/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *चरगांवा ब्लॉक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उप शाखा का चुनाव संपन्न* Gorakhpur
*चरगांवा ब्लॉक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उप शाखा का चुनाव संपन्न*

गोरखपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चरगांवा ब्लॉक में उप शाखा का चुनाव संपन्न कराया और कर्मचारियों को अपने हितों की रक्षा के लिए जागरूक किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता चरगावा ब्लॉक के संयुक्त खण्ड अधिकारी श्री जयप्रकाश और संचालन परिषद के उपाध्यक्ष अशोक पांडेय ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह जी उपस्थित रहे।

चुनाव अधिकारी परिषद के अपर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल और उपाध्यक्ष श्यामनारायण शुक्ल नियुक्त किए गए

चुनाव अधिकारी द्वारा जब चुनाव की घोषणा की गई तो वहां उपस्थित कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से राजेश कुमार गुप्ता को अध्यक्ष और ऋषि कुमार सिंह को महामंत्री चुना ।

चुनाव के बाद नव नियुक्त पदाधिकारीयो को उनके पद की शपथ अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने दिलाया नव नियुक्त पदाधिकारियों ने कहा की हम परिषद के सभी निर्देशों का पूरे मनोयोग से पालन करेंगे, और संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

चुनाव के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की चरगावा ब्लॉक के जुड़ने से जिले में निश्चित ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और मजबूत हुआ है, आज आवश्यकता है ।

हम सभी कर्मचारी आपसी भेदभाव बुलाकर एक मंच पर आकर संघर्ष करें तभी हम अपने अधिकारों को सुरक्षित रख सकते हैं, मैं परिषद के तरफ से आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके जायज हितों के लिए निरन्तर लड़ता रहूंगा और कर्मचारी हितों के लिए मैं अपना जान लड़ा दूंगा।

विशिष्ट अतिथि राजेश सिंह ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दिया और कहा की सरकार हमारे अधिकारों को दिन प्रतिदिन कम करते जा रही हैं जरूरत है कि हम संगठित होकर संघर्ष करें तभी हमारे अधिकार सुरक्षित रह पाएंगे।

बैठक को अशोक पांडेय , माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफिस के कनिष्क गुप्ता पंचायती राज विभाग सफाई कर्मचारी संघ के जिला ध्यक्ष इजहार अली ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश सिंह, मदन मुरारी शुक्ल, कनिष्क गुप्ता, श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडे, इजहार अली, जामवंत प्रकाश, दीपक कुमार, प्रीति अग्रहरि, सीमा लता, शिल्पा सिंह, शहनाज बानो, सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार प्रजापति, नेहा गुप्ता, जयप्रकाश, बबलू यादव, लालचंद, रामसागर, जावेद खान आदि लोग उपस्थित रहे।

*रोजगार सेवकों ने प्रदेश शासन को भेजा 8 सूत्रीय मांग पत्र*

गोरखपुर, खजनी। रोजगार सेवक संघ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज खजनी ब्लाॅक के सभी ग्राम रोजगार सेवकों और मनरेगा एपीओ, कंप्यूटर आपरेटर आदि कर्मचारियों ने जिलाध्यक्ष विरेन्द्र प्रताप सिंह सोनू के नेतृत्व में ब्लॉक मुख्यालय में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।

अपनी 8सूत्रीय मांगों का पत्रक मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं ग्राम्य विकास मंत्री,अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास,आयुक्त ग्राम्य विकास, मुख्य सचिव ग्राम्य विकास आदि अधिकारियों को स्पीड पोस्ट के द्वारा प्रेषित किया है।

बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज ब्लाॅक मुख्यालय पर एकत्रित हुए ग्राम रोजगार सेवकों और मनरेगा कर्मियों ने ईपीएफ,एच.आर.पाॅलिसी,मृतक आश्रितों के समायोजन,राज्य कर्मचारी का दर्जा देने,रिक्त ग्रामसभाओं में समायोजन समेत अपनी आठ सूत्रीय लंबित मांगों का पत्रक भेजा है।

*हमें अपने व्यवहार में परिवर्तन कर स्वयं अपनी जिम्मेदारी को महसूस करना होगा:- घनश्याम शाही*

गोरखपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर द्वारा सरस्वती बालिका महाविद्यालय, आर्यनगर में भारतीय शिक्षा नीति 2020: भारतीय ज्ञान परम्परा के विशेष संदर्भ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अभाविप पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि भारत आदिकाल से ही ज्ञानियों का देश रहा है जिसनें सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन किया है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बहुविषयी शिक्षा, सम्पूर्ण विकास, जड़ से जग तक मानव से मानवता तक की बात समावेशित है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीय सांस्कृतिक रूप से बेशुमार शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत सहित जीवन के सभी क्षेत्रों में हमारी महान विविधता को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीय शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा दे रहा है हमें अपने व्यवहार में परिवर्तन कर स्वयं अपनी जिम्मेदारी को महसूस करना होगा।

कार्यक्रम का आभार ज्ञापन सरस्वती बालिका महाविद्यालय, आर्यनगर की प्राचार्या डॉ. रीना त्रिपाठी तथा मंच संचालन विभाग छात्रा प्रमुख सौम्या गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर अभाविप गोरक्ष प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव, प्रांत मंत्री सौरभ कुमार गौंड, प्रांत सहमंत्री मयंक राय, महानगर संगठन मंत्री अभिनव सिंह, अंकित मिश्रा, ऋषभ सिंह, शक्ति सिंह, अनुराग मिश्रा, अभिजित शर्मा, ओमकार मिश्रा, सचिन गौंड सहित इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*संचारी व गैर संचारी रोगों पर होगा प्रहार, मजबूत होंगी मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाएं*

गोरखपुर। आयुष्मान भव: अभियान की राष्ट्रीय स्तर की लॉचिंग इवेंट को जनपद में जिला अस्पताल परिसर समेत ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में बुधवार को वर्चुअल माध्यमों से देखा गया ।

मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने जिला अस्पताल परिसर से लाइव वेबकॉस्टिंग देखा । उन्होंने टीबी मरीजों को पोषण पोटली दी और आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को कार्ड भी सौंपा । टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण और मानसिक संबल प्रदान कर रहे संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मानित भी किया ।

अभियान के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि यह स्वास्थ्य संबंधी सभी कार्यक्रमों का समावेशी अभियान है जिसके जरिये संचारी व गैर संचारी रोगों पर प्रहार के साथ-साथ मातृ, शिशु स्वास्थ्य व पोषण सेवाएं मजबूत होंगी । इसके अंतर्गत ही जिले के 486 सक्रिय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग थीम पर आयुष्मान मेले लगेंगे ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान की शुरूआत जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश के दिशा निर्देशन में 17 सितम्बर से होगी । इसके पांच घटक सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा और आयुष्मान ग्राम पंचायत या आयुष्मान अर्बन वार्ड हैं । प्रथम घटक सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान, स्वैच्छिक रक्तदान और अंगदान के संकल्प संबंधी आयोजन दो अक्टूबर तक चलेंगे।

दूसरे घटक आयुष्मान आपके द्वार के तहत विभिन्न विभागों और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से आयुष्मान भारत योजना के प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाया जाएगा ताकि ऐसे प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख तक के इलाज की सुविधा सूचीबद्ध अस्पताल में भर्ती होने के बाद मिल सके ।

डॉ दूबे ने बताया कि अभियान के तीसरे घटक आयुष्मान मेलों का स्वास्थ्य और पोषण की दृष्टि से काफी महत्व है। इसमें शनिवारीय मेले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगाए जाएंगे।

प्रथम शनिवार को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुंह, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी । दूसरे शनिवार को टीबी, मलेरिया, डेंगू, कुष्ठ, फाइलेरिया जैसे संचारी रोगों के मरीजों की स्क्रीनिंग होगी और उनका इलाज करवाया जाएगा। तीसरे शनिवार को गर्भावस्था जांच, नियमित टीकाकरण व पोषण संबंधी सेवाएं दी जाएंगी ।

चौथे शनिवार को नेत्र देखभाल संबंधी सेवा घर के नजदीक ही दी जाएंगी । सीएचसी-पीएचसी पर रविवार को आयोजित मेले में चक्रानुक्रम में स्त्री रोग, बाल रोग, सर्जन, नेत्र और ईएनटी विशेषज्ञों की सेवाएं भी दी जाएंगी ।

दो अक्टूबर को होगी सभा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दो अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन होगा जिसमें स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ आयुष्मान कार्ड का वितरण व प्रदर्शन होगा । यह आयोजन ग्राम और वार्ड स्तर पर होंगे।

