/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *सिकरीगंज में दहेज हत्या का आरोपी में गिरफ्तार* Gorakhpur
*सिकरीगंज में दहेज हत्या का आरोपी में गिरफ्तार*

सिकरीगंज/गोरखपुर

थाना क्षेत्र के बलुआ उर्फ बलुसड़ गांव के निवासी दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त फेंकू प्रजापति पुत्र स्व.विपत प्रजापति को पुलिस ने उसरैन पुलिया के समीप से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार विगत 1अगस्त 2023 को सिकरीगंज थाना क्षेत्र के भटियारी गांव के निवासी वादी आकाश प्रजापति उर्फ शिवप्रकाश पुत्र चन्द्रिका ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी बहन साधना को उसके ससुराल पक्ष के द्वारा अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी दहेज न मिलने पर 31 जुलाई 2023 को उसे कमरे में बंद करके गला दबाकर मार दिया गया था।

तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 254 /2023 की धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/4 डी.पी. एक्ट के तहत केस दर्ज कर घटना की जांच क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय के द्वारा की जा रही थी। सीओ के निर्देश पर धारा 55 सीआरपीसी के तहत आज दिनांक 13.09.2023 को एस.आई.संजय कुमार सिंह ने हमराह हेड कांस्टेबल रामफेरन के साथ मुखबीर की सूचना पर आरोपी को दोपहर 12.30 बजे उसरैन से गिरफ्तार कर लिया।

*पढ़ें बेटियां बढ़े बेटियां अभियान को सफल बना रही गांव की बेटी-अंशु सिंह ब्लॉक प्रमुख*

खजनी/ गोरखपुर। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की बेटियां आज देश दुनियां में अपना और क्षेत्र का नाम रौशन कर रही हैं। और सरकार के पढ़े बेटियां बढ़ें बेटियां अभियान को सफल बना रही हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बोर्ड द्वारा प्रदेश में चयनित 161 विद्यार्थियों श्रेष्ठता सूची में 6 विद्यार्थियों को एक सप्ताह के लिए जापान जा कर विज्ञान और तकनीक की जानकारी पाने के लिए चयनित किया गया।

 जिसमें क्षेत्र के सहसी निबहियां गांव के निवासी गरीब परिवार के शेषनाथ निषाद की बेटी शीतल निषाद का चयन जापान साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी में हुआ। ब्लॉक प्रमुख ने चंपा देवी राजकीय गर्ल्स इंटरकॉलेज में इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की छात्रा मेधावी बिटिया के चयनित होने पर उसके घर पहुंच कर उसे स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

बिटिया और परिजनों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान भाजपा नेता अंशुमालीधर भक्ति द्विवेदी,संजय सिंह,बबलू सिंह, ग्रामप्रधान पिंटू यादव,सत्येन्द्र बहादुर सिंह अनिल पांडेय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*माटी कला से जुड़े 250 कारीगरों को बिजली वाले चॉक का वितरण*

खजनी/गोरखपुर।माटी कला उद्योग से जुड़े प्रजापति (कुंभार) समाज के 250 कारीगरों को बिजली से चलने वाले चॉक का मुफ्त वितरण किया गया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं माटी कला बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में खजनी कंबल कारखाने में जिले के विभिन्न गांवों से आए प्रजापति समाज के मिट्टी के बर्तन और कलाकृतियां बनाने वाले 250 कारीगरों को बिजली से चलने वाले स्वचालित चॉक का मुफ्त वितरण किया गया।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब जरूरतमंद लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने प्रजापति समाज के कारीगरों से योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का न्योता देते हुए आगामी दीपावली के त्योहार में मिट्टी के दियों का उपयोग करने का आवाह्न किया। मुख्य अतिथि उप्र माटी कला बोर्ड के सदस्य हरिलाल प्रजापति अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित रहे।

अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक एवं सदस्य उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के लल्लन तिवारी ने बताया कि अपने देश को सोने की चिड़िया कहा जाता है यहां की माटी सोना उगलती है।आज भारत दुनियां के अन्य देशों की मदद कर रहा है। देश मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अपने गौरव को पुन: प्राप्त करने की दिशा में चल पड़ा है। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर बीडीओ खजनी रमेश कुमार शुक्ला ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ई,नाई,धोबी,मछली पालन और अन्य विधाओं में पारंगत लोगों के लिए भी सरकार के द्वारा योजनाएं चलाई गई हैं। संचालन एवं आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए परियोजना निदेशक एवं ग्रामोद्योग अधिकारी ए.के.पाल ने बताया कि यह योजना सरकार के द्वारा नि: शुल्क चलाई गई है अत: लोग किसी प्रलोभन या बिचौलियों के बहकावे में न आएं।

इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त महेंद्र देव तथा अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान दर्जनों गणमान्य लोग और अधिकारी मौजूद रहे।

*सैनिक स्कूल का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण*

गोरखपुर।फर्टिलाइजर में निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का आज मंगलवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने औचक निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया कार्यदायी संस्था ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक कार्य पूर्ण करने का मंडलायुक्त को आश्वासन दिया ।

जिससे अगले सत्र से कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी मंडलायुक्त अनिल ढींगरा कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंडल में चल रहे निर्माण कार्यों का बराबर औचक निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को समय वध तरीके से गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य करने का निर्देश देते आ रहे हैं जिससे मंडल के चौमुखी विकास को गति दिया जा सके।

फर्टिलाइजर परिसर में बन रहे सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा। अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा से पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि 80 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है।

हॉस्टल की रंगाई-पुताई समेत अंतिम चरण के अन्य काम चल रहे हैं फर्टिलाइजर परिसर में कक्षा छह से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए बन रहे सैनिक स्कूल का शिलान्यास वर्ष 2021 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था। इसके लिए कुल 153.66 करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ था।

50 एकड़ में बन रहे सैनिक स्कूल में हॉस्टल, ऑडिटोरियम, एकेडमिक ब्लॉक, एक्टिविटी रूम, हेल्थ सेंटर, क्लास रूम, स्टोर, प्रिंसिपल रूम समेत अन्य निर्माण कार्य चल रहे हैं। हॉस्टल की रंगाई-पुताई हो रही है। मेन गेट सहित अन्य निर्माण कार्य भी जारी हैं। हालांकि बारिश होने से काम प्रभावित भी हो रहा है।

स्कूल में बनाए जाने वाले ब्लाॅक और अन्य स्थान सेना के शूरवीरों के नाम से होंगे।

इसके सभी भवन सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग से जुड़ेंगे।स्कूल में बहुद्देशीय हाॅल, मार्च पास्ट और झंडारोहण के लिए अलग-अलग ट्रैक बन रहे हैं।इसमें घुड़सवारी प्रशिक्षण, शूटिंग रेंज, तैराकी, बैडमिंटन हाॅल के अलावा अन्य खेलकूद के संसाधन मुहैया होंगे। रंगाई-पुताई सहित अन्य काम चल रहे हैं।

अक्तूबर माह तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। जैसा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मंडलायुक्त को आश्वासन दिया है निरीक्षण के दौरान डीआईओएस सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

*लक्षण दिखे तो कुष्ठ की जांच कराएं, मिलेगा सम्पूर्ण इलाज*

गोरखपुर। अगर शरीर के किसी भी हिस्से पर कोई सुन्न दाग धब्बा हो जिसका रंग चमड़ी के रंग से हल्का हो तो यह कुष्ठ लोग का लक्षण है । ऐसे लक्षण वाले लोगों को कुष्ठ की जांच करानी चाहिए । बीमारी पता चलने पर इसका सम्पूर्ण इलाज संभव है ।

