/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz झामुमो का चांडिल प्रखंड स्तरीय बैठक में सांगठनिक मजबूती व सदस्यता अभियान पर जोर देने पर हुई विचार विमर्श saraikela
झामुमो का चांडिल प्रखंड स्तरीय बैठक में सांगठनिक मजबूती व सदस्यता अभियान पर जोर देने पर हुई विचार विमर्श


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौलीवासा बड़ामटांड स्थित सामुदायिक भवन परिसर मे बुधवार को झामुमो का चांडिल प्रखंड स्तरीय बैठक की प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो कि अध्यक्षता मे हुई। इस बैठक मे मुख्य अतिथि के रुप में ईचागढ़ विधायक सविता महतो उपस्थित हुए। 

बैठक में संगठन मजबूती व सदस्यता अभियान पर जोर देने को लेकर विचार विमर्श किया गया। कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। 

उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा गांव की अंतिम व्यक्ति तक सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे यह सुनिश्चित करें।

 गांव में अधूरे पड़े विकास कार्य को प्राथमिकता देकर उसे जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ है सभी एक एकजुटता बनाए रखे। 

वही कार्यकर्ता ने एक स्वर मे कहा विधायक सविता महतो ने चुनावी घोषणा पत्र मे जो भी वादे किए थे उसी के अनुरूप कार्य करने से कार्य कि सरहाना कि। 

इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो,दुखु सिंह मुंडा, डा सुबोध महतो, अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईया, धरमु गोप, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मो अरशद, कपाली नगर अध्यक्ष इनामूल हक, रुही दास मांझी, करण हांसदा, बैद्यनाथ टुडू, राजू किस्कु, हीरा महतो, भदरु सिंह मुंडा, अजित सिंह मुंडा, लम्बोदर महतो, विश्वनाथ गोप, राहुल वर्मा, सोनाराम सिंह मुंडा, श्रीकांत महतो, हाराधन प्रमाणिक समेत सैकड़ो की संख्या मे झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आदित्यपुर : एनआईटी के छात्र से छिनतई के मामले में चार गिरफ्तार, सामान बरामद


सरायकेला : एनआईटी में अध्ययनरत धनबाद के छात्र विकास कुमार महतो से 12 सितंबर की रात चार युवकों ने चाकू का भय दिखाकर मोबाइल व पैसे की छिनतई कर ली थी ।

 इस घटना का 24 घंटे के अंदर आरआईटी पुलिस ने खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों में बनतानगर निवासी अविनाश मुखी, नितेश गोप उर्फ करिंग, वासुदेव गिरी और सोनू कुमार गौड़ शामिल है ।  

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो चाकू और लूटे गए समान बरामद कर लिया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सागरलाल महथा ने बताया कि छिनतई के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

 पीड़ित छात्र ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी पुलिस ने पहले अविनाश और नितेश को गिरफ्तार किया जिसके बाद अन्य आरोपियों को पकड़ा गया. बता दें कि इच्छापुर रेल लाइन के पास से आरोपियों ने विकास कुमार महतो से मारपीट कर छिनतई कर ली थी।

झारखंड राज्य खाद्य आयोग, राँची के अध्यक्ष एवं सदस्या के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम तहत सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित


सरायकेला: झारखंड राज्य खाद्य आयोग, राँची के अध्यक्ष श्री हिमांशु शेखर चौधरी व सदस्या श्रीमती शबनम परवीन का सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम तहत आज परिसदन स्थित सभागार में सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।

 इस दौरान माननीय अध्यक्ष के द्वारा जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला समाज कल्याण, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग में खाद्य आपूर्ति सम्बन्धित संचालित योजनाओं की समीक्षा कर सभी पी.डी.एस केन्द्रो में निर्धारित समयावधी में उचित मात्रा में लाभुकों को खाद्य आपूर्ति करने तथा सभी विद्यायालो, आंगनवाड़ी केन्द्रो तथा कुपोषण उपचार केन्द्रो में सूची के तहत गुणवत्ता पूर्ण पोषण आहार उपलब्ध कराने तथा सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो एवं विद्यालयों में सप्ताहिक सूची प्रकाशित करने के निदेश दिए।

 इस दौरान माननीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारियों को जागरूकता उदेश्य से योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगो को जागरूक करने तथा अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निदेश दिए।