अभियान के पांचवे घटक के तौर पर छह बिंदुओं में शत प्रतिशत सूचकांक वाले गांव या वार्ड को आयुष्मान गांव या आयुष्मान वार्ड घोषित किया जाएगा । इन बिंदुओं में मार्च 2024 तक पांच वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरण, आभा आईडी जेनरेशन, तीस या इससे अधिक उम्र के लोगों का गैर संचारी रोगों के लिए स्क्रीनिंग, प्रति हजार जनसंख्या पर एक वर्ष में कम से कम तीस लोगों की टीबी जांच और टीबी के सफल उपचार परिणाम 85 फीसदी से अधिक होना शामिल हैं।

*बशारतपुर पूर्वी मोहल्ले में सड़क पर ही बना रखी है अवैध डेयरी*

मोहल्ले वासियों ने कई बार किया अधिकारियों से शिकायत, नहीं हुई कोई कार्रवाई

गोरखपुर। सीएम सिटी को स्वच्छ साफ सुंदर बनाने के लिए अधिकारी रात दिन सड़कों पर उतर कर कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन अभी बहुत से लोग हैं जो सड़कों पर गंदगी करने व नालियों को चेक करने से बाज नहीं आ रहे हैं इतना ही नहीं सड़कों पर अवैध डेयरियां भी संचालित करके जानवरों के मल मूत्र को सड़क व नाली पर ही वहा देते हैं जिससे नालियां चोक हो जा रही है इन चोक नालियों में मच्छर मक्खी कीड़े पनप रहे हैं जिस से डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया जैसी बीमारी फैलने की संभावना है।

शाहपुर थाना क्षेत्र के बशरतपुर पूर्वी निकट सेंट जॉन चर्च के पास सनोज यादव व सुधीर राम यादव द्वारा अवैध डेरी संचालित किया जा रहा है इन जानवरों के गोबर मलमूत्र को वहीं पर ही फेंका जा रहा है इतना ही नहीं मल मूत्र से नालियां चोक हो जा रही है। पास में ही धार्मिक स्थल मस्जिद और मजार भी है।

राहगीरों का वहा से चलना दुश्वार हो गया है । स्कूली बच्चों को इन रास्तों से स्कूल जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है सड़क पर ही जानवर होने से घायल होने का भी खतरा बना रहता है आए दिन घटनाएं भी होती रहती हैं विरोध करने पर डेरी संचालक आमादा फौजदारी हो जाते हैं इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं।

इस संबंध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुकेश रस्तोगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त स्थान पर साफ सफाई के साथ ही संबंधित को नोटिस देकर की जाएगी कार्रवाई।

*सिकरीगंज में दहेज हत्या का आरोपी में गिरफ्तार*

सिकरीगंज/गोरखपुर

थाना क्षेत्र के बलुआ उर्फ बलुसड़ गांव के निवासी दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त फेंकू प्रजापति पुत्र स्व.विपत प्रजापति को पुलिस ने उसरैन पुलिया के समीप से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार विगत 1अगस्त 2023 को सिकरीगंज थाना क्षेत्र के भटियारी गांव के निवासी वादी आकाश प्रजापति उर्फ शिवप्रकाश पुत्र चन्द्रिका ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी बहन साधना को उसके ससुराल पक्ष के द्वारा अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी दहेज न मिलने पर 31 जुलाई 2023 को उसे कमरे में बंद करके गला दबाकर मार दिया गया था।

तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 254 /2023 की धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/4 डी.पी. एक्ट के तहत केस दर्ज कर घटना की जांच क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय के द्वारा की जा रही थी। सीओ के निर्देश पर धारा 55 सीआरपीसी के तहत आज दिनांक 13.09.2023 को एस.आई.संजय कुमार सिंह ने हमराह हेड कांस्टेबल रामफेरन के साथ मुखबीर की सूचना पर आरोपी को दोपहर 12.30 बजे उसरैन से गिरफ्तार कर लिया।

*पढ़ें बेटियां बढ़े बेटियां अभियान को सफल बना रही गांव की बेटी-अंशु सिंह ब्लॉक प्रमुख*

खजनी/ गोरखपुर। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की बेटियां आज देश दुनियां में अपना और क्षेत्र का नाम रौशन कर रही हैं। और सरकार के पढ़े बेटियां बढ़ें बेटियां अभियान को सफल बना रही हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बोर्ड द्वारा प्रदेश में चयनित 161 विद्यार्थियों श्रेष्ठता सूची में 6 विद्यार्थियों को एक सप्ताह के लिए जापान जा कर विज्ञान और तकनीक की जानकारी पाने के लिए चयनित किया गया।