इसी उद्देश्य से जिले में सक्रिय कुष्ठ रोगी खोजी अभियान शुरू हुआ है जो पूरे सितम्बर माह में चलेगा । अभियान के दौरान 13.11 लाख की आबादी के बीच कुष्ठ रोगी खोजे जा रहे हैं । यह जानकारी जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी डॉ गणेश यादव ने दी ।

जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2021-22 में 29.04 लाख की आबादी के बीच अभियान चला था जिसमें 79 नये कुष्ठ रोगी मिले थे ।

वर्ष 2022-23 में 13.11 लाख की आबादी के बीच चले अभियान में 34 नये कुष्ठ रोगी मिले थे। इस बार एक सितम्बर से अभियान शुरू हुआ है जिसमें और नये कुष्ठ रोगियों को खोजने का प्रयास है । समय से कुष्ठ रोग की पहचान और इलाज न होने से यह दिव्यांगता का रूप ले सकता है ।

डॉ यादव ने बताया कि नये कुष्ठ रोगियों को खोजने के लिए 1311 टीम बनी है। प्रत्येक टीम में आशा कार्यकर्ता के साथ एक पुरूष कार्यकर्ता भी रखा गया है । आशा कार्यकर्ता संभावित महिला रोगी की एकांत में जांच करेंगी जबकि पुरुष कार्यकर्ता पुरूषों की जांच करते हैं ।

कुष्ठ रोग की पुष्टि होने पर ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों से सरकारी प्रावधानों के अनुसार इलाज शुरू कराया जाता है । जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता समेत अन्य जिला स्तरीय सहयोगियों से अभियान का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करवाया जा रहा है ।

अभियान से जुड़ीं चरगांवा ब्लॉक के खुटहन खास गांव की आशा कार्यकर्ता लक्ष्मीना और दीना ने बताया कि घर घर जाकर लोगों को लक्षणों के बारे में बता रहे हैं। संभावित मरीजों को के दाग धब्बों की संवेदनशीलता की जांच की जाती है । अगर किसी में सुन्न दाग धब्बों की पहचान होती है तो उसे ब्लॉक स्तरीय अस्पताल ले जाकर इलाज शुरू करवाना है।

दो प्रकार के होती है बीमारी

डॉ यादव ने बताया कि कुष्ठ रोग दो प्रकार के होते हैं। अगर शरीर में सुन्न दाग धब्बों की संख्या पांच या इससे कम हैं और बीमारी में नसें शामिल नहीं हैं तो इसे पासी बेसिलाई (पीबी) कुष्ठ रोग कहते हैं । यह रोग इलाज के बाद छह माह में ठीक हो जाता है ।

अगर शरीर पर सुन्न दाग धब्बों की संख्या पांच से अधिक है और नसें भी प्रभावित हुई हैं तो यह मल्टी बेसिलाई (एमबी) कुष्ठ रोग रोग होता है और इसके इलाज में बारह माह लगते हैं । कुष्ठ न तो छुआछूत की बीमारी है और न ही अनुवांशिक। समय से पहचान होने पर इसका सम्पूर्ण इलाज संभव है ।

*आला हज़रत का 105वां उर्स-ए-पाक अकीदत के साथ मनाया गया*

गोरखपुर। मंगलवार को शहर में आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां अलैहिर्रहमां का 105वां उर्स-ए-पाक अकीदत व मोहब्बत के साथ मनाया गया।

हर तरफ एक ही नारा गूंजा इश्क मोहब्बत-इश्क मोहब्बत, आला हज़रत-आला हज़रत। मस्जिद, मदरसा, घर व सोशल मीडिया पर आला हज़रत को शिद्दत से याद किया गया। उलमा किराम ने तकरीर में आला हज़रत की ज़िन्दगी के हर पहलू पर रोशनी डाली।

