वह सामान्य समस्या समझते रहे । करीब तीन वर्ष बीत गये लेकिन उन्होंने किसी चिकित्सक को नहीं दिखाया । वर्ष 2007 आते आते उनकी अंगुलियां टेढ़ी होने लगीं। गांव की आशा कार्यकर्ता सुनीता देवी को जयप्रकाश ने अपनी समस्या बताई । सुनीता उन्हें लेकर चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। वहां पर तत्कालीन नान मेडिकल सुपरवाइजर मधई सिंह के सहयोग से कुष्ठ की जांच कराई गई और पाया गया कि जयप्रकाश कुष्ठ की वजह से दिव्यांगता का शिकार हो चुके थे।

जयप्रकाश ने बताया कि चरगांवा पीएचसी से ही उनकी दवाएं शुरू की गयीं और उन्हें बताया कि सरकारी प्रावधानों के तहत उनकी अंगुलियों की सर्जरी भी हो जाएगी । वर्ष 2009 में जिले से बाहर भेज कर उनकी अंगुलियों की सर्जरी कराई गई । इस दौरान रहने और खाने की सुविधा के साथ साथ 5000 रुपये भी उन्हें मिले । वर्ष 2008 में ही उनकी दिव्यांगता का प्रमाण पत्र भी बन गया जिस पर इस समय वह 3000 रुपये प्रति माह पेंशन पा रहे हैं । वह गन्ने की जूस की दुकान चलाते हैं और घर में पत्नी के साथ एक बच्चा भी है, जिनके साथ सम्मानपूर्वक जीवन जी रहे हैं ।

वह बताते हैं कि कुष्ठ के कारण उन्हें कई बार भेदभाव की दुर्भावना का शिकार भी होना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। जब चरगांवा ब्लॉक में दिव्यांग कुष्ठ रोगियों के प्रिवेंशन आॅफ डिसेबिलिटी कैम्प में उनसे सहयोग करने के लिए कहा गया तो उन्हें यह प्रस्ताव काफी अच्छा लगा । उन्हें महसूस हुआ कि शायद दूसरों का दर्द बांटने से उनका मन भी हल्का होगा । इस तरह नान मेडिकल असिस्टेंट विनय कुमार श्रीवास्तव के सुझाव पर उन्होंने अपने जैसे दिव्यांग कुष्ठ रोगियों की मदद करने का बीड़ा उठाया । जब भी कैम्प का आयोजन होता है वह सभी दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को सूचना दे देते हैं। बीच बीच में भी वह फोन से उनका हालचाल लेते रहते हैं ।

ऐसे ही एक 50 वर्षीय दिव्यांग कुष्ठ रोगी ने बताया कि उन्हें 35 साल से यह बीमारी है। जयप्रकाश की मदद से उन्हें प्रत्येक कैम्प के आयोजन की जानकारी मिल जाती है। कैम्प में बताया जाता है कि कुष्ठ प्रभावित अंग की सही देखभाल कर सुरक्षित जीवन जी सकते हैं । कैम्प में ही दो बार एमसीआर चप्पल भी मिला है। प्रति माह 3000 रुपये की पेंशन मिल रही है । कैम्प में आने से उनका मनोबल बढ़ा है और उन्हें लगता है कि वह अकेले नहीं हैं । समाज में उनके जैसे और भी लोग हैं जो कुष्ठ के साथ सामान्य जीवन जी रहे हैं।

476 दिव्यांग कुष्ठ रोगी

जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बताया कि जिले में मार्च 2023 तक 476 दिव्यांग कुष्ठ रोगी चिन्हित किये गये थे, जिनमें से 240 को दिव्यांगता का सर्टिफिकेट जारी करवाया जा चुका है। करीब 196 दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को पेंशन की सुविधा भी मिल रही है । करीब 100 मरीज ऐसे हैं जिन्हें साल में दो बार एमसीआर चप्पल दिया जाता है । गंभीर घाव वाले 50 मरीजों को सेल्फ केयर किट दिया जाता है । करीब आधा दर्जन मरीजों को फिंगर स्पीलिंट भी दी गयी है। वर्ष 2017 से 2023 तक 19 दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को सर्जरी की सुविधा दी गयी है ।

खोजे जा रहे मरीज

डॉ यादव ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के दिशा निर्देशन में नये कुष्ठ रोगियों को ढूंढ कर इलाज कराया जा रहा है। समय से कुष्ठ की पहचान हो जाने से दिव्यांगता की स्थिति ही नहीं आती है । जिले में आशा और पुरूष कार्यकर्ता की टीम इस समय नये मरीजों को ढूंढ रही है । जिन्हें भी कुष्ठ की आशंका हो वह आगे आकर जांच करवाएं और कुष्ठ निवारण में मददगार बनें।

*चरगांवा ब्लॉक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उप शाखा का चुनाव संपन्न*

गोरखपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चरगांवा ब्लॉक में उप शाखा का चुनाव संपन्न कराया और कर्मचारियों को अपने हितों की रक्षा के लिए जागरूक किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता चरगावा ब्लॉक के संयुक्त खण्ड अधिकारी श्री जयप्रकाश और संचालन परिषद के उपाध्यक्ष अशोक पांडेय ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह जी उपस्थित रहे।

चुनाव अधिकारी परिषद के अपर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल और उपाध्यक्ष श्यामनारायण शुक्ल नियुक्त किए गए

चुनाव अधिकारी द्वारा जब चुनाव की घोषणा की गई तो वहां उपस्थित कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से राजेश कुमार गुप्ता को अध्यक्ष और ऋषि कुमार सिंह को महामंत्री चुना ।

चुनाव के बाद नव नियुक्त पदाधिकारीयो को उनके पद की शपथ अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने दिलाया नव नियुक्त पदाधिकारियों ने कहा की हम परिषद के सभी निर्देशों का पूरे मनोयोग से पालन करेंगे, और संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

चुनाव के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की चरगावा ब्लॉक के जुड़ने से जिले में निश्चित ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और मजबूत हुआ है, आज आवश्यकता है ।

हम सभी कर्मचारी आपसी भेदभाव बुलाकर एक मंच पर आकर संघर्ष करें तभी हम अपने अधिकारों को सुरक्षित रख सकते हैं, मैं परिषद के तरफ से आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके जायज हितों के लिए निरन्तर लड़ता रहूंगा और कर्मचारी हितों के लिए मैं अपना जान लड़ा दूंगा।

विशिष्ट अतिथि राजेश सिंह ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दिया और कहा की सरकार हमारे अधिकारों को दिन प्रतिदिन कम करते जा रही हैं जरूरत है कि हम संगठित होकर संघर्ष करें तभी हमारे अधिकार सुरक्षित रह पाएंगे।

बैठक को अशोक पांडेय , माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफिस के कनिष्क गुप्ता पंचायती राज विभाग सफाई कर्मचारी संघ के जिला ध्यक्ष इजहार अली ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश सिंह, मदन मुरारी शुक्ल, कनिष्क गुप्ता, श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडे, इजहार अली, जामवंत प्रकाश, दीपक कुमार, प्रीति अग्रहरि, सीमा लता, शिल्पा सिंह, शहनाज बानो, सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार प्रजापति, नेहा गुप्ता, जयप्रकाश, बबलू यादव, लालचंद, रामसागर, जावेद खान आदि लोग उपस्थित रहे।