 जिसमें क्षेत्र के सहसी निबहियां गांव के निवासी गरीब परिवार के शेषनाथ निषाद की बेटी शीतल निषाद का चयन जापान साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी में हुआ। ब्लॉक प्रमुख ने चंपा देवी राजकीय गर्ल्स इंटरकॉलेज में इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की छात्रा मेधावी बिटिया के चयनित होने पर उसके घर पहुंच कर उसे स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

बिटिया और परिजनों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान भाजपा नेता अंशुमालीधर भक्ति द्विवेदी,संजय सिंह,बबलू सिंह, ग्रामप्रधान पिंटू यादव,सत्येन्द्र बहादुर सिंह अनिल पांडेय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*माटी कला से जुड़े 250 कारीगरों को बिजली वाले चॉक का वितरण*

खजनी/गोरखपुर।माटी कला उद्योग से जुड़े प्रजापति (कुंभार) समाज के 250 कारीगरों को बिजली से चलने वाले चॉक का मुफ्त वितरण किया गया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं माटी कला बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में खजनी कंबल कारखाने में जिले के विभिन्न गांवों से आए प्रजापति समाज के मिट्टी के बर्तन और कलाकृतियां बनाने वाले 250 कारीगरों को बिजली से चलने वाले स्वचालित चॉक का मुफ्त वितरण किया गया।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब जरूरतमंद लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने प्रजापति समाज के कारीगरों से योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का न्योता देते हुए आगामी दीपावली के त्योहार में मिट्टी के दियों का उपयोग करने का आवाह्न किया। मुख्य अतिथि उप्र माटी कला बोर्ड के सदस्य हरिलाल प्रजापति अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित रहे।

अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक एवं सदस्य उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के लल्लन तिवारी ने बताया कि अपने देश को सोने की चिड़िया कहा जाता है यहां की माटी सोना उगलती है।आज भारत दुनियां के अन्य देशों की मदद कर रहा है। देश मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अपने गौरव को पुन: प्राप्त करने की दिशा में चल पड़ा है। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर बीडीओ खजनी रमेश कुमार शुक्ला ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ई,नाई,धोबी,मछली पालन और अन्य विधाओं में पारंगत लोगों के लिए भी सरकार के द्वारा योजनाएं चलाई गई हैं। संचालन एवं आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए परियोजना निदेशक एवं ग्रामोद्योग अधिकारी ए.के.पाल ने बताया कि यह योजना सरकार के द्वारा नि: शुल्क चलाई गई है अत: लोग किसी प्रलोभन या बिचौलियों के बहकावे में न आएं।

इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त महेंद्र देव तथा अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान दर्जनों गणमान्य लोग और अधिकारी मौजूद रहे।

*सैनिक स्कूल का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण*

गोरखपुर।फर्टिलाइजर में निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का आज मंगलवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने औचक निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया कार्यदायी संस्था ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक कार्य पूर्ण करने का मंडलायुक्त को आश्वासन दिया ।

जिससे अगले सत्र से कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी मंडलायुक्त अनिल ढींगरा कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंडल में चल रहे निर्माण कार्यों का बराबर औचक निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को समय वध तरीके से गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य करने का निर्देश देते आ रहे हैं जिससे मंडल के चौमुखी विकास को गति दिया जा सके।

फर्टिलाइजर परिसर में बन रहे सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा। अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा से पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि 80 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है।

हॉस्टल की रंगाई-पुताई समेत अंतिम चरण के अन्य काम चल रहे हैं फर्टिलाइजर परिसर में कक्षा छह से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए बन रहे सैनिक स्कूल का शिलान्यास वर्ष 2021 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था। इसके लिए कुल 153.66 करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ था।

50 एकड़ में बन रहे सैनिक स्कूल में हॉस्टल, ऑडिटोरियम, एकेडमिक ब्लॉक, एक्टिविटी रूम, हेल्थ सेंटर, क्लास रूम, स्टोर, प्रिंसिपल रूम समेत अन्य निर्माण कार्य चल रहे हैं। हॉस्टल की रंगाई-पुताई हो रही है। मेन गेट सहित अन्य निर्माण कार्य भी जारी हैं। हालांकि बारिश होने से काम प्रभावित भी हो रहा है।