इमामबाड़ा इस्टेट पूरब फाटक मियां बाज़ार, नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर, मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा, सुप्पन खां की मस्जिद खूनीपुर, जामा मस्जिद रसूलपुर, अंधियारी बाग स्थित मदरसतुल मदीना, मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाजार, जामियातुल मदीना फैजाने सूफी निजामुद्दीन तकिया कवलदह, मदरसा तजवीदुल कुरआन लिल बनात अलहदादपुर, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर आदि में उर्स-ए-आला हज़रत के मौके पर महफिल सजी। क़ुरआन ख्वानी, फातिहा ख़्वानी व दुआ ख़्वानी की गई। नात व मनकबत पेश हुई। कुल शरीफ की रस्म हुई। अकीदतमंदों में लंगर बांटा गया।

इमामबाड़ा इस्टेट पूरब फाटक मियां बाजार पर भव्य जलसा हुआ। नात व मनकबत हाफिज आरिफ रजा व रिजाउल मुस्तफा मदनी ने पेश की। संबोधित करते हुए हाजी आजम अत्तारी व मौलाना कादरी अलीमी ने कहा कि ने पूरी दुनिया में आला हज़रत की ज़िन्दगी व फतावों पर रिसर्च किया जा रहा है।

आज पूरी दुनिया में उर्स-ए-आला हज़रत मनाया जा रहा है। जो इस बात का सबूत है कि आज दुनिया के हर कोने में आला हज़रत के चाहने वाले मौजूद हैं। आला हज़रत का “फतावा रज़विया” इस्लामी कानून (फिक्ह हनफ़ी) का इंसाइक्लोपीडिया है। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई।

नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में महफिल हुई।

मौलाना असलम रज़वी व मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही ने कहा कि आला हज़रत पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर जानो दिल से फ़िदा व क़ुर्बान थे। तकरीर के बाद कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। अंत में सलातो सलाम पढ़कर दुआ मांगी गई। अकीदतमंदों में लंगर बांटा गया।

महफिल में शाबान अहमद, अलाउद्दीन निज़ामी, अशरफ़ निज़ामी, मनोव्वर अहमद, हाजी जलालुद्दीन कादरी, आकिब अंसारी, कारी अंसारुल हक, कारी मो. मोहसिन रजा, मौलाना मकबूल आदि मौजूद रहे।

मदरसा तजवीदुल कुरआन लिल बनात अलहदादपुर में उर्स-ए-आला हज़रत मनाया गया। महफिल सजी।

जिसमें आलिमा महजबीन सुल्तानी ने कहा कि आला हज़रत ने 13 साल की उम्र से ही फतवा लिखना और लोगों को दीन-ए-इस्लाम का सही पैग़ाम पहुंचाना शुरू कर दिया। पूरी उम्र दीन की खिदमत में गुजारी।

आला हज़रत द्वारा किया गया क़ुरआन पाक का उर्दू में तर्जुमा ‘कंजुल ईमान’ व ‘फतावा रज़विया’ बेमिसाल है। महफ़िल में अफजल रजा गुलाम यजदानी, सना परवीन, अलशिफा कादरी, इल्मा कादरी, फरहीन फातिमा, नौशीन फातिमा आदि मौजूद रहीं।

सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार में हाफिज रहमत अली निजामी ने कहा कि आला हज़रत 14वीं व 15वीं सदी हिजरी के अज़ीम मुजद्दिद हैं।

जिन्हें उस समय के प्रसिद्ध अरब व अज़म के विद्वानों ने यह उपाधि दी। आला हज़रत ने हिंद उपमहाद्वीप के मुसलमानों के दिलों में अल्लाह और पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के प्रति प्रेम भर कर पैग़ंबरे इस्लाम की सुन्नतों को ज़िन्दा किया। आप सच्चे समाज सुधारक थे। आप मुल्क से बहुत मोहब्बत करते थे।

मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक में मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने कहा कि आला हज़रत को अल्लाह व पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से सच्ची मोहब्बत और गहरा इश्क था। जिसको आपने ‘हदाइके बख्शिश’ में नातो मनकब के जरिए बयान किया है।