आमजनों के साथ सुनवाई/जनसुनवाई कार्यक्रम में खरसावां, गम्हरिया एवं राजनगर के विभिन्न क्षेत्रो में उचित मात्रा से कम राशन वितरण करने, एक माह में दो बार पंचिंग कराने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नाम हटाने, समेत विभिन्न शिकायतों से अवगत हो उसके त्वरित समाधान को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को जाँचोपरान्त उचित कारवाई करने तथा राशन कार्डधारियों को उचित समय एवं उचित मात्र में राशन उपलब्ध कराने के निदेश दिए।

कार्यक्रम में उपरोक्त के वला अपर उपायुक्त सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला: नशा के कारोबार करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे



सरायकेला : जिले के इचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिपड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला पुलिस ने मंगल चंद्र गोराई के घर छापामारी कर 540 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया तथा अवैध डोडा का कारोबार करने वाले मंगल चंद्र गोराई को गिरफ्तार वहीं रसरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओ०पी अंतर्गत कमारगोडा से दो युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया।

वही चांडिल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कपाली के कमारगोडा चौक के पास साम के समय एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया था।

 तभी वहां से एक स्कूटी जिसका नंबर JH05CL-1331 पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे तभी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूटी सवार को खदेड़ कर पकडा और पूछताछ की गई पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम मोहम्मद रमजान उम्र 26 वर्षीय और सहयोगी मोहम्मद इरफान दोनों ने कपाली के ताजनगर निवासी बताया जब तलाशी ली गई तो पुलिस ने 53 पुड़िया मे 5.440 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

वही मोहम्मद रमजान पूर्व में भी कई मामले में जेल जा चुका है एंटी क्राइम चेकिंग में कपाली ओ०पी प्रभारी संदीप,समेत टाइगर पेट्रोलिंग के जवान एवं शास्त्र बल शामिल थे ।

सरायकेला :एसडीपीओ के नेतृत्व में भारी मात्रा में डोडा जप्त,एक गिरफ्तार


सरायकेला: जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चीपड़ी तिरूलडीह से मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी मात्रा में डोडा बरामद कर जप्त किया गया।

 वहीं डोडा तस्कर मंगल गोराई को गिरफ्तार कर पुलिस पुछताछ कर रही है। तस्कर का मैजिक वैन को भी जप्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि अनुमानित करीब 3 से 4 क्विंटल डोडा को जप्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि चीपड़ी तिरूलडीह के मंगल गोराई डोडा का धंधा करता है एवं उसके घर में काफी मात्रा में डोडा रखा हुआ है। एसडीपीओ के नेतृत्व में थाना प्रभारी गौरव मिश्रा के साथ छापामारी करने से उसके घर से काफी मात्रा में डोडा बरामद किया गया।

 वहीं तस्कर से ईचागढ़ थाना में पुछताछ किया जा रहा है। हांलांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं किया गया है।

रांची पुलिस ने 257अपराधियों का किया लिस्ट तैयार,जो अपराधी जेल में है, उनके खिलाफ सीसीए के तहत होगी कार्रवाई,बाहर वाले अपराधी के होंगे जमानत रद्द


राँची: झारखंड पुलिस ने रांची गुमला खूंटी सिमडेगा और लोहरदगा के 257 अपराधियों की लिस्ट तैयार की है । जो अपराधी जेल में है, उनके खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की जाएगी और जो जेल से बाहर है उनकी जमानत रद कराई जाएगी।

 डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया है कि डीजीपी के आदेश पर या कार्रवाई की जा रही है । जिन अपराधियों की लिस्ट तैयार हुई है, उसमें 10 से अधिक कांड वाले अपराधियों को अलग रखा गया है। जिनके खिलाफ 5 से 10 केस दर्ज हैं उनकी अलग सूची तैयार की गई है, रांची जिला के 12 गुमला के पांच लोहरदगा के 6 और सिमडेगा के 6 और खूंटी जिला के चार अपराधियों के खिलाफ जमानत रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी यह सभी अपराधी जमानत पर जेल से बाहर हैं ।  

इसके अलावा रांची के 32 गुमला का एक सिमडेगा के 10 खूंटी के दो अपराधियों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की जाएगी ।