स्कूल में बनाए जाने वाले ब्लाॅक और अन्य स्थान सेना के शूरवीरों के नाम से होंगे।

इसके सभी भवन सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग से जुड़ेंगे।स्कूल में बहुद्देशीय हाॅल, मार्च पास्ट और झंडारोहण के लिए अलग-अलग ट्रैक बन रहे हैं।इसमें घुड़सवारी प्रशिक्षण, शूटिंग रेंज, तैराकी, बैडमिंटन हाॅल के अलावा अन्य खेलकूद के संसाधन मुहैया होंगे। रंगाई-पुताई सहित अन्य काम चल रहे हैं।

अक्तूबर माह तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। जैसा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मंडलायुक्त को आश्वासन दिया है निरीक्षण के दौरान डीआईओएस सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

*लक्षण दिखे तो कुष्ठ की जांच कराएं, मिलेगा सम्पूर्ण इलाज*

गोरखपुर। अगर शरीर के किसी भी हिस्से पर कोई सुन्न दाग धब्बा हो जिसका रंग चमड़ी के रंग से हल्का हो तो यह कुष्ठ लोग का लक्षण है । ऐसे लक्षण वाले लोगों को कुष्ठ की जांच करानी चाहिए । बीमारी पता चलने पर इसका सम्पूर्ण इलाज संभव है ।

इसी उद्देश्य से जिले में सक्रिय कुष्ठ रोगी खोजी अभियान शुरू हुआ है जो पूरे सितम्बर माह में चलेगा । अभियान के दौरान 13.11 लाख की आबादी के बीच कुष्ठ रोगी खोजे जा रहे हैं । यह जानकारी जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी डॉ गणेश यादव ने दी ।

जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2021-22 में 29.04 लाख की आबादी के बीच अभियान चला था जिसमें 79 नये कुष्ठ रोगी मिले थे ।

वर्ष 2022-23 में 13.11 लाख की आबादी के बीच चले अभियान में 34 नये कुष्ठ रोगी मिले थे। इस बार एक सितम्बर से अभियान शुरू हुआ है जिसमें और नये कुष्ठ रोगियों को खोजने का प्रयास है । समय से कुष्ठ रोग की पहचान और इलाज न होने से यह दिव्यांगता का रूप ले सकता है ।

डॉ यादव ने बताया कि नये कुष्ठ रोगियों को खोजने के लिए 1311 टीम बनी है। प्रत्येक टीम में आशा कार्यकर्ता के साथ एक पुरूष कार्यकर्ता भी रखा गया है । आशा कार्यकर्ता संभावित महिला रोगी की एकांत में जांच करेंगी जबकि पुरुष कार्यकर्ता पुरूषों की जांच करते हैं ।

कुष्ठ रोग की पुष्टि होने पर ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों से सरकारी प्रावधानों के अनुसार इलाज शुरू कराया जाता है । जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता समेत अन्य जिला स्तरीय सहयोगियों से अभियान का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करवाया जा रहा है ।

अभियान से जुड़ीं चरगांवा ब्लॉक के खुटहन खास गांव की आशा कार्यकर्ता लक्ष्मीना और दीना ने बताया कि घर घर जाकर लोगों को लक्षणों के बारे में बता रहे हैं। संभावित मरीजों को के दाग धब्बों की संवेदनशीलता की जांच की जाती है । अगर किसी में सुन्न दाग धब्बों की पहचान होती है तो उसे ब्लॉक स्तरीय अस्पताल ले जाकर इलाज शुरू करवाना है।

दो प्रकार के होती है बीमारी

डॉ यादव ने बताया कि कुष्ठ रोग दो प्रकार के होते हैं। अगर शरीर में सुन्न दाग धब्बों की संख्या पांच या इससे कम हैं और बीमारी में नसें शामिल नहीं हैं तो इसे पासी बेसिलाई (पीबी) कुष्ठ रोग कहते हैं । यह रोग इलाज के बाद छह माह में ठीक हो जाता है ।

अगर शरीर पर सुन्न दाग धब्बों की संख्या पांच से अधिक है और नसें भी प्रभावित हुई हैं तो यह मल्टी बेसिलाई (एमबी) कुष्ठ रोग रोग होता है और इसके इलाज में बारह माह लगते हैं । कुष्ठ न तो छुआछूत की बीमारी है और न ही अनुवांशिक। समय से पहचान होने पर इसका सम्पूर्ण इलाज संभव है ।