*तीन दिवसीय जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम का समापन*

गोरखपुर- साजिद अली मेमोरियल कमेटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम के अंतिम दिन एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर के सभागार में कथा लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं अफसाना निगारों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उर्दू की तरक्की के लिए संवाद भी हुआ।

मुख्य अतिथि गोविवि के विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो. नसीम अहमद ने कहा कि उर्दू हिंदुस्तान की खूबसूरत जबान व विरासत है। उर्दू हमें प्यार, मोहब्बत व अमन का पैगाम देती है। भारतीय सभ्यता, अस्मिता और संस्कृति में उर्दू भाषा की अहम भूमिका है। यह कहना गलत नहीं होगा कि युवा पीढ़ी में उर्दू की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही है।

अध्यक्षता करते हुए शायर महेश अश्क ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में उर्दू कविता और साहित्य ने आजादी के सही मायने समझाने का काम किया और अंग्रेजों के अत्याचारों से अवगत कराने के साथ ही उनके नये षड्यंत्रों का पर्दाफाश किया। आज के वातावरण में भी ऐसी ही रचनाओं की आवश्यकता है, ताकि नई पीढ़ी के युवाओं को प्रेरणा मिले और उनमें देशभक्ति की भावना पैदा हो। स्वतंत्रता आंदोलन के समय भारतीयों को एक सूत्र में बांधने वाली भाषाओं में उर्दू सबसे ऊपर है।

मो. कामिल खां ने कहा कि उर्दू जबान में कौमी एकता की झलक दिखाई देती है और इसकी खास बात है कि हर कोई इसे बहुत जल्द अपना लेता है। हिंदी और उर्दू में बहुत समानताएं हैं। कमेटी के सचिव महबूब सईद हारिस ने उर्दू की तरक्की की तरक्की के लिए जरूरी है कि इस जबान को आम लोगों तक पहुंचाया जाए। उर्दू पढ़े-लिखे आदमी को भी उतना प्रभावित करती है, जितना किसी अनपढ़ आदमी को।

इस मौके पर काजी तवस्सुल हुसैन, मो हाशिर अली, मिर्जा रफीउल्लाह बेग, असीम वारसी, शमसुल इस्लाम, आसिफ सईद, मो. फर्रुख जमाल, मोहम्मद शरीक अली, तरन्नुम हसन, डॉ. तारिक सईद, डॉ. ओबैदुल्लाह चौधरी, हाफिज रफीउल्लाह, अनवर जिया, हसन जमाल बबुआ भाई, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आजम, जमीर अहमद पयाम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*मच्छरों के बढ़ रहा प्रकोप नहीं होता छिड़काव*


खजनी।।बीते दिनों हुई बारिश के बाद ब्लाक क्षेत्र के गांवों और कस्बों में मच्छरों का प्रकोप बहुत अधिक बढ़ गया है। दिन हो या रात कई तरह के संक्रामक संचारी रोगों के वाहक मच्छरों के काटने से लोग बीमार भी हो रहें हैं। मच्छरों से बचने की सलाह भी दी जाती है। किंतु मच्छर रोधी दवाओं के छिड़काव की कोई व्यवस्था नहीं है। ब्लॉक में वर्षों पहले छिड़काव के लिए आई सभी फागिंग मशीनें ख़राब हो चुकी हैं। लिहाजा छिड़काव के लिए मशीनें उपलब्ध नहीं हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गांवों में छिड़काव के लिए ग्रामप्रधानों को निर्देश दिए जाते हैं और उन्हें अपने गांवों में छिड़काव के लिए नई फागिंग मशीनें खरीदने के लिए भी कहा जाता है किंतु इसके लिए किसी भी प्रकार के बजट अथवा योजना की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है। मनरेगा में चल रहे ग्राम विकास के कार्यों के सहारे गांवों में काम कराने वाले ग्रामप्रधान मशीनें खरीदने के लिए कोई व्यवस्था नहीं बना पा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले में उदासीन बना हुआ है।