आशु किस्कू मेमोरियल एंड रवि किस्कू टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लुपुंगडीह के तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सरायकेला : आशु किस्कू मेमोरियल एंड रवि किस्कू टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लुपुंगडीह के हरिपद दास अधिकारी, बासुदेव महतो व खोकन शील को नीमडीह पुलिस ने धोखाधड़ी करने छल एवं बल से आशु किस्कू मेमोरियल एंड रवि किस्कू टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को छल बल से हड़पने, कॉलेज प्रांगण के बाहर बैठकर जाली कागजात बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि झामुमो नेता गुरुचरण किस्कू ने जगदीश महतो, नमिता महतो, हरिपद दास अधिकारी, अमित रंजन चक्रवर्ती, बासुदेव महतो व खोकन शील के खिलाफ पैसे की धोखाधड़ी करने, आशु किस्कू मेमोरियल एंड रवि किस्कू टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को छल बल से हड़पने, कॉलेज के बाहर ऑफिस खोलकर एवं जाली कागजात बनाकर छात्रों से पैसा लेने का आरोप में मामला दर्ज किया गया. 

छापामारी कर प्रिंसिपल हरिपद दास अधिकारी, वासुदेव महतो वह खोकन शील को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया । छापामारी दल में में थाना प्रभारी तंजील खान, पुलिस अवर निरीक्षक रतन लाल मुर्मू, जयराम मंडल आदि शामिल थे।

सारथी महतो ने मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत किया पवित्र स्थलों से मिट्टी संग्रह

सरायकेला : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आवाहन से मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत् ईचागढ़ विधानसभा के चौका मंडल में धुनाबुरू, हेंसकोचा, मातकामडीह, झाबरी, उरमाल पंचायत के विभिन्न गांवों में भाजपा नेत्री सारथी महतो द्वारा सघन अभियान चलाया गया। साथ ही दिल्ली में अमृत वाटिका बनने के लिए हर एक गांव टोला बुथ के विभिन्न पवित्र स्थलों से मिट्टी संग्रह किया। 

इस कार्यक्रम में चौका मंडल अध्यक्ष मोतीलाल कुंभकार, चौका मंडल संयोजक दिलीप महतो, उरमाल पंचायत के मुखिया भीम सिंह, जिला आईटी सेल प्रभारी गंगासागर पाल, प्रह्लाद महतो, चंद्रमोहन गोराई, मुकेश महतो, दुलाल महतो आदि सैकडों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डीएसपी संजय कुमार सिंह ने किया कपाली ओपी का निरीक्षण

सरायकेला : चांडिल के डीएसपी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को कपाली ओपी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपी प्रभारी को कई जरुरी दिशा निर्देश दिए। 

इस दौरान डीएसपी संजय कुमार सिंह ने कहा की क्षेत्र मे क्राइम कंट्रोल को लेकर निरीक्षण किया गया और जो भी कमियां है उसे लेकर निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा की नशा मुक्ति को लेकर जिले भर में एसपी महोदय के दिशा निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कपाली क्षेत्र में भी लोगों को जागरूक करने के लिए एक टीम बनाई गई है ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।

प्रशासन अनुमति देगी तो श्रमदान व निजी खर्च से चांडिल बाईपास रोड़ की मरम्मत आजसू पार्टी करेगी : हरेलाल महतो

सरायकेला : चांडिल के खराब बाईपास रोड़ के कारण आए दिन जाम लग रही हैं, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही हैं। रोड़ के मरम्मत की मांग के बावजूद किसी तरह की पहल नहीं होने पर आजसू पार्टी ने सरकार को घेरने का प्रयास किया है। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने रोड़ मरम्मत के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है। 

ज्ञापन में हरेलाल महतो ने कहा है कि चांडिल गोलचक्कर से जामडीह तक NH 32 रोड़ जर्जर हालत में है। विशेष रूप से चांडिल गोलचक्कर से बाईपास रोड़, पितकी से जाहिरा मोड़, जामडीह में NH 32 जर्जर हो चुकी हैं। इसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। खराब रोड़ के कारण चांडिल बाजार तथा पितकी में हमेशा जाम लग रहा है, इससे चांडिल बाजार के दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो चुका है। दुकानदारों और व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। स्कूल - कॉलेज के विद्यार्थियों को परेशानी हो रही हैं। 

अस्पताल जाने वाले मरीजों तथा आम जनता को रोज जाम की परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। हरेलाल महतो ने अपने ज्ञापन में कहा है कि चांडिल रोड़ के मरम्मत के लिए लगातार मांग की जा रही हैं। स्थानीय लोगों द्वारा रोड़ मरम्मत के लिए कई बार प्रशासन से मांग की गई हैं लेकिन दो - तीन साल बाद भी सकारात्मक पहल नहीं हुआ।