पंचायत राज विभाग के सफाईकर्मियों के द्वारा भी गांवों कस्बों में सफाई और फागिंग नहीं की जाती है। ऐसे में विगत 2 वर्षों से ब्लाक के 85 ग्रामसभाओं में कहीं भी मच्छरों से बचाव के लिए छिड़काव नहीं कराया गया है। मच्छरों के बेतहाशा प्रकोप और संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका में गांवों के लोग लंबे समय से छिडकाव की मांग करते आ रहे हैं। खजनी कस्बे समेत रूद्रपुर, खुटभार,खुटहनां,विनायका,छताईं, कटकाँ,मंझरियां, शहीदाबाद,कुँई कोल,मझगांवा,चरनाद आदि गांवो के लोगों ने बताया शाम ढलते ही कानों के पास सिर्फ़ मच्छरों का शोर सुनाई देता है। दिन में भी कहीं इत्मिनान से बैठना कठिन हो जाता है। बिना क्वाॅयल जलाए भोजन करना और बिना मच्छरदानी के सो पाना कठिन हो गया है। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।

इस संदर्भ में बीडीओ खजनी रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मीटिंग में सभी ग्रामप्रधानों को अपने गांव के लिए फागिंग मशीन ख़रीदने का निर्देश दिया गया था। पुनः एक बार उन्हें निर्देशित किया जाएगा।

*ब्लॉक प्रमुख ने बैठक में सामूहिक धन्यवाद ज्ञापित किया,भारत माता के जयकारों से गूंजा परिसर*

ख़ज़नी।।पूरी दुनियां में भारत के बढ़ते प्रभुत्व जी-20 की अब तक की सर्वश्रेष्ठ एवं सफल मेजबानी भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा चंद्रयान-3 और आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण के लिए ब्लाक प्रमुख अंशु सिंह ने आज क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्रामप्रधानों के साथ बैठक के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के वैज्ञानिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रोत्साहन से आज हमारे वैज्ञानिकों ने विश्व फ़लक पर भारत को शीर्ष स्थान दिलाया। जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत ने दुनियां भर के देशों के साथ मिलकर विश्व मानव कल्याण के लिए वसुधैव कुटुंबकम् के रूप में वन अर्थ वन फैमिली और वन फ्यूचर पर आम सहमति हासिल की है। भारत निरंतर विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने देश के वैज्ञानिकों,केंद्र सरकार और पीए मोदी तथा पूरी टीम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया जिसका सभी उपस्थित जनों ने तालियां बजाकर स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे लगाए।

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश पांडे,संजय सिंह,राम भुआल,पंकज,सूरज, इंद्रेश उर्फ बिट्टू, ऋषिकेश, राकेश,प्रियंका सिंह,पूनम सिंह,सत्येंद्र बहादुर सिंह,संतोष सिंह ,सुशील सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्रामप्रधान उपस्थित रहे।
*गोरखपुर शहर में 12 सितंबर को मनाया जाएगा आला हज़रत का 105वां उर्स*

गोरखपुर- मंगलवार 12 सितंबर को शहर में आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां अलैहिर्रहमां का 105वां उर्स-ए-पाक अकीदत व मोहब्बत के साथ मनाया जाएगा। इमामबाड़ा इस्टेट पूरब फाटक पर रात नौ बजे से जलसा होगा।

वहीं नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार, सुप्पन खां की मस्जिद खूनीपुर, जामा मस्जिद रसूलपुर, अंधियारी बाग स्थित मदरसतुल मदीना, मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाजार, जामियातुल मदीना फैजाने सूफी निजामुद्दीन तकिया कवलदह, मदरसा तजवीदुल कुरआन लिल बनात अलहदादपुर आदि में उर्स-ए-आला हज़रत के मौके पर उर्स की महफिल होगी। क़ुरआन ख्वानी, फातिहा ख़्वानी व दुआ ख़्वानी की जाएगी। तुर्कमानपुर नूरी मस्जिद के निकट लंगर बांटा जाएगा।